सोमवार, 13 जून 2016

राज्यसभा चुनाव: क्रॉसवोटिंग करने वाले MLA पर BJP करेगी कार्यवाही

राज्यसभा चुनाव: क्रॉसवोटिंग करने वाले MLA पर BJP करेगी कार्यवाही


जयपुर | राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने वाले भाजपा विधायक पर प्रदेश नेतृत्व कड़ी कार्यवाही करेगा| पार्टी ने क्रॉस वोटिंग करने वाले विधायक की पहचान कर ली गई है| विधायक धर्मपाल चौधरी का नाम क्रॉस वोटिंग में आ रहा है, लेकिन कार्यवाही करने से पहले पार्टी विधायक के खिलाफ पुख्ता सबूत जुटाते हुए पड़ताल में जुटी हुई है| फिलहाल सीएम और प्रदेशाध्यक्ष इलाहाबाद पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में भाग ले रहे हैं, वहां से लौटने के बाद विधायक के खिलाफ एक्शन लेना तय है|


bjp-will-take-an-action-on-cross-voting-s-mla-41564


दरअसल वैंकया नायडू के क्रॉस वोटिंग को लेकर नाराजगी जताने के बाद प्रदेश नेतृत्व मामले में सक्रिय हो गया है| नायडू ने पर्यवेक्षक से भी क्रॉस वोटिंग करने वाले विधायक के खिलाफ दलबदल कानून के तहत कार्यवाही करने की शिकायत की थी| नायडू के नाराजगी जताने के बाद प्रदेश नेतृत्व गंभीरता से मामले में जुट गया है| सूत्रों के मुताबिक विधायक के खिलाफ पार्टी सीधे कोई कार्यवाही नहीं करेगी, क्योंकि क्रॉस वोटिंग के आधार परा कार्यवाही से पार्टी की छवि प्रभावित होगी| ऐसे में और मामले में लपेटते हुए चौधरी पर एक्शन लिया जाएगा|

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें