शुक्रवार, 15 जुलाई 2016

बीकानेर में 25 किलो डोडा पोस्त के साथ दो युवक गिरफ्तार

बीकानेर में 25 किलो डोडा पोस्त के साथ दो युवक गिरफ्तार



बीकानेर शहर में गुरुवार को जीआरपी ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए करीब 25 किलो डोडा पोस्त समेत दो युवकों को गिरफ्तार किया है.जीआरपी के अनुसार दोनों आरोपी युवक जयपुर-जैसलमेर इंटरसिटी ट्रेन में सफर कर रहे थे. जीआरपी ने जब शक के आधार पर बीकानेर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नम्बर दो पर दोनों युवकों से पूछताछ कर तलाशी ली. तलाशी में उनके पास के करीब 25 किलो डोडा पोस्ट बरामद हुआ. जीआरपी डीएसपी भवानीसिंह ने बताया कि दोनों युवक विक्की और गुरप्रीत हनुमानगढ़ जिले के रहने वाले बताए जा रहे है.
बीकानेर में 25 किलो डोडा पोस्त के साथ दो युवक गिरफ्तार


बीकानेर से गिरफ्तार दो आरोपी युवक.
उन्होंने बताया कि प्रारम्भिक पूछताछ से मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने फलौदी से डोडा पोस्ट खरीदा था और पीलीबंगा ले जा रहे थे. फिलहाल जीआरपी एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दोनों युवको से पूछताछ कर रही है.

उल्लेखनीय है कि नशे की लत और अफीम की तस्करी के लिए राजस्थान के इस इलाके को फिल्म 'उड़ता पंजाब' की तर्ज पर 'उड़ता मारवाड़' कहा जाए तो कोई गलत नहीं होगा. दरअसल, यहां परम्परागत तौर पर समाज में अफीम, डोडा पोस्त के सेवन की परिपाटी अब लत बन चुकी है. सरकार इसके लिए लंबे समय से नशामुक्ति अभियान चला रही है, नशामुक्ति शिवर लगाए जाते हैं, स्कूलों में नशामुक्ति की शपथ दिलाई जाती है लेकिन फिर भी युवा-बुजुर्ग सब नशे की गिरफ्त में जकड़ते जा रहे हैं.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें