जैसलमेर जिले में ग्राम पंचायत रामदेवरा से ‘‘राजस्व लोेक अदालत अभियान न्याय आपके द्वार अभियान - 2016 का आगाज
मुकदमे रहित एवं विवाद मुक्त बनाए ग्राम पंचायतो को - प्रभारी सचिव
राजस्व लोक अदालत अभियान में बकाया राजस्व प्रकरणों को निष्पादन करावे - पोकरण विधायक
जैसलमेर, 09 मई/राज्य सरकार द्वारा राजस्व प्रकरणांे का ग्राम पंचायत स्तर पर निस्पादन करन के लिए चलाए गए ‘‘राजस्व लोक अदालत अभियान न्याय आपके द्वार’’ क्रार्यक्रम 2016 का जैसलमेर जिले में सोमवार को ग्राम पंचायत रामदेवरा से आगाज किया गया। जिले के प्रभारी सचिव एवं शासन सचिव जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग श्री सुबीर कुमार की अध्यक्षता एवं पोकरण विधायक श्री शैतानसिंह राठौड की मुख्य आतिथ्य में ग्राम पंचायत भवन रामदेवरा में इसकी शुरुआत की गई । समारोह में जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा, समाज सेवी जुगल किषोर व्यास, सरपंच रामदेवरा श्रीमती भूरी देवी मीना, उपसरपंच चतुरसिंह तंवर, समाज सेवी नारायण सिंह तंवर अतिथि के रुप में उपस्थित थे।
पोकरण विधायक श्री शैतानसिंह राठौड ने कहा कि इस अभियान के संचालन का मुख्य उद्देष्य बकाया राजस्व प्रकरणों को ग्राम पंचायत स्तर पर निस्तारण कर लोगो को राहत प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने गत वर्ष चलाए गए राजस्व लोक अदालत अभियान के अच्छे परिणामों को ध्यान में रखते हुए इसे इस वर्ष भी संचालन किया है। उन्होंने कहा कि बाबा रामसा पीर की पावन धरा से अभियान का श ुभारंभ होना सुसंकेत है एवं इसमें पूरी सफलता का सूचक है।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री महोदया का सपना है कि सभी पंचायतें राजस्व मुकदमों रहित एवं विवाद मुक्त हो इसकों हमें पूरा करना है एवं इस अभियान में आपसी पे्रम भाव के साथ राजस्व मामलो को निस्तारण करना हैं। इस अभियान की सफलता तभी होगी जब राजस्व मामले अधिक से अधिक निस्तारण होंगे।
पोकरण विधायक श्री राठौड ने राजस्व अधिकारियों से कहा कि वे पूरे सहयोग एवं सकारात्मक भाव से कार्य कर बकाया प्रकरणों का निस्तारण करावे वहीं इस अभियान के दौरान विषेष रुप से प्राचीन जल स्त्रोत के आगोर , पायतन आदि को अतिक्रमण से ग्रसित हो उनके अतिक्रमण मुक्त करावे। उन्होंने यह भी कहा कि जो प्राचीन जल स्त्रोत राजस्व रिकार्ड में दर्ज नहीं हुए है उनको भी इस अभियान में राजस्व रिकार्ड में दर्ज करावे।
प्रभारी सचिव सुबीर कुमार ने कहा कि ग्राम पंचायतों को मुकदमों रहित एवं विवाद मुक्त बनाना है इसी उद्देष्य से राजस्व लोक अदालत की परिकल्पना को साकार करना है। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वे इस अभियान में नामान्तरण करन संबंधित मामले , भूमि विभाजन के बकाया प्रकरणों धारा 183 ए , 183बी, 183 सी राजस्थान काष्तकारी अधिनियम के अंतर्गत विचाराधीन प्रकरणों सीमा व रास्ते संबंधी मामलों का निस्तारण इस राजस्व लोक अदालत के दौरान करावें एवं इसका वे पूरा लाभ उठावे।
प्रभारी सचिव सुबीर कुमार ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को जिले में पेयजल आपूर्ति सुचारु ढंग से करने के साथ ही पूरी सतर्कता बरतते हुए टैंकरो से पेयजल परिवहन कर इस भीष्ण गर्मी में समय पर मानव एवं पषुधन को पीने का पानी उपलब्ध कराने के निर्देष दिये। उन्होंने कहा कि रामदेवरा एवं उसके आस - पास के गांवो के नहर का मीठा पानी उपलब्ध कराने के लिए प्राथमिकता से कार्यवाही करे। उन्होंने मुख्यमंत्री बजट घोषणा की पालना में रामसरोवर तालाब को बीलिया हैडवक्र्स से नहर के रो वाटर से भरवाने की कार्यवाही भादवा मेला से पूर्व कराने के निर्देष दिये ताकि मेलार्थी इसका लाभ प्राप्त कर सके।
जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने कहा कि सरकार की मनसा के अनुरुप इन राजस्व लोक अदालतो को बकाया राजस्व प्रकरणोें का आपसी समझौते के साथ निस्तारण कर ग्राम पंचायतों को मुकदमा रहित व विवाद मुक्त बनाने की कार्यवाही सम्पादित की जाएगी। उन्होंने कहा कि आज प्रदेष में राजस्व लोक अदालतो का शुभारंभ हुआ है उसी कडी में जिले में ग्राम पंचायत रामदेवरा से आगाज किया गया है। उन्होंने कहा कि राजस्व अधिकारियों द्वारा इन लोक अदालतों के माध्यम से बकाया राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया जाकर आमजन को राहत पंहुचाई जाएगी। उन्हांेने राजस्व अधिकारियों को निर्देष दिये कि जन भावना के कार्यो को त्वरीत गति से निस्तारण कर राहत पहुचावे। उन्होंने राजस्व लोक अदालत अभियान में किये जाने वाले भूमि बटवारा, तरमीम, रास्ते, सीमाज्ञान इत्यादि कार्यो की जानकारी दी एवं ग्रामीणों से अपील की कि वे इस अभियान का पूरा लाभ उठावे।
समाजसेवी जुगलकिषोर व्यास, नारायण सिंह तंवर ने कहा कि राजस्व लोक अदालतो अभियानों के आयोजन से ग्रामीणजनों को अवष्य ही लाभ होगा। उन्हांेेने प्रभारी सचिव द्वारा टैंकरो से पेयजल परिवहन की शुरुआत कराने पर आभार जताया। उन्होंने राजीनामें से राजस्व प्रकरणों को निस्तारण कराने की बात कही।
उपसरपंच रामदेवरा चतुरसिंह ने अतिथियों को स्वागत करते हुए रामदेवरा में कचरा निस्तारण के लिए 50 बीघा भूति आवंटित कराने, अतिक्रमणों को हटाने, रामसरोवर तालाब के आगोर को अतिक्रमण मुक्त हटाने व पेयजल आपूर्ति सुचारु कराने की बात कही। अंत में समाजसेवी नारायणसिंह तंवर ने आभार जताया। इस दौरान उपखंड अधिकारी नरेन्द्रपालंिसंह शेखावत, उपायुक्त उपनिवेषन नाचना अरुण कुमार शर्मा, तहसीलदार नारायणगिरी, पुखराज भार्गव, विकास अधिकारी टीकमाराम चैधरी, अधीक्षण अभियंता जलदाय कुमुद माथूर , विद्युत एस.एल.सुखाडिया, पीडब्ल्यूडी हरीष माथूर, पोकरण फलसूड के अधीक्षण अभिंयता ओ.पी.व्यास के साथ ही अन्य विभागों के अधिकारी एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे। ग्रामीणों ने अपने राजस्व प्रकरणों के निष्पादन के लिए राजस्व अधिकारियों के समक्ष पेष किये एवं उसका निस्तारण किया।
---000---
राजस्व लोक अदालत अभियान 2016 मंगलवार को अमरसागर, छायण व फतेहगढ पंचायत में षिविर का अयोजन
जैसलमेर, 09 मई/राजस्व लोक अदालत अभियान न्याय आपके द्वार 2016 कार्यक्रम की कडी में मंगलवार को तीन ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर राजस्व लोक अदालत षिविरों का आयोजन रखा गया है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्माने बताया कि मंगलवार के उपखंड जैसलमेर क्षेत्र में ग्राम पंचायत अमरसागर मुख्यालय पर राजस्व लोक अदालत षिविर रखा गया है जिसमें बडाबाग भी शामिल है। इसी प्रकार उपखंड पोकरण , भणियाणा क्षेत्र में ग्राम पंचायत छायण मुख्यालय पर षिविर रखा गया है। जिसमें छायण व सादा पंचायत शामिल है। उपखंड फतेहगढ क्षेत्र में ग्राम पचांयत फतेहगढ मुख्यालय पर षिविर रखा गया है । जिसमें ग्राम पचांयत फतेहगढ व मंडाई शामिल हैं ।
मंगलवार को तीन पंचायतों में लगेंगे षिविर
मंगलवार 11 मई को ग्राम पंचायत खुईयाला मुख्यालय पर राजस्व लोक अदालत षिविर रखागया हैं। जिसमें ग्राम पचांयत सियाम्बर व बांधा शामिल है।
उन्होंने संबंधित ग्राम पंचायत के ग्रामीणों से आग्रह किया है िकवे इस राजस्व लोक अदालत षिविरों में अधिक से अधिक पहुचकर इनका पूरा लाभ उठावे एवं बकाया राजस्व प्रकरण का निस्तारण करावे।
---000---