सोमवार, 13 जून 2016

सीकर के तन्मय को IIT में 11वीं रैंक हासिल करने पर गिफ्ट में मिली BMW कार

सीकर के तन्मय को IIT में 11वीं रैंक हासिल करने पर गिफ्ट में मिली BMW कार


सीकर। कड़ी मेहनत के बल पर आईआईटी की परीक्षा पास करने की बातें आपने कई बार सुनी होगी। मगर क्या आपने यह सुना है कि किसी आईआईटी उत्तीर्ण विद्यार्थी को गिफ्ट में बीएमडब्ल्यू कार मिली हो? जी हां राजस्थान के सीकर के एक कोचिंग इंस्टीट्यूट ने जेईई-एडवांस में 11वीं रैंक हासिल करने वाले छात्र को बीएमडब्ल्यू कार गिफ्ट की है। सीकर के तन्मय शेखावत ने जेईई एडवांस के रिजल्ट में ऑल इंडिया में 11वीं रैंक हासिल की है।

rajasthan-student-gifted-bmw-car-by-coaching-institute-for-achieving-11th-rank-in-iit-78541

आपको बता दें कि इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर आरएल पूनियां और श्रीचंद ढाका ने दो साल पहले मोटिवेशनल सेमिनार में बीएमडब्ल्यू कार देने का वादा किया था। इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर ने कहा था कि जो स्टूडेंट जेईई एडवांस में 20वीं रैंक तक हासिल करेगा। उसे वो खुद की बीएमडब्ल्यू कार देंगे।



जेईई एडवांस का रिजल्ट आते ही 11वीं रैंक पर आए तन्मय शेखावत को इंस्टीट्यूट डायरेक्टर ने अपनी कार गिफ्ट कर दी। तन्मय कार पाकर बेहद खुश है। उनका कहना है कि कार पाना मेरे लिए एक बड़े सपने की तरह है। तन्मय को फर्स्ट अटेम्प्ट में ही सफलता मिली है और उसकी पहली पसंद आईआईटी बॉम्बे है। तन्मय को कुल 291 मार्क्स मिले हैं और वह कम्प्यूटर साइंस ब्रांच में करिअर बनाना चाहता है। मैथ्स तन्मय को सबसे ज्यादा पसंद है। तन्मय के मुताबिक मैथ्स के किसी सवाल में अटक जाता तो उसे सॉल्व होने तक नहीं छोड़ता था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें