जयपुर।ACB TRAP: घूस लेते तहसीलदार-अमीन सहित 4 चढ़े हत्थे
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने एक बड़ी कार्यवाई को अंजाम देते हुए जयपुर विकास प्राधकरण के चार कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है। एक साथ हुई ट्रेप की इस कार्यवाई से जेडीए के अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच हड़कम्प मच गया।
जानकारी के मुताबिक़ जेडीए के ज़ोन 18 में हुई इस ट्रेप की कार्यवाई में एक तहसीलदार, एक जेईएन, एक अमीन और एक कार्यालय सहायक हत्थे चढ़े हैं। ये सभी कार्मिक पृथ्वीराज नगर में पट्टे वितरण कैम्प में घूस की राशि लेकर लोगों के काम करवा रहे थे।
दरअसल, ब्यूरो को इस बात की शिकायत मिली थी कि मानसरोवर के शिप्रा पथ में चल रहे पृथ्वीराज नगर कैम्प में जेडीए कार्मिक रिश्वत की राशि लेकर काम करवा रहे हैं।
शिकायत का सत्यापन करने के बाद भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने आरोपी कार्मिकों को रंगे हाथों ट्रेप करने की योजना बनाई। एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त की अगुवाई में सुनियोजित तरीके से ट्रेप को अंजाम दिया गया।
ये चढ़े हत्थे
ब्यूरो की कार्यवाई में काम की एवज में घूस लेते रंगे हाथों हत्थे चढ़े जेडीए कार्मिकों में तहसीलदार राहुल पारीक, जेईएन विशाल सिंह, अमीन जगदीश नारायण और एलडीसी महेंद्र निर्वाण को गिरफ्तार किया गया है।
राहुल पारीक को एक लाख और विशाल सिंह को ढाई लाख रूपए की रिश्वत राशि के साथ गिरफ्तार किया गया है। ये सभी कार्मिक पट्टा देने की प्रक्रिया में आ रही अड़चनों को हटाने की एवज में रिश्वत की मांग कर रहे थे। सामने आया है कि जेईएन विशाल सिंह ने परिवादी से वेरिफिकैशन के नाम पर 3 लाख रूपए घूस की डिमांड की थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें