शनिवार, 12 मार्च 2016

बाड़मेर, साधारण श्रेणी के टिकट पर 15 रूपए देकर आरक्षित कोच मंे कर सकेंगे यात्रा



बाड़मेर, साधारण श्रेणी के टिकट पर 15 रूपए देकर आरक्षित कोच मंे कर सकेंगे यात्रा
बाड़मेर, 12 मार्च। विभिन्न मार्गों पर संचालित होने वाली 12 ट्रेनों के आरक्षित कोचों में साधारण श्रेणी के टिकट पर मात्र 15 रुपए आरक्षण शुल्क देकर यात्री यात्रा कर सकेंगे। यात्रियों की सुविधा के लिए जोधपुर रेलवे मंडल में संचालित 12 ट्रेनों में कोच निश्चित किए हंै। इसमें यात्री साधारण टिकट लेकर इन कोच में बैठकर सिटिंग चार्ज देकर आरक्षित कोच की सुविधा प्राप्त कर सकेंगे।

रेलवे के अधिकारिक सूत्रांे के मुताबिक बीकानेर से जोधपुर तक की ट्रेन संख्या 14707 रणकपुर में बीकानेर-जोधपुर तक एस 1 में, ट्रेन संख्या 17038 सिकंदराबाद एक्सप्रेस में बीकानेर से जोधपुर तक एस 1 में, ट्रेन संख्या 22473 में बीकानेर से जोधपुर तक एस-5 में, जोधपुर-जयपुर रेलमार्ग की ट्रेन संख्या 54812 में जोधपुर से जयपुर तक एस-3 में, ट्रेन संख्या 14660 मालाणी एक्सप्रेस में जयपुर से दिल्ली तक एस-1 में, ट्रेन संख्या 14864 मरुधर एक्सप्रेस में जोधपुर से जयपुर तक एस-5 में, बाड़मेर से बीकानेर रेलमार्ग की ट्रेन संख्या 14888 कालका एक्सप्रेस में बाड़मेर से बीकानेर तक एस-1 में, ट्रेन संख्या 24888 कालका एक्सप्रेस में बाड़मेर से बीकानेर तक एस-6 में, जोधपुर-जैसलमेर मार्ग की ट्रेन संख्या 14809 में जैसलमेर से जोधपुर तक एस-2 में, जोधपुर-दिल्ली वाया पाली की ट्रेन संख्या 15013 रानीखेत एक्सप्रेस में जोधपुर से दिल्ली तक एस-1 में, ट्रेन संख्या 14803 में भगत की कोठी से अहमदाबाद तक एस -1 में, भगत की कोठी से वाया मेड़ता रोड-डेगाना होकर सराय रोहिल्ला तक जाने वाली ट्रेन संख्या 14706 में भगत की कोठी से दिल्ली सराय रोहिल्ला तक डी-1 2 में 15 रुपए देकर आरक्षित कोच में यात्रा कर सकेंगे।

झालावाड़ 54 ग्राम पंचायतों के 180 गांवों में एक साथ आयोजित हुआ श्रमदान दिवस



झालावाड़  54 ग्राम पंचायतों के 180 गांवों में एक साथ आयोजित हुआ श्रमदान दिवस
मुख्यमंत्री जल स्वास्थ्य अभियान ने पकड़ी स्पीड
झालावाड़ 12 मार्च। मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत आज झालावाड जिले की 54 ग्राम पंचायतों के 180 गांवों में एक साथ श्रमदान दिवस आयोजित किया गया जिसमें जिले के हजारों लोगों ने श्रमदान किया।
जिला कलक्टर डाॅ0 जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देश पर प्रत्येक शनिवार को श्रमदान दिवस आयोजित करने का निर्णय लिया गया था। इस दिन मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के अन्तर्गत सम्मिलित समस्त 180 गांवों में चल रहे कामों पर प्रातः 9 से 11 बजे तक श्रमदान कार्यक्रम आयेाजित किया जाना है। आज प्रथम शनिवार को समस्त 180 गांवों में सरकारी अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, पंचायतीराज प्रतिनिधियों, ग्रामीणों ने बडे उत्साह से श्रमदान दिवस का आयोजन किया जिसमें हजारों लोगों ने श्रमदान किया।
जिला कलक्टर डाॅ0 जितेन्द्र कुमार सोनी के नेतृत्व में असनावर ग्राम पंचायत की तलाई को जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा श्रमदान किया गया। अधिकारियों ने कुदाली तथा फावडे से मिट्टी खोद कर सिर पर उठाकर तालाब की पाल तक पहुंचाई। इस दौरान कार्य स्थल पर उत्साह का वातावरण बना रहा। जिला प्रमुख श्रीमती टीना भील, मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामपाल शर्मा, अतिरिक्त जिला कलकटर खजान सिंह, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेन्द्र सिंह पुरोहित, उप वन संरक्षक सीआर मीणा, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता अशोक कुमार जैन, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता आर ए त्रिवेदी, उपखण्ड अधिकारी रामचरण शर्मा, तहसीलदार असनावर मनीषा तिवारी, सेन्ट्रल काॅपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक रायसिंह मौजावत, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र बी एल मीणा, श्रम अधिकारी सुनील शर्मा, जिला परिवहन अधिकारी दिनेश सिंह सागर, विकास अधिकारी झालरापाटन राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, अधिशासी अभियन्ता आरयूआईडीपी श्री मीणा सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों ने श्रमदान किया। जेसीबी तथा ट्रैक्टर की मदद से भी खुदाईकी गई। यह कार्य श्रमदान तथा मशीनरी के उपयोग से कराया जाना है।
जिला कलक्टर ने बताया कि हर शनिवार को इसी प्रकार से श्रमदान का आयोजन किया जायेगा। जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा भी हर शनिवार को श्रमदान किया जायेगा जिसके स्थल का चयन जिला परिषद द्वारा किया जायेगा।
जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ पुलिस कर्मियों, स्कूली विद्यार्थियों, ग्रामीणों, पंचायती राज प्रतिनिधियों ने भी श्रमदान किया। इस अवसर पर सरपंच गुड्डी बाई भील तथा हरि पाटीदार भी श्रमदान करने वालों में शामिल थे।
सुनेल पंचायत समिति के खेराना गांव में प्रधान कन्हैया लाल पाटीदार के नेतृत्व में माईक्रोडेम पर श्रमदान का आयोजन हुआ। जिसमें बडी संख्या में अधिकारियों एवं ग्रामीणों तथा पंचायती राज प्रतिनिधियों ने भाग लिया। श्रमदान में उपखण्ड अधिकारी पिडावा रामकिशन मीणा, तहसीलदार आजाद कुमार जैन तथा विकास अधिकारी ने भी भाग लिया।
----00-----

संघ में महिला प्रतिनिधित्व की भी मांग उठने लगी

संघ में महिला प्रतिनिधित्व की भी मांग उठने लगी
नागौर। अब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में कई बदलाव आने वाले हैं। संघ की खाकी निकर को लेकर चल रहे कयासों के बीच अब संघ में महिला प्रतिनिधित्व की भी मांग उठने लगी है। सूत्र बताते हैं कि संघ में भी अब महिलाओं को जिम्मेदारी दी जा सकती है।

संघ किसी महिला स्वयंसेवक को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल कर सकता है। संघ की स्थापना 1925 में हुई थी। पहली बार संघ में इस तरह का बदलाव को लेकर चर्चा हो रही है। नागौर में इन दिनों अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठकों का दौर जारी है। शनिवार को संघ प्रतिनिधि सभा की दूसरे दिन की बैठक चल रही है। यहां चल रहे संघ पदाधिकारियों के मंथन से इस तरह की चर्चाएं सामने आ रही हैं।

संघ में महिलाओं का प्रतिनिधित्व कितना मिलेगा, किस स्तर तक दिया जाए, प्रतिनिधित्व दिया जाए तो क्यों दिया जाए? अभी इस पर गम्भीर चिंतन जारी है। हालांकि संघ में राष्ट्रीय सेविका समिति नाम पर एक आनुषांगिक संगठन पहले से ही काम कर रहा है। लेकिन इसकी उपस्थिति संघ ढांचे में नगण्य ही बताई जा जाती है। संघ भले ही दावा करे कि राष्ट्रीय सेविका समिति में देश भर की लाखों महिला स्वयंसेवक जुड़ी हैं। लेकिन यह सत्य है कि संघ के किसी सर्वोच्च नीति निर्धारण संस्था अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा और अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल और राष्ट्रीय कार्यकारिणी में एक भी महिला सदस्य नहीं है।

संघ पर कभी-कभी महिलाओं को प्रतिनिधित्व नहीं दिए जाने के आरोप लगते रहे हैं। ऐसे में किसी महिला को राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सदस्य बनाकर संघ में उचित प्रतिनिधित्व देने का दंभ भर सकता है।

हालांकि अभी इस पर चर्चा ही चल रही है। इस पर अभी तक मुहर नहीं लगी है, लेकिन यह देखने में आया कि संघ के विभिन्न आनुषांगिक संगठनों में महिलाओं की सहभागिता कम ही नजर आती है।

सूत्र बताते हैं कि नागौर में चल रहे प्रतिनिधि सभा के दौरान स्वयंसेवक की खाकी निकर व महिलाओं के प्रतिनिधित्व दिए जाने संबंधी बड़े फैसलों पर मुहर लगने की पूरी संभावना जताई जा रही है।

बीकानेर शादी के साढ़े चार घंटे बाद दुल्हन भागी

बीकानेर शादी के साढ़े चार घंटे बाद दुल्हन भागी

बीकानेर शादी के साढ़े चार घंटे बाद दुल्हन के भागने का मामला नयाशहर पुलिस थाने में घटना के 40 दिन बाद दर्ज कराया गया है।

जांच अधिकारी एसआई किशोरसिंह ने बताया कि मुक्ताप्रसाद निवासी सचिन्द्र भारद्वाज ने अपने साले किसनलाल की शादी के लिए सर्वोदय बस्ती निवासी मेघराज ओड से संपर्क किया था।

गत 29 जनवरी को मेघराज ने सचिन्द्र व किसनलाल को अनूपगढ़ बुला एक होटल में अनूपगढ़ निवासी हड़मान व उसके बेटे के साथ बातचीत कराई।

शादी तय होने पर सचिन्द्र व किसनलाल ने कथित तौर पर डेढ़ लाख रुपए दिए। होटल में शाम चार बजे हड़मान अपने साथ पूजा उर्फ परमजीत को लाया व किसनलाल से शादी करवा दी।

इसके बाद सचिन्द्र अपने साले किसनलाल व दुल्हन पूजा को ले बीकानेर के मुक्ताप्रसाद नगर अपने घर आ गया। यहां रात करीब साढ़े आठ बजे पूजा छत पर गई।

काफी देर तक उसके नीचे आने वह नीचे नहीं आने पर ऊपर जा देखने पर पाया गया कि वहां रैलिंग में साड़ी से रस्सा बना हुआ था व दुल्हन पूजा गायब थी।

सचिन्द्र के इस बारे में मेघराज को बताने पर उसने पल्ला झाड़ दिया।

पैसे लौटाने में आरोपी के आनाकानी करने व धमकी देने पर पुलिस अधीक्षक के समक्ष परिवाद पेश करने पर नयाशहर पुलिस ने मेघराज, हड़मान व उसके बेटे सहित पूजा उर्फ परमजीत के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

फिरोजाबाद।ट्रक की चपेट में आने से 8 बारातियों की मृत्यु, 12 घायल



फिरोजाबाद।ट्रक की चपेट में आने से 8 बारातियों की मृत्यु, 12 घायल


उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद के उत्तर क्षेत्र में शुक्रवार रात हुई एक भीषण सडक दुर्घटना में आठ बारातियों की मृत्यु हो गई और 12 घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि सत्यनगर निवासी सोनू शर्मा की बारात बम्बा हाउस चौराहे पर एक निजी गेस्ट हाउस के लिए रवाना हुई थी। बाराती सडक पर नाचते गाते आगे बढ रहे थे। इस दौरान एक अनियंत्रित ट्रक ने बारातियों को अपनी चपेट में ले लिया और ट्रक सडक किनारे बिजली के खंभे से जा टकराया। हादसे में आठ बारातियों की मृत्यु हो गई और 12 घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि गंभीर रुप से घायल बारातियों को आगरा के एसएन मेडिकल कालेज भेज दिया है । हादसे में ट्रक चालक भी घायल हो गया ।

देहरादून।BABY या HONEY बोला, तो जाना पड़ेगा जेल



देहरादून।BABY या HONEY बोला, तो जाना पड़ेगा जेल


किसी भी युवती या महिला को 'बेबी' या 'हनी' पुकारने पर जेल भी हो सकती है। उत्तराखंड राज्य महिला आयोग ने महिलाओं के प्रति हिंसा या यौन उत्पीड़न को रोकने के लिए युवा पीढ़ी को जागरूक करने की शुरुआत की है। स्कूल-कॉलेजों को इस संबंध में जानकारी दी गई है।

आयोग की अध्यक्ष सरोजिनी कैंत्युरा ने कहा कि अधिकतर महिलाएं आपत्तिजनक बर्ताव की अनदेखी कर देती हैं, जिससे उनको मानसिक पीड़ा से गुजरना पड़ता है। सरकारी आंकड़ों के हिसाब से अप्रेल से दिसंबर 2015 तक 1,118 शिकायतें आई हैं, जिसमें से अधिकतर शिकायतें उत्पीडऩ मामलों की थीं।

ये दायरे में

महिलाओं की निजी जिंदगी के बारे में अफवाहें फैलाना, आपत्तिजनक टिप्पणियां करना, चुटकुले बनाना, अश्लील चित्र या मैसेज भेजना आदि उत्पीड़न के अंतर्गत आता है। सरोजिनी का मानना है कि इस पहल से युवा पीढ़ी को महिलाओं से जुड़े क़ानूनों के बारे में जानकारी दी जाएगी। इससे वे ये जान सकें कि किसी भी तरह की आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर जेल भी जाना पड़ सकता है।

ऊंटों पर निकले सेना के जवान, जगा रहे जज्बा

ऊंटों पर निकले सेना के जवान, जगा रहे जज्बा
बीकानेर हाथ में तिरंगा लिए ऊंटों पर सवार सेना के जवान जब रेतीले धोरों से भारत माता के गगन भेदी नारे लगाते हुए गांव-ढाणियों से गुजरे तो हर किसी का सीना गर्व से चौड़ा हो गया।

सेना के फौलादी जज्बे का अहसास कराता यह कारवां जिस किसी गांव से निकला लोगों ने अपना आदरभाव प्रकट किया।

सप्त शक्ति कमांड की डॉट डिविजन के जाबांज जवान अगले दस दिन तक मरूभूमि में भ्रमण कर युवाओं को सेना में भर्ती होने के लिए प्रेरित करेंगे।

इस रोमांचक अभियान का श्रीगणेश शुक्रवार को पश्चिमी सीमा के निकट रणजीतपुरा से किया गया। डॉट डिविजन के कर्नल विनीत मिड्ढ़ा ने कैमल सफारी को हरी झंडी दिखाई।

पाक सीमा से करीब 20 किलोमीटर पहले रणजीतपुरा गांव के निकट शुक्रवार सुबह रेतीले धोरों के बीच आयोजित कार्यक्रम से कैमल सफारी को रवाना किया गया।

मेजर मिनहास के नेतृत्व में सेना के दो अधिकारी और 20 जवान पहले दिन रावलवा गांव तक ऊंटों पर सफर किया। सफर के दौरान उन्होंने ग्रामीणों को सैनिकों की वीरता, बहादुरी और देशप्रेम से जुड़ी जानकारी दी।

आकर्षण का केन्द्र रही कैमल सफारी

ग्रामीण इलाकों में कैमल सफारी आकर्षण का केन्द्र रही।

सजे-धजे ऊंटों पर लाल रंग की टी-शर्ट पहने सैनिकों का कारवां रेतीले धोरों और झाडि़यों के बीच से एेसे कतारबद्ध चला जिससे नजारा मनमोहक हो गया।

धूल भरी आंधी से लहरा रहा तिरंगा भी देशप्रेम का जज्बा जगा रहा था। कई किलोमीटर का सफर तय कर रावलवा पहुंचे सैनिक शनिवार को अगले पड़ाव के लिए रवाना होंगे।

पुलवामा में सीआरपीएफ बंकर पर ग्रेनेड अटैक

पुलवामा में सीआरपीएफ बंकर पर ग्रेनेड अटैक

पुलवामा में सीआरपीएफ बंकर पर ग्रेनेड अटैक
जम्मू कश्मीर: दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिला में भारतीय स्टेट बैंक के पास केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सी.आर.पी.एफ.) बंकर पर आज संदग्धि आतंकियों ने ग्रेनेड फेंक कर हमला कर दिया। हालांकि, हमले में किसी भी तरह के हताहत की जानकारी नही है।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि ग्रेनेड के विस्फोट से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, ग्रेनेड का विस्फोट बंकर के बाहर हुआ और घटना में किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की जानकारी नही है।






प्रत्येक्षदर्शियों ने कहा कि ग्रेनेड हमले के तुरन्त बाद लोगों सुरक्षित स्थानों की ओर भागने लगे। दुकानदारों ने अपनी दुकानों को बंद कर दिया। इलाके में यातायात बाधित हो गया।







इस दौरान घटना के तुरन्त बाद पुलिस और सुरक्षाबलों के अतिरिक्त जवान मौके पर पहुंच गए और हमलावारों को पकडने के लिए तलाशी अभियान चलाया। वहीं अंतिम जानकारी मिलने तक किसी भी आतंकवादी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नही ली।

बाड़मेर सी एस आर मुद्दे पर ग्रुप को भारी समर्थन,हस्क्षरो को उमड़ रही भीड़



बाड़मेर सी एस आर मुद्दे पर ग्रुप को भारी समर्थन,हस्क्षरो को उमड़ रही भीड़






बाड़मेर आम जताना के हितो की रक्षार्थ और बाड़मेर जिले के विकास को केयर्न इंडिया ,राजवेस्ट और आर एस एम एम के सी एस आर फंड में प्राथमिकता देने की मांग को लेकर ग्रुप फॉर पीपुल्स द्वारा गत चार दिनों से चलाये जा रहे अभियान को भारी जनसमर्थन मिल रहा आज चौथे दिन हस्ताक्षर अभियान के तहत हस्ताक्षर करने वालो की भीड़ उमड़ती रही ,ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया की शुक्रवार को छात्र शक्ति को सी एस आर बजट में चल रही बंदरबांट की जानकारी उपलब्ध कराई गयी ,छात्र छात्रों ने खुल कर इस मुद्दे पर समर्थन करते हुए अपने अपने हस्ताक्षर करने के साथ अभियान को गाँवो तक ले जाने की अपील की। ग्रुप सदस्य रमेश कड़वासरा के नेतृत्व में आज चले हस्ताक्षर अभियान में ग्रुप सदस्य अक्षयदान बारहट ,इंद्र प्रकश पुरोहित ,अनिल सुखानी ,स्वरुप सिंह भाटी ,छोटू सिंह पंवार ,डॉ हितेश आचार्य ,रमेश सिंह इन्दा ,शाहिद हुसैन ,के सहयोग से सेकड़ो लोगो ने खासकर छात्र छात्रों ने हस्ताक्षर कर अभियान को समर्थन दिया ,उन्होंने बताया की शहर भर में इस अभियान के तहत आम जन से हस्ताक्षर कराये जाएंगे इन बैनरो को ज्ञापन के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को व्यक्तिगत रूप से ग्रुप सदस्यों द्वारा सौंपा जाएगा ,ग्रुप के वरिष्ठ सदस्य अनिल सुखानी ने बताया की जन हिट के इस मुद्दे पर जब तक केयर्न इंडिया ,राजवेस्ट और आर एस एम एम ग्रुप की मांगे नही मान लेती अभियान अनवरत चालू रहेगा ,उन्होंने बताया की जल्द पंचायत समिति मुख्यालयों पर हस्ताक्षर अभियान शुरू किया जायेगा।

शुक्रवार, 11 मार्च 2016

सवाईमाधोपुर।MLA दिया कुमारी ने विधानसभा में रखे कई मुद्दे



सवाईमाधोपुर।MLA दिया कुमारी ने विधानसभा में रखे कई मुद्दे


सवाईमाधोपुर विधायक दियाकुमारी ने शुक्रवार को विधानसभा में बजट अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान सवाईमाधोपुर के मुद्दों को रखा। विधायक ने हाल ही में बजट घोषणाओं में राज्य और सवाईमाधोपुर के आम जनता को दी गई योजनाओं और फायदों के लिए धन्यवाद दिया।



विधायक ने अपने उद्बोधन में सरकार की विभिन्न योजनाओं का जिक्र करते हुए ज़िले में प्रस्तावित योजनाओं को पूरा करने का आग्रह किया। विधायक ने पेयजल की समस्या के निराकरण के लिए बनास नदी में लिंक कनेक्शन देकर पानी सप्लाई की योजना को स्वीकृति करने की मांग की।

उन्होंने चम्बल मण्डराॅयल - नांदोती सवाईमाधोपुर परियोजना के रूके हुए कार्य को अतिशीघ्र पूरा कर सवाईमाधोपुर को पेयजल उपलब्ध कराने की बात कही। उन्होंने क्षेत्र में ग्रामीण उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए मलारना डूंगर में नया महाविद्यालय खोले जाने का आग्रह किया ताकि यहां के विद्यार्थियों को आगे की पढाई के लिए दूर नहीं जाना पडे और वे अपनी पढाई जारी रख सके ।



विधायक ने राजकीय महिला महाविद्यालय और शहीद रिपुदमन सिंह पीजी महाविद्यालय में नवीन विषयों में पीजी संकाय खोलने की बात कही। विधायक ने कहा कि नवीन विषयों में पीजी नहीं होने के कारण यहां के विद्यार्थियों को जिले से बाहर जाकर पढाई करनी पड रही है।



विधायक ने मुख्यमंत्री द्वारा ट्रेक्टर ट्राॅली कॉमर्शियल टैक्स की वन टाइम फीस को 9 प्रतिशत से एक प्रतिशत करने पर क्षेत्रवासियों की ओर से मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया ।

भीलवाड़ा।दोस्त ने ही कर दी दोस्त की पत्नी की हत्या



भीलवाड़ा।दोस्त ने ही कर दी दोस्त की पत्नी की हत्याशहर के एक निजी चिकित्सालय में शुक्रवार सुबह महिला कर्मचारी (वार्ड लेडी) के मुंह में टूंटी ठूसने के बाद पानी चालू कर देने से उसकी मौत हो गई। आरोपित युवक घटना को अंजाम देने के बाद चैजिंग रूम को बंद कर भाग निकला। चिकित्सालय प्रशासन के सीसीटीवी कैमरे खंगालने के बाद घटना का खुलासा हुआ। इससे पूर्व वार्ड लेडी ने करीब पांच घंटे जीवन-मृत्यु से संघर्ष किया, लेकिन फेफड़ों में पानी भर जाने और सिर में चोट आने से उसे नहीं बचाया जा सका। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज करते हुए उसकी तलाश में विभिन्न स्थानों पर दबिश दी।




पुलिस के अनुसार मूलत: पण्डेर एवं हाल संजय कॉलोनी निवासी चंदा (36) पत्नी विष्णु शर्मा यहां नेहरू रोड स्थित रामस्नेही चिकित्सालय में वार्ड लेडी पद पर कार्यरत थी। वो शुक्रवार सुबह 7.45 बजे ड््यूटी के लिए चिकित्सालय पहुंची। यहां ड्रेस चैंज करने के लिए वो चैंजिंग रूम में गई। चिकित्सालय के ड्रेस कोड में आने के बाद वे चैंजिंग कक्ष से बाहर निकली ही थी की वही कक्ष में उसका परिचित मूलत: पीपलूंद हाल आरसी व्यासनगर निवासी जयेश (42 ) पुत्र कृष्णचंद जोशी मिल गया। यहां दोनों के बीच कहासुनी हुई। इसके बाद संभवत: जयेश चंदा को जबरन बाथरूम में ले गया और वहां मारपीट करते हुए उसका मुंह वाशवेल के सामने नल में ठूंस दिया। इसके बाद उसने पानी चालू कर दिया। चंदा के अचेत हो जाने के बाद वो बाथरूम से बाहर आ गया और बाहर से कुंदी लगा दी। इसके बाद उसने चैंजिंग कक्ष को भी बाहर से बंद कर दिया।




पायल की गूंजी आवाज



करीब पांच मिनट के बाद चेंजिंग रूम से सटे अन्य कक्ष में मौजूद एक अन्य महिला वार्ड कर्मी को चंदा की छटपटाहट से पायल व लगातार पानी गिरने की आवाज सुनाई दी। वो चैजिंग रूम को खोलती हुई बाथरूम पहुंची तो यहां चंदा को अचेत देख कर सन्न रह गई। उसके हो हल्ला मचने पर चिकित्सा स्टाफ एवं वरिष्ठ चिकित्सक मौके पर पहुंचे और बाद में चंदा को गंभीर हालत में वार्ड में भर्ती कराया गया। चंदा के बाथरूम में फिसल कर गिरना मानते हुए चिकित्सालय प्रबंधन ने चंदा के पति विष्णु को सूचना दी। कुछ ही देर में विष्णु समेत चंदा के परिजन चिकित्सालय में आ गए।



सीसीटीवी से हुआ खुलासा
यहां परिजनों के कहने पर चिकित्सालय प्रशासन ने चिकित्सालय परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। कैमरे में आरोपित जयेश नजर आ गया। विष्णु ने जयेश की पहचान अपने परिचित के रूप में करते हुए बताया कि उससे लेन-देन होने से उसका आना जाना घर भी रहता है। इस घटना क्रम के खुलासे के बाद भीमगंज थाना प्रभारी हनुमानसिंह मय जाप्ता मौके पर पहुंचे। विष्णु की रिपोर्ट पर पुलिस ने जयेश के खिलाफ चंदा पर कातिलाना हमला कर उसकी जान लेने के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया। यहां चिकित्सालय में चंदा ने जिन्दगी और मौत से जूझते हुए दम तोड दिया।भीमगंज पुलिस ने बाद में शव को कब्जे में लेकर मेडिकल बोर्ड के जरिए पोस्टमार्टम कराया। थाना प्रभारी हनुमानसिंह ने बताया कि आरोपी जयेश जोशी के खिलाफ सुबह दर्ज हुए प्रकरण को दफा 302 में तब्दील कर लिया गया। शाम को शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया।



मृतका के पति विष्णु ने पुलिस को बताया कि चन्द्रशेखर आजाद नगर में उसने एक मकान जयेश के जरिए से खरीदा था। इसमें 75 हजार रुपए लगाए थे। इसमें 25 हजार रुपए जयेश से उधार लिए थे। मकान के कागजात भी उसके पास थे। तीन दिन पूर्व वो आया था बाकियात राशि का तकाजा कर रहा था। इसी को लेकर उसका आना जाना घर पर रहता था। विष्णु ने बताया कि वो पूर्व में फैक्ट्री में कर्मचारी था। सुबह घटना की जानकारी हुई तो वो भी जयेश को तलाशता हुआ उसके आरसीव्यास नगर स्थित घर पहुंचा, लेकिन वो नहीं मिला, उसका मोबाइल भी बंद है।

डूंगरपुर.कलयुगी बेटे-बहू ने माता-पिता को कमरे बंदकर लगा दी आग



डूंगरपुर.कलयुगी बेटे-बहू ने माता-पिता को कमरे बंदकर लगा दी आग


संपत्ति विवाद में वृद्ध मां-बाप को मारपीट कर घर में बंद कर देने तथा अंदर आग लगाने का मामला सामने आया है। पिता की रिपोर्ट पर बिछीवाड़ा पुलिस ने दो बेटों व बहुओं के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के रोजेला पालपादर निवासी लालशंकर पुत्र मंगला ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि चार मार्च को वह व उसकी पत्नी मुकुंदा घर पर थे। उसका पुत्र सुनील व मनोज, उनकी पत्नियां तथा हेमार फला गामड़ी निवासी हेमन्त पुत्र कांतिलाल घर आए और बैंक डायरी मांगी।

साथ ही जमीन का बंटवारा करने को कहा। प्रार्थी ने ट्रैक्टर का लोन उतरने के बाद बंटवारे की बात कही। इस पर सभी ने मारपीट शुरू कर दी। बीचबचाव में आने पर मां को डायन का उलाहना देते हुए मारपीट की। बाद में दोनों को मकान में बंद कर जान से मारने की नीयत से घास में आग लगा दी। बुजुर्ग दंपती ने घर में रखे पानी से आग बुझाई। रातभर बंद कमरे में रहे। सुबह पड़ोसी नाना और लक्ष्मण ने बाहर निकाला तथा उदयपुर में निवासरत बेटी रेणुका को सूचना दी। रिपोर्ट पर पुलिस ने दोनों बेटों सहित पांच जनों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

रेगिस्तान में तेज बारिश के साथ गिरे ओले

रेगिस्तान में तेज बारिश के साथ गिरे ओले


बाड़मेर.! सीमावर्ती बाड़मेर जिले में शुक्रवार को किसानों की मेहनत पर मौसम ने पानी फेर दिया। शाम को आंधी के बाद तेज बारिश हुई और फिर ओले गिरे।

बाड़मेर के भिंयाड़, चोचरा, आरंग, कानासर, उंडू, राजबेरा, काश्मीर, मौखाब, नागड़दा, पोषाल, बलाई, बीसू कलां व धारवी सहित आस-पास के गांवों में तेज बारिश हुई।

कई स्थानों पर ओले गिरे। इससे खेतों में खड़ी खरीफ की फसलें चौपट हो गई।

कोटा.युवती ने फंदा लगाकर दी जान

युवती ने फंदा लगाकर दी जान

कोटा. कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र स्थित सकतपुरा में शुक्रवार दोपहर को एक युवती ने फंदा लगाकर जान दे दी। मृतका की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी।

थानाधिकारी रामखिलाड़ी मीणा ने बताया कि गणेशपुरा निवासी सुमन सुवालका (23) ने फंदा लगाकर जान दे दी। सुमन बड़ी बहन ममता के साथ सकतपुरा में किराये के मकान में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी।

दोपहर को ममता खाना बना रही थी। इस दौरान सुमन कमरे में रस्सी का फंदा बनाकर पंखे से लटक गई। थोड़ी देर बाद जब ममता कमरे में गई तो सुमन को फंदे पर लटका देख उसके होश उड़ गए।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों के सहयोग से उसे उतारा। थानाधिकारी ने बताया कि मृतका की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जयपुर।ACB TRAP: घूस लेते तहसीलदार-अमीन सहित 4 चढ़े हत्थे



जयपुर।ACB TRAP: घूस लेते तहसीलदार-अमीन सहित 4 चढ़े हत्थे


भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने एक बड़ी कार्यवाई को अंजाम देते हुए जयपुर विकास प्राधकरण के चार कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है। एक साथ हुई ट्रेप की इस कार्यवाई से जेडीए के अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच हड़कम्प मच गया।

जानकारी के मुताबिक़ जेडीए के ज़ोन 18 में हुई इस ट्रेप की कार्यवाई में एक तहसीलदार, एक जेईएन, एक अमीन और एक कार्यालय सहायक हत्थे चढ़े हैं। ये सभी कार्मिक पृथ्वीराज नगर में पट्टे वितरण कैम्प में घूस की राशि लेकर लोगों के काम करवा रहे थे।

दरअसल, ब्यूरो को इस बात की शिकायत मिली थी कि मानसरोवर के शिप्रा पथ में चल रहे पृथ्वीराज नगर कैम्प में जेडीए कार्मिक रिश्वत की राशि लेकर काम करवा रहे हैं।

शिकायत का सत्यापन करने के बाद भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने आरोपी कार्मिकों को रंगे हाथों ट्रेप करने की योजना बनाई। एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त की अगुवाई में सुनियोजित तरीके से ट्रेप को अंजाम दिया गया।

ये चढ़े हत्थे

ब्यूरो की कार्यवाई में काम की एवज में घूस लेते रंगे हाथों हत्थे चढ़े जेडीए कार्मिकों में तहसीलदार राहुल पारीक, जेईएन विशाल सिंह, अमीन जगदीश नारायण और एलडीसी महेंद्र निर्वाण को गिरफ्तार किया गया है।

राहुल पारीक को एक लाख और विशाल सिंह को ढाई लाख रूपए की रिश्वत राशि के साथ गिरफ्तार किया गया है। ये सभी कार्मिक पट्टा देने की प्रक्रिया में आ रही अड़चनों को हटाने की एवज में रिश्वत की मांग कर रहे थे। सामने आया है कि जेईएन विशाल सिंह ने परिवादी से वेरिफिकैशन के नाम पर 3 लाख रूपए घूस की डिमांड की थी।