अजमेर श्रीमती भदेल ने किया नया घर आंगनबाड़ी केन्द्र का शुभारम्भ
टेकरी स्कूल के आसपास के बच्चों को मिलेगी सुविधा
अजमेर 13 जून। महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल ने आज शाम कल्याणीपुरा क्षेत्रा के टेकरी स्कूल में नया घर आंगनबाड़ी केन्द्र का शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि इस आंगनबाड़ी केन्द्र से आसपास के बच्चों को सहूलियत मिलेगी।
महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती भदेल ने आज शाम नया घर आंगनबाड़ी केन्द्र का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार महिला एवं बाल विकास के लिए पूरी गम्भीरता से प्रयास कर रही है। सरकार आंगनबाड़ी केन्द्रों का भी सशक्तिकरण कर रही है। हाल ही में जिला प्रशासन द्वारा गिफ्ट ए टाॅय अभियान शुरू किया जा रहा है। इसके तहत जिले के आंगनबाड़ी केन्द्रों पर खिलौने उपलब्ध करवाए जाएंगे। उन्होंने लोगों से इस अभियान से जुड़ने का आग्रह किया। इस अवसर पर विभिन्न जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।