शनिवार, 12 मार्च 2016

पुलवामा में सीआरपीएफ बंकर पर ग्रेनेड अटैक

पुलवामा में सीआरपीएफ बंकर पर ग्रेनेड अटैक

पुलवामा में सीआरपीएफ बंकर पर ग्रेनेड अटैक
जम्मू कश्मीर: दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिला में भारतीय स्टेट बैंक के पास केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सी.आर.पी.एफ.) बंकर पर आज संदग्धि आतंकियों ने ग्रेनेड फेंक कर हमला कर दिया। हालांकि, हमले में किसी भी तरह के हताहत की जानकारी नही है।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि ग्रेनेड के विस्फोट से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, ग्रेनेड का विस्फोट बंकर के बाहर हुआ और घटना में किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की जानकारी नही है।






प्रत्येक्षदर्शियों ने कहा कि ग्रेनेड हमले के तुरन्त बाद लोगों सुरक्षित स्थानों की ओर भागने लगे। दुकानदारों ने अपनी दुकानों को बंद कर दिया। इलाके में यातायात बाधित हो गया।







इस दौरान घटना के तुरन्त बाद पुलिस और सुरक्षाबलों के अतिरिक्त जवान मौके पर पहुंच गए और हमलावारों को पकडने के लिए तलाशी अभियान चलाया। वहीं अंतिम जानकारी मिलने तक किसी भी आतंकवादी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नही ली।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें