अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद के निशाने पर दिल्ली, दिए सीरियल ब्लास्ट के अादेश
दिल्लीः अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम दिल्ली में सीरियल ब्लास्ट्स की साजिश रच रहा है। मंगलवार को एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि दाऊद पाकिस्तान में ही छिपा है और उसने अपने गुर्गों को दिल्ली में घातक सीरियल ब्लास्ट्स करने का अादेश दिया है।दाऊद ने बदली रणनीतिये धमाके 1993 में मुंबई में हुए हमले की तर्ज पर करने के आदेश दिए गए हैं। बता दें कि मुंबई धमाकों में 257 लोगों की जान गई थी। रिपोर्ट के मुताबिक दाऊद अब तक भारत में सिर्फ जाली करेंसी और ड्रग की तस्करी पर फोकस कर रहा था। लेकिन अब उसने स्ट्रैटजी बदलते हुए पूरे भारत में अातंकी हमले करने का फैसला किया है। इंटेलिजेंस ब्यूरो के ऑफिशियल्स ने कुछ मैसेज इंटरसेप्ट किए हैं। इनके मुताबिक डी कंपनी ने दिल्ली में सीरियल ब्लास्ट्स करने के लिए भारत में कुछ लोगों को हायर किया है।MP के गुर्गों को साैंपा कामरिपोर्ट के मुताबिक, डी कंपनी ने मध्य प्रदेश के गुर्गों को ये काम दिया है और ये लोग दिल्ली की ओर अपने कदम भी बढ़ा चुके हैं। दिल्ली पुलिस और अन्य सिक्युरिटी एजेंसियों को हाई अलर्ट कर दिया गया है। सिक्युरिटी ऑफिशियल्स ने कुछ लोगों से पूछताछ की है। इंदिरा गांधी नेशनल एयरपोर्ट, दिल्ली मेट्रो, विधानसभा, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को रिपोर्ट में पॉसिबल टेरर टारगेट बताया गया है।