गुरुवार, 10 मार्च 2016

भीलवाड़ा।रोड क्रॉस कर रहे दो चालकों को ट्रक ने कुचला



भीलवाड़ा।रोड क्रॉस कर रहे दो चालकों को ट्रक ने कुचला
संगम कॉलज के निकट सड़क क्रॉस कर रहे दो चालकों को एक ट्रक ने कुचल दिया। गुरुवार दोपहर हुए इस हादसे में एक चालक की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया।पुलिस के अनुसार रेडवास निवासी जयप्रकाश (27) व गुवारड़ी कोटड़ी निवासी सांवरा(32) बाइपास के निकट ट्रक खड़ा कर सड़क क्रॉस कर रहे थे। इसी दौरान चित्तौडग़ढ़ की तरफ से आए एक ट्रक ने इन दोनों को चपेट में लिया। हादसे में जयप्रकाश की मौत हो गई, जबकि घायल सांवरा को महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उदयपुर रैफर किया गया। हादसे के बाद चालक ट्रक को लेकर मौके से भाग छूटा।

बाड़मेर.! शहर में महिला चोर गिरोह सक्रिय

बाड़मेर.! शहर में महिला चोर गिरोह सक्रिय

बाड़मेर.! शहर में लगातार महिला चोर गिरोह सक्रिय नजर आ रहा है। गुरूवार को माल गोदाम रोड़ स्थित एक कपड़े की दुकान पर महिलाओं ने चोरी करने का प्रयास किया, लेकिन दुकानदार ने चोर गिरोह को धर दबोचा।

शहर के व्यपारियों के साथ दिनदहाड़े दुकानों पर जाकर दुकानदार को बातों में लगा कर हाथ साफ करने वाली आधा दर्जन महिलाओं को कोतवाली पुलिस ने गुरूवार को संदिग्ध परिस्थितियों में माल गोदाम रोड़ स्थित एक कपड़े की दुकान से कथित रूप से कपड़े चुराते हुए हिरासत में लिया हैं।

गौरतलब हैं कि पिछले दिनों माणक अस्पताल के पास ललित ज्वैलरी शॉप से दौ सौ ग्राम सोना चोरी कर फरार हो गई थी, जो घटना सीसीटीवी में कैद हुई, जिसके अनुसार पिछले दिनों से कोतवाली पुलिस तलास कर थी। कोतवाल बुद्धाराम विश्नोई ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए महिलाओं से पुछताछ शुरू कर दी। सूचना के मुताबिक महिलाओं को हिरासत में लेने के लिए आमजनता ने भी दिखाई मुस्तैदी।

शेरगढ़/जोधपुर हादसा : आग ने लील ली दो मासूम जिंदगियां



शेरगढ़/जोधपुर हादसा : आग ने लील ली दो मासूम जिंदगियां


जिले की शेरगढ़ तहसील क्षेत्र के देचू पुलिस थाना इलाके के सादुलपुरा (चान्दसमा) गांव में एक रहवासी ढाणी में आग लगने से दो बच्चे जिन्दा जल गए। इस हादसे में एक झोंपड़ा व तीन पड़वे व घरेलू सामान आदि जल जाने से पूरा परिवार बेघर हो गया।

देचू के थानाधिकारी मूलसिंह भाटी ने बताया कि राजूराम पुत्र राणाराम मेघवाल गुरुवार को सवेरे पत्थर की खानियों में मजदूरी के लिए लालपुरा गया हुआ था तथा उनकी पत्नी ढाणी से काफी दूरी पर स्थित नलकूप पर पानी लाने गई थी कि गुरुवार को दोपहर करीब बारह बजे अचानक उनकी ढाणी में आग लग गई।

उस दौरान झोंपड़े में खेल रहे बच्चे आग की चपेट में आ गए तथा उन्हें बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला। इससे बालक जितेन्द्र उम्र 4 साल व बालिका ऊषा आयु डेढ़ साल बुरी तरह से जल जाने से मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उनकी एक पुत्री अपने ननिहाल गई हुई थी।




घटना स्थल का किया मौका मुआयना

देचू के प्रधान हेमाराम कुमावत ने तत्काल शेरगढ़ के उपखण्ड अधिकारी विजयसिंह नाहटा को सूचना दी। इस पर उन्होंने सेतरावा के नायब तहसीलदार ढलाराम को मौके पर भेजा तथा देचू के थानाधिकारी मूलसिंह भाटी व बालेसर के वृताधिकारी पुलिस भगवतसिंह, देचू के प्रधान हेमाराम कुमावत व देचू के विकास अधिकारी भगवानसिंह जेतावत ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया।




जन सहयोग से जुटाई सहायता राशि

पुलिस ने घटना स्थल पर ही दोनों बच्चों के शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनो को सांैप दिया। जिनका बाद में अन्तिम संस्कार भी कर लिया गया है। इस हादसे के बाद परिवार बेघर हो गया। पिडि़त व्यक्ति के घर के निकट अन्य कोई घर नहीं होने घटना के करीब 15-20 मिनट बाद लोग पहुंचे व अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया है। इस दौरान पिडि़त परिवार को तत्कालिन सहायता पहुंचाने के लिए जन सहयोग से 15 हजार रुपए जुटाए गए।




आपदा प्रबंधन कोष से देंगे सहायता

प्रधान हेमाराम कुमावत का कहना है कि पंचायत समिति देचू के आपदा प्रबन्धन कोष से पीडि़त परिवार को 15 हजार रुपए अतिरिक्त दिए जाएंगे तथा बीपीएल में चयन करके इन्द्रा आवास का निर्माण कराया जाएगा। इसी प्रकार सेतरावा के उप तहसीलदार ढलाराम का कहना है कि मुख्यमंत्री आपदा प्रबन्धन कोष से 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि दिलाने के लिए आर.आई. आसुराम व पटवारी शेरसिंह ने कागजात तैयार कर लिए गए है। आर.आई. आसुराम ने मौका रिपोर्ट में 3 लाख 29 हजार रुपए का नुकशान होना बताया है।

वायरल सच: कन्हैया के बारे में फैल रही इस तस्वीर और मैसेज की सच्चाई क्या है?

वायरल सच: कन्हैया के बारे में फैल रही इस तस्वीर और मैसेज की सच्चाई क्या है?


नई दिल्ली: जब से जेएनयू कैंपस में देश विरोधी नारे और कन्हैया पर देशद्रोह का आरोप लगा है तब से हर रोज कन्हैया की कोई फोटो या कोई मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल होता हुआ दिखता है. आज बात करेंगे कन्हैया की उस फोटो की जिसमें वो एक महिला के साथ दिखाई दे रहा है. उस फोटो के जरिए कन्हैया और जेएनयू पर तीखे हमले किए जा रहे हैं लेकिन सच क्या वो आप इस रिपोर्ट को देखने के बाद तय कीजिएगा.

पिछले 2-3 दिनों से सोशल मीडिया पर कन्हैया का ये फोटो वायरल हो रहा है. कन्हैया सोफे पर बैठा हुआ है और उसके साथ दिखाई दे रही महिला को कन्हैया की शिक्षिका बताया जा रहा है.

इस फोटो के साथ एक मैसेज भी है जिसमें लिखा है
ये है जेएनयू की पढ़ाई
यहां शिक्षिका विद्यार्थी की गोद बैठ कर पढ़ाती हैं.. लाल सलाम

तेजी से वायरल हो रही इस तस्वीर में कन्हैया और महिला के बैठने के तरीके को लेकर लोग बेहद अपमानजनक टिप्पणी कर रहे हैं. हर्ष, अनुराग, विशाल और दीपक सुमन जैसे एबीपी न्यूज के कई दर्शकों ने हमें ये तस्वीर भेजकर इसका सच जानना चाहा.

एबीपी न्यूज ने जब इस तस्वीर की पड़ताल की तो सामने आया कन्हैया के साथ दिख रही ये महिला उसकी टीचर नहीं बल्कि जेएनयू में ही एम फिल की पढ़ाई कर रही सौम्या मणि त्रिपाठी है. खास बात ये है कि ये तस्वीर किसी और ने नहीं बल्कि दोस्ताना अंदाज में कन्हैया के साथ तस्वीर खिंचवाने के बाद खुद सौम्या ने फेसबुक पर अपलोड की थी. सौम्या ने 5 मार्च को ये दो तस्वीरें फेसबुक वॉल पर डाली थी और लिखा था कि बिहार के दो लोगों ने मेरा दिन बना दिया. एक तस्वीर कन्हैया के साथ थी जबकि दूसरी तस्वीर मनोज बाजपेयी की थी. लेकिन कुछ शरारती लोगों ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए दावा किया कि ये कन्हैया की टीचर की है और दोनों के बीच छात्र-अध्यापिका से अलग रिश्ता है.

इस विवाद के बाद सौम्या ने अपनी फेसबुक वॉल पर लिखा है कुल बातें साफ कर दूं क्योंकि जरूरी है मेरे एक फोटो को इस्तेमाल करके मुझे और मेरे दोस्त को बदनाम करने की कोशिश चल रही है. सबसे पहले मैं प्रोफेसर नहीं हूं मैं एक रिसर्च स्कॉलर हूं और अपने दोस्त के साथ बैठकर फोटो खिंचवाने में मुझे कुछ गलत नहीं लगा. जो लोग इस गंदी भद्दी साजिश का हिस्सा है उनकी मानसिकता पर सिर्फ तरस आता है. ये उसी सोच का हिस्सा हैं जहां लोग कैंपस में 3 हजार कॉन्डोम गिनकर हमारा चरित्र हनन करते हैं.

कन्हैया ने सौम्या के साथ फोटो खिंचवाई जरूर थी लेकिन जिस तरह इस फोटो को वायरल किया जा रहा है वो गलत है. एबीपी न्यूज की पड़ताल में ये झूठी साबित हुई है.

अगर आपके पास भी ऐसा कोई वायरल मैसेज फोटो या वीडियो है जिसके सही होने पर आपको शक है तो एबीपी न्यूज को viralsach@abplive.in पर भेज दीजिए. हम उस वायरल खबर की पड़ताल करेंगे.

नई दिल्ली :अवैध संबंध से परेशान मैनेजर ने की महिला सहकर्मी की हत्या

अवैध संबंध से परेशान मैनेजर ने की महिला सहकर्मी की हत्या
अवैध संबंध से परेशान मैनेजर ने की महिला सहकर्मी की हत्या

नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने एक निजी जीवन बीमा कंपनी के प्रबंधक को एक महिला सहकर्मी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी और पीड़िता के बीच विवाहेत्तर संबंध थे. आरोपी की पहचान एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी की रोहिणी शाखा में प्रबंधक नवीन कुमार के तौर हुई है. नवीन ने दो मार्च को किसी मसले को सुलझाने के बहाने पीड़िता को बुलाया और उसकी हत्या कर दी.




28 साल की महिला उसी शाखा में बिजनेस डेवलपमेंट एग्जीक्यूटिव के तौर पर काम करती थी और रोहिणी इलाके में अपने माता-पिता के साथ रहती थी. पुलिस के मुताबिक, तीन मार्च को कंझावला रोड से गाड़ी से गुजर रहे दो लोगों ने देखा कि आरोपी ने कथित तौर पर एक महिला को अपनी कार से खींचा और एक फर्श पर उसका सिर पटक दिया. दोनों राहगीरों ने 100 नंबर पर कॉल की लेकिन, जब तक पुलिस वहां पहुंच पाती, आरोपी पीड़िता को लेकर भाग गया.




दोनों राहगीरों ने कार का पीछा किया और पाया कि आरोपी पीड़िता को जयपुर गोल्डन अस्पताल में भर्ती कराकर भाग चुका है. दोनों ने बाद में यह सूचना पुलिस को दी. अस्पताल अधिकारियों ने पुलिस को बताया कि महिला जिंदा थी और जो शख्स उसे अस्पताल लेकर आया उसने दावा किया कि वह हादसे का शिकार हुई है और यह कहकर वह गायब हो गया.




इसके बाद पीड़िता को दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने इसके बाद हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम बनाई. दो दिन बाद महिला ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. पुलिस ने सोमवार को मंगोलपुरी इलाके से नवीन कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.

राज ठाकरे की हेट स्पीच, 'गैर-मराठियों की नई नंबर प्लेट की ऑटो दिखे तो आग लगा दो'

राज ठाकरे की हेट स्पीच, 'गैर-मराठियों की नई नंबर प्लेट की ऑटो दिखे तो आग लगा दो'
राज ठाकरे की हेट स्पीच, 'गैर-मराठियों की नई नंबर प्लेट की ऑटो दिखे तो आग लगा दो'
नई दिल्ली: अपने तीखे बयानों से सुर्खियों में रहने वाले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने फिर विवादित बयान दिया है. मराठी मुद्दे पर राजनीति करते हुए राज ने मुंबई में नए परमिट वाले ऑटो रिक्शा को आग लगाने का बयान देकर खलबली मचा दी है.




मनसे के 10वें स्थापना दिवस के अवसर पर पार्टी समर्थकों को संबोधित करते हुए ठाकरे ने कहा, ‘‘यदि नए परमिट वाले ऐसे ऑटोरिक्शा को सड़कों पर चलते देख लिया तो भीतर बैठे लोगों को बाहर आने को बोला जाएगा और ऑटो को आग लगा दी जाएगी. चूंकि राज्य का परिवहन विभाग शिवसेना के पास है तो मैं पूछना चाहता हूं कि सौदे में उसे कितने पैसे मिल रहे हैं.’ ठाकरे ने दावा किया कि करीब 70 फीसदी नए परमिट गैर-मराठियों को दिए गए हैं और मांग की कि सिर्फ माटी के लालों को ही लाइसेंस दिए जाने चाहिए.




राज के इस तीखे बयान से साफ है कि उन्होंने फिर एक ही तीर से कई निशाने लगाने की कोशिश की है. बजाज कंपनी के मालिक राहुल बजाज पर तो हमला किया ही है. कांग्रेस और महाराष्ट्र की बीजेपी और शिवसेना गठबंधन सरकार को भी उन्होंने अपने निशाने पर लिया है. राज ठाकरे ने कहा, ‘ये जो ऑटो बनाया जाता है वो राहुल बजाज की बजाज कंपनी में तैयार होता है. उनका 70 हजार ऑटो का ल़ॉट तैयार है. किसके लिये ? एक ऑटो की कीमत 1 लाख 70 हजार है तो 70 हजार ऑटो की कीमत यानी 1190 करोड़ का व्यापार होने वाला है. आप इस मामले में क्यों जल्दी कर रहे हो? जिस चीज के लिये आपको 15 साल का आवासीय प्रमाणपत्र नहीं चाहिए. आपको सी-आईडी प्रमाणपत्र नहीं चाहिए. इनको चाहिए कि सिर्फ राहुल बजाज का तैयार ऑटो रोड पर लाना है. इनका काम खत्म. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस मुझे इसका जवाब चाहिए.’




राज ठाकरे की पार्टी एमएनएस का कल 10वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा था . इसी मौके पर मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में राज ठाकरे पहुंचे थे. मराठी मुद्दे पर राज ठाकरे शुरू से ही राजनीति करते रहे हैं और आग उगलता उनका ये नया बयान भी उसी की कड़ी माना जा रहा है.




राज ठाकरे के इस बयान की मुंबई पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस की तरफ से कहा गया है कि बयान अगर भड़काऊ पाया गया तो राज के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है.

उदयपुर कुख्यात राजू वांटेड अहमदाबाद जेल से गिरफ्तार



उदयपुर कुख्यात राजू वांटेड अहमदाबाद जेल से गिरफ्तार


खेरवाड़ा कस्बे में दबदबा कायम करने के लिए एक कपड़ा व्यवसायी पर फायरिंग करने वाले आरोपितों को हथियार सप्लाई करने वाले राजू वांटेड को पुलिस ने अहमदबाद के साबरमती जेल से गिरफ्तार किया। राजू उर्फ राजिया कुख्यात अपराधी है। उस पर पूर्व में डबोक में पुलिस पर फायरिंग करने का भी आरोप है। इस मुठभेड़ में राजिया का साथी पुलिस की गोली से मारा गया था। न्यायालय ने आरोपित को सात दिन के पुलिस रिमांड पर रखने का आदेश दिया।

जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्रप्रसाद गोयल ने बताया कि 6 सितम्बर को खेरवाड़ा में कपड़ा व्यवसायी पर फायरिंग के मामले में बंजारिया निवासी राजेन्द्र, सहदेव, मनीष उर्फ सलमान, मुकेश डामोर को गिरफ्तार किया था। सहदेव ने पूछताछ में वारदात में काम ली पिस्टल राजिया से लाने की जानकारी दी। पुलिस राजिया की तलाशी कर रही थी।

इस बीच वह अहमदाबाद में एक अन्य वारदात में पकड़ा गया। एएसपी चन्द्रशील ठाकुर के निर्देशन थानाधिकारी रतनसिंह मय टीम आरोपित को साबरमती जेल से गिरफ्तार कर लाई। राजिया खेरवाड़ा में दर्ज 9 प्रकरणों में वांछित होने के साथ मफरूर घोषित था। उसके खिलाफ अवैध हथियारों की सप्लाई करने, हत्या के प्रयास, आगजनी जैसे संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह पैरोल के बाद से फरार हो गया था।

बाड़मेर सी एस आर मुद्दे पर हस्ताक्षर अभियान को महिला शक्ति का समर्थन। दूसरे दिन अभियान जारी



बाड़मेर सी एस आर मुद्दे पर हस्ताक्षर अभियान को महिला शक्ति का समर्थन। दूसरे दिन अभियान जारी



बाड़मेर सी एस आर बजट को सार्वजनिक करने की मांग को लेकर ग्रुप फॉर पीपुल्स द्वारा आरम्भ किये हस्ताक्षर अभियान के दूसरे दिन महिलाओ ने बड़ी तादाद में हस्ताक्षर कर अभियान को समर्थन दिया।

ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया की केयर्न इंडिया ,राजवेस्ट ,आर एस एम एम द्वारा सी एस आर बजट की बंदर बाँट के खिलाफ जनसमर्थन के लिए हस्ताक्षर अभियान शुरू किया ,आज दूसरे दिन कलेक्टर कार्यालय के बाहर बड़ी तादाद में लोगो ने अभियान को समर्थन देते हुए हस्ताक्षर किये,आज हस्ताक्षर करने बड़ी तादाद में महिला शक्ति पहुंची ,महिलाओ ने ग्रुप की मांग का समर्थन करते हुए कहा की कंपनिया पैसा बाड़मेर से कमा रही हैं ,बाड़मेर के विकास में पैसा न लगाना दुर्भाग्यपूर्ण हैं ,उन्होंने कहा की ग्रुप की मंशा जनहित की हैं उसके लिए हमारा पूरा समर्थन हैं ,कलेक्टर परिसर के बाहर बड़ी संख्या में जन प्रतिनिधियों ,पार्षदो ,वकीलों ,सरकारी कर्मचारियों ,छात्रों और युवाओ ने ग्रुप के समर्थन में आगे आकर हस्ताक्षर किये ,इस अवसर पर इंद्र प्रकाश पुरोहित ,अखेदान बारहट,रमेश सिंह इन्दा ,रमेश कड़वासरा ,स्वरुप सिंह भाटी ,मदन बारुपाल ,दिलीप सिंह गोगादेव , छोटू सिंह पंवार ,ललित छाजेड़ ,हितेश मूंदड़ा ,सहित कई कार्यकर्त्ता उपस्थित थे ,

बुधवार, 9 मार्च 2016

बाड़मेर गिड़ा में तीन दिन से घूम रहा ोेन्थर ,ग्रामीणो की जान सांसत में

बाड़मेर गिड़ा में तीन दिन से घूम रहा ोेन्थर ,ग्रामीणो की जान सांसत में 
बाड़मेर जिले के बायतू क्षेत्र में पिछले चार दिन पहले एक पेंथर घुस आया था जो आज पांचवे दिन भी वन विभाग के हाथ नही लगा है !

किसी प्रकार की जनहानी को रोकने के लिए पिछले पांच दिनों से इस पेंथर को पकड़ने के लिए बाड़मेर के आलाधिकारियों के साथ साथ बायतू विधायक से लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियो के साथ साथ गाँवों के ग्रामीणो के भी पसीने छूट रहे है !इस तरह के जानवर का इस क्षेत्र रेतीले धोरों में पहली बार आगमन हुआ है इसलिए वन विभाग की टीम को पेंथर को पकड़ने के लिए आखिर क्या संसाधनों की कमी है क्या ?

हर किसी की जुबां पर यही शब्द निकल रहा हैं कि पांच दिन गुजर जाने के बाद ऐसा क्या जानवर है जो यहाँ के वन विभाग और प्रशासनिक अधिकारियो को दर्शन ही नही दिया है !क्या विभाग के अधिकारियो को पकड़ने का अनुभव नही है या निष्क्रिय है :-पांच दिन पूर्व जोधपुर से एक रेस्क्यु टीम जो बायतू पहुंची जिनके पास क्या ट्रेकुलाइजेशन गन और संसाधनों के अभाव में आए है क्या दुसरा सवाल सामने आ रहा है कि वो ढिलाई बरत रहे है क्या जिससे बिना अनुभव की ही बात सामने आ रही है !वन विभाग की रेस्क्यु टीम के साथ साथ ग्रामीण भी सहयोग कर रहे है !फिर भी पेंथर को पकड़ने में विभाग अभी भी असफल है !जिससे साफ़ जाहिर होता है कि वन विभाग कितना सक्रिय है !अगर यही ढुलमुल निति रही तो पिछले पांच दिन से भूखा पेंथर कही मानव या प्राणी को पर हमला कर दिया तो आखिर कौन होगा जिम्मेदार !

बाड़मेर शादी के पांच दिन बाद ससुराल में लगाई दूल्हे ने फांसी

बाड़मेर शादी के पांच दिन बाद ससुराल में लगाई दूल्हे ने फांसी 

चौहटन। नवविवाहित युवक ने शादी के पांच दिन बाद की आत्महत्या । शादी के बाद पहली बार ससुराल पहुंचकर रात को लगाया फंदा। खेजड़ी के पेड़ में फंदा लगाकर की आत्महत्या । सुचना मिलने पर बिजराड़ पुलिस पहुंची मोके पर। मृतक प्रभुराम जाट श्रीरामवाला गांव का है निवासी। पुलिस ने शव का करवाया पोस्टमार्टम । पोस्टमार्टम के बाद शव किया परिजनों को सुपुर्द। आत्महत्या के कारणों का नही हुआ कोई खुलासा। बिजराड़ थाना क्षेत्र के रतासर गांव की घटना।

नर्सिंगकर्मी के पति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

नर्सिंगकर्मी के पति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

श्रीगंगानगर. जिला अस्पताल में निवास कर रही नर्सिंगकर्मी के पति की मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों मंे मौत हो गई। उसका शव बुधवार सुबह अस्पताल के पीछे सड़क पर बरामद किया गया। सदर पुलिस ने शव मोर्चरी में रखवाया है। शाम को मृतक के परिजन जिला अस्पताल पहुंचे। पोस्टमार्टम की कार्रवाई गुरुवार सुबह होगी।

पुलिस के अनुसार सुबह राहगिरों से सूचना मिली कि जिला अस्पताल के पीछे बापूनगर की तरफ मुख्य सड़क पर एक खाली भूखंड के पास शव पड़ा है। शव की पहचान झुंझुनू जिले के चिड़ावा निवासी महावीर स्वामी के रूप में हुई। शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। मृतक जिला अस्पताल में संविदा पर नौकरी कर रही जीएनएम पूनम स्वामी का पति है। घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी गई। शाम को मृतक के परिजन जिला अस्पताल पहुंचे। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया गुरुवार सुबह होगी। मृतक के पास शराब के पव्वे बरामद किए गए हैं। जानकारों ने पुलिस को बताया है कि मृतक शराब का आदी था। उसके पास से कई खाली पव्वे भी पड़े मिले ।

नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपित को दस साल कठोर कैद

नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपित को दस साल कठोर कैद

कोटा. किशोरपुरा थाना क्षेत्र में करीब साढ़े चार साल पहले एक नाबालिग से दुष्कर्म करने के आरोपित को अदालत ने बुधवार को दस साल कठोर कैद की सजा से दंडित किया।

13 वर्षीय किशोरी ने अक्टूबर 2011 में किशोरपुरा थाने में रिपोर्ट दी थी। इसमें कहा था कि 12 अक्टूबर को वह सुबह स्कूल जा रही थी, मुश्ताक बाबा ने उसे रास्ते में रोक लिया और छेड़छाड़ की।

इसके बाद अगले दिन सुबह दुकान पर सामान लेने जाते समय भी उससे छेड़छाड़ की। पुलिस ने मुश्ताक के खिलाफ रास्ते में रोककर छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया।

कुछ दिन बाद किशोरी ने रिपोर्ट दी कि मुश्ताक ने उससे 8 माह तक दुष्कर्म किया। गर्भवती होने पर निजी नर्सिंग होम में उसका गर्भपात करवाया। इस पर पुलिस ने उसके खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर 29 दिसम्बर 2011 को गिरफ्तार किया।

करीब साढ़े चार साल चली सुनवाई के बाद महिला उत्पीड़न क्रम एक के न्यायाधीश दीपचंद जोशी ने आरोपित साजीदेहड़ा निवासी मुश्ताक बाबा को दुष्कर्म मामले में दोषी मानते हुए दस साल कठोर कैद व एक हजार रुपए, छेड़छाड़ मामले में एक साल कैद और रास्ते में रोकने पर 1 माह की सजा सुनाई। सभी सजाएं साथ-साथ चलेंगी।

तिरुवंतपुरम।50 रुपए इन्वेस्ट कर एक रात में बना करोड़पति



तिरुवंतपुरम।50 रुपए इन्वेस्ट कर एक रात में बना करोड़पति 


मजदूरी के लिए पश्चिम बंगाल से केरल आए एक व्यक्ति को भी जरा भी अंदाजा नहीं था कि वह एक दिन में करोड़पति बना जाएगा। जी हां, बंगाल के बधागजन के रहने वाल 22 वर्षीय मोहिजुल रहमान शेख की केरल सरकार की लॉटरी में एक करोड़ का इनाम लगा है। जब इसकी जानकारी मोहिजुल को लगी तो बदली किस्मत से फूले नहीं समा रहे हैं।

मोहिजुल टिकट लेकर कोझीकोड के स्थानीय पुलिस स्टेशन पहुंचे और उनसे रातभर वहीं रूकने की इजाजत देने का आग्रह किया ताकि वो अगले दिन सुबह बैंक जाकर अपनी लॉटरी की टिकट जमा करा सकें। रहमान ने पुलिस को बताया कि उसके दूर के रिश्तेदार पिछले कुछ महीनों से वहां काम कर रहे थे।

50 रुपए में खरीदी लॉटरी की टिकट

मोहिजुल ने पुलिस को बताया कि एक बूढ़े व्यक्ति से 50 रुपए में केरल सरकार की करुनया लॉटरी की टिकट खरीदी। अगले दिन ही उसे पता चला कि उसकी लॉटरी को 1 करोड़ रुपए का इनाम लगा है। उसके बाद उसे डर लगा कि कहीं कोई उसका टिकट चुरा ना ले इसलिए अपने रिश्तेदारों को सूचित करने के बाद घबराते हुए पास के कोझीकोड शहर के चेवायुर पुलिस थाने पहुंच गया। पुलिस ने भी इस बात को सुनिश्चित किया कि रहमान की टिकट को सचमुच इनाम लगा है या नहीं।

सुरक्षा के लिए पहुंचा पुलिस स्टेशन

रहमान ने पुलिस से निवेदन किया कि अगले सुबह तक उसे पुलिस स्टेशन में ही रहने की इजाजत दी जाए क्योंकि उसे डर था कि कहीं कोई उसका टिकट चुरा ना ले। पुलिस ने भी उसे थाने में रहने की इजाजत दे दी और मंगलवार सुबह स्टेट बैंक की शाखा खुलते ही पुलिस सुरक्षा में बैंक पहुंचा और वहां अपनी टिकट जमा करने के बाद ही चैन की सांस ली। रहमान ने पुलिस को बताया कि उसने अपने परिवार को सूचित कर दिया है कि वो उसे वहां से आकर सुरक्षित घर ले जाएं। रहमान की पत्नी और 10 महीने की बेटी है।

बीकानेर टीटीई और आरपीएफ के दो जवान गिरफ्तार

बीकानेर टीटीई और आरपीएफ के दो जवान गिरफ्तार

बीकानेर. रतनगढ-बीकानेर साधारण सवारी गाड़ी से युवक को चलती टे्रन से फेंकने के बहुचर्चित मामले में राजकीय रेलवे पुलिस ने आरोपी टीटीई राजीव जोशी समेत रेलवे सुरक्षा बल के दो जवानों देवेन्द्र ङ्क्षसह और जयभगवान को हिरासत में लेकर न्यायालय में पेश कर दिया है।

मामले की जांच कर रहे राजकीय रेलवे पुलिस के उपाधीक्षक प्रतापसिंह डूडी ने बताया कि गत गुरुवार को रतनगढ़ से 20 किमी दूर परसनेऊ व शीतलनगर के मध्य रतनगढ़-बीकानेर साधारण सवारी गाड़ी से परसनेऊ निवासी मनोज मेघवाल (30) की रेलगाड़ी से गिरने के कुछ देर बाद मृत्यु हो गई।

दूसरे दिन शुक्रवार को मृतक के परिजनों की रिपोर्ट दर्ज करवाई जिसमें ट्रेन में लाइंग में चल रहे दो टीटीई व दो आरपीएफ के जवानों आदि पर उसे धक्का देकर ट्रेन से गिराकर मारने का आरोप लगाया गया।

इस पर टीटीई राजीव जोशी व विजयसिंह समेत आरपीएफ जवान देवेन्द्र सिंह तथा जयभगवान को नामजद कर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया। जीआरपी एसएचओ मूलसिंह ने बताया कि इस मामले में एक आरोपी टीटीई विजयसिंह की भूमिका के तथ्यों की जांच की जा रही है।

वहीं गिरफ्तार टीटीई राजीव जोशी, सहित दो आरपीएफ जवान देवेन्द्रसिंह व जयभगवान को बुधवार को एसीजेएम नंबर दो न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें 18 मार्च तक के लिए जेसी कर दिया है।

सादड़ी विवाहिता से दुष्कर्म, अश्लील क्लिप बना किया ब्लैकमेल



सादड़ी विवाहिता से दुष्कर्म, अश्लील क्लिप बना किया ब्लैकमेल


विवाहिता ने एक युवक पर जबरन शादी कर दुष्कर्म करने और अश्लील क्लिप बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में युवक के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया। जिसमें युवक सहित उसके तीन रिश्तेदारों पर दुष्कर्म में सहयोग करने का आरोप लगाया है।

पुलिस थानाधिकारी हरचन्द देवासी ने बताया कि सिरोही जिले की विवाहिता जिसका विवाह 5 सितम्बर 2004 में हुआ। जिसके दो पुत्र हैं वह अपने पति के साथ खुशहाल जीवनयापन कर रही थी। जिसकी जान पहचान घर के सामने रहने वाले पड़ौसी दम्पति से हो गई। 27 दिसम्बर 2015 को दिन में 2.30बजे पड़ौसी युवक कार लेकर आया और विवाहिता को बहला फुसलाकर जोधपुर बहन के घर ले गया। जहां उसे बन्धक बना दिया और बहन व उसके पति ने जबरन विवाहिता की शादी युवक से करवा दी। वहां जबरन दुष्कर्म कर उसकी अश्लील क्लिप बना दी। जिसके जरिये युवक ने ब्लैकमेल कर कई बार दुष्कर्म किया। इसके बाद 01 फरवरी को अहमदाबाद साबरमती ले जाकर छोड़ दिया, तब विवाहिता ने अपने पति को फोन कर आपबीती सुनाई। तब पति विवाहिता को घर लेकर आया। पुलिस ने विवाहिता की रिपोर्ट दर्ज कर गुरूवार को घटनास्थल की मौका तस्दीक की।