बाड़मेर, सांप्रदायिक सदभाव बिगाड़ने पर होगी कड़ी कार्रवाई
-जिला प्रशासन ने की आमजन से शांति एवं सदभाव बनाए रखने की अपील
बाड़मेर, 10 जुलाई। बाड़मेर जिला कौमी एकता, सांप्रदायिक सदभाव एवं मेलजोल का प्रतीक रहा है। सांप्रदायिक सदभाव बिगाड़ने का प्रयास करने एवं सोशियल मीडिया पर किसी भी वर्ग की धार्मिक भावनाआंे को आहत करने संबंधित टीका टिप्पणी(पोस्ट) करने वालांे के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। आमजन शांति एवं सदभाव बनाए रखंे। इस तरह की किसी भी सूचना से तत्काल जिला प्रशासन एवं पुलिस को अवगत कराए।
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि जिला एवं पुलिस प्रशासन ने जिले मंे सांप्रदायिक सदभाव एवं कौमी एकता को बनाए रखने के लिए कई कदम उठाए हंै। सांप्रदायिक सदभाव बिगाड़ने का प्रयास करने वाले लोगांे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही हैं। उन्हांेने सभी वर्गाें से कौमी एकता एवं सदभाव को बनाए रखने की अपील की है। जिला कलक्टर शर्मा ने बताया कि कोई भी व्यक्ति किसी भी वर्ग की धार्मिक भावनाआंे को चोट पहुंचाने अथवा आहत करने वाली टीका-टिप्पणी पोस्ट नहीं करें। ऐसा करने वाले लोगांे को हतोत्साहित करने के साथ इस तरह का कोई मामला सामने आने पर तत्काल जिला प्रशासन को सूचना दें। बाड़मेर पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला ने बताया कि हाल मंे जिले मंे सोशियल मीडिया के जरिए सांप्रदायिक सदभाव को बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है। ऐसे लोगांे के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। उन्हांेने जिलेवासियांे से ऐसी किसी भी आपत्तिजनक टिप्पणी पर ध्यान नहीं देकर भाईचारा, अमन, शांति एवं सदभाव बनाए रखने की अपील की है। उन्हांेने बताया कि जिला एवं पुलिस प्रशासन सदैव तत्पर है, इस तरह की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस को सूचना दें। उन्हांेने बताया कि गलत टिप्पणी करने वालांे के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है। भविष्य में अगर किसी व्यक्ति ने इस तरह की टिप्पणी की तो उसके खिलाफ भी नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें