बाड़मेर, आचार्य जिनपीयूषसागर सूरी का चातुर्मासिक नगर प्रवेश सोमवार को को।
बाड़मेर, 10 जुलाई। परम पूज्य शासन सम्राट, मधुरभाषी आचार्य श्री जिनपीयूषसागर सूरीश्वरजी म.सा. आदि ठाणा 5 व शतावधानी, संघ संघठन प्रेरिका साध्वी श्री मनोहरश्रीजी म.सा. आदि ठाणा 4 का चातुर्मासिक भव्य नगर प्रवेश सोमवार 11 जुलाई को होगा।
गुरु भक्त चंद्रप्रकाश छाजेड़ ने बताया की परम पूज्य शासन सम्राट, मधुरभाषी आचार्य श्री जिनपीयूषसागर सूरीश्वरजी म.सा. आदि ठाणा 5 व शतावधानी, संघ संघठन प्रेरिका साध्वी श्री मनोहरश्रीजी म.सा. आदि ठाणा 4 का इस वर्ष का वर्षावास जैन जगत के प्रथम दादा गुरुदेव श्री जिनदत्तसुरीजी महाराज की स्वर्ग स्थली जन जन की आस्था की केंद्र अतिप्राचीन अजमेर दादावाड़ी में होने जा रहा है। जिससे सकल जैन समाज में उल्लास का माहौल है।
छाजेड़ ने बताया की गुरु भगवंतों के प्रवेश की शोभायात्रा सोमवार को प्रात: 7:27 बजे चन्द्रा स्टोर, श्रीनगर रोड़, अजमेर से प्रारम्भ होकर, श्री जिनदत्तसूरी सर्कल, फ्रेजर रोड़ होते हुए चातुर्मास स्थल अखिल भारतीय श्री जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ तीर्थ दादावाड़ी, जिनदत्तसूरी नगर पहुंचेंगी जहाँ पर गुरु भगवंतों का मंगल प्रवचन होगा। कार्यक्रम के पश्चात् अल्पाहार रहेगा।
खरतरगच्छ संघ अजमेर के मंत्री हितेश मेहता ने बताया कि चातुर्मास प्रवेश को लेकर खरतरगच्छ संघ अजमेर व जिनदत्तसूरी मण्डल द्वारा भव्य तैयारिया की जा रही है। आचार्य श्री का आचार्य पदारोहण के बाद अजमेर नगर में प्रथम बार चातुर्मास हो रहा है जिससे अजमेर संघ हर्षोल्लास का वातावरण है। चातुर्मास के चार माह आध्यात्मिक प्रवचनों की अविरल गंगा बहेगी एवं त्याग, तप, आराधना का त्रिवेणी संगम होगा। पर्वाधिराज पर्युषण पर्व के दौरान 8 दिन विशेष तप आराधना के साथ साथ कई विशेष कार्यक्रम होंगे। गुरु भगवंतों के मंगल प्रवेश पर देशभर के विभिन्न संघों के अग्रणीजन व श्रावक श्राविकाएं शिरकत करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें