रविवार, 10 जुलाई 2016

जैसलमेर मोबाईल विक्रेता के साथ मारपीट ,पुलिस ने जाँच शुरू की

जैसलमेर मोबाईल विक्रेता के साथ मारपीट ,पुलिस ने जाँच शुरू की 

जैसलमेर शहर में एक मोबाईल विक्रेता से कुछ युवको द्वारा मोबाईल बदलने को लेकर हुवें विवाद में मारपीट करने के साथ डरा धमका कर जबरन मोबाईल बदल कर ले जाने का गंभीर मामला सामने आया हैं। इस घटना से नाराज मोबाईल एशोसिऐशन के बड़ी संख्या में मोबाईल विक्रेताओं ने इस घटना के खिलाफ नाराजगी व्यक्त करते हुवें पुलिस थानाधिकारी से मिलकर आरोपी युवकों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की हैं। आरोपी युवको में से एक युवक सेना का जवान बताया जा रहा हैं। पुलिस ने इस घटना की रिर्पोट प्रस्तुत की गई हैं। पुलिस ने इस घटना का मुकदमा 341, 323 व 452 के तहत दर्ज कर जांच शुरु की हैं।

गड़ीसर रोड़ पर स्थित अमित मोबाईल के किशन खत्री ने पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज करके बताया कि कुछ समय पूर्व विरम देव सिंह नामक व्यक्ति ने उनकी दुकान से एक मोबाईल खरीदा था, तथा कुछ दिन बाद मोबाईल की स्क्रीन टूट जाने के बाद वे पुनः उसकी दुकान पर आये तथा मोबाईल की पुनः ठीक करवा कर ले गए। कुछ दिन बाद वे पुनः मोबाईल की गड़ीबड़ी को लेकर आये जिसको उन्होने सन्तुष्ट कर मामले का निस्तारण कर दिया।

उन्होने बताया कि रविवार दिन में वीरम देव अपने 10 साथियों के साथ दुकान पर आया तथा उनसे नये मोबाईल की मांग करने लगा, उनके द्वारा उन्हें इस संबंध में समझाने के बावजूद उग्र युवको द्वारा उसके पुत्र के साथ जबरन धक्का मुक्की की तथा डरा धमका कर उससे नया मोबाईल ले कर गए। इस पर उन्होने पुलिस थाना कोतवाली में बीरम देव सिंह, शिवदान सिंह, शैतान सिंह तथा अन्य 8-10 युवको के खिलाफ रिपोर्ट प्रस्तुत कर उनके खिलाफ कार्यवही की मांग की तथा घटना का मुदमा धारा 341, 323 व 452 के तहत दर्ज करवाया गया।

वही दूसरी तरफ इस घटना की जानकारी अन्य मोबाईल विक्रेताओं को मिलने पर उन्होने इस पर रोश व्यक्त करते हुवें थाना कोतवाली पहुंचे तथा थानाधिकारी से मिलकर उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की। मोबाईल विक्रेताओं ने पुलिस को बताया कि पहले भी कही बार इस प्रकार की घटनायें घठित हो चुकी हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें