शेरगढ़/जोधपुर हादसा : आग ने लील ली दो मासूम जिंदगियां
जिले की शेरगढ़ तहसील क्षेत्र के देचू पुलिस थाना इलाके के सादुलपुरा (चान्दसमा) गांव में एक रहवासी ढाणी में आग लगने से दो बच्चे जिन्दा जल गए। इस हादसे में एक झोंपड़ा व तीन पड़वे व घरेलू सामान आदि जल जाने से पूरा परिवार बेघर हो गया।
देचू के थानाधिकारी मूलसिंह भाटी ने बताया कि राजूराम पुत्र राणाराम मेघवाल गुरुवार को सवेरे पत्थर की खानियों में मजदूरी के लिए लालपुरा गया हुआ था तथा उनकी पत्नी ढाणी से काफी दूरी पर स्थित नलकूप पर पानी लाने गई थी कि गुरुवार को दोपहर करीब बारह बजे अचानक उनकी ढाणी में आग लग गई।
उस दौरान झोंपड़े में खेल रहे बच्चे आग की चपेट में आ गए तथा उन्हें बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला। इससे बालक जितेन्द्र उम्र 4 साल व बालिका ऊषा आयु डेढ़ साल बुरी तरह से जल जाने से मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उनकी एक पुत्री अपने ननिहाल गई हुई थी।
घटना स्थल का किया मौका मुआयना
देचू के प्रधान हेमाराम कुमावत ने तत्काल शेरगढ़ के उपखण्ड अधिकारी विजयसिंह नाहटा को सूचना दी। इस पर उन्होंने सेतरावा के नायब तहसीलदार ढलाराम को मौके पर भेजा तथा देचू के थानाधिकारी मूलसिंह भाटी व बालेसर के वृताधिकारी पुलिस भगवतसिंह, देचू के प्रधान हेमाराम कुमावत व देचू के विकास अधिकारी भगवानसिंह जेतावत ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया।
जन सहयोग से जुटाई सहायता राशि
पुलिस ने घटना स्थल पर ही दोनों बच्चों के शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनो को सांैप दिया। जिनका बाद में अन्तिम संस्कार भी कर लिया गया है। इस हादसे के बाद परिवार बेघर हो गया। पिडि़त व्यक्ति के घर के निकट अन्य कोई घर नहीं होने घटना के करीब 15-20 मिनट बाद लोग पहुंचे व अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया है। इस दौरान पिडि़त परिवार को तत्कालिन सहायता पहुंचाने के लिए जन सहयोग से 15 हजार रुपए जुटाए गए।
आपदा प्रबंधन कोष से देंगे सहायता
प्रधान हेमाराम कुमावत का कहना है कि पंचायत समिति देचू के आपदा प्रबन्धन कोष से पीडि़त परिवार को 15 हजार रुपए अतिरिक्त दिए जाएंगे तथा बीपीएल में चयन करके इन्द्रा आवास का निर्माण कराया जाएगा। इसी प्रकार सेतरावा के उप तहसीलदार ढलाराम का कहना है कि मुख्यमंत्री आपदा प्रबन्धन कोष से 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि दिलाने के लिए आर.आई. आसुराम व पटवारी शेरसिंह ने कागजात तैयार कर लिए गए है। आर.आई. आसुराम ने मौका रिपोर्ट में 3 लाख 29 हजार रुपए का नुकशान होना बताया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें