गुरुवार, 14 जुलाई 2016

अजमेर,कौशल विकास एवं रोजगार मेलों के माध्यम से अधिक से अधिक युवाओं को लाभान्वित करें - श्री सुरेन्द्र पाल सिंह टी.टी



अजमेर,श्रम, कौशल, नियोजन, उद्यमिता राज्य मंत्राी ने ली अधिकारियों की समीक्षा बैठक

कौशल विकास एवं रोजगार मेलों के माध्यम से अधिक से अधिक युवाओं को लाभान्वित करें


- श्री सुरेन्द्र पाल सिंह टी.टी

अजमेर,14 जुलाई। प्रदेश के श्रम, कौशल, नियोजन, उद्यमिता राज्य मंत्राी श्री सुरेन्द्र पाल सिंह टी.टी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे कौशल विकास एवं रोजगार मेलों के माध्यम से अधिक से अधिक युवाओं को लाभान्वित करें। उन्होंने श्रमिकों के पंजीयन कार्य में भी गति लाने को कहा।

श्रम राज्य मंत्राी गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्तरीय श्रम, नियोजन, कौशल, उद्यमिता, कारखाना एवं बाॅयलर्स निरीक्षण विभाग के अधिकारियों की विभागीय समीक्षा बैठक कि अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कौशल विकास एवं रोजगार मेले मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे का ड्रिम प्रोजेक्ट है जिसमें पैसे की कोई कमी नहीं है। अधिकारी इच्छा शक्ति के साथ अधिक से अधिक लोगों को इनका लाभ दिलाए।

उन्होंने कहा कि श्रमिकों के श्रम कार्ड बनाना एक पुण्य का कार्य है जिसमें श्रमिक को किसी भी हादसे के समय योजनान्तर्गत मदद मिलती है। ऐसे में अधिक से अधिक श्रमिकांे के श्रम कार्ड बनाए जाएं। इस कार्य के लिए विभिन्न संस्थाओं को प्रेरित किया जाए। उन्होंने श्रम विभाग के विभिन्न कार्यक्रमों विशेषकर कौशल विकास के प्रशिक्षण कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों/ विधायक को आवश्यक रूप से आमंत्रित करने के लिए भी निर्देशित किया।

राज्य मंत्राी ने बैठक में शुभ शक्ति योजना, प्रसुति सहायता योजना, सिलीकाॅसिस पीड़ित हिताधिकारियों हेतु सहायता योजना निर्माण श्रमिक स्वास्थ्य बीमा योजना, कौशल विकास योजना के संबंध में भी विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि खाद्य सुरक्षा में आने वाले समस्त अकुशल श्रमिकों को भी सिलिकाॅसिस सहायता योजना से जोड़ा जाए। उन्होंने बताया कि सिलिकाॅसिस से पीड़ित होने पर पीड़ि़त को एक लाख रूपए तथा मृत्यु होने पर 3 लाख रूप्ए की सहायता मिलती है। उन्होंने श्रम कार्ड बनाने पर जोर देते हुए निर्देश दिए कि इस कार्य को गम्भीरता से करें। कोई भी विभाग श्रमिकों को बिना श्रम कार्ड के भुगतान नहीं कर पाएगा।

उन्होंने बताया कि श्रम विभाग कि योजनाओं में गरीब तबके के लोगों को राहत पहुंचाने की काफी संभावनाएं है। इसके लिए विशेष प्रयास कर लोगों को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाए। उन्होंने कहा कि रोजगार मेलों का आयोजन प्रतिमाह समय पर किया जाए। जिसमें नए युवाओं को रोजगार संबंधी जानकारी उपलब्ध करायी जाए। इसी प्रकार कौशल विकास प्रशिक्षण केन्द्रों पर भी अधिक से अधिक युवाओं को जोड़ उन्हें विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षित करें।

उन्होंने कहा कि विभिन्न योजनाओं की जानकारी के लिए अटल सेवा केन्द्र/कलेक्ट्रेट/पंचायत समितियों पर बोर्ड लगाए जाएंगे। वहीं पंचायत समितियों में कार्य में गति लाने के लिए सूचना सहायक व कम्प्यूटर मैन विथ मशीन उपलब्ध करायी जा रही है।

बैठक में महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल ने कहा कि श्रमिकों के श्रम कार्डों पर पूरा पता और टेलिफोन नम्बर आवश्यक रूप से दर्ज किया जाए। साथ ही आॅफलाइन लाभन्वितों को आॅनलाइन किया जाए ताकि उन्हें समय पर योजना का लाभ मिल सके।

इस मौके पर संसदीय सचिव श्री सुरेश सिंह रावत ने कौशल विकास प्रशिक्षण केन्द्रों पर लोगों को प्रेरित करने के लिए विभिन्न नारे लिखाने पर जोर दिया।

बैठक में जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने कहा कि आगामी 15 अगस्त तक जिले में एक लाख श्रमिकों का पंजीयन कर श्रम कार्ड जारी करने का प्रयास किया जाएगा। साथ ही प्रतिमाह की 24 तारीख को अरबन हाट बाजार में रोजगार मेले का आयोजन कर लोगों को लाभान्वित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रमों में शुभारम्भ एवं समापन के अवसर पर संबंधित विधायक/जनप्रतिनिधि की उपस्थिति का फोटो उपयोगिता प्रमाण पत्रा के साथ संलग्न करने पर ही उसे भुगतान किया जाएगा।

बैठक में राज्य मंत्राी के विशिष्ट सहायक नरेश कुमार गोयल, अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय श्री अबु सूफियान चैहान, मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री कमल राम मीना, अध्यक्ष श्री बी.पी.सारस्वत एवं श्री अरविंद यादव सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।




जिला कलक्टर के प्रयासों से श्रम कार्ड पर मिला आर्थिक संबल
अजमेर,14 जुलाई। श्रम एवं नियोजन विभाग की प्रसुति सहायता योजना में प्रसूता प्रेम देवी पत्नि मुकेश रेगर के परिवारजनों को उस समय आर्थिक संबल मिला जब प्रेम देवी की प्रसूति के दौरान मृत्यु हो गई।

हुआ यूं कि रूपनगढ़ क्षेत्रा की प्रेम देवी ने कुछ दिन पूर्व ही श्रमिक पंजीयन के तहत अपना श्रम कार्ड बनवाया था। गुरूवार को उसने दो बच्चों को जन्म देने के साथ ही उसकी नैच्यूरल मृत्यु हो गई। इसकी जानकारी जिला कलक्टर श्री गौरव गौयल को मिली। उन्होने उसके श्रम कार्ड के बारे में जानकारी ली तो ज्ञात हुआ कि उसने कुछ दिन पूर्व ही कार्ड बनवाया हैं। जिला कलक्टर की पहल पर तत्काल महिला के आश्रित को दो लाख रूपये का चैक प्रदान किया गया। उसे प्रसूति सहायता योजना के तहत ही 41 हजार रूपए (लड़का एवं लड़की) होने के कारण और मिलेंगे साथ ही प्रधानमंत्राी जन धन योजना तथा पन्नाधाय अमृत योजना के तहत भी लाभ दिलाने का प्रयास होगा।




शिक्षा राज्यमंत्राी ने किए अनेक उद्घाटन एवं लोकार्पण
अजमेर,14 जुलाई। शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने गुरूवार को अजमेर में अनेक कार्यक्रमों में भाग लेकर विभिन्न योजनान्तर्गत कार्यों का उद्घाटन एवं लोकार्पण किया।

शिक्षा राज्य मंत्राी ने प्रातः राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वैशाली नगर में भामाशाह द्वारा निर्मित विद्यालय परिसर की चारदीवारी का लोकार्पण, राजकीय केन्द्रीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में रमसा अभियान के अन्तर्गत विद्यालय में निर्मित कक्षा कक्ष एवं फिनिश सोयायटी द्वारा नवनिर्मित शौचालय, हेण्डवाश यूनिट का लोकार्पण एवं सैनेट्री सैफ्टी नैपकीन वैण्डिंग मशीन का उद्घाटन तथा सम्राट पृथ्वीराज चैहान राजकीय महाविद्यालय में जिमनेजियम का उद्घाटन भी किया।


जनसमस्याओं का करें त्वरित निस्तारण- जिला कलक्टर
अजमेर,14 जुलाई। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे जन समस्याओं का त्वरित निस्तारण करें ताकि आमजन को राहत महसूस कर सके।

जिला कलक्टर गुरूवार को अटल सेवा केन्द्र में आयोजित जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उपखण्ड स्तर पर स्थानीय समस्याओं का प्रभावी तरीके से निस्तारण किया जाना चाहिए। जिला स्तर पर व्यापक हित की तथा जिला स्तरीय कार्यालयों से जुड़ी समस्याओं को प्राथमिकता से सुना जा सके। बैठक के लिए अवैध खनन, अवैध परिवहन तथा अवैध शराब से जुड़े प्रकरणों को स्थायी एजेंडे के रूप में शामिल किया गया। इससे इन मुद्दों पर जुड़े प्रकरणों का तीव्रता से निस्तारण संभव हो सकेगा।

अवैध खनन करने वालों की होगी खातेदारी निरस्त

श्री गोयल ने रूपनगढ़ तहसील के राजस्व गांवों की कृषि भूमि में अवैध खनन के प्रकरण पर सुनवाई करते हुए निर्देश दिए कि कृषि भूमि का अवैध खनन में दुरूपयोग करने वालों के खातेदारी अधिकार नियमानुसार निरस्त किए जाएंगे। अवैध खनन करने वालों के विरूद्ध खनन अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर समस्त सामग्री को जब्त कर लिया जाए।

रामगढ़ का हटाएं अतिक्रमण

जिला कलक्टर गौरव गोयल ने जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक में रामगढ़ ग्राम पंचायत के सरपंच द्वारा दर्ज करवायी गई शिकायत की सुनवाई करते हुए रामगढ़ में भू-माफिया द्वारा रास्ते की भूमि पर किए गए अतिक्रमण को दो सप्ताह में पुलिस इमदाद के सहयोग से हटाने के निर्देश दिए। रामगढ़ ग्राम में भू-माफिया द्वारा गैर मुमकिन रास्ते की भूमि पर अतिक्रमण कर बेचान किया गया था। स्थानीय तहसीलदार को पुलिस जाप्ते के साथ इसे हटाया जाने के लिए निर्देशित किया गया।

जगदीश को मिली मजदूरी

श्री गोयल ने कायड़ ग्राम के जगदीश प्रसाद रेगर को महात्मा गांधी नरेगा की मजदूरी लगभग 6 हजार 500 रूपए सतर्कता समिति के माध्यम से प्राप्त हुए। सतर्कता समिति द्वारा जांच करने पर पाया गया कि जगदीश प्रसाद की मजदूरी बैंक के द्वारा अन्य खाते में जमा करवा दी गई थी। मार्गदर्शी बैंक अधिकारी को गत् बैठक में पीड़ित को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए गए थे। उन्होंने संबंधित बैंक शाखा से जगदीश प्रसाद की मजदूरी सही खाते में जमा करवाने के लिए सम्पर्क किया और जगदीश प्रसाद को उसकी मजदूरी केनरा बैंक के खाते में प्राप्त हो गई।

गुरूवार को जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक में 19 प्रकरणों की सुनवाई की गई तथा 12 प्रकरणों को निस्तारित कर आमजन को राहत प्रदान की गई। इसके पश्चात् श्री गोयल ने जनसुनवाई कि जिसमें 55 प्रार्थियों ने अपनी समस्याए रखी। इनको धैर्यपूर्वक सुनने के पश्चात संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के लिए आवश्यक निर्देश प्रदान किए।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कमल राम मीना, जिला रसद अधिकारी श्रीमती दीप्ति शर्मा, जिला आयुर्वेद अधिकारी श्री रमेश चन्द्र शर्मा सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।




विश्व युवा कौशल दिवस का आयोजन शुक्रवार को

स्किल आईकाॅन को किया जाएगा सम्मानित

अजमेर,14 जुलाई। जिला प्रशासन, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अजमेर तथा राजस्थान कौशल एवं आजिवीका विकास निगम के संयुक्त तत्वावधान में 15 जुलाई को विश्व युवा कौशल दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन सूचना केन्द्र अजमेर में किया जाएगा।

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य नरेश शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम में जिले के जनप्रतिनिधि, उद्यमी तथा कौशल विकास से जुड़े प्रशिक्षाणार्थी भाग लेंगे। इसमें वर्ष 2016 के लिए आईटीआई अजमेर के पूर्व छात्रा व उद्यमी रघुवीर मीणा को ब्राण्ड एम्बेसेडर अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। समारोह में जिले की आईटीआई व आरएसएलडीसी के स्किल आईकाॅन को भी अचिवमेन्ट अवार्ड से सम्मानित किया जाना है। उन्होंने बताया कि जिला कलक्टर गौरव गोयल के निर्देशानुसार कौशल भारत मिशन को गति प्रदान करने के लिए इस कार्यक्रम में स्किल आईकाॅन को प्रोत्साहित करते हुए स्किल से जुड़े प्रशिणार्थियों को अभिप्रेरित किया जाएगा।

अजमेर आईटीआई द्वारा गत दो वर्षों के दौरान संस्थान में कैम्पस इन्टरव्यू के द्वारा 2 हजार 89 विद्यार्थियों को रोजगार प्रदान करवाया गया है। अप्रेन्टिशिप पोर्टल में अब तक जिले के कुल 67 प्रतिष्ठानों को भी पंजीकृत कर अप्रेन्टिशिप प्रशिक्षण प्रदान कराने की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें