बुधवार, 8 जून 2016

बाड़मेर, जिला स्तरीय जन सुनवाई आज



बाड़मेर, जिला स्तरीय जन सुनवाई आज
बाड़मेर, 8 जून। आमजन की परिवेदनाआें की सुनवाई एवं समस्याआें के समाधान के लिए जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय जन सुनवाई का आयोजन गुरूवार 9 जून को प्रातः 10 बजे से जिला कलक्टर कार्यालय स्थित अटल सेवा केन्द्र में किया जाएगा।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि जिला स्तरीय जन सुनवाई में संबंधित अधिकारियां को उपस्थित होकर जिला कलक्टर के निर्देशानुसार परिवेदनाआें एवं समस्याआें का निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

जैसलमेर,ग्राम पंचायत सिपला में रात्रि चैपाल शुक्रवार को



श्रमिक सुविधा षिविर व पंजीयन कार्यषालाओ का आयोजन

पंचायत समिति जैसलमेर मंे श्रमिक पंजीयन कार्यषाल गुरुवार को


जैसलमेर, 08 जून/श्रम कल्याण अधिकारी भवानीप्रताप चारण ने बताया कि भवन एवं अन्य संनिर्माण कल्याण मंडल राजस्थान के निर्देषानुसार जैसलमेर जिले में तीनों पंचायत समितियें में श्रमिक सुविधा ष्वििर व पंजीयन के लिए कार्यषालाएं आयोजित की जा रही है। उन्होंने बताया कि पंचायत समिति जैसमेर परिसर में श्रमिक सुविधा षिविर एवं पंजीयन कार्यषाला का आयोजन 9 जून, गुरुवार को प्रातः 9ः30 बजे रखा गया है।

उन्होंने बताया कि पंचायत समिति सांकडा मु. पोकरण में 16 जून को व पंचायत समिति सम मु. जैसलमेर मे 23 जून को श्रमिक सुविधा षिविर एवं पंजीयन कार्यषाला का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि इस कार्यषाला में निर्माण श्रमिको को दी जाने वाली योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी जायेगी इसलिए श्रमिक अपने साथ आवष्यक दस्तावेज साथ लाकर इन निर्धारित तिथि को अपना पंजीयन करावे तथा इसके साथ भामाषाह स्वास्थ्य बीमा की जानकारी दी जायेगी वहीं इस कार्यषाला में बैंक के अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे व खाता खोलने की कार्यवाही की जायेगी।

चारण ने संबंधित विभागोे से आग्रह किया है कि उक्त तिथि को अपना काउन्टर खोलकर आगुन्तक आषार्थी को लाभान्वित करे व श्रमिकों से अपील कि है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पंहुचकर श्रमिक का पंजीयन कार्ड बनाकर हिताधिकारी बने अधिक जानकरी के लिए संबंधित पंचायत समिति में सपंर्क करें।

---000---

ग्राम पंचायत सिपला में रात्रि चैपाल शुक्रवार को

जिला कलक्टर सुनेंगें रात्रि चैपाल में ग्रामीणों की समस्याएं




जैसलमेर, 08 जून/ग्राम पचांयत सिपला में जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा की अध्यक्षता में 10 जून, शुक्रवार को रात्रि चैपाल रखी गई है। जिला कलक्टर श्री शर्मा रात्रि चैपाल में ग्रामीणों की जन समस्याएं सुनेंगे। अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने बताया कि रात्रि चैपाल में जिला स्तरीय अधिकारी के साथ ही पंचायत कलस्टर के लिए नियुक्त एडोप्टर्स उपस्थित रहेंगे। उन्हांेंने क्षेत्र के ग्रामीणों से आहवान किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अपनी समस्याओं से अवगत करावे।

---000---

पंचायत समितियों में पदस्थ प्रषासनिक अधिकारी , तकनीक अधिकारी एवं पंचायत प्रसार अधिकारी 30 जून तक मुख्यालय परित्याग नहीं करंेगे


जैसलमेर, 08 जून/मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण ने एक आदेष जारी कर पंचायत समितियो में पदस्थ प्रषासनिक अधिकारी, तकनीकी अधिकारी एवं पंचायत प्रसार अधिकारियों को निर्देष दिये है कि वे 30 जून 2016 तक किसी भी प्रकार का अवकाष का उपभोग नहीं करेंगे तथा न हीं मुख्यालय परित्याग करेंगे। जरुरी कारणों से अवकाष या मुख्यालय परित्याग आवष्यक हो तो उनकी अनुमति के पष्चात ही अवकाष एवं मुख्यालय का परित्याग करेंगे यह आदेष तत्काल प्रभाव से लागू होंगे।

---000---

मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के अंतर्गत कराए गये कार्यो के फलस्वरुप

भू जल की स्थिति का आंकलन करने के लिए कमेटी गठित



जैसलमेर, 08 जून/जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने एक आदेष जारी कर जिले में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के अंतर्गत कराए गए कार्यो के फलस्वरुप भू जल की स्थिति का आंकलन करने के लिए तत्काल प्रभाव से एक कमेटी का गठन किया है । आदेष के अनुसार इस कमेटी में परियोजना प्रबंधक एवं अधीक्षण अभियंता वाटर शैड , अधीक्षण भू वैज्ञानिक खान एवं भू विज्ञान तथा प्रभारी भू जल वैज्ञानिक को रखा गया है। यह कमेटी आयुक्त ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज के निर्देषो की पालना में आवष्यक कार्यवाही सुनिष्चित करेंगी एवं उन्हें अवगत कराएगी।

---000---

बीसूका की बैठक 15 जून को

जैसलमेर, 08 जून/बीसूत्री कार्यक्रम की प्रगति समीक्षा के लिए जिला स्तर पर गठित द्वितीय स्तरीय समिति की मासिक समीक्षा बैठक जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा की अध्यक्षता में 15 जून को सांय 4 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है। मुख्य आयोजना अधिकारी डाॅ बी.एल.मीना ने यह जानकारी दी।

बाड़मेर ACB ने कृषि विभाग में कार्यरत सुपरवाइजर को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

बाड़मेर ACB ने कृषि विभाग में कार्यरत सुपरवाइजर को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा
बाड़मेर ACB ने कृषि विभाग में कार्यरत सुपरवाइजर को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

भ्रष्टाचार के खिलाफ बाड़मेर एसीबी की पिछले कई दिनों से चला आ रहा धरपकड़ अभियान जारी है.

एक बार बाड़मेर एसीबी ने कार्रवाई करते हुए गुड़ामालानी क्षेत्र में कृषि विभाग में कार्यरत सुपरवाइजर को 800 रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.आरोपी का नाम उत्तमा राम जीनगर बताया जा रहा है, जो की गुड़ामलानी क्षेत्र में कृषि विभाग में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत है.

आरोप है की इसने पाइप लाइन में सब्सिडी दिलाने के एवज में एक किसान से आठ सौ रूपए की रिश्वत मांगी. बाद में किसान के द्वारा एसीबी में शिकायत करने के बाद एसीबी ने शिकायत की पुष्टि कर जाल बिछाकर भ्रष्ट सुपरवाइजर को आठ सौ रूपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.

गौरतलब है एसीबी लगातार भ्रष्ट महकमों पर नजर बनाए हुई है और लगातार कार्रवाई कर भ्रष्टचारियों में भय पैदा कर रही है. अभी कुछ दिन पूर्व ही बाड़मेर एसीबी ने कार्रवाई राजस्व विभाग के पटवारी को रिश्वत लेते पकड़ा था. पिछले दो हफ्ते में बाड़मेर एसीबी टीम की ये तीसरी कार्रवाई है.

अपने एक साल के बेटे को पेड़ पर लटका मां ने भी पेड़ से लटककर दी जान

अपने एक साल के बेटे को पेड़ पर लटका मां ने भी पेड़ से लटककर दी जान

जोधपुर। जोधपुर के शेरगढ़ में एक मां और उसके एक साल के बेटे के शव पेड़ से लटके हुए मिलने का एक सनसनीखेज़ मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि मां ने पहले तो अपने एक वर्षीय बेटे को पेड़ से लटका दिया बाद में खुद ने भी फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक महिला के पीहर पक्ष ने ससुराल वालों पर दहेज की मांग को लेकर हत्या करने का आरोप लगाया है।

a-mother-committed-suicide-with-her-one-year-old-boy-in-jodhpur-80255

शेरगढ़ के थानाधिकारी घेवरसिंह गुंसाईवाल ने बताया कि सिहान्दा निवासी 23 वर्षीय शांति देवी पत्नि भोमाराम भील ने अपने खेत में ककड़ी के पेड़ पर अपने 1 वर्षीय पुत्र को फांसी के फंदे पर लटका दिया। उसके बाद में वह स्वयं भी खेजड़ी के पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर झूल गई। पुलिस ने शेरगढ़ अस्पताल की मोर्चरी में दोनों शवों का मेडिकल पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है मामले की जांच बालेसर के वृताधिकारी पुलिस भगवतसिंह कर रहे हैं।

27 साल से फर्जी दस्तावेज से एएनएम की नौकरी

27 साल से फर्जी दस्तावेज से एएनएम की नौकरी



बाड़मेर.चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में एक महिला स्वास्थ्यकर्मी ने कूटरचित शैक्षणिक दस्तावेज के जरिए 27 वर्ष से अधिक की नौकरी पूरी कर ली है। शिकायत के बाद इस मामले में न्यायालय ने प्रसंज्ञान लेते हुए महिला स्वास्थ्यकर्मी सहित तीन जनों को दोषी मानते हुए गिरफ्तारी वारंट निकाले, लेकिन इसके एक वर्ष बाद भी प्रशासन व चिकित्सा विभाग ने इस मामले में कार्रवाई को लेकर आंखें मूंद रखी है।

27 साल से फर्जी दस्तावेज से एएनएम की नौकरी



1988 में मिली नौकरी
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सरणु में पद स्थापित एवं हाल में बाड़मेर के राजकीय जिला चिकित्सालय में कार्यरत महिला स्वास्थ्यकर्मी आरती पत्नी हनुमानदास माहेश्वरी निवासी नेहरू नगर बाड़मेर ने स्वयं को कक्षा 6 से 8 तक राजकीय प्राथमिक विद्यालय धोरीमन्ना, जो कि वर्तमान में राउमावि धोरीमन्ना के रुप में क्रमोन्नत है, में नियमित विद्यार्थी के तौर पर आठवीं कक्षा पास करना बताया।




आरोप है कि उसने इसी विद्यालय से वर्ष 1978-79 में अपनी आठवीं की फर्जी व डुप्लीकेट टीसी व अन्य प्रमाण पत्र प्राप्त कर उसके आधार पर महिला स्वास्थ्य कर्मी का प्रशिक्षण प्राप्त किया और 29 सितम्बर 1988 को नियुक्ति प्राप्त कर ली। आरोप है कि आरती ने अपने पति हनुमानदास व जेठ ओमप्रकाश के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से छलपूर्वक तत्कालीन विद्यालय स्टाफ एवं प्रधानाध्यापक से सांठ गांठ कर कुमारी आरती के लिए फर्जी टीसी व अन्य प्रमाण पत्र बनवाए।





एक ही क्रमांक पर दो टीसी
सूचना के अधिकार, संस्था प्रधान से प्राप्त सूचनाओं एवं पुलिस व शिक्षा विभाग की जांच के अनुसार राउमावि धोरीमन्ना में आरती पुत्री जेरामदास का नाम बताए गए वर्षों में कक्षा 6 से 8 तक के उपस्थिति रजिस्टर में दर्ज नहीं है। कुमारी आरती का इस विद्यालय में प्रवेश लेने का प्रवेश फार्म भी उपलब्ध नहीं है। विद्यालय के शाला प्रवेशांक रजिस्टर में एस आर संख्या 1448 पर आरती के नाम से टीसी जारी करना बताया गया है तथा एस आर संख्या 1448 ए पर सुजानाराम का नाम बताया गया है। जबकि एस आर क्रमांक पर एक ही विद्यार्थी अध्ययन करता है, एस आर रजिस्टर में क्रमांक का उप क्रमांक नहीं होता है।





लेब तकनीशियन जेठ ने किया कारनामा
इस मामले में थानाधिकारी धोरीमन्ना की जांच में सामने आया कि टीसी क्रमांक 1447 व 1448 के बीच एक अन्य टीसी को चिपकाकर टीसी क्रमांक 1448 व 1448 ए अंकित किया गया है। इसे आरती के जेठ ओमप्रकाश जो उस वक्त उसी विद्यालय में लैब टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत था ने अंजाम दिया।





न्यायालय ने लिया प्रसंज्ञान
परिवादी जेताराम पुत्र बालाराम निवासी धन्ने का तला शिवकर की ओर से सिविल न्यायाधिश व एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट बाड़मेर में दर्ज प्रकरण में सूचना के अधिकार के तहत मांगे गए टीसी व प्रमाण पत्रों, राउमावि धोरीमन्ना की तरफ से जारी प्रमाण पत्र व पुलिस थाना धोरीमन्ना की ओर से की गई जांच रिपोर्ट के आधार पर न्यायालय ने प्रथम दृष्टया आरती व उसके पति हनुमानराम व जेठ ओमप्रकाश के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत 12 मई 2015 को प्रसंज्ञान लिया। जबकि इसके एक साल से अधिक का समय बीत जाने के बावजूद प्रशासन व चिकित्सा विभाग ने आरोपी महिला स्वास्थ्य कर्मी के निलम्बन की कार्रवाई नहीं की है।





तीनों के विरुद्ध होगा मामला दर्ज
यह मामला मेरे समक्ष आया था। मैंने विभाग के विधि विशेषज्ञों से इसके लिए मार्गदर्शन मांगा था। मैं जल्दी ही पुलिस थाना धोरीमन्ना में महिला स्वास्थ्यकर्मी सहित तीनों के विरुद्ध मामला दर्ज करवा कर आगे की कार्रवाई करूंगा।

डॉ. एस. के. एस. बिस्ट

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बाड़मेर

स्टेट ओपन की 10वीं का परिणाम घोषित, भागीरथ रहे टॉपर, सुमन छात्राओं में अव्वल


स्टेट ओपन की 10वीं का परिणाम घोषित, भागीरथ रहे टॉपर, सुमन छात्राओं में अव्वल





जयपुर। शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने बुधवार को स्टेट ओपन स्कूल की 10वीं परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। परीक्षा का परिणाम 36 फीसदी रहा। इसमें भी छात्राओं का परिणाम छात्रों की तुलना में बेहतर रहा।

- जयपुर के जवाहर लाल नेहरू मार्ग स्थित डॉ. एस. राधाकृष्णन शिक्षा संकुल में मंत्री देवनानी ने यह परिणाम जारी किया।
- उन्होंने परीक्षा में पास होने वाले सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी।
- इस परीक्षा में 73205 परीक्षार्थी बैठे थे।
- इनमें से केवल 36 फीसदी ही पास हो सके हैं।
- इस परीक्षा में भागीरथ नामक छात्र ने 76 फीसदी से ज्यादा अंक प्राप्त कर टॉप किया है।



- भीलवाड़ा की सुमन जैन ने 75 फीसदी अंक पाकर महिलाओं में टॉप किया है। दोनों को 5100 रुपए का पुरस्कार दिया गया है।


शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी।

प्रेगनेंट महिला की सफर में बिगड़ी हालत, यात्रियों ने बस में ही कराई डिलीवरी

प्रेगनेंट महिला की सफर में बिगड़ी हालत, यात्रियों ने बस में ही कराई डिलीवरी


परबतसर(नागौर)। नागौर में बुधवार को एक गर्भवती महिला की रोडवेज बस में डिलीवरी करानी पड़ गई। अजमेर-गंगानगर बस में गर्भवती महिला सवार थी। रास्ते में अचानक महिला को लेबर पेन शुरू हो गया। हालत बिगड़ती देख ड्राइवर बस को सामुदायिक चिकित्सा केंद्र ले गया। मां-शिशु दोनों स्वस्थ ....




- अजमेर गंगानगर बस में अचानक एक गर्भवती महिला को लेबर पेन शुरू हो गया।

- बस में गर्भवती फूलकुमारी पत्नी विनोद सवार थी। फूलकुमारी झारखंड की रहने वाली है।

- हालत बिगड़ी देख ड्राइवर बस को परबतसर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गया।

- महिला की हालत बस से उतरने की नहीं थी।

- सो नर्सिंग स्टाफ ने बस में सवार महिलाओं की मदद से बस में ही डिलीवर कराई।

- महिला ने बस में ही पुत्र को जन्म दिया।

- बाद में महिला व नवजात को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

- इस सब में दो घंटे लग गए। तब तक बस वहीं रुकी रही।

शादी से पहले लड़की ने पिता के गले में डाल दी माला, जानिए फिर क्या हुआ

शादी से पहले लड़की ने पिता के गले में डाल दी माला, जानिए फिर क्या हुआ


माउंट आबू।राजस्थान के आदिवासियों में अजब-गजब की परंपराएं हैं जिसे सुनकर आप दंग रह जाएंगे। माउंट आबू में रहने वाले आदिवासियों में लड़की अपना वर खुद ही चुनती है। इसके लिए नक्की झील के पास स्वयंवर आयोजित होता है। इस बार कुछ ऐसा नजारा देखने को मिला…



- हाल ही में पीपल पूनम के मौके पर नक्की झील के पास स्वयंवर आयोजित किया गया।
- इस दौरान नक्की झील में स्नान करके सभी ने पूजा पाठ किया।
- लड़कियों को तैयार किया गया और वे माला लेकर अपना वर चुनने निकलीं।


जब लड़की ने पिता को पहना दी माला

- इन आदिवासियों में एक परंपरा है। इसके मुताबिक स्वयंवर में जाने से पहले लड़की अपने पिता को माला पहनाकर उनसे अनुमति लेती है।
- पिता के अनुमति देने के बाद ही लड़की स्वयंवर में हिस्सा ले सकती है।
- यहां भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला।
- इधर स्वयंवर में लड़के वरमाला पहनने और अपनी जीवनसंगिनी के इंतजार में खड़े थे और उधर लड़कियों ने अपने पिता को माला पहना दी।
- पिता ने लड़कियों के लिए 5-10 लड़के चुनकर उनमें से वरण करने को कहा।
- पिता के आदेश के बाद लड़कियां स्वयंवर में गईं और अपने पसंद का वर चुन उनसे शादी की।
कन्या और रसिया बालम की कहानी

- इस प्रथा के पीछे कन्या और रसिया बालम की कहानी प्रचलित है।
- इसके मुताबिक रसिया बालम एक औघड़ था, जिसे राजकुमारी कन्या से प्यार हो गया था।
- राजकुमारी नाबालिग थी। जब रसिया बालम उसके घर शादी के अनुमति लेने पहुंचा तो रानी ने शर्त रख दी।
- रानी ने कहा कि अंगुली से खोदकर झील बनानी पड़ेगी, तब जाकर शादी हो पाएगी। ये झील सुबह सूरज उगने से पहले ही बन जानी चाहिए।
- इधर झील लगभग तैयार हो गई थी। सुबह होने में वक्त था तभी रानी ने मुर्गे की आवाज में बांग देना शुरु कर दिया।
- रसिया बालम को लगा कि वे शर्त पूरा नहीं कर पाए। वे सब कुछ छोड़कर जंगल की ओर चले गए।
- ऐसे में जब उन्होंने देखा कि काफी देर हो गई और सुबह नहीं हुई तब उन्होंने सच्चाई जान ली।
- रसिया बालम ने रानी को श्राप दे दिया और वह पत्थर बन गईं।
-रानी के छल के बाद यह परंपरा शुरू हुई कि अब से शादी के लिए पिता से इजाजत ली जाएगी।
-इस घटना के बाद से ही यहां के आदिवासी आज भी इसी परंपरा को मानते आ रहे है।

जैसलमेर, फिजियोथैरेपिस्ट दांडी से करेंगे शुरू करेंगे राष्ट्रव्यापी सत्याग्रह : डॉ. केसर चौधरी



जैसलमेर,  फिजियोथैरेपिस्ट दांडी से करेंगे शुरू करेंगे राष्ट्रव्यापी सत्याग्रह : डॉ. केसर चौधरी




जैसलमेर, 8 जून। अभिनव फिजियोथेरेपी अभियान राजस्थान की एक बैठक राष्ट्रीय सयोंजक डॉ. केसर चौधरी की अध्यक्षता में स्थानीय कार्यालय पर सम्पन्न हुई। इस अवसर पर डॉ.केसर चौधरी ने बताया कि आगामी 19 जून को इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजियोथैरेपिस्ट के तत्वावधान में दांडी (गुजरात) से पूरे भारत वर्ष के फिजियोथैरेपिस्ट महात्मा गांधी की राह पर चलते हुए राष्ट्रव्यापी सत्याग्रह का आगाज करेंगे। जिसमें भारत भर के अलग-अलग राज्यों से लगभग 45000 फिजियोथैरेपिस्ट इस सत्याग्रह में भाग लेंगे। इस सत्याग्रह का मुख्य उद्देश्य फिजियोथैरेपी की राष्ट्रस्तरीय काऊंसिल का गठन करवाना है।

सयोंजक डॉ. हितेश चौधरीने कहा कि अभी सिर्फ कुछ प्रदेशों में ही काऊंसिल का गठन हो पाया है और अभी हाल ही में राजस्थान प्रदेश काऊंसिल के गठन के लिये भी एसोसिएशन ने प्रदेश सरकार को भी एक ड्राफ्ट सौंपा है और ये उम्मीद भी है कि माननीय स्वास्थ्य मंत्री अपने आश्वासन के अनुरूप प्रदेश काऊंसिल का गठन जल्द ही करेंगे। लेकिन अगर राष्ट्रीय काऊंसिल की बात की जाये तो उसके लिये भी इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजियोथैरेपिस्ट भी डॉ. उमाशंकर मोहंती की अध्यक्षता में पिछले कई वर्षों से प्रयासरत है। लेकिन केंद्र सरकार की तरफ से अभी इस ओर उचित प्रयास नहीं किये जा रहे। जिससे की राष्ट्रीय स्तर पर फिजियोथैरेपी चिकित्सकों एवं छात्रों को काफी दिक्कतें आ रही हैं। साथ ही साथ मरीजों को भी इस महत्वपूर्ण चिकित्सा पद्धति का पूरा और उचित लाभ नहीं मिल पा रहा है।

इसीलिये अपनी इन मांगों को जोरदार तरीके से उठाने के लिए आईएपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. उमाशंकर मोहंती के नेतृत्व में इस राष्ट्रव्यापी आन्दोलन का आगाज किया जायेगा। जिसमें प्रदेश से सैंकडों फिजियोथैरेपिस्ट इस सत्याग्रह आन्दोलन का हिस्सा लेने के लिए दांडी पहुंचेंगे। महात्मा गांधी के दिखाये अहिंसा के रास्ते पर चल कर केंद्र सरकार तक अपनी राष्ट्रीय काऊंसिल के गठन की मांग पहुंचायेंगे।

बैठक में डॉ. रवेशी चारण , डॉ. विनीत सोलंकी, डॉ.अशोक ,डॉ. जितेन्द मेगवाल ,डॉ. किती, डॉ. नेही पाटील, डॉ.पकंज नागदा,डॉ.मुकुल गुज्ररआदि मुख्य रूप से मौजूद थे।

मंगलवार, 7 जून 2016

बाड़मेर 218 किमी लम्बी सरहद पर लगे परिंडे ,ग्रुप फॉर पीपुल्स का चहके चिड़िया अभियान पूर्ण


बाड़मेर 218 किमी लम्बी सरहद पर लगे परिंडे ,ग्रुप फॉर पीपुल्स का चहके चिड़िया अभियान पूर्ण


बाड़मेर जिले की सरहद पर पक्षियों के लिए हुई पानी की व्यवस्था



बाड़मेर भारत पाकिस्तान की बाड़मेर जिले में 218 किलोमीटर लम्बी अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर स्थापित सीमा सुरक्षा बल की अग्रिम और बी ओ पी पर ग्रुप फॉर पीपुल्स बाड़मेर द्वारा चलाये चहके चिड़िया अभियान के तहत परिण्डे लगने का कार्य पूर्ण कर लिया गया ,बाड़मेर जिले की बी के डी से ऍन के टी तक 218 किलोमीटर लम्बी अंतर्राष्ट्रीय सरहद की समस्त सीमा चौकियों पर मूक पक्षियों के लिए परिण्डे लगाए गए हैं ,


ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया की ग्रुप द्वारा सुन्दर सेक्टर की सीमा ,राणा ,ऍन के टी ,पीराऊ ,रोहिडी फॉरवर्ड ,सुन्दर फॉरवर्ड सहित एक दर्जन सीमा चौकियों पर पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था के लिए परिंडे लगाए गए ,एक महीने की कड़ी मशक्कत के बाद सीमा सुरक्षा बल के सहयोग से चहके चिड़िया अभियान पूर्ण किया गया ,




रोहिडी फॉरवर्ड सीमा चौकी पर ग्रुप फॉर पीपुल्स सदस्यों चन्दन सिंह भाटी ,अक्षय दान बारहट ,मदन बारूपाल ,हितेश मूंदड़ा ,बाबू भाई देथा ,रोहिडी के सरपंच चुतर सिंह दोहट ,पूर्व सरपंच तेजमल सिंह सोढ़ा ,दलपत सिंह सोढ़ा ने अतिरिक्त कमांडेंट कमांडेंट गुलशन कुमार ,सोमेश चक्रवर्ती ,राजेंद्र कुमार सहित जवानों के साथ पक्षियों के लिए परिंदे लगाए ,वाही सुन्दर फॉरवर्ड पर योगेन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व में जवानों ने परिण्डे बांधे ,पीराऊ ,नूरे का टीला ,सीमा ,राणा ,सहित कई पोस्टो पर अब मूक पक्षी परिंडों में पानी पी सकेंगे ,सरहद पर देश की रक्षा में जुटे जवानों ने परिंडों में दिन में दो बार पानी भरने का नियम बन लिया ,बल के द्वारा लगाए घने पेड़ों की छांव इन पक्षियों के लिए आशियाने बन गए हैं ,जवानों द्वारा पूर्व में अपने स्तर पर हेलमेट ,प्लास्टिक की बोतलें तोड़कर पक्षियों के लिए पानी भरते थे ,मगर अब सभी चौकियों पर मिटटी के परिण्डे लग गए ,




यह पहला अवसर हे जब सीमा की समस्त सीमा चौकियों पर ग्रुप फॉर पीपुल्स ने परिण्डे बांधे ,इससे पहले ग्रुप ने सीमा सुरक्षा बल के सहयोग से मुनाबाव ,तामलोर ,गडरा ,बी के डी ,केलनोर की सीमा चौकियों पर परिंदे बांधे गए गए ,सुरक्षा बल के अधिकारियो रविंद्र ठाकुर ,मनोज कुमार मीणा ,भूपेंद्र सिंह भाटी ,जितेन्द्र सिंह बिष्ट ,ने चहके चिड़िया अभियान में सराहनीय सहयोग कर ग्रुप को प्रेरित किया ,









एक युवक ने अपने पुत्र की गोली मारकर हत्या करने के बाद खुद ने भी आत्महत्या



बीकानेर। राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले के हनुमानगढ़ जंक्शन थाना क्षेत्र में सोमवार को एक युवक ने अपने पुत्र की गोली मारकर हत्या करने के बाद खुद ने भी आत्महत्या कर ली। हनुमानगढ़ की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निर्मला विश्नोई ने बताया कि रावतसर निवासी रायसिंह गोदारा (35) का अपनी पत्नी सरोज से तलाक का मामला विचाराधीन है।
पुत्र की हत्या करने के बाद पिता ने की आत्महत्या
सरोज अपनी पुत्री के साथ हनुमानगढ़ में पीहर में रह रही है, जबकि पुत्र गुलशन (तीन) रायसिंह के पास ही था। कल पूर्वान्ह करीब पौने बारह बजे रायसिंह कार से अपने पुत्र गुलशन के साथ हनुमानगढ़ में अपनी ससुराल आया तो वहां पता चला कि सरोज ज्वालासिंह मार्ग की तरफ गई हैं। वह उसी तरफ गया तो वहां सरोज और उसकी पुत्री कुछ महिलाओं के साथ मिल गई।

उन्होंने बताया कि रायसिंह ने सरोज से अपनी पुत्री से मिलवाने के लिये कहा तो उसने मना कर दिया। इससे रायसिंह आपे से बाहर हो गया और उसने कार में रखी पिस्तौल निकाल ली। यह देखकर सरोज और अन्य महिलायें वहां से भाग गईं। इस पर रायसिंह ने सरोज पर गोली चला दी लेकिन वह बच निकली।

तब रायसिंह ने कार में बैठे अपने पुत्र के सिर में दो गोली मारी इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। रायसिंह ने उसी समय खुद को भी गोली मार ली जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रायसिंह को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल भिजवाया लेकिन उसकी रास्ते में ही मौत हो गई।

बुधवार को होगा कई स्थानो पर राजस्व लोक अदालत का आयोजन

बुधवार को होगा कई स्थानो पर राजस्व लोक अदालत का आयोजन


बाड़मेर। बाड़मेर जिले में न्याय आपके द्वार अभियान के तहत 8 जून बुधवार को कई स्थानां पर राजस्व लोक अदालत का आयोजन होगा। इस दौरान लंबित राजस्व प्रकरणां का निस्तारण किया जाएगा।
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि 8 जून बुधवार को बाड़मेर उपखंड क्षेत्र में अटल सेवा केन्द्र आटी, रामसर में अटल सेवा केन्द्र चाडी, शिव में झणकली, बायतू में खींपसर, गुड़ामालानी में अटल सेवा केन्द्र गांधवकला, बालोतरा में बड़नावा, खनौड़ा, नयापुरा, नवोड़ा बेरा, भगवानपुरा ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र बड़नावा, धोरीमन्ना में डबोई ग्राम पंचायत के लिए रामावि डबोई में, सिवाना में सावरड़ा, चौहटन में ग्राम पंचायत फागलिया, गंगासरा एवं गौड़ा ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र फागलिया में राजस्व लोक अदालत आयोजित होगी। उन्हांने बताया कि इसी तरह 9 जून को बाड़मेर उपखंड क्षेत्र में अटल सेवा केन्द्र भादरेश, रामसर में भींडे का पार एवं सज्जन का पार ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र भींडे का पार, शिव में कानासर, बायतू में खारड़ा भगतसिंह, सिणधरी में भूका भगतसिंह एवं लोहिड़ी के लिए अटल सेवा केन्द्र भूंका भगतसिंह, बालोतरा में दूधवा एवं खटटू ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र दूधवा, सिवाना में समदड़ी एवं समदड़ी स्टेशन के ग्राम पंचायत मुख्यालय समदड़ी, चौहटन में चौहटन, उपरला, केरनाडा एवं आटियां ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र चौहटन राजस्व लोक अदालत शिविर आयोजित होगा। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने अधिकाधिक लोगां से राजस्व लोक अदालतां में शामिल होकर लंबित प्रकरणां का निस्तारण करवाने की अपील की है।

news के लिए चित्र परिणाम

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद के निशाने पर दिल्ली, दिए सीरियल ब्लास्ट के अादेश

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद के निशाने पर दिल्ली, दिए सीरियल ब्लास्ट के अादेश


दिल्लीः अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम दिल्ली में सीरियल ब्लास्ट्स की साजिश रच रहा है। मंगलवार को एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि दाऊद पाकिस्तान में ही छिपा है और उसने अपने गुर्गों को दिल्ली में घातक सीरियल ब्लास्ट्स करने का अादेश दिया है।

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद के निशाने पर दिल्ली, दिए सीरियल ब्लास्ट के अादेश


दाऊद ने बदली रणनीति

ये धमाके 1993 में मुंबई में हुए हमले की तर्ज पर करने के आदेश दिए गए हैं। बता दें कि मुंबई धमाकों में 257 लोगों की जान गई थी। रिपोर्ट के मुताबिक दाऊद अब तक भारत में सिर्फ जाली करेंसी और ड्रग की तस्करी पर फोकस कर रहा था। लेकिन अब उसने स्ट्रैटजी बदलते हुए पूरे भारत में अातंकी हमले करने का फैसला किया है। इंटेलिजेंस ब्यूरो के ऑफिशियल्स ने कुछ मैसेज इंटरसेप्ट किए हैं। इनके मुताबिक डी कंपनी ने दिल्ली में सीरियल ब्लास्ट्स करने के लिए भारत में कुछ लोगों को हायर किया है।




MP के गुर्गों को साैंपा काम

रिपोर्ट के मुताबिक, डी कंपनी ने मध्य प्रदेश के गुर्गों को ये काम दिया है और ये लोग दिल्ली की ओर अपने कदम भी बढ़ा चुके हैं। दिल्ली पुलिस और अन्य सिक्युरिटी एजेंसियों को हाई अलर्ट कर दिया गया है। सिक्युरिटी ऑफिशियल्स ने कुछ लोगों से पूछताछ की है। इंदिरा गांधी नेशनल एयरपोर्ट, दिल्ली मेट्रो, विधानसभा, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को रिपोर्ट में पॉसिबल टेरर टारगेट बताया गया है।

दो प्रेमिकाओं से इश्क लड़ाना रंगीन मिजाज प्रेमी को पड़ा भारी

दो प्रेमिकाओं से इश्क लड़ाना रंगीन मिजाज प्रेमी को पड़ा भारी
दो प्रेमिकाओं से इश्क लड़ाना रंगीन मिजाज प्रेमी को पड़ा भारी

बिजनौर: यूपी के बिजनौर में एक रंगीन मिजाज प्रेमी को अपनी दो प्रेमिकाओं से इश्क लड़ाना भारी पड़ गया। दोनों प्रेमिकाओं की उससे शादी करने की जिद ने उसको हवालात पहुंचा दिया। प्रेमी की बेवफाई से नाराज एक प्रेमिका ने उसके खिलाफ रेप करने का केस दर्ज करा दिया है। वहीं दूसरी उससे शादी करने की जिद पर अड़ी हुई है। पुलिस ने आरोपी प्रेमी के खिलाफ रेप और यौन शोषण का केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।



जानकारी के मुताबिक, जिले के नहटौर के रहने वाले सलमान का अपने पड़ोस में रहने वाली रिहाना (बदला हुआ नाम) से प्रेम संबंध हो गया। इसके बाद सलमान ने रिहाना की सहेली से भी प्रेम करना शुरू कर दिया। रिहाना को जब ये बात पता चली तो उसने सलमान को समझाया, लेकिन जब वह नहीं माना तो थाने में उसकी शिकायत करते हुए शादी की जिद्द पर अड़ गई। हंगामा होते देख पुलिस ने उसके परिजनों को बुला लिया।



पुलिस ने लड़की को उसके परिजने के हवाले करते हुए आपस में बात कर लड़का-लड़की का निकाह कराने का सलाह भी दे दिया। परिजन तैयार भी हो गए। इस बीच निकाह की खबर रिहाना की सहेली को मिल गई। उसने पुलिस को फोन कर बताया कि वह सलमान से प्यार करती है। उसका निकाह जबरन रिहाना से कराया जा रहा है. पुलिस को जब दो प्रेमिका होने की जानकारी मिली तो वो सलमान को गिरफ्तार करके थाने ले आई।



एसपी उमेश श्रीवास्तव ने बताया कि नहटौर थाने में एक लड़के की दो प्रेमिका उससे शादी करने की जिद्द पर अड़ी हैं। पहली प्रेमिका ने अपने प्रेमी सलमान के खिलाफ तहरीर दी है कि उसने शादी का झांसा देकर उसके साथ रेप किया है. उसकी शिकायत पर आरोपी सलमान को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस की एक टीम इस मामले की जांच कर रही है। हर पहलू को ध्यान में रखकर इस मामले का बहुत जल्द हल निकाल लिया जाएगा।

आदमखोर पैंथर ने फिर दी दस्तक,इस बार 7 साल की बच्ची को बनाया शिकार

आदमखोर पैंथर ने फिर दी दस्तक,इस बार 7 साल की बच्ची को बनाया शिकार


प्रतापगढ़। इन दिनों प्रदेश के कई हिस्सों से पैंथर द्वारा हमला किए जाने की घटनाओं में काफी इजाफा हुआ है ऐसे ही प्रतापगढ़ के धरियावाद से करीब 9 किलोमीटर दूर स्थित धोलिया गांव मे आदमखोर पैंथर ने 7 वर्षीय बच्ची को अपना शिकार बना लिया जिससे की बच्ची की मौत हो गई। वहीं पैंथर द्वारा बच्ची को उठाए ले जाने से पूरे गांव मे भय का माहौल है।



दरअसल पूरा मामला धरियावाद से सटे धोलिया गांव का है जहाँ घर के बाहर अपनी माँ के समीप खाट पर सो रही 7 वर्षीय बच्ची को आदमखोर पैंथर ने अपना निवाला बना लिया। पैंथर बच्ची को गर्दन से पकड़ते हुए घसीटता हुआ करीब 600 मीटर दूर ले भाग गया। वहीं बच्ची के मुंह से आह तक नही निकल पाई लेकिन कुछ ही दूर ले जाकर पैंथर ने बच्ची को वही पटक दिया।



जब देर रात मवेशियों द्वारा आहट पर बच्ची की माँ की नींद खुली तब बच्ची खाट पर मौजूद नही दिखी इस दौरान बच्ची के घसीटे जाने के निशान पर बच्ची की माँ ने शोर मचाया आसपास के घरों के लोग बच्ची को ढूंढते हुए भागे तो घर से करीब 600 मीटर दूर बच्ची मृत पड़ी मिली वही घर के आंगन मे पैंथर के पैरों के निशान मिले।



सुबह पूरे घटना की जानकारी ग्रामीणों द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों को दि गई। घटना की जानकारी मिलते हुए धरियावाद उपखंड अधिकारी नवल किशोर गुप्ता, क्षेत्रिय वन अधिकारी दारा सिंह राणावत, एवं डीएफओ हेमचन्द जाट सहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया।



ग्रामीणों ने जल्द ही आदमखोर पैंथर को पकड़ने की गुहार लगाई वही डीएफओ हेमचन्द जाट ने गांववालों को घर से बाहर नही सोने की सलाह देते हुए वन विभाग के कर्मचारियों को तैनात कर दिया है। पैंथर को पकड़ने के लिए पिंजरे लगवाए जाने की बात कहते हुए पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने का आश्वासन दिया है।