शुक्रवार, 15 जुलाई 2016

चूरू.शेखावाटी के तीनों जिलों से जुड़ा है रिश्वत का यह मामला, इसमें है एक इत्तेफाक भी



चूरू.शेखावाटी के तीनों जिलों से जुड़ा है रिश्वत का यह मामला, इसमें है एक इत्तेफाक भीशेखावाटी के तीनों जिलों से जुड़ा है रिश्वत का यह मामला, इसमें है एक इत्तेफाक भी
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) चूरू की टीम ने शुक्रवार को रिश्वत के एक ऐसे मामले में कार्रवाई की, जिसकी चर्चा शेखावाटी के तीनों जिलों में हो रही है, क्योंकि कार्रवाई चूरू जिले में हुई है।

रिश्वतखोर सीआई झुंझुनूं का और दलाल सिपाही सीकर का निकला है। यह भी एक इत्तेफाक ही है कि दोनों आरोपितों का नाम भी विद्याधर ही है।

चूरू एसीबी के डीएसपी गणेशनाथ सिद्ध ने बताया कि सुरेन्द्र सिंह की रतनगढ़ में देशी शराब की दुकान है। आबकारी का सीआई बुहाना निवासी विद्याधर दुकान की बंधी के नाम पर ठेकेदार सुरेन्द्र से रिश्वत मांग रहा था। सुरेन्द्र ने इसकी शिकायत एसीबी से की।

एसीबी ने शिकायत का सत्यापन करवाया और जाल बिछाया। आरोपित ने परिवादी को नौ हजार रुपए लेकर शुक्रवार दोपहर को बुलाया। उसने रुपए सीकर जिले के दादिया निवासी सिपाही विद्याधर को दिला दिए। इशारा पाकर एसीबी ने दबिश दी और दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें