रविवार, 10 जुलाई 2016

बालेसर/ जोधपुर.अश्लील बातें कर बाहर बुलाता, ना जाने पर देता धमकी



बालेसर/ जोधपुर.अश्लील बातें कर बाहर बुलाता, ना जाने पर देता धमकी
अश्लील बातें कर बाहर बुलाता, ना जाने पर देता धमकी

बालेसर उपखण्ड क्षेत्र के प्रहलादपुरा गांव में एक विवाहिता को फोन पर अश्लील बातें करने व खेत में कार्य करते समय ज्यादती करने के मामले में पुलिस द्वारा दुष्कर्म की धारा नहीं जोडऩे पर पीडि़ता ने दुष्कर्म की धारा जोडऩे की मांग की है।

पीडि़ता ने मुख्यमंत्री व महिला आयोग को पे्रषित ज्ञापन में बताया कि गत 2 जुलाई को प्रहलादुपरा गांव में वह खेत में कार्य कर रही थी। तभी इसी गांव का गणपतराम पुत्र रेवतराम जाट ने उसे गिरा दिया तथा दुष्कर्म का प्रयास किया।




इससे पूर्व में भी कई बार उनके साथ एेसा प्रयास कर चुका है। आरोपी रात्रि में फोन पर अश्लील बातें कर बाहर बुलाता है। नहीं जाने पर जान से मारने की धमकियां देता है।

पुलिस को रिपोर्ट में दुष्कर्म की धारा जोडऩे का कहा था, लेकिन पुलिस ने यह धारा नहीं जोड़ी है। पीडि़ता ने न्याय दिलाने की गुहार लगाते हुए बताया कि आरोपी ने उनके खेत में नलकूप से आने वाला पानी बंद कर दिया है। जिससे उनकी फसल जल रही है।

चित्तोड़ लोग मदद को आए तब तक देर हो चुकी थी, दो मासूमों की गड्ढे में डूबने से मौत

चित्तोड़ लोग मदद को आए तब तक देर हो चुकी थी, दो मासूमों की गड्ढे में डूबने से मौत


चित्तोड़ राशमी।मातृकुंडिया में बांध क्षेत्र में पानी से भरे गड्ढों में डूबने से दो मासूमों की मौत हो गई। ये दोनों बकरियां चराने गई थी जो गड्ढे में नहाने उतर गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा दोनों शवों को बाहर निकलवा कर चिकित्सालय पहुंचाया।

जानकारी के अनुसार हरनाथपुरा गांव से रत्नी, अणछी, पुष्पा व नूतन मातृकुंडिया बांध क्षेत्र में बकरियां चरा रही थी। इस दौरान रत्नी पुत्री भैरूलाल व अणछी पुत्री शंभू कुम्हार गड्ढे में भरे पानी में नहाने उतर गई। जब दोनों गड्ढे से बाहर नहीं निकली तो बाहर बकरियां चरा रही पुष्पा व नूतन मदद के लिए चिल्लाई।

मौके पर ग्रामीण पहुंचे तथा दोनों को बाहर निकाला तब तक दोनों की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा दोनों शवों को चिकित्सालय में पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया।

मुंबई।शिवसेना की महिला नेता गिरफ्तार, सेक्स रैकेट चलाने का आरोप



मुंबई।शिवसेना की महिला नेता गिरफ्तार, सेक्स रैकेट चलाने का आरोप
शिवसेना की महिला नेता गिरफ्तार, सेक्स रैकेट चलाने का आरोप

मुंबई में एक शिवसेना की महिला नेता को पुलिस ने सेक्स रैकेट का धंधा चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोप है कि ये नेता भोली-भाली और जरूरतमंद लड़कियों से ये गैरकानूनी काम करवाती थी। इस नेता का नाम शोभा बताया जा रहा है जो शिवसेना की महिला शाखा से जुड़ी थी।




पुलिस ने इस नेता के चंगुल से दो लड़कियों को छुड़ाया है। जैसे ही ये खबर फैली शिवसेना ने अपनी इस महिला नेता को खुद से दूर कर लिया और पार्टी से बहुत पहले निकाले जाने का दावा किया।




मामले में पुलिस ने होटल के मैनेजर और एक रिक्शा चालक को भी इस मामले में गिरफ्तार किया है।

जैसलमेर मोबाईल विक्रेता के साथ मारपीट ,पुलिस ने जाँच शुरू की

जैसलमेर मोबाईल विक्रेता के साथ मारपीट ,पुलिस ने जाँच शुरू की 

जैसलमेर शहर में एक मोबाईल विक्रेता से कुछ युवको द्वारा मोबाईल बदलने को लेकर हुवें विवाद में मारपीट करने के साथ डरा धमका कर जबरन मोबाईल बदल कर ले जाने का गंभीर मामला सामने आया हैं। इस घटना से नाराज मोबाईल एशोसिऐशन के बड़ी संख्या में मोबाईल विक्रेताओं ने इस घटना के खिलाफ नाराजगी व्यक्त करते हुवें पुलिस थानाधिकारी से मिलकर आरोपी युवकों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की हैं। आरोपी युवको में से एक युवक सेना का जवान बताया जा रहा हैं। पुलिस ने इस घटना की रिर्पोट प्रस्तुत की गई हैं। पुलिस ने इस घटना का मुकदमा 341, 323 व 452 के तहत दर्ज कर जांच शुरु की हैं।

गड़ीसर रोड़ पर स्थित अमित मोबाईल के किशन खत्री ने पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज करके बताया कि कुछ समय पूर्व विरम देव सिंह नामक व्यक्ति ने उनकी दुकान से एक मोबाईल खरीदा था, तथा कुछ दिन बाद मोबाईल की स्क्रीन टूट जाने के बाद वे पुनः उसकी दुकान पर आये तथा मोबाईल की पुनः ठीक करवा कर ले गए। कुछ दिन बाद वे पुनः मोबाईल की गड़ीबड़ी को लेकर आये जिसको उन्होने सन्तुष्ट कर मामले का निस्तारण कर दिया।

उन्होने बताया कि रविवार दिन में वीरम देव अपने 10 साथियों के साथ दुकान पर आया तथा उनसे नये मोबाईल की मांग करने लगा, उनके द्वारा उन्हें इस संबंध में समझाने के बावजूद उग्र युवको द्वारा उसके पुत्र के साथ जबरन धक्का मुक्की की तथा डरा धमका कर उससे नया मोबाईल ले कर गए। इस पर उन्होने पुलिस थाना कोतवाली में बीरम देव सिंह, शिवदान सिंह, शैतान सिंह तथा अन्य 8-10 युवको के खिलाफ रिपोर्ट प्रस्तुत कर उनके खिलाफ कार्यवही की मांग की तथा घटना का मुदमा धारा 341, 323 व 452 के तहत दर्ज करवाया गया।

वही दूसरी तरफ इस घटना की जानकारी अन्य मोबाईल विक्रेताओं को मिलने पर उन्होने इस पर रोश व्यक्त करते हुवें थाना कोतवाली पहुंचे तथा थानाधिकारी से मिलकर उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की। मोबाईल विक्रेताओं ने पुलिस को बताया कि पहले भी कही बार इस प्रकार की घटनायें घठित हो चुकी हैं।

बाड़मेर, आचार्य जिनपीयूषसागर सूरी का चातुर्मासिक नगर प्रवेश सोमवार को को।



बाड़मेर, आचार्य जिनपीयूषसागर सूरी का चातुर्मासिक नगर प्रवेश सोमवार को को।



बाड़मेर, 10 जुलाई। परम पूज्य शासन सम्राट, मधुरभाषी आचार्य श्री जिनपीयूषसागर सूरीश्वरजी म.सा. आदि ठाणा 5 व शतावधानी, संघ संघठन प्रेरिका साध्वी श्री मनोहरश्रीजी म.सा. आदि ठाणा 4 का चातुर्मासिक भव्य नगर प्रवेश सोमवार 11 जुलाई को होगा।

गुरु भक्त चंद्रप्रकाश छाजेड़ ने बताया की परम पूज्य शासन सम्राट, मधुरभाषी आचार्य श्री जिनपीयूषसागर सूरीश्वरजी म.सा. आदि ठाणा 5 व शतावधानी, संघ संघठन प्रेरिका साध्वी श्री मनोहरश्रीजी म.सा. आदि ठाणा 4 का इस वर्ष का वर्षावास जैन जगत के प्रथम दादा गुरुदेव श्री जिनदत्तसुरीजी महाराज की स्वर्ग स्थली जन जन की आस्था की केंद्र अतिप्राचीन अजमेर दादावाड़ी में होने जा रहा है। जिससे सकल जैन समाज में उल्लास का माहौल है।

छाजेड़ ने बताया की गुरु भगवंतों के प्रवेश की शोभायात्रा सोमवार को प्रात: 7:27 बजे चन्द्रा स्टोर, श्रीनगर रोड़, अजमेर से प्रारम्भ होकर, श्री जिनदत्तसूरी सर्कल, फ्रेजर रोड़ होते हुए चातुर्मास स्थल अखिल भारतीय श्री जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ तीर्थ दादावाड़ी, जिनदत्तसूरी नगर पहुंचेंगी जहाँ पर गुरु भगवंतों का मंगल प्रवचन होगा। कार्यक्रम के पश्चात् अल्पाहार रहेगा।




खरतरगच्छ संघ अजमेर के मंत्री हितेश मेहता ने बताया कि चातुर्मास प्रवेश को लेकर खरतरगच्छ संघ अजमेर व जिनदत्तसूरी मण्डल द्वारा भव्य तैयारिया की जा रही है। आचार्य श्री का आचार्य पदारोहण के बाद अजमेर नगर में प्रथम बार चातुर्मास हो रहा है जिससे अजमेर संघ हर्षोल्लास का वातावरण है। चातुर्मास के चार माह आध्यात्मिक प्रवचनों की अविरल गंगा बहेगी एवं त्याग, तप, आराधना का त्रिवेणी संगम होगा। पर्वाधिराज पर्युषण पर्व के दौरान 8 दिन विशेष तप आराधना के साथ साथ कई विशेष कार्यक्रम होंगे। गुरु भगवंतों के मंगल प्रवेश पर देशभर के विभिन्न संघों के अग्रणीजन व श्रावक श्राविकाएं शिरकत करेंगे।

बाड़़मेर राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम प्रत्येक बच्चे की वर्षभर होगी जाँच, बीमार बच्चों को मिलेगा इलाज।



बाड़़मेर राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम

प्रत्येक बच्चे की वर्षभर होगी जाँच, बीमार बच्चों को मिलेगा इलाज।





बाड़़मेर 10 जून । चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें। जिले में राष्ट्रीय

बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अन्तर्गत 19 नवनियुक्त आयुष चिकित्सकों का

प्रशिक्षण दिनांक 8 जून से 12 जून तक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य

अधिकारी कार्यालय के मिटिंग हाॅल में आयोजित किया जा रहा है। जिला

कार्यक्रम प्रबन्धक श्री सचिन भार्गव ने बताया कि 5 दिवसीय आवासीय

प्रशिक्षण में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम में नवनियुक्त आयुष

चिकित्सक आवंटित खण्डों के प्रत्येक स्कूल, आंगनबाड़ी एवं मदरसों के

बच्चों की जांच करेंगे तथा बीमार बच्चों की स्क्रीनिंग कर उनका ईलाज

करवाना सुनिश्चित करेंगे। बीमार बच्चों की स्क्रीनिंग की एन्ट्री आॅनलाईन

साॅफ्टवेयर में की जायेगी। आॅनलाईन साॅफ्टवेयर का प्रशिक्षण जिले के

डीएनओ द्वारा दिया जा रहा है। प्रशिक्षण में आयुष चिकित्सकों को उक्त

कार्यक्रम में आशा सहयोगिनियों की भुमिका के बारे में विस्तार पूर्वक

बताया। प्रशिक्षण उपरान्त प्रत्येक मोबाईल हैल्थ टीम को स्क्रीनिंग की

आॅनलाईन डाटा एन्ट्री के लिए लेपटाॅप मय डाटा कार्ड के आवंटित किया

जावेगा। उक्त प्रशिक्षित चिकित्सक 18 वर्ष तक के बालकों की 30 प्रकार की

गंभीर बीमारीयों की जांच करेंगे।

प्रशिक्षण को सम्बोधित करते हुये मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी

डाॅ॰एस॰के॰एस॰बिष्ट ने आयुष चिकित्सकों को बताया कि राष्ट्रीय बाल

स्वास्थ्य कार्यक्रम बालकों के स्वास्थ्य के लिए अहम अभियान है, जिसमें

आंगनबाड़ी, स्कूल तथा मदरसों के सभी बच्चों की जांच कर बीमार बच्चों को

उच्च चिकित्सा संस्थानों में रेफर कर ईलाज करवाने निर्देशित किया।

उन्होने आयुष चिकित्सकों से अपनी जिम्मेदारी का निष्ठापूर्वक निर्वहन

करने हेतु उत्साहित किया।

उक्त प्रशिक्षण में आरबीएसके के राज्य नोडल अधिकारी डाॅ॰एस॰लाल भी

उपस्थित रहे। प्रशिक्षण में जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी,

डाॅ॰पंकज खुराना तथा जिला आशा समन्वयक श्री राकेश भाटी भी मोजूद रहे।

बाड़मेर, सांप्रदायिक सदभाव बिगाड़ने पर होगी कड़ी कार्रवाई



बाड़मेर, सांप्रदायिक सदभाव बिगाड़ने पर होगी कड़ी कार्रवाई

-जिला प्रशासन ने की आमजन से शांति एवं सदभाव बनाए रखने की अपील


बाड़मेर, 10 जुलाई। बाड़मेर जिला कौमी एकता, सांप्रदायिक सदभाव एवं मेलजोल का प्रतीक रहा है। सांप्रदायिक सदभाव बिगाड़ने का प्रयास करने एवं सोशियल मीडिया पर किसी भी वर्ग की धार्मिक भावनाआंे को आहत करने संबंधित टीका टिप्पणी(पोस्ट) करने वालांे के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। आमजन शांति एवं सदभाव बनाए रखंे। इस तरह की किसी भी सूचना से तत्काल जिला प्रशासन एवं पुलिस को अवगत कराए।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि जिला एवं पुलिस प्रशासन ने जिले मंे सांप्रदायिक सदभाव एवं कौमी एकता को बनाए रखने के लिए कई कदम उठाए हंै। सांप्रदायिक सदभाव बिगाड़ने का प्रयास करने वाले लोगांे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही हैं। उन्हांेने सभी वर्गाें से कौमी एकता एवं सदभाव को बनाए रखने की अपील की है। जिला कलक्टर शर्मा ने बताया कि कोई भी व्यक्ति किसी भी वर्ग की धार्मिक भावनाआंे को चोट पहुंचाने अथवा आहत करने वाली टीका-टिप्पणी पोस्ट नहीं करें। ऐसा करने वाले लोगांे को हतोत्साहित करने के साथ इस तरह का कोई मामला सामने आने पर तत्काल जिला प्रशासन को सूचना दें। बाड़मेर पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला ने बताया कि हाल मंे जिले मंे सोशियल मीडिया के जरिए सांप्रदायिक सदभाव को बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है। ऐसे लोगांे के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। उन्हांेने जिलेवासियांे से ऐसी किसी भी आपत्तिजनक टिप्पणी पर ध्यान नहीं देकर भाईचारा, अमन, शांति एवं सदभाव बनाए रखने की अपील की है। उन्हांेने बताया कि जिला एवं पुलिस प्रशासन सदैव तत्पर है, इस तरह की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस को सूचना दें। उन्हांेने बताया कि गलत टिप्पणी करने वालांे के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है। भविष्य में अगर किसी व्यक्ति ने इस तरह की टिप्पणी की तो उसके खिलाफ भी नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

समदड़ी ग्रुप फॉर पीपुल्स ने समदड़ी मोक्षधाम में किया पौधारोपण



समदड़ी ग्रुप फॉर पीपुल्स ने समदड़ी मोक्षधाम में किया पौधारोपण

सुनील दवे 


समदड़ी।ग्रुप फॉर पीपुल्स की और से मोक्ष धाम में श्रमदान के साथ ही ग्रुप के सदस्यों ने पौधा रोपण कार्यक्रम हुआ।ग्रुप के समदड़ी शाखा संयोजक सुनील दवे ने बताया की भीषण गर्मी को देखते हुए ग्रुप सदस्यों ने मोक्ष धाम में शव यात्रा को लेकर आने वालो को इस भीषण गर्मी के अंदर बगैर छाँव के धुप के अंदर बेठना पड़ता हे।और जब शव यात्रा आती हे तब लोगो को पत्थर और कँटीली झाड़ियों के कारण चलने में भी परेशानी को देखते हुए श्रमदान किया गया, मोक्षधाम में श्रमदान अभियान चलकर इसे पूरी तरह साफ़ किया ,कंटीली झाड़ियां हटाई गयी व्ही पत्थरो को भी किनारे किया ,इस मोके पर भाजपा युवा मोर्चा के सन्दीप साँखला ने अपने हाथो से बड़ का पौधा लगाया। संदीप सांखला ने युवाओ को इस पहल की सहारना की साथ ही इस अभियान को आगे तक चलाने और पुरे सहयोग की बात कही ।उन्होंने कहा की एक वृक्ष सौ पुत्र के सम्मान हैं ,पौधा लगाकर उनकी देखभाल बच्चों की तरह करने से ही पनपेंगे ,युवा साथी प्राण ले की पोधे लगने के साथ उनकी देखभाल करेंगे

वही भारतीय मजदूर संघ महामन्त्री जगदीशसिंह रावल एवम् काग्रेस कमिटी के सदस्य जकिर पठान एवम् ग्रुप सदस्यों ने ग्रुप के सदस्यों के साथ नीम के पोधे लगाये और पर्यावरण को हरा भरा करने की का संकल्प लिया ।इस अवसर पर जितेंद्र दवे प्रमोद अवस्थी धर्मेन्द्र रांकावत जाकिर पठान दयाल माली भवरलाल सेन प्रकाश सेन सहित कई युवा सदस्य उपस्थित थे ,

बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपुल्स शहर से सरहद तक सघन पौधरोपण का अभियान चलाएगा

बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपुल्स की बैठक सम्पन।।नए कार्यक्रमों पे विचार विमर्श।।

बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपुल्स
 शहर से सरहद तक सघन पौधरोपण का अभियान चलाएगा

बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपुल्स की बैठक डाक बंगलो में सम्पन हुई।बैठक में आगामी कार्यक्रमों के आयोजन और उसकी रूप रेखा पर चर्चा की गयी।।बैठक में संयोजक चन्दन सिंह भाटी,इंद्र प्रकाश पुरोहित अमित बोहरा,नरेश देव सारण,रमेश सिंह इंदा,रमेश कड़वासरा,दुर्जन सिंह गुडिसर ,स्वरुप सिंह भाटी,दिग्विजय सिंह चुली,मगाराम माली,सहित कई सदस्य उपस्थित थे।वही इन कार्यक्रमों को लेकर ग्रुप सरंक्षक रावत त्रिभुवन सिंह राठोड ,अनिल सुखानी ,जोगेंद्र सिंह चौहान ,आज़ाद सिंह राठोड ,से भी चर्चा की जाएगी

बैठक में इसी सप्ताह जोगियों की दड़ी विद्यालय में आयोजित होने वाले चरण पादुका कार्यक्रम को लेकर विचार विमर्श किया।इस कार्यक्रम के भामाशाह एडवोकेट अमित बोहरा गरीब बच्चों के लिए चरण पादुकाएँ उपलब्ध कराई जायेगी।इस कार्यक्रम के बाद चरण पादुका के नए कार्यक्रम के लिए स्कूल चिन्हित किये गए।।।ग्रुप द्वारा शीघ्र सघन पौधरोपण का कार्यक्रम शहर से सरहद तक चलाया जाएगा ,साथ ही अगस्त माह में करियर गाइड और मोटिवेशन सेमिनार आयोजित करने को लेकर भी चर्चा हुई ,इससे पहले वरिष्ठ सदस्य इंद्र प्रकाश पुरोहित का जन्मदिन सादगी से मनाया गया

झालावाड़ जिला कलक्टर के आह्वान पर नौलखापहाड़ी पर हुआ वृक्षारोपण



झालावाड़ जिला कलक्टर के आह्वान पर नौलखापहाड़ी पर हुआ वृक्षारोपण
सामाजिक एवं शैक्षणिक संस्थाओं ने की भागीदारी
झालावाड़ 10 जुलाई। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमारी सोनी के आह्वान पर आज झालरापाटन की सामाजिक एवं शैक्षणिक संस्थाओं ने नौलखा पहाड़ी पर उपवन संरक्षक सी. आर. मीणा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में वृक्षारोपण किया।

जिला कलक्टर के आह्वान पर सुबह से ही लोग पहाड़ी की ढलान पर जुटने लगे थे। बरसात की परवाह किये बिना ही गायत्री परिवार संस्था सहित विभिन्न संस्थाओं के सदस्यों एवं स्कूलाी विद्यार्थियों ने वृक्षारोपण में भाग लिया। पहाड़ी पर शीशम, सागवान, बोगनविलिया, सेमल तथा गुलमोहर के लगभग 2 हजार पौधे रोपे गये। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी सुरेन्द्रसिंह गौड़, सहायक वन संरक्षक जयराम पाण्डे, रेंज ऑफीसर आनन्द प्रकाश अहीर नगरपालिका झालरापाटन के अधिशासी अधिकारी, विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों एवं वन विभाग झालावाड़ के समस्त स्टाफ ने भाग लिया।

बाड़मेर. । कलक्टर एसपी ने की अपील सांप्रदायिक सौहार्द बनाये रखे



बाड़मेर. । कलक्टर एसपी ने की अपील सांप्रदायिक सौहार्द बनाये रखे

बाड़मेर में फिर हुई सोशल मिडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी


धोरीमन्ना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर धर्म विशेष की आस्थाओं के प्रति अभद्र एवं आपत्तिजनक टिप्पणी वायरल कर एक बार फिर बखेडा खड़ा कर दिया हैं। गौरतलब है कि दो दिन पूर्व सेडवा में हुई घटना थमी ही नहीं इससे पहले फेसबुक पर आस्था को लेकर एक ओर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर एक वर्ग ने रोष जताते हुए मामला दर्ज करवाया।




थानाधिकारी विकास कुमार सारण ने बताया की शनिवार देर शाम को रामस्वरूप देवड़ा ने थाने में रिपोर्ट पेश कर बताया की खबड़ खान निवासी भूणिया ने फेसबुक पर धार्मिक आस्था के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की हैं जिससे हमारी भावनाएं आहत हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को रात में ही हिरासत में ले लिया।

पुलिस बल तैनात

मामला दर्ज होने के बाद वाट्सएप और फेसबुक पर प्रदर्शन की अफवाह के चलते धोरीमन्ना में भारी पुलिस बल तैनात किया गया।

इधर कलक्टर एसपी ने की अपील

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा व पुलिस अधीक्षक डॉ गगनदीप सिंगला ने जिले वासियों ने अपील करते हुए कहा कि बाड़मेर जिला आरम्भ से ही कौमी एकताए सांप्रदायिक सद्भाव और मेलजोल का प्रतीक रहा है। बाड़मेर सीमावर्ती जिलं में आपसी भाईचारा व कौमी एकता बेमिसाल है। सांप्रदायिक सद्भाव यहां ऐतिहासिक है।




हाल ही में जिले में समय.समय पर सोशल मिडिया के जरिये साम्प्रदायिक सद्भाव बिगाडऩे का प्रयास किया जा रहा है, अत: आप समस्त जिले वासियों से अपील की जाती है कि ऐसी आपत्तिजनक टीका टिप्पणी पर ध्यान नहीं दे। भाईचाराए अमन शांति एवं सद्भाव बनाए रखें।

बाड़मेर सेड़वा प्रकरण में एक और हिरासत में

बाड़मेर सेड़वा प्रकरण में एक और हिरासत में 

दोनों समुदायों ने रामसर और धोरीमन्ना में ज्ञापन सौंपे 

बाड़मेर संप्रदाय विशेष के खिलाफ एक सरपंच द्वारा कथित टिप्णी के बाद ख़राब हुआ सीमावर्ती क्षेत्र का माहौल अब शांत हैं ,भंवर सरपंच की गिरफ़्तारी के बाद एक और शख्स को पुलिस ने हिरासत में लिया हैं ,इसी बीच धोरीमन्ना और रामसर में दोनों समुदायों के संघठनो ने ज्ञापन दिए ,


बाड़मेर में ईद के दिन सोसल मिडिया पर हज़रात मुहम्मद साहब के खिलाफ भूणिया  सरपंच द्वारा कथित टिपणी के बाद आक्रोश फेल गया था ,बाद में जिला प्रशासन और स्थानीय जन प्रतिनिधियों और मोजिज लोगो की समझाईस से मामला शांत हुआ था ,शनिवार को धोरीमन्ना थाना में विश्व हिन्दू परिषद ,बजरंग दल के कार्यकर्ताओ ने पतंजलि पीठ के योगाचार्य रामस्वरूप सिंह आर्य और मोटाराम गुगलिया के मार्ग दर्शन में हिन्दू धर्म के खिलाफ कथित टिपणी करने वाले खाबड़ खान  भूणिया के विरुद्ध मुक़दमा दर्ज कराया ,पुलिस ने खाबड़ खान को हिरासत में ले लिया जिसकी पुष्टि स्थानीय पुलिस अधिकारियो द्वारा की गयी ,इधर रविवार को धोरीमन्ना में हिन्दू संगठनों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन दिया तो मुस्लिम संगठनों ने  रामसर उप खण्ड पर प्रशासन को ज्ञापन दिया। दोनों समुदाय धार्मिक भावनाओ को आहात करने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर रहे ,हैं  

बीकानेर एटीएम को जंजीर से खींचकर उखाड़ा



बीकानेर एटीएम को जंजीर से खींचकर उखाड़ाएटीएम को जंजीर से खींचकर उखाड़ा


नोखा में एनएच 89 पर रीको औद्योगिक क्षेत्र में लगे एसबीबीजे के एटीएम पर शनिवार रात करीब दो बजे लुटेरों ने धावा बोला।




स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार हो कर आये चार लुटेरों ने एटीएम को जंजीर से बांध कर गाड़ी से खींचा जिससे एटीएम उखड़ के बाहर आ गिरा। गिरने की आवाज से पास के मकान में सो रहे एक व्यक्ति ने उठ कर हल्ला मचाया तो लुटेरे एटीएम छोड़ बीकानेर की दिशा में भाग गए।




बाद में सूचना मिलने पर नोखा पुलिस मौके पर पहुंची व लुटेरों को पकडऩे के लिए नाकाबंदी भी करवाई परन्तु सुराग नही मिला। हालाँकि एटीएम पर गार्ड भी तैनात है परंतु वो भी पास ही किसी अन्य जगह पर सो रहा था।




पड़ोसी की ततपरता व सूझबूझ से एटीएम लूटने से बच गया। बैंक अधिकारियों के अनुसार एटीएम में 17 लाख से ज्यादा रुपए थे।

शनिवार, 9 जुलाई 2016

ब्यावर.आप भी जानकर चौंक जाएंगे,यहां होता है पुरूषों का प्रेगनेंसी टेस्ट!



ब्यावर.आप भी जानकर चौंक जाएंगे,यहां होता है पुरूषों का प्रेगनेंसी टेस्ट!
आप भी जानकर चौंक जाएंगे,यहां होता है पुरूषों का प्रेगनेंसी टेस्ट!

अमृतकौर चिकित्सालय में इन दिनों पुरुषों का भी प्रेगनेंसी टेस्ट किया जा रहा है। अस्पताल के पैथोलॉजी लैब में छह युवकों का अब तक प्रेगनेंसी टेस्ट हो चुका है। विभाग को भेजी गई साप्ताहिक रिपोर्ट तो यही कह रही है।




युवकों सहित महिलाओं की यह रिपोर्ट जब आरोग्य ऑनलाइन साइट पर अपलोड की गई तो जानकारों में अमृतकौर चिकित्सालय चर्चा का विषय बना रहा।




मुख्यालय से जब इस संबंध में जानकारी मांगी गई तो सभी के पैरों तले जमीन खिसक गई। अस्पताल प्रशासन अब इस मामले पर लीपापोती करने के साथ आरोग्य ऑनलाइन साइट को दुरुस्त करने में जुट गया।

चिकित्सालय से आरोग्य ऑनलाइन साइट पर 23 जून को शाम 6 बजकर 32 मिनट पर उस दिन पैथोलॉजी लैब में हुई जांच रिपोर्ट को अपलोड किया गया। इसमें सीरियल संख्या एक पर टेस्ट का नाम (यूरियन प्रेगनेंसी टेस्ट) लिखा हुआ है।




इसके आगे ओपीडी में जांच के लिए आए पुरुषों की पे्रगनेंसी टेस्ट संख्या 6, महिलाओं के टेस्ट की संख्या 377 लिखी हुई है। इंडोर में केवल 7 महिलाओं के पे्रगनेंसी टेस्ट की रिपोर्ट लिखी है।




कुल 390 लोगों की प्रेगनेंसी जांच हुई। इसमें पुरुषों की संख्या 6 बताई गई है, जिनका 23 जून को प्रेगनेंसी टेस्ट बताया गया। इसके अलावा खून की स्लाइड लेकर मलेरिया या खून में अन्य कीटाणु की जांच की गई। इनकी संख्या आउटडोर में पुरुषों की 5, महिलाओं की 13 है। इंडोर से एक भी मरीज की जांच नहीं की गई। खून की 18 लोगों की जांच हुई।

इस संबंध में कार्यवाहक पीएमओ डॉ. प्रमोद पोरवाल का कहना है कि इस बारे में जानकारी ली जाएगी। कहां से रिपोर्ट बनी या कहां गलती हुई, इसके बारे में पता करके उसे दुरुस्त कराया जाएगा

सांडवा (चूरू).रक्षक बना भक्षक : सौतेले पिता ने किया 8 साल की बेटी से रेप



सांडवा (चूरू).रक्षक बना भक्षक : सौतेले पिता ने किया 8 साल की बेटी से रेप

रक्षक बना भक्षक : सौतेले पिता ने किया 8 साल की बेटी से रेप
वह दो साल की थी तब सिर से पिता का साया उठ गया था। चाचा ने पिता की जगह ली। उसकी मां से दूसरी शादी की और बच्ची को उसके पिता के जैसा ही प्यार दिया। उस समय हर कोई इस सौतेले पिता की तारीफ करते नहीं थकता था, मगर बच्ची आठ साल की हुई तब इसने हैवानियत दिखा दी। यह रक्षक ही भक्षक बन गया।

मासूम बेटी से रेप कर डाला और उसकी जिंदगी को खतरे में डालकर भाग गया। रिश्तों को शर्मसार करने और हर किसी को झकझोर देने वाला यह मामला चूरू जिले केे सांडवा थाना इलाके के गांव जोगलसर का है।

हैड कांस्टेबल गोरूराम प्रजापत के अनुसार शुक्रवार को पीडि़ता आठ वर्षीय बच्ची घर पर अकेली थी। उसकी मां खेत में गई हुई थी। तब कमरे में उसके सौतेले पिता ने उसका रेप कर दिया। लहुलूहान बच्ची कमरे में ही पड़ी रही और आरोपी वहां से चला गया।

शाम को मां खेत से आई तो वारदात को पता चला। अन्य परिजनों को घटना के बारे में बताया गया और शनिवार सुबह सांडवा पुलिस को भी इत्तला की गई। मौके पर पहुंची पुलिस को बच्ची ने भी घटना के बारे में बताया है। पुलिस ने पीडि़ता की मां की रिपोर्ट पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।