शनिवार, 12 मार्च 2016

बीकानेर शादी के साढ़े चार घंटे बाद दुल्हन भागी

बीकानेर शादी के साढ़े चार घंटे बाद दुल्हन भागी

बीकानेर शादी के साढ़े चार घंटे बाद दुल्हन के भागने का मामला नयाशहर पुलिस थाने में घटना के 40 दिन बाद दर्ज कराया गया है।

जांच अधिकारी एसआई किशोरसिंह ने बताया कि मुक्ताप्रसाद निवासी सचिन्द्र भारद्वाज ने अपने साले किसनलाल की शादी के लिए सर्वोदय बस्ती निवासी मेघराज ओड से संपर्क किया था।

गत 29 जनवरी को मेघराज ने सचिन्द्र व किसनलाल को अनूपगढ़ बुला एक होटल में अनूपगढ़ निवासी हड़मान व उसके बेटे के साथ बातचीत कराई।

शादी तय होने पर सचिन्द्र व किसनलाल ने कथित तौर पर डेढ़ लाख रुपए दिए। होटल में शाम चार बजे हड़मान अपने साथ पूजा उर्फ परमजीत को लाया व किसनलाल से शादी करवा दी।

इसके बाद सचिन्द्र अपने साले किसनलाल व दुल्हन पूजा को ले बीकानेर के मुक्ताप्रसाद नगर अपने घर आ गया। यहां रात करीब साढ़े आठ बजे पूजा छत पर गई।

काफी देर तक उसके नीचे आने वह नीचे नहीं आने पर ऊपर जा देखने पर पाया गया कि वहां रैलिंग में साड़ी से रस्सा बना हुआ था व दुल्हन पूजा गायब थी।

सचिन्द्र के इस बारे में मेघराज को बताने पर उसने पल्ला झाड़ दिया।

पैसे लौटाने में आरोपी के आनाकानी करने व धमकी देने पर पुलिस अधीक्षक के समक्ष परिवाद पेश करने पर नयाशहर पुलिस ने मेघराज, हड़मान व उसके बेटे सहित पूजा उर्फ परमजीत के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें