बुधवार, 9 मार्च 2016

बीकानेर टीटीई और आरपीएफ के दो जवान गिरफ्तार

बीकानेर टीटीई और आरपीएफ के दो जवान गिरफ्तार

बीकानेर. रतनगढ-बीकानेर साधारण सवारी गाड़ी से युवक को चलती टे्रन से फेंकने के बहुचर्चित मामले में राजकीय रेलवे पुलिस ने आरोपी टीटीई राजीव जोशी समेत रेलवे सुरक्षा बल के दो जवानों देवेन्द्र ङ्क्षसह और जयभगवान को हिरासत में लेकर न्यायालय में पेश कर दिया है।

मामले की जांच कर रहे राजकीय रेलवे पुलिस के उपाधीक्षक प्रतापसिंह डूडी ने बताया कि गत गुरुवार को रतनगढ़ से 20 किमी दूर परसनेऊ व शीतलनगर के मध्य रतनगढ़-बीकानेर साधारण सवारी गाड़ी से परसनेऊ निवासी मनोज मेघवाल (30) की रेलगाड़ी से गिरने के कुछ देर बाद मृत्यु हो गई।

दूसरे दिन शुक्रवार को मृतक के परिजनों की रिपोर्ट दर्ज करवाई जिसमें ट्रेन में लाइंग में चल रहे दो टीटीई व दो आरपीएफ के जवानों आदि पर उसे धक्का देकर ट्रेन से गिराकर मारने का आरोप लगाया गया।

इस पर टीटीई राजीव जोशी व विजयसिंह समेत आरपीएफ जवान देवेन्द्र सिंह तथा जयभगवान को नामजद कर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया। जीआरपी एसएचओ मूलसिंह ने बताया कि इस मामले में एक आरोपी टीटीई विजयसिंह की भूमिका के तथ्यों की जांच की जा रही है।

वहीं गिरफ्तार टीटीई राजीव जोशी, सहित दो आरपीएफ जवान देवेन्द्रसिंह व जयभगवान को बुधवार को एसीजेएम नंबर दो न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें 18 मार्च तक के लिए जेसी कर दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें