बाड़मेर, साधारण श्रेणी के टिकट पर 15 रूपए देकर आरक्षित कोच मंे कर सकेंगे यात्रा
बाड़मेर, 12 मार्च। विभिन्न मार्गों पर संचालित होने वाली 12 ट्रेनों के आरक्षित कोचों में साधारण श्रेणी के टिकट पर मात्र 15 रुपए आरक्षण शुल्क देकर यात्री यात्रा कर सकेंगे। यात्रियों की सुविधा के लिए जोधपुर रेलवे मंडल में संचालित 12 ट्रेनों में कोच निश्चित किए हंै। इसमें यात्री साधारण टिकट लेकर इन कोच में बैठकर सिटिंग चार्ज देकर आरक्षित कोच की सुविधा प्राप्त कर सकेंगे।
रेलवे के अधिकारिक सूत्रांे के मुताबिक बीकानेर से जोधपुर तक की ट्रेन संख्या 14707 रणकपुर में बीकानेर-जोधपुर तक एस 1 में, ट्रेन संख्या 17038 सिकंदराबाद एक्सप्रेस में बीकानेर से जोधपुर तक एस 1 में, ट्रेन संख्या 22473 में बीकानेर से जोधपुर तक एस-5 में, जोधपुर-जयपुर रेलमार्ग की ट्रेन संख्या 54812 में जोधपुर से जयपुर तक एस-3 में, ट्रेन संख्या 14660 मालाणी एक्सप्रेस में जयपुर से दिल्ली तक एस-1 में, ट्रेन संख्या 14864 मरुधर एक्सप्रेस में जोधपुर से जयपुर तक एस-5 में, बाड़मेर से बीकानेर रेलमार्ग की ट्रेन संख्या 14888 कालका एक्सप्रेस में बाड़मेर से बीकानेर तक एस-1 में, ट्रेन संख्या 24888 कालका एक्सप्रेस में बाड़मेर से बीकानेर तक एस-6 में, जोधपुर-जैसलमेर मार्ग की ट्रेन संख्या 14809 में जैसलमेर से जोधपुर तक एस-2 में, जोधपुर-दिल्ली वाया पाली की ट्रेन संख्या 15013 रानीखेत एक्सप्रेस में जोधपुर से दिल्ली तक एस-1 में, ट्रेन संख्या 14803 में भगत की कोठी से अहमदाबाद तक एस -1 में, भगत की कोठी से वाया मेड़ता रोड-डेगाना होकर सराय रोहिल्ला तक जाने वाली ट्रेन संख्या 14706 में भगत की कोठी से दिल्ली सराय रोहिल्ला तक डी-1 2 में 15 रुपए देकर आरक्षित कोच में यात्रा कर सकेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें