बाड़मेर। मतदाता सूचियो के शुद्धिकरण के लिए बीएलओ को दिया प्रशिक्षण
बाड़मेर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूचियों के शुद्विकरण के लिए राष्ट्रीय अभियान 2016 के तहत बायतू विधानसभा क्षेत्र के बूथ लेवल अधिकरियो का प्रशिक्षण अटल सेवा केन्द्र बायतू चिमनजी में आयोजित हुआ।सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एवं तहसीलदार बायतू संदीप अरोड़ा ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान बूथ लेवल अधिकारियो को मतदाता सूची से मृत, दोहरे, अनुपस्थित और विस्थापित मतदाताओ के नाम हटाने, अस्पष्ट फोटो के स्थान पर रंगीन एवं स्पष्ट फोटो लगाने के लिए निर्देशित किया गया। साथ ही मतदाता सूची मंे गुणवत्ता सुधार के लिए मतदाता जनसंख्या अनुपात, लिंगानुपात, आयुवार मतदाताआंे संबंधित आंकड़ां ेमंे महत्वपूर्ण अंतर की पहचान करने के बारे मंे बूथ लेवल अधिकारियांे को विस्तार से जानकारी दी गई। बूथ लेवल अधिकारियांे को घर-घर जाकर मतदाताआंे के मोबाइल नंबर, दूरभाष एवं ई-मेल आईडी एकत्रित करने के निर्देश दिए गए। उनको मतदान केन्द्रांे के सुव्यस्थीकरण करने जिनमंे मतदान केन्द्रांे पर मतदाताआंे को न्यूनतम आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने, मतदान केन्द्रांे के नजरी नक्शे, पहुंच मार्ग, ले आउट प्लान तैयार करने के साथ नक्शे पर न्यूनतम आधारभूत सुविधाआंे के अंकन के विषय मंे जानकारी दी गई। यह प्रशिक्षण सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी संदीप अरोड़ा एवं वरिष्ठ अध्यापक ताजाराम ने दिया।
बाड़मेर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूचियों के शुद्विकरण के लिए राष्ट्रीय अभियान 2016 के तहत बायतू विधानसभा क्षेत्र के बूथ लेवल अधिकरियो का प्रशिक्षण अटल सेवा केन्द्र बायतू चिमनजी में आयोजित हुआ।सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एवं तहसीलदार बायतू संदीप अरोड़ा ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान बूथ लेवल अधिकारियो को मतदाता सूची से मृत, दोहरे, अनुपस्थित और विस्थापित मतदाताओ के नाम हटाने, अस्पष्ट फोटो के स्थान पर रंगीन एवं स्पष्ट फोटो लगाने के लिए निर्देशित किया गया। साथ ही मतदाता सूची मंे गुणवत्ता सुधार के लिए मतदाता जनसंख्या अनुपात, लिंगानुपात, आयुवार मतदाताआंे संबंधित आंकड़ां ेमंे महत्वपूर्ण अंतर की पहचान करने के बारे मंे बूथ लेवल अधिकारियांे को विस्तार से जानकारी दी गई। बूथ लेवल अधिकारियांे को घर-घर जाकर मतदाताआंे के मोबाइल नंबर, दूरभाष एवं ई-मेल आईडी एकत्रित करने के निर्देश दिए गए। उनको मतदान केन्द्रांे के सुव्यस्थीकरण करने जिनमंे मतदान केन्द्रांे पर मतदाताआंे को न्यूनतम आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने, मतदान केन्द्रांे के नजरी नक्शे, पहुंच मार्ग, ले आउट प्लान तैयार करने के साथ नक्शे पर न्यूनतम आधारभूत सुविधाआंे के अंकन के विषय मंे जानकारी दी गई। यह प्रशिक्षण सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी संदीप अरोड़ा एवं वरिष्ठ अध्यापक ताजाराम ने दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें