बुधवार, 8 जून 2016

बाड़मेर ACB ने कृषि विभाग में कार्यरत सुपरवाइजर को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

बाड़मेर ACB ने कृषि विभाग में कार्यरत सुपरवाइजर को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा
बाड़मेर ACB ने कृषि विभाग में कार्यरत सुपरवाइजर को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

भ्रष्टाचार के खिलाफ बाड़मेर एसीबी की पिछले कई दिनों से चला आ रहा धरपकड़ अभियान जारी है.

एक बार बाड़मेर एसीबी ने कार्रवाई करते हुए गुड़ामालानी क्षेत्र में कृषि विभाग में कार्यरत सुपरवाइजर को 800 रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.आरोपी का नाम उत्तमा राम जीनगर बताया जा रहा है, जो की गुड़ामलानी क्षेत्र में कृषि विभाग में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत है.

आरोप है की इसने पाइप लाइन में सब्सिडी दिलाने के एवज में एक किसान से आठ सौ रूपए की रिश्वत मांगी. बाद में किसान के द्वारा एसीबी में शिकायत करने के बाद एसीबी ने शिकायत की पुष्टि कर जाल बिछाकर भ्रष्ट सुपरवाइजर को आठ सौ रूपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.

गौरतलब है एसीबी लगातार भ्रष्ट महकमों पर नजर बनाए हुई है और लगातार कार्रवाई कर भ्रष्टचारियों में भय पैदा कर रही है. अभी कुछ दिन पूर्व ही बाड़मेर एसीबी ने कार्रवाई राजस्व विभाग के पटवारी को रिश्वत लेते पकड़ा था. पिछले दो हफ्ते में बाड़मेर एसीबी टीम की ये तीसरी कार्रवाई है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें