सोमवार, 13 जून 2016

अजमेर श्रीमती भदेल ने किया नया घर आंगनबाड़ी केन्द्र का शुभारम्भ



अजमेर श्रीमती भदेल ने किया नया घर आंगनबाड़ी केन्द्र का शुभारम्भ
टेकरी स्कूल के आसपास के बच्चों को मिलेगी सुविधा
अजमेर 13 जून। महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल ने आज शाम कल्याणीपुरा क्षेत्रा के टेकरी स्कूल में नया घर आंगनबाड़ी केन्द्र का शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि इस आंगनबाड़ी केन्द्र से आसपास के बच्चों को सहूलियत मिलेगी।

महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती भदेल ने आज शाम नया घर आंगनबाड़ी केन्द्र का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार महिला एवं बाल विकास के लिए पूरी गम्भीरता से प्रयास कर रही है। सरकार आंगनबाड़ी केन्द्रों का भी सशक्तिकरण कर रही है। हाल ही में जिला प्रशासन द्वारा गिफ्ट ए टाॅय अभियान शुरू किया जा रहा है। इसके तहत जिले के आंगनबाड़ी केन्द्रों पर खिलौने उपलब्ध करवाए जाएंगे। उन्होंने लोगों से इस अभियान से जुड़ने का आग्रह किया। इस अवसर पर विभिन्न जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।

अजमेर गुलाबबाड़ी क्षेत्रा के लोगों को मिलेगा पूरे प्रेशर से पानी



अजमेर गुलाबबाड़ी क्षेत्रा के लोगों को मिलेगा पूरे प्रेशर से पानी
महिला एवं बाल विकास मंत्राी ने किया 1.65 करोड़ के उच्च जलाशय का शुभारम्भ

अजमेर 13 जून। महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल ने कहा कि राज्य में प्रत्येक नागरिक को शुद्ध एवं पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराना राज्य सरकार की प्राथमिकता हैं। मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे चाहती है कि राजस्थान जल के क्षेत्रा में आत्मनिर्भर बने। मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान इस दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।

महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती भदेल ने आज कल्याणीपुरा रोड पर टेकरी स्कूल में 1.65 करोड़ रूपए लागत की पानी की टंकी का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि गुलाबबाड़ी क्षेत्रा में जगदम्बा काॅलोनी, गणेश नगर, शिव काॅलोनी, आनन्दपुरी एवं इन्द्र काॅलोनी सहित आसपास के क्षेत्रा में लगातार कम दबाव से जलापूर्ति की समस्या बनी हुई थी। क्षेत्रावासियों की परेशानी को समझकर हमने उच्च जलाशय का निर्माण करवाया है। अब लोगों को पेयजल से संबंधित परेशानियों से निजात मिलेगी। इस उच्च जलाशय की क्षमता 15 लाख लीटर की है।

श्रीमती भदेल ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश को जल के क्षेत्रा में आत्मनिर्भर बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है। इसके लिए मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान भी चलाया जा रहा है। गांव का पानी गांव में और खेत का पानी खेत में रहेगा तो भूमिगत जल का स्तर भी बढ़ जाएगा। राजस्थान पानी के क्षेत्रा में आत्मनिर्भर बनेगा।

श्रीमती भदेल ने कहा कि राज्य सरकार शहरों और गांवों के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ रही है। अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्रा में पिछले ढाई सालों में अरबों रूपए के विकास कार्य कराए गए हैं। विकास की यह गति निरन्तर बरकरार रहेगी। इस अवसर पर श्री कंवल प्रकाश किशनानी सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।

जैसलमेर के तेजेस कुमार बिस्सा भारतीय सेना में आॅफीसर के रुप में चयनित

 जैसलमेर के तेजेस कुमार बिस्सा भारतीय सेना में आॅफीसर के रुप में चयनित
जैसलमेर, राष्ट्रीय सुरक्षा व कर्तव्य पराणियता के साथ देश सुरक्षा के जज्बे की भावना में हमेशा आगे रहने वाले सीमावर्ती जैसलमेर जिले के नाम के साथ एक और नये वीर सैनानी का नाम जुड़ गया हैं। देश के लिए स्वर्सव न्यौछावर व त्याग की भावना को लेकर जैसलमेर के तेजेस कुमार बिस्सा   एक लाल ने भारतीय सेना में आॅफीसर के रुप में चयनित होकर एक मिशाल कायम की हैं।

दो दिन पूर्व 11 जून को देहरादून को स्थित इंडियन मिल्ट्री एकेडमी में पासिंग आउट समारोह में जैसलमेर के एक मात्र सैन्य आॅफीसर तेजेस कुमार बिस्सा के रुप में चयनित होने पर शहर में खुशी की लहर दौड़ गई हैं। तेजेस बिस्सा का चयन चार गोरखा राईफिल में लेफिटेंट के पद पर नियुक्ति होने के बाद उसके निवास पर बधाईयों का तांता लगा हुआ हैं। घर में खुशी का माहौल हैं। बिस्सा की इस उपलब्धि ने ना केवल जैसलमेर को गौरवान्वित किया हैं वरन प्रदेश का नाम भी रोशन किया हैं।

अपने पुत्र तेजेस की इस उपलब्धि को लेकर उनके पिता मदन मोहन बिस्सा काफी फूले नही समा रहे हैं। वे कहते हैं तेजेस ने उनके परिवार का नाम उचा करने के साथ जैसलमेर को गौरवान्वित किया हैं। अपने पुत्र की उपलब्धि पर गर्व हैं।

तेजेस के पिता मदन मोहन और माता आशा इस मौके पर देहरादून पर मौजूद थे, तथा जब वे दोनो अपने पुत्र के कंधो पर जब सेना अधिकारी बनने का बेच लगा रहे थे तब उनकी आंखो में खुशी के आंसू थे तथा पिता का सीना चैड़ा हो रहा था।

मदन मोहन ने बताया कि उनका बेटा शुरुआत से ही मेहनती व देश प्रेम की भावना से ओतप्रोत था। बचपन से ही उसमें देश सेवा के लिए सेना में भर्ती होने की भावना थी। उसकी इच्छा को देखते हुवें जनवरी 2004 में सैनिक स्कूल चितोढ़गढ़ में प्रवेश परीक्षा में भाग लिया तथा जोधपुर के मिल्ट्री स्कूल की विभिन्न परीक्षाओं में हिस्सा लेता रहा। इसके अलावा जून 2015 में भारतीय वायुसेना की परीक्षा में वो उर्तीण हुआ था, उसे वहां से भी फ्लाईंग आॅफीसर के लिए काॅल लेटर आया था, उसके अलावा भारतीय नौसेना की परीक्षा में उर्तीण होने के बाद उसे वहां से बुलावा आया था, लेकिन तेजेस की इच्छा भारतीय सेना जोईन करने की थी।

उन्होने बताया कि तेजेस ने 1 जुलाई 2015 को इंडियन मिल्ट्री अकादमी देहरादून में प्रवेश कर जेन्टलमेन केडेट का कोर्स शुरु किया था तथा 11 जून 2016 को सेना में कमीसन मिला तथा उसकी नियुक्ति 4 गोरखा राईफ्ल्स में लेफिटनेंट के पद पर हुई।

पिता कहते हैं कि तेजेस काफी होनहार व टेकनीकल रुप में भी काफी बुधिमान हैं, उसे कई निजी कंपनियों ने भी अपना आॅफीसर की नियुक्ति के लिए काॅल किया था। इसके अलावा वह राजस्थान में मेकिनकल इंजीनयर शाखा में 2015 में टाॅपर रहा था। शिक्षा के साथ-साथ वह बास्केटबाॅल का भी अच्छा खिलाड़ी हैं। उसने कई बार सैंड पाॅल स्कूल की तरफ से भी राजस्थान जोन में खेल में प्रतिनिधित्व किया था।

बाड़मेर। शुरू नही हुई सीबीआई जांच, दलित 15 को करेंगे जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन

बाड़मेर। शुरू नही हुई सीबीआई जांच, दलित 15 को करेंगे जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन


बाड़मेर। त्रिमोही निवासी डेल्टा मेघवाल की बीकानेर के आवासीय छात्रावास मे हुई निर्मम हत्या के मामले मे मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे द्वारा दिये गये आश्वासन के बाद भी सीबीआई जांच नही होने से नाखुश एवं नाराज दलितों ने 15 जून को जिला मुख्यालय पर बड़े प्रदर्शन का ऐलान किया हैं।दलित अत्याचार निवारण समिति के संयोजक उदाराम मेघवाल ने बताया कि आवासीय छात्रावास की प्रतिभावान दलित छात्रा डेल्टा मेघवाल की हत्या के मामले मे तमाम आंदोलनों के बाद मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने अपने दलीय नेताओं के जरिए मृतका के पिता महेन्द्राराम को जयपुर बुलाया और आश्वस्त किया कि वह पूरे मामले की सीबीआई जांच करवा रही हैं। अखबारों मे भी सीबीआई जांच के वक्तव्य प्रकाशित करवाये गये लेकिन 20 अप्रेल 16 की इस घटना के आज दिन तक कोई सीबीआई जांच शुरू नही हुई। इससे दलित समुदाय मे जोरदार आक्रोश हैं।

उन्होने बताया कि सीबीआई जांच शुरू होती तो आज तक आरोपियों को कोर्ट से जमानत पर रिहा होने की राहत नही मिलती। पुलिस पर पहले से ही भरोसा उठ गया था। मुख्यमंत्री के आश्वासन को छलावा मान रहे दलित अब 15 जून को जिला बाड़मेर मुख्यालय पर पूरी तैयारी के साथ विशाल प्रदर्शन करेगा, जिसमे बाड़मेर जैसलमेर सहित आस पास के हजारों दलित शरीक होंगे। उन्होने बताया कि प्रदर्शन के दौरान विभिन्न दलीय नेताओं को भी आमंत्रित किया गया हैं। उन्होने बताया कि प्रदेश विशेषकर सीमावर्ती क्षैत्र मे दलितों के साथ आये दिन हो रही अत्याचार जैसी घटनाओं पर भी समुदाय मे आक्रोश हैं।

राज्यसभा चुनाव: क्रॉसवोटिंग करने वाले MLA पर BJP करेगी कार्यवाही

राज्यसभा चुनाव: क्रॉसवोटिंग करने वाले MLA पर BJP करेगी कार्यवाही


जयपुर | राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने वाले भाजपा विधायक पर प्रदेश नेतृत्व कड़ी कार्यवाही करेगा| पार्टी ने क्रॉस वोटिंग करने वाले विधायक की पहचान कर ली गई है| विधायक धर्मपाल चौधरी का नाम क्रॉस वोटिंग में आ रहा है, लेकिन कार्यवाही करने से पहले पार्टी विधायक के खिलाफ पुख्ता सबूत जुटाते हुए पड़ताल में जुटी हुई है| फिलहाल सीएम और प्रदेशाध्यक्ष इलाहाबाद पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में भाग ले रहे हैं, वहां से लौटने के बाद विधायक के खिलाफ एक्शन लेना तय है|


bjp-will-take-an-action-on-cross-voting-s-mla-41564


दरअसल वैंकया नायडू के क्रॉस वोटिंग को लेकर नाराजगी जताने के बाद प्रदेश नेतृत्व मामले में सक्रिय हो गया है| नायडू ने पर्यवेक्षक से भी क्रॉस वोटिंग करने वाले विधायक के खिलाफ दलबदल कानून के तहत कार्यवाही करने की शिकायत की थी| नायडू के नाराजगी जताने के बाद प्रदेश नेतृत्व गंभीरता से मामले में जुट गया है| सूत्रों के मुताबिक विधायक के खिलाफ पार्टी सीधे कोई कार्यवाही नहीं करेगी, क्योंकि क्रॉस वोटिंग के आधार परा कार्यवाही से पार्टी की छवि प्रभावित होगी| ऐसे में और मामले में लपेटते हुए चौधरी पर एक्शन लिया जाएगा|

एनजीटी से बड़ी राहत, 6750 खानों को खनन की मंजूरी, अगली सुनवाई 5 जुलाई को

एनजीटी से बड़ी राहत, 6750 खानों को खनन की मंजूरी, अगली सुनवाई 5 जुलाई को


— टीओआर वाली खानों को मिली राहत, एनजीटी ने दी 5 जुलाई तक खनन की मंजूरी
— राज्य सरकार की अपील मंजूर करते हुए दी राहत
— 31 मई तक पर्यावरणीय मंजूरी नहीं लेने वाली खानों को एनजीटी ने किया था बंद
— 6750 बड़ी खानों को खनन चालू करने की मंजूरी करने से लाखों लोगों को राहत
— स्टेट लेवल कमेटी के पास प्रक्रियाधीन है टीओआर वाली खानों के मामले
— स्टेट एनवायरमेंट एसेसमेंट कमेटी को ईसी देने में लगता है 270 दिन का वक्त
— एनजीटी के आदेश से 33 हजार खानें प्रभावित, इनमें से 8 हजार खानें पांच साल से बंद


जयपुर। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल एनजीटी ने राज्य सरकार को बड़ी राहत देते हुए 6750 बड़ी खानों को 5 जुलाई तक खनन की मंजूरी दे दी है। गौरतलब है कि राज्य सरकार ने छह माह की राहत मांगी थी। इस अवधि में खनन की मंजूरी उन खानों को दी गई है, जिनके पर्यावरण मंजूरी (ईसी) के लिए आवेदन स्टेट एन्वारन्मेंट एसेसमेंट कमेटी के पास प्रक्रियाधीन है। इस मामले में अगली सुनवाई 5 जुलाई को होगी, जिसमें राज्य सरकर फिर से अपना पक्ष रखेगी, जिस पर अवधि और आगे बढ़ने की उम्मीद है।

ngt-great-relief-mining-6,750-mines-cleared-78965

स्टेट लेवल कमेटी से ईसी मिलने में 270 दिन का वक्त लगता है। एनजीटी ने 31 मई तक पर्यावरण मंजूरी नहीं लेने वाली खानों को 31 मई से खनन बंद करने के आदेश दिए थे। इन आदेशों से 20 हजार के आसपास खानें बंद हो गई थीं। राज्य सरकार ने इस पर एनजीटी में अपील की थी, जिस पर पहली बार सुनवाई में एनजीटी ने कोई राहत नहीं दी थी और बंद खानों की निगरानी के लिए कोर्ट कमिश्नर नियुक्त किया था। सोमवार को एनजीटी ने स्टेट लेवल कमेटी के पास ईसी के लिए प्रक्रियाधीन आवेदन वाली खानों को खनन की मंजूरी दे दी।



आपको बता दें कि, एनजीटी के आदेश से 33 हजार खानें प्रभावित हुई है, जिनमें से 8 हजार खानें तो पिछले पांच साल से बंद है। स्टेट लेवल कमेटी अब तक 3 हजार बड़ी खानों को ईसी दे चुकी है, वहीं 6,750 खानों के आवेदन प्रक्रियाधीन हैं। 3,500 ईसी जिला स्तरीय कमेटी जारी कर चुकी है। स्टेट लेवल कमेटी से ईसी के लिए आवेदन करने वाली जिन 11 हजार खानों के आवेदन पूरे नहीं थे, उनसे दस्तावेज की पूर्ति करवाई जा रही है। खान और पर्यावरण विभाग के अफसरों का कहना है कि सभी खानों को ईसी दिलाने में अब भी छह माह का समय लगेगा।

राजस्थान के इस जिले में मिले 15 करोड़ साल पुराने डायनासोर के पैरों के निशान

राजस्थान के इस जिले में मिले 15 करोड़ साल पुराने डायनासोर के पैरों के निशान


अमेरिका के बाद अब भारत में भी 15 करोड़ साल पुराने डायनासोर के पदचिन्ह मिले हैं। ये निशान राजस्थान के जैसलमेर जिले में मिले है। अभी तक इन के अवशेष अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, स्पेन,स्वीडन, स्लोवाकिया, पौलेंड और फ्रांस में मिले थे। आपको बता दें कि जोधपुर की जयनारायण व्यास यूनिवर्सिटी की जियोलॉजिकल डिपार्टमेंट की तीन शोद्धकर्ताओँ की एक टीम ने कहा है कि जैसलमेर के लाठी फॉरमेशन में मिले पदचिन्ह यूबल्ट्स ग्लनरोंसेन्सिस थेरोपॉड डायनासोर के हैं।

15-crore-years-old-dinosuars-footprints-found-in-rajasthan-85201

टीम के नेतृत्वकर्ता ने बताया कि भारत में इस डायनासोर के पद चिन्ह मिलने के बाद अब उनके अवशेष ढूढने में आसानी हो जायेगी। उनके साथी डॉक्टर ने कहा कि कच्छ बेसन के कैत्रोल और जैसलेमेर के बैशाखी फॉरमेशन में डायनासोर के अवशेष मिलने की संभावना सबसे ज्यादा हैं।

सीकर के तन्मय को IIT में 11वीं रैंक हासिल करने पर गिफ्ट में मिली BMW कार

सीकर के तन्मय को IIT में 11वीं रैंक हासिल करने पर गिफ्ट में मिली BMW कार


सीकर। कड़ी मेहनत के बल पर आईआईटी की परीक्षा पास करने की बातें आपने कई बार सुनी होगी। मगर क्या आपने यह सुना है कि किसी आईआईटी उत्तीर्ण विद्यार्थी को गिफ्ट में बीएमडब्ल्यू कार मिली हो? जी हां राजस्थान के सीकर के एक कोचिंग इंस्टीट्यूट ने जेईई-एडवांस में 11वीं रैंक हासिल करने वाले छात्र को बीएमडब्ल्यू कार गिफ्ट की है। सीकर के तन्मय शेखावत ने जेईई एडवांस के रिजल्ट में ऑल इंडिया में 11वीं रैंक हासिल की है।

rajasthan-student-gifted-bmw-car-by-coaching-institute-for-achieving-11th-rank-in-iit-78541

आपको बता दें कि इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर आरएल पूनियां और श्रीचंद ढाका ने दो साल पहले मोटिवेशनल सेमिनार में बीएमडब्ल्यू कार देने का वादा किया था। इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर ने कहा था कि जो स्टूडेंट जेईई एडवांस में 20वीं रैंक तक हासिल करेगा। उसे वो खुद की बीएमडब्ल्यू कार देंगे।



जेईई एडवांस का रिजल्ट आते ही 11वीं रैंक पर आए तन्मय शेखावत को इंस्टीट्यूट डायरेक्टर ने अपनी कार गिफ्ट कर दी। तन्मय कार पाकर बेहद खुश है। उनका कहना है कि कार पाना मेरे लिए एक बड़े सपने की तरह है। तन्मय को फर्स्ट अटेम्प्ट में ही सफलता मिली है और उसकी पहली पसंद आईआईटी बॉम्बे है। तन्मय को कुल 291 मार्क्स मिले हैं और वह कम्प्यूटर साइंस ब्रांच में करिअर बनाना चाहता है। मैथ्स तन्मय को सबसे ज्यादा पसंद है। तन्मय के मुताबिक मैथ्स के किसी सवाल में अटक जाता तो उसे सॉल्व होने तक नहीं छोड़ता था।

जोधपुर। भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान मिग- 27 दुर्घटनाग्रस्त, 3 घायल, पायलट सुरक्षित

जोधपुर। भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान मिग- 27 दुर्घटनाग्रस्त, 3 घायल, पायलट सुरक्षित


जोधपुर। सोमवार दोपहर जोधपुर में MIG-27 विमान हादसे का शिकार हो गया| सूत्रों के अनुसार विमान क्रैश होने से करीब तीन लोग घायल हो गए हैं और विमान क्रैश होने से पहले दोनों पायलट उससे कूदने में कामयाब रहे| यह विमान एक इमारत पर गिरा जिस कारण तीन लोगों के घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है| घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है| विमान क्रैश होने के बाद उसमें आग लग गई| घटना की तस्वीरों से साफ हुआ है कि विमान बस्ती वाले इलाके में क्रैश हुआ है| विमान क्रैश होने से दो घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं| हादसे के बाद वायुसेना ने कोर्ट ऑफ इनक्वायरी के आदेश दे दिए हैं| प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह विमान ट्रेनिंग मिशन पर था| विमान रनवे से 7 किलोमीटर दूर एक इमारत पर गिरा| शुरुआती प्राप्त जानकारी के अनुसार इंजन फेल होने की वजह से इसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराने की कोशिश की जा रही थी|

बाड़मेर। सार्वजनिक निर्माण विभाग ने समस्त सरकारी विभागो से मांगी क्षतिग्रस्त भवनो की जानकारी



बाड़मेर।  सार्वजनिक निर्माण विभाग ने समस्त सरकारी विभागो से मांगी क्षतिग्रस्त भवनो की जानकारी 


बाड़मेर। आगामी समय में दक्षिण-पश्चिम मानसून सक्रिय होने की संभावना के मददेनजर सार्वजनिक निर्माण विभाग ने समस्त सरकारी विभागो से क्षतिग्रस्त भवनो की जानकारी मांगी है। ताकि आवश्यक होने की स्थिति में उन भवनो को चिन्हित कर गिराने की कार्रवाई की जा सके। सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता जे.आर.जीनगर ने बताया कि क्षतिग्रस्त भवनांे की जानकारी मंगवाने के साथ समस्त सरकारी भवनांे की छतांे की सफाई भी करवाने को कहा गया है। ताकि बारिश के पानी की छतांे से समुचित निकासी सुनिश्चित की जा सके। उन्हांेने बताया कि यदि जल भराव से किसी भवन के क्षतिग्रस्त होने की आशंका हो तो ऐसे भवनांे की भी सूची मांगी गई है। ताकि भवन को सुरक्षित रखने के तकमीने तैयार कर राज्य सरकार को सूचित किया जा सके। उन्हांेने समस्त विभागांे को उनके कार्यालय भवन की छतांे की सफाई करवाने संबंधित प्रमाण पत्र भी सार्वजनिक निर्माण विभाग को भिजवाने को कहा है।
news के लिए चित्र परिणाम

बाड़मेर। मतदाता सूचियो के शुद्धिकरण के लिए बीएलओ को दिया प्रशिक्षण

बाड़मेर। मतदाता सूचियो के शुद्धिकरण के लिए बीएलओ को दिया प्रशिक्षण


बाड़मेर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूचियों के शुद्विकरण के लिए राष्ट्रीय अभियान 2016 के तहत बायतू विधानसभा क्षेत्र के बूथ लेवल अधिकरियो  का प्रशिक्षण अटल सेवा केन्द्र बायतू चिमनजी में आयोजित हुआ।सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एवं तहसीलदार बायतू संदीप अरोड़ा ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान बूथ लेवल अधिकारियो को मतदाता सूची से मृत, दोहरे, अनुपस्थित और विस्थापित मतदाताओ के नाम हटाने, अस्पष्ट फोटो के स्थान पर रंगीन एवं स्पष्ट फोटो लगाने के लिए निर्देशित किया गया। साथ ही मतदाता सूची मंे गुणवत्ता सुधार के लिए मतदाता जनसंख्या अनुपात, लिंगानुपात, आयुवार मतदाताआंे संबंधित आंकड़ां ेमंे महत्वपूर्ण अंतर की पहचान करने के बारे मंे बूथ लेवल अधिकारियांे को विस्तार से जानकारी दी गई। बूथ लेवल अधिकारियांे को घर-घर जाकर मतदाताआंे के मोबाइल नंबर, दूरभाष एवं ई-मेल आईडी एकत्रित करने के निर्देश दिए गए। उनको मतदान केन्द्रांे के सुव्यस्थीकरण करने जिनमंे मतदान केन्द्रांे पर मतदाताआंे को न्यूनतम आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने, मतदान केन्द्रांे के नजरी नक्शे, पहुंच मार्ग, ले आउट प्लान तैयार करने के साथ नक्शे पर न्यूनतम आधारभूत सुविधाआंे के अंकन के विषय मंे जानकारी दी गई। यह प्रशिक्षण सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी संदीप अरोड़ा एवं वरिष्ठ अध्यापक ताजाराम ने दिया।

news के लिए चित्र परिणाम

बाड़मेर। जिला स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक कल

बाड़मेर। जिला स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक कल 


बाड़मेर। जिला स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक 14 जून मंगलवार को दोपहर 12.30 बजे बाड़मेर-जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चैधरी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल में रखी गई है। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि इस बैठक में ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार की विभिन्न योजनाओ की वर्ष 2015-16 एवं माह मई 2016 तक प्रगति की समीक्षा एवं क्रियान्वयन पर चर्चा की जाएगी। बैठक मंे महात्मा गांधी नरेगा योजना, इंदिरा आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, एकीकृत जलग्रहण प्रबंधन कार्यक्रम, राष्ट्रीय भू-अभिलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम, पिछड़ा क्षेत्र अनुदान निधि, जन जातीय उप योजना के लिए विशेष केन्द्रीय सहायता,डीआरडीए प्रशासन एवं सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम, राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन, सर्व शिक्षा अभियान, रमसा, मिड-डे-मील की प्रगति की समीक्षा की जाएगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियांे को आवष्यक सूचनाआंे के साथ बैठक मंे उपस्थित होने के निर्देश दिए है।
news के लिए चित्र परिणाम

बाड़मेर। मंगलवार होगा कई स्थानो पर राजस्व लोक अदालत का आयोजन

बाड़मेर। मंगलवार होगा कई स्थानो पर राजस्व लोक अदालत का आयोजन


बाड़मेर। बाड़मेर जिले में न्याय आपके द्वार अभियान के तहत 14 जून मंगलवार को कई स्थानो पर राजस्व लोक अदालत का आयोजन होगा। इस दौरान लंबित राजस्व प्रकरणो  का निस्तारण किया जाएगा।
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि 14 जून मंगलवार को बाड़मेर उपखंड क्षेत्र मंे महाबार एवं मुरटाला ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र महाबार, शिव मंे गडरारोड़, बांडासर, तामलोर ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र गडरारोड़, बायतू मंे छीतर का पार, सिणधरी मंे मोतीसरा, बालोतरा मंे खेड़, धोरीमन्ना मंे मेहलू, सिवाना मंे सिलोर मंे राजस्व लोक अदालत का आयोजन होगा। उन्हांेने बताया कि 15 जून को उपखंड बाड़मेर मंे जाखड़ांे की ढाणी, शिव मंे अटल सेवा केन्द्र शिव ग्राम पंचायत, रामसर मंे सेतराउ एवं तामलियार ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र सेतराउ,गुड़ामालानी मंे आमलियाला, बालोतरा मंे बागावास एवं बणियावास ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र बागावास, सिवाना मंे सिवाना, चैहटन मंे बामणोर एवं अली मोहम्मद शाह की बस्ती ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र बामणोर मंे राजस्व लोक अदालत का आयोजन होगा। इसी तरह 16 जून को बाड़मेर उपखंड मंे उडखां ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र उंडखा, शिव मंे पोशाल ग्राम पंचायत के लिए राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पोशाल,बायतू मंे माडपुरा बरवाला, सिणधरी मंे भाटा,रामसर मंे कंटल का पार ग्राम पंचायत के लिए रामावि परिसर कंटल का पार, बालोतरा में अराबा चैहान एवं ग्वालनाडा ग्राम ंपचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र अराबा चैहान, धोरीमन्ना मंे नेडीनाडी, सिवाना मंे मोतीसरा, चैहटन मंे भंवरिया एवं गिड़ा ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र भंवरिया मंे राजस्व लोक अदालत का आयोजन होगा। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने अधिकाधिक लोगांे ने राजस्व लोक अदालतांे मंे शामिल होकर लंबित प्रकरणांे का निस्तारण करवाने की अपील की है।

news के लिए चित्र परिणाम

बाड़मेर। रात्रि चौपाल कार्यक्रम तहत जिला कलक्टर कल कुसीप गाँव में सुनेंगे आमजन की समस्याएं

बाड़मेर। रात्रि चौपाल कार्यक्रम तहत जिला कलक्टर कल कुसीप गाँव में सुनेंगे आमजन की समस्याएं

बाड़मेर। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा मंगलवार को कुसीप ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल के दौरान आमजन की समस्याएं सुनेंगे। पूर्व में  14 जून को सिवाना 
में रात्रि चौपाल का कार्यक्रम प्रस्तावित था।
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने रात्रि चौपाल के दौरान संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए है। साथ ही इस क्षेत्र 
में पूर्व में  आयोजित हुई रात्रि चौपाल के दौरान आमजन की ओर से पेश किए गए परिवादांे पर की गई कार्यवाही से भी अवगत कराने को कहा गया है। इधर, जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने एक आदेश जारी कर माह जुलाई के दौरान आयोजित होने वाली रात्रि चौपालांे का कार्यक्रम निर्धारित किया है। इसके तहत 5 जुलाई को पाटोदी एवं रिछोली कलस्टर के लिए पाटोदी, 8 जुलाई को चवा एवं रावतसर कलस्टर के लिए चवा, 12 जुलाई को खबड़ाला एवं बंधड़ा कलस्टर के लिए खबड़ाला, 22 जुलाई को अरणियाली एवं चैनपुरा कलस्टर के लिए अरणियाली, 26 जुलाई को मौखाबा खुर्द एवं बांड कलस्टर के लिए मौखाबा खुर्द, 29 जुलाई को भींडे का पार एवं सज्जन का पार कलस्टर के लिए भींडे का पार ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल का आयोजन होगा।

news के लिए चित्र परिणाम

चौहटन। अशिक्षा एवं गरीबी से बाल श्रम-मीणा

चौहटन। अशिक्षा एवं गरीबी से बाल श्रम-मीणा


चौहटन। समाज में अषिक्षा व गरीबी से बाल श्रमिक की समस्या उत्पन्न हो रही है तथा षिक्षा से ही बाल श्रम से छुटकारा मिलेगा। ये विचार चैहटन के उपखण्ड मुख्यालय के ग्राम पंचायत अटल सेवा केन्द्र में आयोजित मजदूर सगोष्ठी में कही।

इस संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए न्यायाधीष मीणा ने कहा गरीब मां बाप स्कूल में जाने वाले बच्चो को होटलो, ढाबों, तथा दुकानो में मजदूरी करने भेजते है जिससे सरकार के प्रयास के बावजूदर भी बाल श्रमिक की समस्या हमारे सामने एक चुनौती के रूप में खड़ी है बाल श्रम एक कानूनी अपराध है। हमारे संविधान में 6 से 14 वर्ष के बच्चो के लिए अनिवार्य षिक्षा कर दी है न्यायधीष मीणा ने कहा कि सरकार के साथ आम आदमी जुड़ेगा तभी हम सरकारी योजना का लाभ श्रमिक कार्य को दिला पायेंगे। गरीबो के बालको को बाल श्रम से बचने के लिए सरकार ने दोपहर का भोजन मीढ डे मील जैसी महत्वपूर्ण योजना चलाकर गरीबो के बच्चो के लिए भोजन की व्यवस्था की है। मजदूर कार्य का योगदान देष के विकास में अती महत्वपूर्ण है।
Displaying IMG_0297.JPG


इस संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए चैहटन पंचायत समिति के प्रधान कुम्भाराम सेंवर ने कहा सरकार मजदूरो के कल्याण के लिए तत्पर है तथा विभिन्न कल्याणकारी योजना चलाकर मजदूरों को फायदा दिल रही है। प्रधान ने कहा कि कमठा मजदूर यूनियन चैहटन मजदूरों को संगठन में ही अपने हितो की पैरवी करनी चाहिए। चैहटन के उप सरपंच मोहनलाल सोनी ने कहा कि मजदूरा को नषा पता से दूर रहकर अपने लाडलो को विधालय अवष्य भेजे ताकि बाल श्रम की नोबल ना आदि।

संगोष्ठी का आगाज करते हुए कमठा मजदूर यूनियन के कोषाध्यक्ष डूंगर राठी ने कर्मकार मंडल श्रम विभाग द्वारा संचालित, अटल पेंषन योजना, प्रधान जीवन ज्योती बीमा, प्रसूती सहायता योजना, छात्रवृति योजना, शुभषक्ति योजना मृतक आश्रित सहायता योजना के बारे में विस्तार से जानकारी की तथा श्रमिक पंजीयन के बारे में बताते हुए अधिक से अधिक संख्या में पंजीयन करवाने का आव्हान किया। इस अवसर पर यूनियन के उपाध्यक्ष हेमाराम फूलवारिया, किसान कोर्चा के मंडल अध्यक्ष देवीसिंह खागर, पूर्व भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष गजेसिंह ग्राम सेवक झामनसिंह सोढ़ा, दर्जनों श्रमिक तथा श्रमिक उपस्थित थे।