शनिवार, 12 मार्च 2016

झालावाड़ 54 ग्राम पंचायतों के 180 गांवों में एक साथ आयोजित हुआ श्रमदान दिवस



झालावाड़  54 ग्राम पंचायतों के 180 गांवों में एक साथ आयोजित हुआ श्रमदान दिवस
मुख्यमंत्री जल स्वास्थ्य अभियान ने पकड़ी स्पीड
झालावाड़ 12 मार्च। मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत आज झालावाड जिले की 54 ग्राम पंचायतों के 180 गांवों में एक साथ श्रमदान दिवस आयोजित किया गया जिसमें जिले के हजारों लोगों ने श्रमदान किया।
जिला कलक्टर डाॅ0 जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देश पर प्रत्येक शनिवार को श्रमदान दिवस आयोजित करने का निर्णय लिया गया था। इस दिन मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के अन्तर्गत सम्मिलित समस्त 180 गांवों में चल रहे कामों पर प्रातः 9 से 11 बजे तक श्रमदान कार्यक्रम आयेाजित किया जाना है। आज प्रथम शनिवार को समस्त 180 गांवों में सरकारी अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, पंचायतीराज प्रतिनिधियों, ग्रामीणों ने बडे उत्साह से श्रमदान दिवस का आयोजन किया जिसमें हजारों लोगों ने श्रमदान किया।
जिला कलक्टर डाॅ0 जितेन्द्र कुमार सोनी के नेतृत्व में असनावर ग्राम पंचायत की तलाई को जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा श्रमदान किया गया। अधिकारियों ने कुदाली तथा फावडे से मिट्टी खोद कर सिर पर उठाकर तालाब की पाल तक पहुंचाई। इस दौरान कार्य स्थल पर उत्साह का वातावरण बना रहा। जिला प्रमुख श्रीमती टीना भील, मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामपाल शर्मा, अतिरिक्त जिला कलकटर खजान सिंह, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेन्द्र सिंह पुरोहित, उप वन संरक्षक सीआर मीणा, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता अशोक कुमार जैन, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता आर ए त्रिवेदी, उपखण्ड अधिकारी रामचरण शर्मा, तहसीलदार असनावर मनीषा तिवारी, सेन्ट्रल काॅपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक रायसिंह मौजावत, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र बी एल मीणा, श्रम अधिकारी सुनील शर्मा, जिला परिवहन अधिकारी दिनेश सिंह सागर, विकास अधिकारी झालरापाटन राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, अधिशासी अभियन्ता आरयूआईडीपी श्री मीणा सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों ने श्रमदान किया। जेसीबी तथा ट्रैक्टर की मदद से भी खुदाईकी गई। यह कार्य श्रमदान तथा मशीनरी के उपयोग से कराया जाना है।
जिला कलक्टर ने बताया कि हर शनिवार को इसी प्रकार से श्रमदान का आयोजन किया जायेगा। जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा भी हर शनिवार को श्रमदान किया जायेगा जिसके स्थल का चयन जिला परिषद द्वारा किया जायेगा।
जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ पुलिस कर्मियों, स्कूली विद्यार्थियों, ग्रामीणों, पंचायती राज प्रतिनिधियों ने भी श्रमदान किया। इस अवसर पर सरपंच गुड्डी बाई भील तथा हरि पाटीदार भी श्रमदान करने वालों में शामिल थे।
सुनेल पंचायत समिति के खेराना गांव में प्रधान कन्हैया लाल पाटीदार के नेतृत्व में माईक्रोडेम पर श्रमदान का आयोजन हुआ। जिसमें बडी संख्या में अधिकारियों एवं ग्रामीणों तथा पंचायती राज प्रतिनिधियों ने भाग लिया। श्रमदान में उपखण्ड अधिकारी पिडावा रामकिशन मीणा, तहसीलदार आजाद कुमार जैन तथा विकास अधिकारी ने भी भाग लिया।
----00-----

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें