श्रमिक सुविधा षिविर व पंजीयन कार्यषालाओ का आयोजन
पंचायत समिति जैसलमेर मंे श्रमिक पंजीयन कार्यषाल गुरुवार को
जैसलमेर, 08 जून/श्रम कल्याण अधिकारी भवानीप्रताप चारण ने बताया कि भवन एवं अन्य संनिर्माण कल्याण मंडल राजस्थान के निर्देषानुसार जैसलमेर जिले में तीनों पंचायत समितियें में श्रमिक सुविधा ष्वििर व पंजीयन के लिए कार्यषालाएं आयोजित की जा रही है। उन्होंने बताया कि पंचायत समिति जैसमेर परिसर में श्रमिक सुविधा षिविर एवं पंजीयन कार्यषाला का आयोजन 9 जून, गुरुवार को प्रातः 9ः30 बजे रखा गया है।
उन्होंने बताया कि पंचायत समिति सांकडा मु. पोकरण में 16 जून को व पंचायत समिति सम मु. जैसलमेर मे 23 जून को श्रमिक सुविधा षिविर एवं पंजीयन कार्यषाला का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि इस कार्यषाला में निर्माण श्रमिको को दी जाने वाली योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी जायेगी इसलिए श्रमिक अपने साथ आवष्यक दस्तावेज साथ लाकर इन निर्धारित तिथि को अपना पंजीयन करावे तथा इसके साथ भामाषाह स्वास्थ्य बीमा की जानकारी दी जायेगी वहीं इस कार्यषाला में बैंक के अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे व खाता खोलने की कार्यवाही की जायेगी।
चारण ने संबंधित विभागोे से आग्रह किया है कि उक्त तिथि को अपना काउन्टर खोलकर आगुन्तक आषार्थी को लाभान्वित करे व श्रमिकों से अपील कि है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पंहुचकर श्रमिक का पंजीयन कार्ड बनाकर हिताधिकारी बने अधिक जानकरी के लिए संबंधित पंचायत समिति में सपंर्क करें।
---000---
ग्राम पंचायत सिपला में रात्रि चैपाल शुक्रवार को
जिला कलक्टर सुनेंगें रात्रि चैपाल में ग्रामीणों की समस्याएं
जैसलमेर, 08 जून/ग्राम पचांयत सिपला में जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा की अध्यक्षता में 10 जून, शुक्रवार को रात्रि चैपाल रखी गई है। जिला कलक्टर श्री शर्मा रात्रि चैपाल में ग्रामीणों की जन समस्याएं सुनेंगे। अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने बताया कि रात्रि चैपाल में जिला स्तरीय अधिकारी के साथ ही पंचायत कलस्टर के लिए नियुक्त एडोप्टर्स उपस्थित रहेंगे। उन्हांेंने क्षेत्र के ग्रामीणों से आहवान किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अपनी समस्याओं से अवगत करावे।
---000---
पंचायत समितियों में पदस्थ प्रषासनिक अधिकारी , तकनीक अधिकारी एवं पंचायत प्रसार अधिकारी 30 जून तक मुख्यालय परित्याग नहीं करंेगे
जैसलमेर, 08 जून/मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण ने एक आदेष जारी कर पंचायत समितियो में पदस्थ प्रषासनिक अधिकारी, तकनीकी अधिकारी एवं पंचायत प्रसार अधिकारियों को निर्देष दिये है कि वे 30 जून 2016 तक किसी भी प्रकार का अवकाष का उपभोग नहीं करेंगे तथा न हीं मुख्यालय परित्याग करेंगे। जरुरी कारणों से अवकाष या मुख्यालय परित्याग आवष्यक हो तो उनकी अनुमति के पष्चात ही अवकाष एवं मुख्यालय का परित्याग करेंगे यह आदेष तत्काल प्रभाव से लागू होंगे।
---000---
मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के अंतर्गत कराए गये कार्यो के फलस्वरुप
भू जल की स्थिति का आंकलन करने के लिए कमेटी गठित
जैसलमेर, 08 जून/जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने एक आदेष जारी कर जिले में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के अंतर्गत कराए गए कार्यो के फलस्वरुप भू जल की स्थिति का आंकलन करने के लिए तत्काल प्रभाव से एक कमेटी का गठन किया है । आदेष के अनुसार इस कमेटी में परियोजना प्रबंधक एवं अधीक्षण अभियंता वाटर शैड , अधीक्षण भू वैज्ञानिक खान एवं भू विज्ञान तथा प्रभारी भू जल वैज्ञानिक को रखा गया है। यह कमेटी आयुक्त ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज के निर्देषो की पालना में आवष्यक कार्यवाही सुनिष्चित करेंगी एवं उन्हें अवगत कराएगी।
---000---
बीसूका की बैठक 15 जून को
जैसलमेर, 08 जून/बीसूत्री कार्यक्रम की प्रगति समीक्षा के लिए जिला स्तर पर गठित द्वितीय स्तरीय समिति की मासिक समीक्षा बैठक जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा की अध्यक्षता में 15 जून को सांय 4 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है। मुख्य आयोजना अधिकारी डाॅ बी.एल.मीना ने यह जानकारी दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें