गुरुवार, 14 जुलाई 2016

जालोर आमजन से जुडी योजनाओं का अधिकाधिक प्रचार प्रसार करें- भडाना



जालोर आमजन से जुडी योजनाओं का अधिकाधिक प्रचार प्रसार करें- भडाना

जालोर 14 जुलाई - राज्य के खाद्य, नागरिक आपूर्ति ओर उपभोक्ता मामले के मंत्राी हेमसिंह भडाना ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं का समारोह पूर्वक शुभारभ्भ करने के साथ ही क्षेत्रा के प्रमुख जन प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाये तथा आमजन से जुडी योजनाओं का अधिकाधिक प्रचार प्रसार सुनिश्चित करें।

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्राी हेमसिंह भडाना गुरूवार को स्थानीय सर्किट हाउस में जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थें। बैठक में उन्होनें सर्वप्रथम विभागीय योजनाओं की जानकारी लेते हुए जिला रसद अधिकारी को निर्देशित किया कि अन्नपूर्णा भण्डारों का शुभारभ्भ समारोह पूर्वक किया जाये तथा क्षेत्रा के जनप्रतिनिधियों के माध्यम से इनका उद्घाटन करवायें। उन्होनें जिले में केन्द्र सरकार की उज्ज्वला योजना की समीक्षा के दौरान कहा कि पात्रा महिलाओं को गैस वितरण एवं अन्य सामग्री निःशुल्क प्रदान किये जाने के साथ ही इनका यथेष्ट प्रचार-प्रसार भी किया जाये। उन्होनें जिले की रसोई गैस वितरण एजेन्सियों पर उज्जवला योजना के बेनर एवं प्रमुख स्थानों पर होर्डिग्स लगाये जाने के भी निर्देश दिए। उन्होनें बैठक में कहा कि जिले में पोस मशीनों के माध्यम से शत प्रतिशत राशन एवं अन्य सामग्री का वितरण सुनिश्चित किया जाये तथा इस सम्बन्ध में शिकायत आने पर तुरन्त उसकी जांच का उचित कार्यवाही करें। उन्होनें बैठक में भामाशाह से आधार लिंक करने एवं सीडिंग कार्य को शीघ्र ही शत प्रतिशत पूर्ण करने के भी निर्देश दिए।

बैठक में जिला प्रमुख डाॅ. वन्नेसिंह गोहिल ने नर्मदा नहर परियोजना के एफआर प्रोजेक्ट की कलस्टर योजना में तेजी लाने का आग्रह किया वही अधिवक्ता बाबूलाल मेघवाल ने जिले में अन्नपूर्णा भंडारों एवं उज्जवला योजना तथा नव सृजित उचित मूल्य की दुकानों आदि की जानकारी क्षेत्रा के जनप्रतिनिधियों को भी उपलब्ध करवाये जाने की आवश्यकता जताई वही आहोर के महिपालसिंह ने जवाई पुनर्भरण के तहत राज्य स्तर द्वारा क्षेत्रा में नदी का हिस्सा तय किये जाने का आग्रह किया।

बैठक के प्रारभ्भ में कार्यवाहक जिला कलक्टर आशाराम डूडी ने जिले में न्याय आपके द्वार अभियान सहित जिले की जानकारी दी जबकि जिला पुलिस अधीक्षक कल्याणमीणा ने जिले में कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में बताया वही मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने जिले में स्वच्छता अभियान एवं मुख्य मंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के बारे में बताया। बैठक में जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता बी.एल. सुथार, डिस्कांम के अधीक्षण अभियन्ता एम.एल. मेघवाल एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता एन.के. माथुर ने विभागीय योजनाओं के सम्बन्ध में बताया।

इस अवसर पर जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज, आहोर उपखण्ड अधिकारी अदिती पुरोहित, रसद अधिकारी प्रहलाद मीणा, जिला शिक्षा अधिकारी श्याम सुन्दर पुरोहित सहित अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित थें। बैठक के पूर्व खाद्व मंत्राी के सर्किट हाउस पहुचनें पर कार्यवाहक जिला कलक्टर आशाराम डूडी ने अगवानी की वही अधिवक्ता बाबूलाल मेघवाल ने माल्यार्पण कर स्वागत किया तत्पश्चात पुलिस गार्ड द्वारा श्री भडाना कोे गार्ड आफ आॅनर दिया।

----000--

खाद्य मंत्राी भडाना ने जालोर में अन्नपूर्णा भडार का किया उद्घाटन
जालोर 14 जुलाई - राज्य के खाद्य, नागरिक आपूर्ति ओर उपभोक्ता मामले के मंत्राी हेमसिंह भडाना ने जिला मुख्यालय पर अन्नपूर्णा भंडार का विधिवत फीटा काटकर उद्घाटन किया तथा भंडार में उपलब्ध सामग्री का अवलोकन करते हुए इसकी प्रंशसा भी की।

खाद्य, नागरिक आपूर्ति ओर उपभोक्ता मामले के मंत्राी हेमसिंह भडाना ने गुरूवार को सांयकाल स्थानीय वार्ड संख्या 25 में अन्नपूर्णा भण्डार का फीटा काटकर उद्घाटन किया तथा दुकान में दीप प्रज्ज्वलित कर दुकान के अच्छी चलने की ईश्वर से प्रार्थना की। उन्होनें भंडार के मालिक मोहनलाल अन्नाजी से दुकान में उपलब्ध विभिन्न खाद्य एवं प्रसाधन सामग्री की जानकारी ली। उद्घाटन के पश्चात् उन्होनें मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा जिले में 120 के लक्ष्य के मुकाबले अब तक 74 अन्नपूर्णा भण्डार खोले जा चुके है तथा शेष भी शीघ्र ही खोल दिये जायेगें। उन्होनें बताया कि इन अन्नपूर्णा भण्डारों पर बीपीएल, एपीएल एवं सामान्य लोगों को भी उचित मूल्य पर खाद्य एवं अन्य सामग्री मिल सकेगी।

इस दौरान जिला प्रमुख डाॅ. वन्नेसिंह गोहिल, अधिवक्ता बाबूलाल मेघवाल, कार्यवाहक जिला कलेक्टर आशाराम डूडी, पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीना, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी, जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज एवं रसद अधिकारी प्रहलाद मीणा सहित अन्य अधिकारी एवं प्रतिष्ठित नागरिक उपस्थित थें।

---000---

शिक्षकों के लिए सेटेलाईट के माध्यम से होगी कार्यशालाएं प्रसारित
जालोर 14 जुलाई - राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा जिले में आईसीटी तृतीय चरण में उपलब्ध सेटेलाईट प्रसारण सुविधा के माध्यम से प्राथमिक कक्षाओं के शिक्षकों के लिए 15 जुलाई व 22 जुलाई को कार्यशालाएं प्रसारित की जायेगी।

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद के अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक प्रकाशचन्द्र चैधरी ने बताया कि जिले में आईसीटी तृतीय चरण में उपलब्ध सेटेलाईट प्रसारण सुविधा के माध्यम से एसआईक्यई विषय पर प्राथमिक कक्षाओं के लिए शिक्षकों के लिए कार्यशालाएं प्रसारित की जा रही हैं जिसके तहत माध्यमिक शिक्षा में कक्षा 1 से 5 तक को हिन्दी व पर्यावरण पढाने वाले समस्त शिक्षक 15 जुलाई को तथा गणित व अंग्रेजी पढाने वाले समस्त शिक्षक एवं हेड टीचर्स 22 जुलाई को प्रातः 10.30 बजे से सायं 4 बजे तक वीसी में भाग लेंगे।

उन्होंने सभी संस्था प्रधानों को निर्देश दिये हैं कि प्रसारण के समय शिक्षकों के साथ हैड टीचर्स को उपस्थित होने के निर्देश दे तथा आईसीटी तृतीय चरण के संस्था प्रधान अपने विद्यालय के कम्प्यूटर लेब के प्रसारण की व्यवस्था सुनिश्चित करें।

---000---

सम्पर्क समाधान के मामलों को प्राथमिकता से निस्तारित करनें के निर्देश
जालोर 14 जुलाई - कार्यवाहक जिला कलक्टर आशाराम डूडी ने गुरूवार को राजस्थान सम्पर्क समाधान के तहत जिला स्तरीय शिविर में जिला प्रमुख वन्नेसिंह गोहिल की उपस्थिति में 18 व्यक्तियों की परिवेदनाओं को सुना तथा मौके पर 4 मामलों का निस्तारण किया ।

जिला स्तरीय अटल सेवा केन्द्र पर गुरूवार को मध्यान्ह में जिला स्तरीय राजस्थान सम्पर्क समाधान शिविर में जिला प्रमुख वन्नेसिंह गोहिल की उपस्थिति में 18 व्यक्तियों ने अपनी समस्यायें प्रस्तुत की जिन्हें मौके पर सुनते हुए सम्बन्धित पंचायत समितियों के उपखण्ड अधिकारियों, तहसीलदारों एवं विकास अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होनें जिले के उपखण्ड अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविर के दौरान पंचायत समिति स्तर के सभी अधिकारियों की निर्धारित समय पर उपस्थिति सुनिश्चित की जाये तथा जो भी अधिकारी अनुपस्थित रहता है उनके विरूद्व कार्यवाही की जाये। शिविर में सम्पर्क समाधान से सम्बन्धित पुराने प्रकरणों पर भी चर्चा की गई।

इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी, आहोर उपखण्ड अधिकारी प्रकाशचन्द्र अग्रवाल, जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज, भीनमाल के चेनाराम एवं सांचैर उपखण्ड अधिकारी केशव मिश्रा, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता बी.एल. सुथार, डिस्कांम के एम.एल. मेघवाल, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता एन.के. माथुर, उप पुलिस अधीक्षक शैतान सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी श्यामसुन्दर सोलंकी व मुकेश सोलंकी सहित जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित थें।

---000---

सतर्कता समिति में 1 प्रकरण का निपटारा
जालोर 14 जुलाई - मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी की अध्यक्षता में गुरूवार को जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें समिति में दर्ज 8 मामलों पर विस्तार से समीक्षा के दौरान 1 प्रकरण का निपटारा किया गया।

जिला स्तरीय अटल सेवा केन्द्र पर आयोजित बैठक में समीक्षा के दौरान 8मामलों पर चर्चा के बाद एक मामले का निस्तारण किया गया बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थें।

----000---

सरकारी योजनाआंे से जुडकर करे सपने साकार
जालोर 14 जुलाई - क्षेत्राीय प्रचार निदेशालय बाडमेर-बीकानेर द्वारा विकास की नई उडान मेरा देश बदल रहा हैं आगे बढ रहा हैं अभियान के अन्तर्गत गुरूवार को भीनमाल पंचायत समिति के दासपां, विशाला व माण्डकवाना गांवों मे प्रचार कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम मे उप जिला प्रमुख श्रीमती गिरधर कंवर ने कहा कि जागरूकता के अभाव एवं अशिक्षा के कारण ग्रामीण जन सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं का पूर्ण लाभ नही ले पाते है। इसलिये सरकार द्वारा चलाये जा रहे विकास की नई उडान मेरा देश बदल रहा हैं आगे बढ रहा हैं अभियान के तहत चलाये जा रहे जागरूकता कार्यक्रमो से ग्रामीण जन न केवल सरकारी योजनाओ से रूबरू हो रहे है बल्कि उनके मन की जिज्ञासाओं का भी समाधान हो रहा है। जिससे से सरकारी योजनाओं से जुडकर अपने सपने साकार कर सकते है।

आमन्त्राण रैली से दिया मुख्य कार्यक्रम का न्योता

क्षेत्राीय प्रचार निदेशालय द्वारा विकास की नई उडान मेरा देश बदल रहा हैं आगे बढ रहा हैं अभियान के अन्तर्गत चैथेे दिन दासपां ग्राम पंचायत मुख्यालय पर दासपां ग्राम में स्थित विद्यालयों व नवापुरा ग्राम के सरकारी व निजी विद्यालयों के छात्रा-छात्राओं की आमन्त्राण रैली को उप जिला प्रमुख श्रीमती गिरधर कंवर ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली गांव के विभिन्न गलियों व मोहल्लों में योजनाओं के सन्देश के साथ मुख्य कार्यक्रम के आने का आमन्त्राण ग्रामीणों को देते हुए घर-घर पीले चावल प्रदान किये। रैली के दौरान नाटक एवं प्रभाग भोपाल के पंजीकृत दल मीरा लोक कला दल के प्रभारी रामगोपाल शर्मा के निर्देशन में गांव में विभिन्न मुख्य चैराहों पर नाटक व गीतों के माध्यम योजनाओं की जानकारी दी गई। इस अवसर पर महिला सुपरवाईजर लता एवं आंगनवाडी कार्यकर्ताओं का भी सहयोग रहा। कार्यक्रम के दौरान ग्रामसेवक ओमप्रकाश प्रजापत, कार्मिक ओमप्रकाश बोस व सामाजिक कार्यकर्ता मांगीलाल प्रजापत का सहयोग रहा।

प्रतियोगिताओं का आयोजन

अभियान के तहत दासपां ग्राम में गरीब व बीपीएल परिवारों के स्वच्छ घर एवं आंगन तथा शौचालय का नियमित उपयोग व साफ-सफाई रखने वाले 25 से अधिक घरों की जांच की गई जिनमें से 3 स्वच्छ घरों को कमेटी द्वारा चयनित किया गया जिन्हें मुख्य कार्यक्रम में पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। इस अवसर पर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय दासपां में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बालिकाओं ने बढ-चढकर उत्साह के साथ भाग लिया तथा मैदान से बाहर साथी बालिकाओं ने खिलाडियों का उत्साहवर्धन किया । कार्यक्रम के दौरान उप जिला प्रमुख ने कहा कि यहां की बालिकाएं न केवल जिले बल्कि राज्य स्तर पर भी अपने खेल का कौशल का कमाल दिखाकर गांव का नाम रोशन कर चुकी हैं। कबड्डी प्रतियोगिता में शारीरिक शिक्षक श्रीमती उषा व अध्यापिका कविता का सहयोग रहा।

---000---

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें