सोमवार, 13 जून 2016

राजस्थान के इस जिले में मिले 15 करोड़ साल पुराने डायनासोर के पैरों के निशान

राजस्थान के इस जिले में मिले 15 करोड़ साल पुराने डायनासोर के पैरों के निशान


अमेरिका के बाद अब भारत में भी 15 करोड़ साल पुराने डायनासोर के पदचिन्ह मिले हैं। ये निशान राजस्थान के जैसलमेर जिले में मिले है। अभी तक इन के अवशेष अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, स्पेन,स्वीडन, स्लोवाकिया, पौलेंड और फ्रांस में मिले थे। आपको बता दें कि जोधपुर की जयनारायण व्यास यूनिवर्सिटी की जियोलॉजिकल डिपार्टमेंट की तीन शोद्धकर्ताओँ की एक टीम ने कहा है कि जैसलमेर के लाठी फॉरमेशन में मिले पदचिन्ह यूबल्ट्स ग्लनरोंसेन्सिस थेरोपॉड डायनासोर के हैं।

15-crore-years-old-dinosuars-footprints-found-in-rajasthan-85201

टीम के नेतृत्वकर्ता ने बताया कि भारत में इस डायनासोर के पद चिन्ह मिलने के बाद अब उनके अवशेष ढूढने में आसानी हो जायेगी। उनके साथी डॉक्टर ने कहा कि कच्छ बेसन के कैत्रोल और जैसलेमेर के बैशाखी फॉरमेशन में डायनासोर के अवशेष मिलने की संभावना सबसे ज्यादा हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें