बाड़मेर। रात्रि चौपाल कार्यक्रम तहत जिला कलक्टर कल कुसीप गाँव में सुनेंगे आमजन की समस्याएं
बाड़मेर। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा मंगलवार को कुसीप ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल के दौरान आमजन की समस्याएं सुनेंगे। पूर्व में 14 जून को सिवाना में रात्रि चौपाल का कार्यक्रम प्रस्तावित था।
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने रात्रि चौपाल के दौरान संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए है। साथ ही इस क्षेत्र में पूर्व में आयोजित हुई रात्रि चौपाल के दौरान आमजन की ओर से पेश किए गए परिवादांे पर की गई कार्यवाही से भी अवगत कराने को कहा गया है। इधर, जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने एक आदेश जारी कर माह जुलाई के दौरान आयोजित होने वाली रात्रि चौपालांे का कार्यक्रम निर्धारित किया है। इसके तहत 5 जुलाई को पाटोदी एवं रिछोली कलस्टर के लिए पाटोदी, 8 जुलाई को चवा एवं रावतसर कलस्टर के लिए चवा, 12 जुलाई को खबड़ाला एवं बंधड़ा कलस्टर के लिए खबड़ाला, 22 जुलाई को अरणियाली एवं चैनपुरा कलस्टर के लिए अरणियाली, 26 जुलाई को मौखाबा खुर्द एवं बांड कलस्टर के लिए मौखाबा खुर्द, 29 जुलाई को भींडे का पार एवं सज्जन का पार कलस्टर के लिए भींडे का पार ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल का आयोजन होगा।
बाड़मेर। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा मंगलवार को कुसीप ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल के दौरान आमजन की समस्याएं सुनेंगे। पूर्व में 14 जून को सिवाना में रात्रि चौपाल का कार्यक्रम प्रस्तावित था।
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने रात्रि चौपाल के दौरान संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए है। साथ ही इस क्षेत्र में पूर्व में आयोजित हुई रात्रि चौपाल के दौरान आमजन की ओर से पेश किए गए परिवादांे पर की गई कार्यवाही से भी अवगत कराने को कहा गया है। इधर, जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने एक आदेश जारी कर माह जुलाई के दौरान आयोजित होने वाली रात्रि चौपालांे का कार्यक्रम निर्धारित किया है। इसके तहत 5 जुलाई को पाटोदी एवं रिछोली कलस्टर के लिए पाटोदी, 8 जुलाई को चवा एवं रावतसर कलस्टर के लिए चवा, 12 जुलाई को खबड़ाला एवं बंधड़ा कलस्टर के लिए खबड़ाला, 22 जुलाई को अरणियाली एवं चैनपुरा कलस्टर के लिए अरणियाली, 26 जुलाई को मौखाबा खुर्द एवं बांड कलस्टर के लिए मौखाबा खुर्द, 29 जुलाई को भींडे का पार एवं सज्जन का पार कलस्टर के लिए भींडे का पार ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल का आयोजन होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें