सोमवार, 13 जून 2016

बाड़मेर। शुरू नही हुई सीबीआई जांच, दलित 15 को करेंगे जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन

बाड़मेर। शुरू नही हुई सीबीआई जांच, दलित 15 को करेंगे जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन


बाड़मेर। त्रिमोही निवासी डेल्टा मेघवाल की बीकानेर के आवासीय छात्रावास मे हुई निर्मम हत्या के मामले मे मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे द्वारा दिये गये आश्वासन के बाद भी सीबीआई जांच नही होने से नाखुश एवं नाराज दलितों ने 15 जून को जिला मुख्यालय पर बड़े प्रदर्शन का ऐलान किया हैं।दलित अत्याचार निवारण समिति के संयोजक उदाराम मेघवाल ने बताया कि आवासीय छात्रावास की प्रतिभावान दलित छात्रा डेल्टा मेघवाल की हत्या के मामले मे तमाम आंदोलनों के बाद मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने अपने दलीय नेताओं के जरिए मृतका के पिता महेन्द्राराम को जयपुर बुलाया और आश्वस्त किया कि वह पूरे मामले की सीबीआई जांच करवा रही हैं। अखबारों मे भी सीबीआई जांच के वक्तव्य प्रकाशित करवाये गये लेकिन 20 अप्रेल 16 की इस घटना के आज दिन तक कोई सीबीआई जांच शुरू नही हुई। इससे दलित समुदाय मे जोरदार आक्रोश हैं।

उन्होने बताया कि सीबीआई जांच शुरू होती तो आज तक आरोपियों को कोर्ट से जमानत पर रिहा होने की राहत नही मिलती। पुलिस पर पहले से ही भरोसा उठ गया था। मुख्यमंत्री के आश्वासन को छलावा मान रहे दलित अब 15 जून को जिला बाड़मेर मुख्यालय पर पूरी तैयारी के साथ विशाल प्रदर्शन करेगा, जिसमे बाड़मेर जैसलमेर सहित आस पास के हजारों दलित शरीक होंगे। उन्होने बताया कि प्रदर्शन के दौरान विभिन्न दलीय नेताओं को भी आमंत्रित किया गया हैं। उन्होने बताया कि प्रदेश विशेषकर सीमावर्ती क्षैत्र मे दलितों के साथ आये दिन हो रही अत्याचार जैसी घटनाओं पर भी समुदाय मे आक्रोश हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें