बालेसर/ जोधपुर.अश्लील बातें कर बाहर बुलाता, ना जाने पर देता धमकी
बालेसर उपखण्ड क्षेत्र के प्रहलादपुरा गांव में एक विवाहिता को फोन पर अश्लील बातें करने व खेत में कार्य करते समय ज्यादती करने के मामले में पुलिस द्वारा दुष्कर्म की धारा नहीं जोडऩे पर पीडि़ता ने दुष्कर्म की धारा जोडऩे की मांग की है।
पीडि़ता ने मुख्यमंत्री व महिला आयोग को पे्रषित ज्ञापन में बताया कि गत 2 जुलाई को प्रहलादुपरा गांव में वह खेत में कार्य कर रही थी। तभी इसी गांव का गणपतराम पुत्र रेवतराम जाट ने उसे गिरा दिया तथा दुष्कर्म का प्रयास किया।
इससे पूर्व में भी कई बार उनके साथ एेसा प्रयास कर चुका है। आरोपी रात्रि में फोन पर अश्लील बातें कर बाहर बुलाता है। नहीं जाने पर जान से मारने की धमकियां देता है।
पुलिस को रिपोर्ट में दुष्कर्म की धारा जोडऩे का कहा था, लेकिन पुलिस ने यह धारा नहीं जोड़ी है। पीडि़ता ने न्याय दिलाने की गुहार लगाते हुए बताया कि आरोपी ने उनके खेत में नलकूप से आने वाला पानी बंद कर दिया है। जिससे उनकी फसल जल रही है।