रविवार, 27 मार्च 2016

बाडमेर। जिला प्रशासन V/s मीडिया मैत्री क्रिकेट मैच में जिला प्रशासन टीम रही विजयी

बाडमेर। जिला प्रशासन V/s मीडिया मैत्री क्रिकेट मैच में जिला प्रशासन टीम रही विजयी 


बाडमेर। राजस्थान दिवस समारोह आयोजन की कडी में रविवार को स्थानीय आदर्श स्टेडियम में जिला प्रशासन तथा बाडमेर के मीडिया कर्मियों के मध्य 15-15 आॅवरों का मैत्री मेच खेला गया। इस मेच में जिला प्रशासन की टीम ने चालीस रनों से जीत अपने खाते में दर्ज की। मेन आॅफ द मैच का खिताब रतन भवानी के नाम रहा जिन्होंने दो विकेट हासिल किए।



आदर्श स्टेडियम में जिला प्रशासन के कप्तान सुधीर शर्मा एवं मीडिया टीम के कप्तान पवन जोशी के मध्य टाॅस किया गया तथा जिला प्रशासन ने टाॅस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। जिला प्रशासन टीम की ओर से अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. विश्नोई तथा रतन भवानी सलामी बल्लेबाज के रूप में मैदान में उतरे। ओ.पी. बिश्नोई बिना रन बनाए ओम माली की गेंद पर कैच आउट हुए तथा रतन भवानी 6 रन बनाकर शाति प्रकाश की बाॅल पर बोल्ड हुए। जिला प्रशासन की ओर से जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने अपनी टीम के लिए 16 महत्वपूर्ण रन बनाए। जिसमें उन्होंने 2 चौके  भी लगाए। इसी तरह पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 17 रन की पारी खेली। उन्होंने भी दो चौके  लगाए। जिला प्रशासन की टीम से कोषाधिकारी जसराज चौहान ने 13, यश जोरम ने 5, सुमेरसिंह ने 12 रन बनाए। सर्वाधिक बीस रन बनाकर बबलीराम नाट आउट रहे। उन्होंने  तीन चौके  तथा एक छक्का लगाकर दर्शको की बेशुमार तालियां बटोरी। जिला प्रशासन टीम ने कुल 119 रन बनाए।

मीडिया टीम की ओर सलामी बल्लेबाज के रूप में  कप्तान पवन जोशी एवं जसवंतसिंह मैदान में  उतरे। जसवंतसिंह ने 3 चोको  सहित अपनी टीम के खाते में  15 रन जोड़े। इसी तरह कप्तान पवन जोशी ने एक चैके समेत छह रन बनाए। मीडिया टीम की ओर से दुर्गसिंह राजपुरोहित ने दो, शांति प्रकाश गौड़ ने 10, धर्मसिंह भाटी ने 6, विजय कुमार 4, पुष्कर देथा 5, सुरेश जाटव 6, भगवान आकोड़ा 9 रन बनाए। जबकि पूनमसिंह एवं ओम माली अपना खाता नहीं खोल पाए। मीडिया टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए धर्मसिंह भाटी ने दो महत्वपूर्ण विकेट जिला कलक्टर सुधीर शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख को पेवेलियन लौटने पर मजबूर किया। जसवंतसिंह एवं शांति प्रकाश नेे एक-एक विकेट हासिल किया। प्रशासन की टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए रतन भवानी ने दो एवं राहुल गुप्ता ने तीन, सुमेरसिंह एवं जयप्रकाश ने एक-एक विकेट लिया।

इस मैत्री क्रिकेट मैच में  जिला प्रशासन की टीम 40 रन से विजयी रही। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, उपखंड अधिकारी एच.आर.मेहरा, सहायक निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग प्रदीप चोधरी ने विजेता एवं उप विजेता टीम के खिलाडि़यो  को शील्ड एवं स्मृति चिंह भेंट किए। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने मैत्री क्रिकेट मैच के आयोजन के लिए आभार जताया। क्रिकेट मैच के एम्पायर के रूप में  रमेश गौड़ एवं देवाराम चैधरी तथा स्कोरर का जिम्मा दिनेश खत्री ने संभाला। वहीं जिला पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख, सहायक निदेशक प्रदीप चौधरी , डा.लक्ष्मीनारायण जोशी, प्रवीण बोथरा ने कांमेट्री करते हुए दर्शको  को मैच के पल-पल के घटनाक्रम से अवगत कराया। इस अवसर जिला शिक्षा अधिकारी गोपालसिंह, जिला प्रशासन के अधिकारियो  के साथ मीडियाकर्मी एवं बड़ी तादाद में  क्रिकेट प्रेमी उपस्थित रहे।

बाडमेर।राजस्थान विकास चित्र प्रदर्शनी का शुभारम्भ कल

बाडमेर।राजस्थान विकास चित्र प्रदर्शनी का शुभारम्भ कल 



बाडमेर। राजस्थान दिवस समारोह की कडी में सोमवार प्रातः 11.00 बजे सूचना केन्द्र में राजस्थान विकास यात्रा प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। यह प्रदर्शनी 30 मार्च तक दर्शकों के अवलोकनार्थ खुली रहेगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. विश्नोई ने बताया कि जिला कलक्टर सुधीर शर्मा सोमवार प्रातः 11.00 बजे प्रदर्शनी का शुभारम्भ करेंगे। इस प्रदर्शनी में राजस्थान की स्थापना से लगाकर अब तक हुए विकास के साथ साथ महानायकों एवं महापुरूषों को विभिन्न चित्रों के माध्यम से दर्शाया गया है। उन्होने बताया कि सोमवार को राजस्थान दिवस समारोह के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्टेशन रोड बाडमेर में दोपहर तीन बजे हाट, क्राफ्ट बाजार तथा सायं 7.00 बजे महिला कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा। हाट, क्राफ्ट, फुड एवं नाइट बाजार राउमावि स्टेशन रोड बाडमेर में आगामी 30 मार्च तक लगातार स्थापित रहेगा इसमें स्थानीय कला एवं संस्कृति से जुडे विविध पहलुओं को दर्शाया जाएगा। इस दौरान विद्यालय प्रांगण में आगन्तुक दर्शकों के लिए विभिन्न खान-पान व्यंजनों के स्टाॅल भी लगाए जाएगें। पहली बार जिले के विभिन्न स्थानों से आने वाली महिला कलाकार पारम्परिक लोक गीतों की प्रस्तुतियां देंगी।

शनिवार, 26 मार्च 2016

जैसलमेर,थार की बेटी शालिनी पंवार को मिला गोल्ड मैडल



जैसलमेर,थार की बेटी शालिनी पंवार को मिला गोल्ड मैडल
जैसलमेर,26 मार्च।एसबीके महाविधालय की छात्रा कुमारी शालिनी पंवार पुत्री प्रकाश चंद पंवार को जयनारायण विश्व विधालय की 2013 में आयोजित मास्टर आफ केमेस्टी में विश्व विधालय में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर विश्व विधालय द्वारा गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया। जेएनयूवी जोधपुर के परीक्षा समन्यवक जेताराम चैधरी ने शालिनी को ये गोल्ड मेडल प्रदान किया। गौरतलब है कि पंवार ने 2013 में आयोजित मास्टर आफ साईस रसायन विज्ञान में पूरे विश्व विधालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया था जिसको लेकर उनका चयन गोल्ड के लिये विश्वविधालय के द्वारा किया गया था।इससे पहले भी पंवार को बीएसएसी में भी जैसलमेर जिलें में प्रथम स्थान प्राप्त कर चुकी हैं।

जैसलमेर 2 मार्च से अनिश्चित हड़ताल परसर्राफ एसोसिएशन , जिला प्रमुख ने हरसंभव मदद का दिया दिलासा



जैसलमेर 2 मार्च से अनिश्चित हड़ताल परसर्राफ एसोसिएशन  , जिला प्रमुख ने हरसंभव मदद का दिया दिलासा



जैसलमेर भारत सरकार द्वारा एक्साइज ड्यूटी, टी.डी.एस., हालमार्क अनिवार्यता, पेन कार्ड एवं इंस्पेक्टर राज की अनिवार्यता के विरोध मे चलते अनिश्चित कालीन हड़ताल के स्थल पर जैसलमेर जिला प्रमुख अंजना मेघवाल आज स्वर्णकारो के बीच पहुंची l सर्राफ एसोसिएशन जैसलमेर के अध्यक्ष अमृतलाल सोनी एव मौजूद अन्य गणमान्य लोगो ने जिला प्रमुख को बताया कि सरकार अपनी दमनकारी नीतियों के तहत जैसलमेर सहित पूरे देश मे कही भी उक्त हड़ताल को मीडिया मे सामने नहीं आने दे रही, यहाँ तक कि अपनी क्रूरनिति के तहत ताक़त लगाकर लगातार उनपर दबाव बनाया जा रहा हैं की हड़ताल को वापिस लिया जाएl केवल स्वर्णकार जाति ही नहीं अपितु सम्पूर्ण 36 कौमों के इस व्यवसाय से जुड़े होने के कारण ये आन्दोलन अब भाजपा सरकार के लिए गले में हड्डी की तरह चुभ रहा हैं l गौरतलब हैं कि सम्पूर्ण स्वर्णकार व्यवसायी गत 2 मार्च से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर हैं, जिसके चलते जैसलमेर शहर व् जिले पर भी बुरा असर देखने को मिला हैं l जिला प्रमुख ने अपनी और से हरसंभव मदद का दिलासा दिया l राज्यपाल को प्रेषित ज्ञापन गुहार की प्रति जिला प्रमुख को भी धरना स्थल पर मौजूद मौजीज लोगो द्वारा सौपी गयी l

बाड़मेर। उपाध्याय प्रवर मनोज्ञसागर का नवसारी में भव्य नगर प्रवेश

बाड़मेर। उपाध्याय प्रवर मनोज्ञसागर का नवसारी में भव्य नगर प्रवेश

रिपोर्ट :- कपिल मालू  / बाड़मेर
बाड़मेर। श्री खरतरगच्छाधिपति आचार्य श्री जिनमणिप्रभसागर सूरीश्वर जी म. सा.के आज्ञाकारी परम् पूज्य उपाध्याय भगवन्त श्री मनोज्ञसागर जी म. सा. के उपाध्याय पदारोहण के बाद गुजरात की धरा पर डायमंड नगरी नवसारी नगर में पहली बार आगमन पर भव्य प्रवेश शोभा यात्रा  शनिवार को सुबह ८ बजे जूना थाना सर्कल से गाजते बाजते,सोमैया के साथ,बेंड की मधुर धुन के गीतों के साथ शहर के विभिन्न मार्गो से होती हुई दरगाह रोड स्थित मणिधारी भवन पहुची जहा धर्म सभा में परिवर्तित हो गई।गुरुभक्त चम्पालाल छाजेड़ सूरत ने बताया किइस प्रवेश शोभा यात्रा में पूज्य साध्वी श्री सुरंजना श्री जी की शिष्याओ ने भी अपनी निश्रा प्रदान की ।


Displaying IMG-20160326-WA0026.jpg

पूज्य उपाध्याय श्री ने अपने प्रवचन में कहा की मुझे नवसारी के लोगो से बहुत लगाव है।हमे हमेशा दादा गुरुदेव के बताये मार्ग पर चलना चाहिए।उसके बाद पूज्य उपाध्याय श्री जी ने मणिधारी भवन में विराजित पूज्य साध्वी श्री सुरंजना श्री जी को स्वास्थ्य की सुख शाता पूछी।
गुरुभक्त कपिल मालू ने बताया कि । कार्यक्रम के बाद सकल श्री संघ की नवकारसी रखी गई।
पूज्य गुरुदेव कल सुबह नवसारी से मुम्बई की तरफ विहार करेंगे।भायंदर,मुम्बई,भिवंडी के कुछ कार्यक्रम सम्पन कर गुरुदेव पुनःवापी,नवसारी,सूरत,बड़ौदा, अहमदाबाद,सांचोर,धोरीमन्ना आदि अन्य कई गावो से होते हुवे मरुधरा के बालोतरा की और विहार करेंगे जहा २०१६ का चातुर्मास होगा।

बाड़मेर। जिस गाँव में होता है बिजली का उत्पादन उसी गाँव के लोगो तरस रहे है रौशनी को

बाड़मेर। जिस गाँव में होता है बिजली का उत्पादन उसी गाँव के लोगो तरस रहे है रौशनी को 



बाड़मेर। आज के इस विकास के दौर में भी कई गांव ऐसे है जहाँ विकास की रौशनी नही पहुंची। जिले में कई जगह मूलभूत सुविधाएं से लोग वंचित है। सरकार की ओर से गांव-ढाणी को रोशन करने के प्रयास भी यहां विफल होते दिख रहे है। बाड़मेर जिले के शिव तहसील गिरल गाँव में जहां बिजली का उत्पादन होता है और उसी गाँव में स्थित कुम्हारो की ढाणी में लगभग 50 वर्षो निवास कर रहे करीबन 30 ढाणियों के लोग आज भी बिजली जैसी मुलभुत सुविधा भी से वंचित हैं। गांव वालो का कहना है की गांव में बिजली पहुंचाने के लिये उन्होंने सभी नेताओ के चक्कर लगये लेकिन सभी नेताओ ने सिवाये अश्वासन के कुछ भी नही किया । ग्रामीणों द्वारा दो बार बिजली के कनेशन के लिए फ़ाइल ( आवेदन ) भी लगाई और एक बार गाँव में सर्वे टीम भी गांव में आई और सर्वे भी हुआ मगर आज दिन तक घरों में बिजली के कनेशन नहीं हुए। लोगों की मांग के बावजूद भी प्रसासन एवं राजनितिक प्रतिनिधियो ने इस पर कोई कदम अभी तक नहीं उठाया है। जब भी इलेक्शन आता है तो सभी राजनीति प्रतिनिधि बड़े बड़े वादे करते है और लोगों में आशा की किरण जगाते रहते है, मगर आज तक इस गाँव में बिजली नहीं पहुची।जब हमने लोगों से पूछा तो पता लगा की आस पास के गाँव में बिजली है लेकिन सिर्फ हमारे गाँव नहीं है। इस गाँव में सभी नवयुवक, महिला, बच्चे तथा बुजुर्ग इस बात से निराश है की उनकी समस्या का हल कोई नहीं निकाल रहा है।आखिर लोग कंहा और किससे अपनी बात कहें। बिजली  न होने से बच्चो की पढाई एवं महिलाओ की सुरक्षा पर बहुत असर पड़ रहा है, नवयुवको को अँधेरे में अपना जीवन काटना पड़ रहा है। तमाम सरकार की योजनाओ से वंचित है यंहा के नवयुवक। टीवी एवं अन्य मनोरंजन की साधन न होने के कारण, लोगों का जीने का अधिकार का हनन हो रहा है।




















जोधपुर। आनंदपाल जैसे अपराधी सरकार में बैठे मंत्रियों की शह से हो रहे फरार: गहलोत

जोधपुर। आनंदपाल जैसे अपराधी सरकार में बैठे मंत्रियों की शह से हो रहे फरार: गहलोत


जोधपुर। राज्य सरकार पूरी तरह अपराधियों के हाथों में आ गई। इस सरकार में कानून व्यवस्था नाम की चीज नहीं रही है। आए दिन हो रहे अपराधों से आमजन का इस सरकार से विश्वास उठ गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि आनंदपाल जैसे अपराधी भी सरकार में बैठे मंत्रियों की शह पर फ रार हो रहे हैं। इससे साफ लगता है कि सरकार को अपराधी चला रहे हैं।


यह बात पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती घायल पुलिस जवान हरेन्द्र डूडी की कुशलक्षेम पूछने के बाद कही। गहलोत नागौर में गैंगस्टर की मुठभेड़ में घायल सिपाही की कुशल क्षेम पूछने मथुरादास माथुर अस्पताल गए थे।

उन्होंने राज्य सरकार व मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि इस सरकार में कानून व्यवस्था खत्म हो गई है। सरकार को अब अपराधी चला रहे हैं। पुलिस के जवान अपराधियों के हाथों गोलियों का शिकार हो रहे हैं।

सरकार को किसी जवान की फिक्र तक नहीं है। उन्होंने नागौर में हुई घटना पर दुख जताते हुए कहा कि इस सरकार से लोगों का विश्वास उठ गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा में आपसी तालमेल गड़बड़ होने से इस तरह के अपराधियों को शह मिलती है।

गौरतलब है की घटना के चार दिन बीत जाने के बाद भी भाजपा ने घायल की सुध तक नहीं ली । वहीं मृत जवान के परिवार ने शहीद का दर्जा दिलाने की भी मांग की है। गहलोत के साथ नगर निगम के प्रतिपक्ष नेता राजेंद्र सिंह सोलंकी, पूर्व विधायक जुगल काबरा, शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सईद अंसारी, राजेश गहलोत, रणवीर सिंह कच्छवाह, संतोष सिंह चौहान, सुपारस भंडारी सहित कई कांग्रेस नेता मौजूद थे। इससे पहले गहलोत दिन में अपनी बुआ के निधन पर महामंदिर स्थित निवास पर बैठक में शामिल हुए। शाम को वे रेलमार्ग से जयपुर के लिए प्रस्थान कर गए।

जैसलमेर।35 पाक नागरिकों को जैसलमेर भेजा, सुरक्षा एजेंसियां करेंगी पूछताछ

जैसलमेर।35 पाक नागरिकों को जैसलमेर भेजा, सुरक्षा एजेंसियां करेंगी पूछताछ

जैसलमेर।यूपी के धार्मिक वीजा पर रामदेवरा दर्शन करने पहुंचे 35 पाक नागरिकों को पुलिस ने प्रांरभिक पूछताछ के बाद जैसलमेर रवाना कर दिया है। यहां पुलिस व विभिन्न जाँच एजेंसियां इन लोगों से पूछताछ करेंगी। पुलिस के अनुसार ये सभी यात्री पाकिस्तान के थारपारकर, सिंध से धार्मिक वीजा पर मुनाबाओ मार्ग से भारत आए थे।



यह दल दिलीप मेघवाल के नेतृत्व में धार्मिक यात्रा के लिए रवाना हुआ था और मथुरा, हरिद्वार होते हुए रामदेवरा पहुंचा। यहाँ पुलिस को इन यात्रियों के पास वीजा नहीं होने की भनक लगी और उन्हें अपनी निगरानी में लेकर देर रात तक पूछताछ के बाद जैसलमेर उसी बस से रवाना किया, जिसमें वे आए थे। जैसलमेर में विभिन्न एजेंसियां उनसे पूछताछ करेंगी।



5 महीने पहले भी सामने आ चुका है मामला

जैसलमेर शहर में करीब 5 महीने पहले धार्मिक वीजा पर आए पाक हिन्दू नागरिकों ने अपना डेरा जमा लिया। प्रतिबंधित जैसलमेर क्षेत्र में बिना अनुमति के वे जेठवाई रोड पर रहने लगे थे। इन 88 लोगों को पुलिस ने कार्रवाई कर जैसलमेर से भेजने की तैयारी की तब राजनीतिक हस्तक्षेप के बाद उन्हें भेजे जाने पर रोक लग गई। राज्य सरकार के दखल से इन्हें वीजा अवधि बढ़ाए जाने तक जैसलमेर में आश्रय मिला हुआ है।

बाड़मेर। अब पंच भी करने लगे नशे से परहेज

बाड़मेर। अब पंच भी करने लगे नशे से परहेज


बाड़मेर। गांवों में डोडा-पोस्त व अफीम की मनुहार से अब युवा, बुजुर्ग व सामाजिक पंच भी परहेज करने लगे हैं। चौहटन के अम्बेडकर नगर में जाटा मेघवाल समाज, ढोक गांव तथा जूना लखवारा में ग्रामीणों ने सामाजिक समारोह में नशे की मनुहार पर पाबंदी लगाई है।


तीनों स्थानों पर हुई जनसभाओं में यह भी निर्णय लिया कि जो परिवार इस निर्णय के बाद भी नशीले पदार्थों की मनुहार करेगा उसे समाज की ओर से दंडित किया जाएगा। अंबेडकर नगर निवासी राजूराम विरट ने बताया कि गुरुवार को स्थानीय रामापीर मंदिर में दर्जनों गांवों से समाज के लोगों ने इस परम्परा पर चिंता जताई।इस संबंध में गहन विचार-विमर्श के बाद समाजिक समारोह, शादी तथा अन्य कार्यक्रमों में नशे की मनुहार नहीं की जाएगी।

बाड़मेर। सनावड़ा में गैर मेले का हुआ आयोजन

बाड़मेर। सनावड़ा में गैर मेले का हुआ आयोजन 

बाड़मेर।ढोल की थाप और थाली की टंकार पर सधे हुए उठते कदम। जैसे ही यह दोनों सुर एक साथ बजते हैं, धम्म से जमीन पर पड़ती गेर नर्तकों की एडि़यां और पांवों में बंधे घुंघुरुओं की एकसाथ छम्म करती आवाज। इसी को संगत देते हाथों में टकराते डांडियों की धुन। उस पर आंगी-बांगी, किलंगी बांधे दूल्हे की तरह सजे गेरियों का गोल घूमने का शाही अंदाज।



सनावड़ा की गेर होली के दिन एेसे जमी की आस-पास के दर्जनों गांवों के हजारों लोगों की आंखें चार घंटे के लिए जम गई। गोधुली का सूर्य लालिमा बिखेर रहा था, लेकिन कदम थम रहे थे ना उत्साह। होली की मस्ती में मस्त गेरियों ने सारे समां को मस्ताना कर दिया।



जिला मुख्यालय से 24 किलोमीटर दूर राष्ट्रीय राजमार्ग 15 पर बसे सनावड़ा गांव में होली के दूसरे दिन धुलंडी पर गेर मेले का आयोजन हुआ। एशियाड में धूम मचा चुके कलाकारों ने ऐसी उम्दा प्रस्तुतियां दी कि दर्शक भाव-विभोर हो गए। आंगी-बांगी पहन ढोल की थाप पर मनमोहक अंदाज में गेर नृत्य की प्रस्तुति देकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ के बीच लाल-सफेद आंगी पहने कलाकार गोल घेरे मे डांडियों को टकराते हुए थिरकते नजर आए। मेले में युवाओं के साथ-साथ बुजुर्ग कलाकारों में भी जोश नजर आया।

नहीं मिला प्रशासनिक सहयोग
इस मेले में प्रशासन की तरफ से कोई भी सहयोग नहीं मिलता। जो भी इसमें खर्चा आता है, वह गांव वाले मिलकर देते हैं। कार्यक्रम में जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने अपने परिवार के साथ गेर का लुफ्त उठाया। उपखण्ड अधिकारी हिमताराम मेहरा, सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी व पूर्व सांसद हरीश चौधरी मेले में मौजूद रहे।

बाड़मेर। रविवार को खुले रहेंगे परिवहन कार्यालय , जमा होगा वाहन टैक्स

बाड़मेर। रविवार को खुले रहेंगे परिवहन कार्यालय , जमा होगा वाहन टैक्स



बाड़मेर। परिवहन विभाग के बाड़मेर एवं बालोतरा समेत समस्त कार्यालय रविवार को सरकारी अवकाश के दिन भी खुले रहेंगे। इस दौरान वाहन मालिक बकाया टैक्स जमा करवा सकेंगे। जिला परिवहन अधिकारी डी.डी.मेघानी ने बताया कि परिवहन विभाग ने उड़न दस्ते तैनात कर रखे हैं। बकाया टैक्स जमा नहीं कराने वाले सभी भारी यात्री वाहन सीज करने की कार्रवाई की जा रही हैं। जो वाहन जिस जिले में पंजीकृत है, वहीं टैक्स जमा होगा। अवकाष के दिन भी वाहन मालिक टैक्स जमा करवा सकते है।

बाड़मेर। जिला प्रशासन एवं पत्रकारों के मध्य क्रिकेट मैच कल

बाड़मेर। जिला प्रशासन एवं पत्रकारों के मध्य क्रिकेट मैच कल 



बाड़मेर। राजस्थान दिवस समारोह के तहत जिला प्रशासन एवं मीडियाकर्मियो  के मध्य मैत्री  क्रिकेट मैच का आयोजन रविवार 27 मार्च को प्रातः 11 बजे आदर्ष स्टेडियम में होगा।


जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि जिला मुख्यालय पर 27 मार्च से होने वाले राजस्थान दिवस समारोह की शुरूआत जिला प्रशासन एवं 
मीडियाकर्मियो  के मध्य मैत्री क्रिकेट मैच से होगी। मैत्री क्रिकेट मैच आयोजित करवाने का जिम्मा अतिरिक्त जिला षिक्षा अधिकारी खेलकूद, जिला खेल अधिकारी एवं आयुक्त नगर परिषद बाड़मेर को सौंपा गया है। जिला कलक्टर शर्मा ने बताया कि राजस्थान दिवस समारोह के दौरान स्थानीय कला एवं संस्कृति को बढ़ावा देने वाले कार्यक्रमांे को शामिल किया गया है। पहली मर्तबा तीन दिन तक जिला मुख्यालय पर सांस्कृतिक समागम का दौर चलेगा। इसमंे स्थानीय कलाकार अपनी कला का प्रदर्षन करेंगे। उन्हांेने बताया 28 मार्च को प्रातः 11 बजे से राजस्थान की विकास यात्रा प्रदर्षनी सूचना केन्द्र बाड़मेर लगेगी। यह प्रदर्षनी तीन दिन 30 मार्च तक दर्षकांे के लिए खुली रहेगी। इसी तरह रासीउमावि स्टेषन रोड़ मंे 28 मार्च को दोपहर 3 बजे से हाट, काफ्ट, फुड नाइट बाजार लगेगा। जो 30 मार्च तक रासीउमावि स्टेषन रोड़ मंे राजस्थान दिवस समारोह के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमांे के दौरान लगातार स्थाई रूप से संचालित होगा। इसी दिन रासीउमावि स्टेषन रोड़ मंे सांय 7 बजे से महिला कलाकारांे की सांस्कृतिक संध्या आयोजित होगी।


अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिष्नोई ने बताया कि 29 मार्च को प्रातः 9 बजे आदर्ष स्टेडियम मंे ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित होगी। इसी दिन रासीउमावि स्टेषन रोड़ मंे दोपहर 12 बजे मांडणा प्रतियोगिता तथा सांय 7 बजे भजन संध्या होगी। बिष्नोई ने बताया कि राजस्थान दिवस समारोह की शोभायात्रा 30 मार्च को गांधी चैक से प्रातः 9 बजे प्रारंभ होकर आदर्ष स्टेडियम पहुंचेगी। इसमंे सीमा सुरक्षा बल के उंट, घोड़े, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देते कलाकार तथा पारंपरिक वेषभुषा मंे आमजन एवं सरकारी कार्मिक शामिल होंगे। इसी दिन प्रातः 10 बजे से आदर्ष स्टेडियम मंे सीमा सुरक्षा बल का कैमल टेटू षो तथा सेना का पाइप बैंड प्रस्तुतियां देगा। इसके अलावा दादा-पोता दौड़, पणिहारी दौड़, मूंछ एवं साफा बांधने समेत विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित होगी। इस दौरान बाड़मेर जिले के विभिन्न स्थानांे से आए कलाकार गैर नृत्य की प्रस्तुति देंगे। इसी दिन राउमावि स्टेषन रोड़ मंे सायं 7 बजे सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा। इसमंे लोक गीत एवं लोक नृत्यांे की प्रस्तुति दी जाएगी। जिला प्रषासन ने राजस्थान दिवस समारोह मंे अधिकाधिक लोगांे से शामिल होने की अपील की है।

बागियों ने जारी किया स्टिंग ऑपरेशन- CM रावत बोले, सीड़ी फर्जी है

बागियों ने जारी किया स्टिंग ऑपरेशन- CM रावत बोले, सीड़ी फर्जी है
बागियों ने जारी किया स्टिंग ऑपरेशन- CM रावत बोले, सीड़ी फर्जी है

नई दिल्ली: उत्तराखंड के कांग्रेस के बागी विधायकों ने मुख्यमंत्री हरीश रावत पर विधायकों को लालच देने तथा खरीद-फरोख्त करने का आरोप लगाते हुए आज एक सीडी जारी की और इसके मद्देनजर राज्य सरकार को तुरंत बर्खास्त करने की मांग की।

कांग्रेस के बागी नेता हरक सिंह रावत ने संवाददाता सम्मेलन में एक स्टिंग ऑपरेशन की वीडियो सीडी जारी कर दावा किया कि इसमें मुख्यमंत्री स्वयं विधायकों को खरीदने की बात कर रहे हैं और करोड़ों रुपये देने की पेशकश की जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के नौ बागी विधायकों के अलावा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कुछ विधायकों को भी खरीदने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि विधायकों को धमकाया जा रहा है और उनकी जान को खतरा है। ऐसे में केंद्र सरकार को उन्हें सुरक्षा उपलब्ध करानी चाहिए।

CM हरीश रावत ने दी सफाई

स्टिंग पर CM हरीश रावत ने सफाई देते हुए कहा है कि, बागी विधायको द्वारा दिखाई गई सीड़ी फर्जी है, और स्टिंग झूठा है। विधायक पैसों के लालच में बागी हुए है। वहीं स्टिंग करने वाले पत्रकार पर सवाल उठाते हुए रावत ने कहा कि पत्रकार के पास इतनी संपत्ति कहा से आई। भाजपा और बागी विधायको का गंठबंधन ब्लैकमेल करने वालों का गंठबंधन है।




उत्तराखंड: स्पीकर के नोटिस के खिलाफ आज SC जा सकते हैं बागी विधायक

वहीं उत्तराखंड में चल रही राजनीतिक उठा-पठक के बीच कांग्रेस के बागी विधायक आज सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकते हैं। ये विधायक स्पीकर के नोटिस के खिलाफ याचिका दाखिल कर सकते हैं। इससे पहले 9 बागी विधायकों द्वारा नैनीताल हाईकोर्ट में स्पीकर के नोटिस को चुनौती देते हुए दायर की गई याचिका खारिज कर दी गई है। स्पीकर ने सभी बागी विधायकों को कारण बताओ नोटिस देकर पूछा था कि क्यों न दल-बदल कानून के तहत उनकी सदस्यता रद्द कर दी जाए।

बीजेपी नेता पर महिला से अश्लील हरकत करने और पॉर्न क्लिप चलाने का आरोप

बीजेपी नेता पर महिला से अश्लील हरकत करने और पॉर्न क्लिप चलाने का आरोप
बीजेपी नेता पर महिला से अश्लील हरकत करने और पॉर्न क्लिप चलाने का आरोप

नई दिल्ली: भाजपा के मुंबई युवा मोर्चा के अध्यक्ष गणेश पांडेय पर पार्टी की एक महिला कार्यकर्ता ने छेड़खानी और अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है। जिसके बाद पांडेय ने इस्तीफा दे दिया है। मामला 4 मार्च को भाजपा की मथुरा में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की तीन दिवसीय बैठक का है, जहां यह महिला अगले दिन होने वाली परफॉर्मेंस की रिहर्सल कर रही थी।’



इस महिला ने भाजपा मुंबई अध्यक्ष आशीष शेलार को पत्र लिख कर अपनी शिकायत में कहा है कि, ‘पार्टी यूथ विंग प्रेसिडेंट गणेश पांडेय ने रात को उसे अपने कमरे में बुलाया। कमरे में पांडेय बाकी लोगों के साथ शराब पी रहे थे। यहीं पर पांडेय ने उससे अभद्र सवाल पूछे। पांडेय ने कथित रूप से गंदी फब्तियां भी कसीं और जब उसने जाने की कोशिश की तो उनका हाथ पकड़कर रोकने की कोशिश की।’



पीड़ित के पत्र के मुताबिक, रिपोर्ट कहती है कि पांडेय और उनके दोस्तों ने महिला का कथित रूप से उनके कमरे तक पीछा किया और जब वह कमरे में नहीं घुस पाए तो दरवाजे पर जोर जोर से दस्तक भी दी। पांडेय ने अपने साथियों के साथ कथित रूप से दरवाजे पर पॉर्न वीडियो भी चलाया वह भी तेज आवाज में। पत्र में महिला ने लिखा है कि पांडेय ने उन्हें धमकाया कि वह उन्हें छुएंगे। वह परवाह नहीं करते अगर बाद में उनपर केस भी कर दिया जाए।



शेलार ने पांडेय के इस्तीफे को स्वीकार करने की पुष्टि की और कहा कि शहर की युवा मोर्चा यूनिट को भंग कर दिया गया है और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि भविष्य में इस तरह की घटना दोबारा न हो।



हालांकि, पांडे ने खुद पर लगे आरोपों को राजनीतिक साजिश करार दिया है। उन्होंने कहा कि मैंने अपना इस्तीफा सौंपकर एक विस्तृत जांच की मांग की है। अगर मैं दोषी नहीं पाया गया तो संबंधित महिला पर कड़ी कार्रवाई की जाए।

कलयुगी पिता ने 2 साल की मासूम के साथ कि हैवानियत, जमीन में गाड़ी लाश

कलयुगी पिता ने 2 साल की मासूम के साथ कि हैवानियत, जमीन में गाड़ी लाश 
बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां पर एक पिता ने भूख से तड़प कर रो रही 2 साल की मासूम बच्ची को पहले थप्पड़ मारे और फिर पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी। इसके बारे पिता ने बच्ची की लाश को जमीन में दबा दिया।




जानकारी के अनुसार रायपुर कटोरी गांव का निवासी रिंकू मजदूरी करता है। रिंकू पहली पत्नी की बच्चे को जन्म देने के दौरान मौत हो गई थी। पत्नी की मौत होने के बाद रिंकू ने सोनिया नाम की लड़की से शादी की। सोनिया ने पहले एक बेटी को जन्म दिया और अब वह दोबारा मां बनने वाली थी।




बताया जा रहा है कि शुक्रवार को रिंकू शराब पीकर घर आ गया। गांव की आशा बहन ने रिंकू को अस्पताल ले जाने से मना कर दिया और वह सोनिया को लेकर अस्पताल चली गई, जहां उसने बेटे को जन्म दिया। लेकिन रिंकू ने घर पर मासूम विशाखा की हत्या कर दी।




वहीं दूसरी तरफ घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पूछताछ करने पर आरोपी ने भी अपना जुर्म कबूल कर लिया।पुलिस मामले की जांच कर रही है।