तिरुवंतपुरम।50 रुपए इन्वेस्ट कर एक रात में बना करोड़पति
मजदूरी के लिए पश्चिम बंगाल से केरल आए एक व्यक्ति को भी जरा भी अंदाजा नहीं था कि वह एक दिन में करोड़पति बना जाएगा। जी हां, बंगाल के बधागजन के रहने वाल 22 वर्षीय मोहिजुल रहमान शेख की केरल सरकार की लॉटरी में एक करोड़ का इनाम लगा है। जब इसकी जानकारी मोहिजुल को लगी तो बदली किस्मत से फूले नहीं समा रहे हैं।
मोहिजुल टिकट लेकर कोझीकोड के स्थानीय पुलिस स्टेशन पहुंचे और उनसे रातभर वहीं रूकने की इजाजत देने का आग्रह किया ताकि वो अगले दिन सुबह बैंक जाकर अपनी लॉटरी की टिकट जमा करा सकें। रहमान ने पुलिस को बताया कि उसके दूर के रिश्तेदार पिछले कुछ महीनों से वहां काम कर रहे थे।
50 रुपए में खरीदी लॉटरी की टिकट
मोहिजुल ने पुलिस को बताया कि एक बूढ़े व्यक्ति से 50 रुपए में केरल सरकार की करुनया लॉटरी की टिकट खरीदी। अगले दिन ही उसे पता चला कि उसकी लॉटरी को 1 करोड़ रुपए का इनाम लगा है। उसके बाद उसे डर लगा कि कहीं कोई उसका टिकट चुरा ना ले इसलिए अपने रिश्तेदारों को सूचित करने के बाद घबराते हुए पास के कोझीकोड शहर के चेवायुर पुलिस थाने पहुंच गया। पुलिस ने भी इस बात को सुनिश्चित किया कि रहमान की टिकट को सचमुच इनाम लगा है या नहीं।
सुरक्षा के लिए पहुंचा पुलिस स्टेशन
रहमान ने पुलिस से निवेदन किया कि अगले सुबह तक उसे पुलिस स्टेशन में ही रहने की इजाजत दी जाए क्योंकि उसे डर था कि कहीं कोई उसका टिकट चुरा ना ले। पुलिस ने भी उसे थाने में रहने की इजाजत दे दी और मंगलवार सुबह स्टेट बैंक की शाखा खुलते ही पुलिस सुरक्षा में बैंक पहुंचा और वहां अपनी टिकट जमा करने के बाद ही चैन की सांस ली। रहमान ने पुलिस को बताया कि उसने अपने परिवार को सूचित कर दिया है कि वो उसे वहां से आकर सुरक्षित घर ले जाएं। रहमान की पत्नी और 10 महीने की बेटी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें