स्टेट ओपन की 10वीं का परिणाम घोषित, भागीरथ रहे टॉपर, सुमन छात्राओं में अव्वल
जयपुर। शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने बुधवार को स्टेट ओपन स्कूल की 10वीं परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। परीक्षा का परिणाम 36 फीसदी रहा। इसमें भी छात्राओं का परिणाम छात्रों की तुलना में बेहतर रहा।
- जयपुर के जवाहर लाल नेहरू मार्ग स्थित डॉ. एस. राधाकृष्णन शिक्षा संकुल में मंत्री देवनानी ने यह परिणाम जारी किया।
- उन्होंने परीक्षा में पास होने वाले सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी।
- इस परीक्षा में 73205 परीक्षार्थी बैठे थे।
- इनमें से केवल 36 फीसदी ही पास हो सके हैं।
- इस परीक्षा में भागीरथ नामक छात्र ने 76 फीसदी से ज्यादा अंक प्राप्त कर टॉप किया है।
- भीलवाड़ा की सुमन जैन ने 75 फीसदी अंक पाकर महिलाओं में टॉप किया है। दोनों को 5100 रुपए का पुरस्कार दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें