बुधवार, 6 जनवरी 2016

महिलाओं ने किया शर्मसार, पुरुष के साथ गंदी करतूत

महिलाओं ने किया शर्मसार, पुरुष के साथ गंदी करतूत


केकड़ी। पाल टाकीज रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा से रुपए निकलवा कर लौट रहे निजी डेयरी संचालक के बैग में कट लगा कर महिलाओं ने एक लाख दस हजार रुपए उड़ा लिए। घटना के बाद हरकत में आई केकड़ी थाना पुलिस ने स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर शाखा के बाहर संदिग्ध अवस्था में घूम रही एक किशोरी को पकड़ कर पूछताछ शुरू की है।

तीतरिया गांव में निजी डेयरी चलाने वाले तितरिया निवासी पोखरलाल जाट पुत्र श्योनारायण जाट ने बैंक ऑफ बड़ौदा की स्थानीय शाखा से एक लाख 31 हजार रुपए निकलवा कर बैग में रख लिए। लौटते समय वह बैंक के पास स्थित एक इलेक्ट्रिक की दुकान पर मोबाइल फोन रिचार्ज करवाने के लिए रुका। इसी दौरान उसके पीछे खड़ी दो महिलाओं में से एक ने मौका लगते ही बैग में कट लगा कर एक लाख दस हजार रुपए पार कर लिए।

बैग में कट लगने का पता चलने पर पोखरलाल ने बैग संभालने पर उसमें इक्कीस हजार रुपए व बैंक पासबुक इत्यादि सलामत मिल गए। लेकिन पांच सौ रुपए के नोटों की दो व सौ-सौ के नोटों की एक गड्डी गायब मिली। पोखरलाल ने दुकानदार एवं आसपास खड़े लोगों को घटना से अवगत करवाया। लेकिन तब तक दोनों महिलाएं वहां से रफूचक्कर हो गई।

किशोरी से पूछताछ

सूचना मिलने पर केकड़ी थाना पुलिस ने पीडि़त से पूछताछ व बताए हुलिए के आधार पर महिलाओं की तलाश शुरू की। इसी दौरान पुलिस को एसबीबीजे के पास एक 12-13 वर्षीय लड़की संदिग्ध अवस्था में घूमती नजर आई। पूछताछ पर वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाई। पुलिस उसे थाने ले कर आ गई। यहां अपनी पहचान मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिलान्तर्गत पचोर थाना क्षेत्र के कडिय़ा गांव की निवासी के रूप में दी।

लेकिन वह केकड़ी किसलिए आई इसका जवाब नहीं दे सकी। देर शाम पुलिस टीम ने बैंक के सीसीटीवी फुटेज खंगाले लेकिन संदिग्ध महिलाओं की गतिविधियां कैमरे में दर्ज नहीं हो सकी। पुलिस फिलहाल पूछताछ में जुटी हुई है। थानाधिकारी ओमप्रकाश वर्मा ने बताया कि आरोपित महिलाओं की तलाश में मालपुरा, टोडारायसिंह, देवली, सावर, सरवाड़, भिनाय सहित अन्य थाना पुलिस को इत्तला दी गई है। पुलिस ने पोखरलाल की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मंगलवार, 5 जनवरी 2016

बीकानेर बैरक में बंदी ने लगाई फांसी

बीकानेर बैरक में बंदी ने लगाई फांसी


बीकानेर केन्द्रीय कारागार में सोमवार को एनडीपीएस मामले में सजा भुगत रहे एक बंदी ने फांसी लगा आत्महत्या कर ली।

जेल अधीक्षक कैलाश द्विवेदी ने बताया कि हरियाणा के सिरसा जिले में कालावाली निवासी लीलू उर्फ ललित कुमार सोनी (40) को सोमवार करीब साढ़े तीन अपने बैरक के बाथरुम के नल से फांसी लगा पाया गया था।

शव रात आठ बजे पीबीएम मोर्चरी में शिफ्ट करवाया। घटना की इत्तला पर बीछवाल पुलिस मौके पर पहुंच गई। लीलू को एनडीपीएस मामले में हरियाणा में 10 साल की सजा काटने के बाद 2014 में बीकानेर केन्द्रीय कारागार शिफ्ट किया गया था।

बीछवाल हैड कांस्टेबल श्रवण कुमार ने बताया कि परिजनों को रात को ही घटना की इत्तला दे दी गई।










मृतक के भाई लालचंद व अन्य परिजन के पहुंचने पर पोस्टमार्टम करा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। इस बारे में जेल प्रशासन ने मर्ग दर्ज कराई है।

रामपुर।खाकी हुई दागदार? लेडी कॉन्सटेबल बोली- दरोगा ने कई बार किया रेप



रामपुर।खाकी हुई दागदार? लेडी कॉन्सटेबल बोली- दरोगा ने कई बार किया रेप


उत्तर प्रदेश में रामपुर के सिविल लाइंस थाने में तैनात एक दरोगा के खिलाफ जौनपुर में एक महिला सिपाही से दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस महानिरीक्षक के आदेश पर मुंगराबादशाहपुर पुलिस ने सोमवार को मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई।

पीड़ित महिला सिपाही ने आरोप लगाया है कि दरोगा जितेंद्र वर्मा वर्ष 2013-14 में जौनपुर के मुंगराबादशाहपुर थाने में तैनात थे और इस दौरान दरोगा ने उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया और विरोध करने पर बदनाम करने की धमकी दी। इस दौरान उसके विवाह के लिए आया उनका रिश्ता भी टूट गया।


मानसिक रूप से पीड़ित सिपाही ने राज्य महिला आयोग के अलावा रामपुर के पुलिस अफसरों को भी फोन पर दरोगा के कृत्य की शिकायत की। किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं होने पर पीडिता ने पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी के सामने गुहार लगाई।


जौनपुर के पुलिस अधीक्षक राजू बाबू सिंह ने बताया कि महिला सिपाही की शिकायत पर दरोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक अरूण कुमार श्रीवास्तव को सौंपी गई है। उन्होने बताया कि संबंधित जिले के पुलिस अफसरों को भी रिपोर्ट भेजी जा रही है। रामपुर सिविल लाइंस थाना प्रभारी फहीम खां का कहना है कि उन्हे संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली है। विभागीय रिपोर्ट मिलने के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी।

बाड़मेर समेत राज्य के चार सीमावर्ती जिलों में विदेशियों के प्रवेश और फिल्म शूटिंग पर नए साल से कड़ाई

बाड़मेर समेत राज्य के चार सीमावर्ती जिलों में विदेशियों के प्रवेश और फिल्म शूटिंग पर नए साल से कड़ाई 

राज्य सरकार के गृह मंत्रालय ने भारत सरकार के निर्देश पर बाड़मेर समेत राज्य के चार सीमावर्ती जिलों में विदेशियों के प्रवेश और फिल्म शूटिंग पर नए साल से कड़ाई कर दी है। इंदिरा गांधी नहर क्षेत्र तथा अन्तरराष्ट्रीय सीमा के 30 किलोमीटर के अन्दर शूङ्क्षटग अथवा फोटोग्राफी नहीं की जा सकेगी। वहीं किसी वर्जित या सैन्य क्षेत्र में शूटिंग करने की अनुमति नहीं होगी। राजस्थान सरकार ने राज्य के चार सीमावर्ती जिलों में फिल्म शूगिंट के प्रावधानों को और कड़ा कर दिया है। वहीं विदेशी कलाकार अफगान, चीन, बांगलादेश, पाकिस्तान एवं श्रीलंका के नागरिकों को अब जिला मजिस्ट्रेट के स्तर पर अनुमति नहीं दी जा सकेगी। इसके प्रस्ताव जिला मजिस्ट्रेट को राज्य सरकार को भिजवाने होंगे। अब से पहले यह अनुमति जिला मजिस्ट्रेट के स्तर पर ही जारी करने का प्रावधान था।

गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ए. मुखोपाध्याय की ओर से नए वर्ष में जारी निर्देशों में कहा गया है कि सीमावर्ती जिले बीकानेर , श्रीगंगानगर, जैलमेर एवं बाड़मेर में शूटिंग की अनुमति के प्रस्ताव पूरी तहकीकात के बाद 15 दिन पूर्व राज्य सरकार को भेजने होंगे। जिन स्थलों पर फिल्म शूटिंग के लिए अनुमति मांगी गई है उनमें से कौन-कौन से स्थल प्रतिबंधित, संरक्षित अथवा वर्जित क्षेत्र है। किसी भी संरक्षित क्षेत्र में विदेशी को ठहरने की अनुमति नहीं होगी। वर्जित क्षेत्र एवं सैन्य क्षेत्र में शूटिंग करने की अनुमति नहीं होगी। शूटिंग करने से पहले कंपनी को अमुमति लेनी होगी। अनुमति के बाद फिल्म तैयार होने पर रिलीज से पूर्व राज्य के गृह विभा, सेना, सिंचाई विभाग के अधिकारियों की टीम फिल्म की प्री- रिव्यू करेगी। कोई हिस्सा आपत्तिजनक होने से फिल्म से निकालना पड़ेगा

नई दिल्ली।शरीफ ने PM मोदी को फोन कर कहा- नहीं बख्शे जाएंगे आतंकी



नई दिल्ली।शरीफ ने PM मोदी को फोन कर कहा- नहीं बख्शे जाएंगे आतंकी


पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन कर आश्वासन दिया कि उनकी सरकार आतंकवादियों के खिलाफ तत्काल एवं ठोस कार्रवाई करेगी।

शरीफ ने मोदी को फोन कर पंजाब के पठानकोट में हुए आतंकी हमले के बारे में बातचीत की। इस बातचीत में उन्होंने आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया।

मोदी ने बातचीत में इस बात पर जोर दिया कि पाकिस्तान को पठानकोट हमले से जुड़े आतंकवादियों तथा जिम्मेदार लोगों एवं संगठनों के खिलाफ तत्काल कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। इस पर शरीफ ने मोदी को भरोसा दिलाया कि वह आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।

इससे पहले सोमवार रात भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार को आतंकियों से जुड़े सबूत देकर कहा था कि इन पर प्रमाणित कार्रवाई होनी चाहिए।अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने भी सोमवार को मोदी को फोन कर पठानकोट पर आतंकवादी हमले के बारे में जानकारी ली थी।

भोपाल।ट्रेन की स्पीड कम होने पर उतरी महिला, 3 लड़कों ने किया गैंगरेप



भोपाल।ट्रेन की स्पीड कम होने पर उतरी महिला, 3 लड़कों ने किया गैंगरेप


मध्य प्रदेश में इटारसी रेलवे स्टेशन से कुछ आगे ट्रेन धीमी होने पर उतरी एक महिला के साथ तीन युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

जीआरपी से मिली जानकारी के मुताबिक, सतना निवासी एक महिला नागपुर से इलाज कराकर सोमवार की रात एपी एक्सप्रेस से लौट रही थी। साथ में उसका देवर भी था। महिला को इटारसी स्टेशन पर उतरना था। सामान्य श्रेणी के डिब्बे में यात्रा कर रही इस महिला को कुछ यात्रियों ने गुमराह किया कि यह गाड़ी इटारसी में नहीं रुकती, मगर स्टेशन से पहले आउटर सिग्नल पर गाड़ी धीमी होते ही उतर जाना।

गाड़ी की गति धीमी होने पर महिला का देवर तो उतर गया, मगर वह नहीं उतर पाई। कुछ देर बाद गाड़ी फिर धीमी हुई तो युवती भी उतर गई, मगर वह अपने देवर से काफी दूर थी और अंधेरा होने के कारण दोनों में संपर्क नहीं हो पाया।

जीआरपी के अनुसार, ट्रेन से उतरते ही महिला को रेलवे लाइन के करीब तीन युवक मिले। तीनों ने उसे अपनी हवस का शिकार बना डाला। कुछ देर बाद जब उसे देवर मिला तो उसे आपबीती सुनाई। बाद में महिला ने अपने देवर के साथ इटारसी के जीआरपी थाने पहुंचकर वारदात की शिकायत दर्ज कराई।

भोपाल के पुलिस अधीक्षक (रेलवे) अवधेश गोस्वामी ने मंगलवार को आईएएनएस को बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर कई स्थानों पर दबिश देकर पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

श्रीगंगानगर अश्लील वीडियो बनाया और किया ब्लैकमेल

श्रीगंगानगर अश्लील वीडियो बनाया और किया ब्लैकमेल


श्रीगंगानगर. आढ़त व्यापारी को फोन से घर बुलाकर अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने की आरोपी युवती और युवक को पुरानी आबादी पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। इस गिरोह में अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। गिरफ्तार किए दोनों आरोपियों को बुधवार को अदालत में पेश किया जाएगा।

पुरानी आबादी थाना के जांच अधिकारी हवलदार राकेश शर्मा ने बताया कि आरोपी 27 बीबी मक्कासर निवासी कश्मीरसिंह पुत्र चंदसिंह जटसिख और मिर्जेवाला निवासी माया कुम्हार पुत्री चंदूलाल को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि परिवादी डेलवां निवासी धर्मजीतसिंह पुत्र तारासिंह जटसिख ने 12 दिसंबर को थाना में रिपोर्ट दी थी। इसमें आरोप लगाए थे कि उसको एक अज्ञात महिला कई दिनों से फोन कर गंगानगर बुला रही थी। 11 दिसंबर को वह गंगानगर पहुंचा तब उसे कुंज बिहार सेकंड फेज स्थित एक मकान में मिलने के लिए बुलाया गया। वह मकान में पहुंचा तब उसके साथ तीन चार अन्य व्यक्ति भी थे। उन्होंने परिवादी को बंधक बना लिया और मारपीट की। इसके बाद मकान मे मौजूद युवती के साथ परिवादी की आपत्तिजनक वीडियो बना लिए। इसके बाद उसको ब्लैकमेल किया गया। उससे दस लाख रुपए नकद मांगे गए। उसने इसमें असमर्थता जताई तब परिवादी को दुर्गा मंदिर मार्केट ले जाकर एक स्टांप विक्रेता के यहां से सौ सौ रुपए के दो स्टांप खरीदे गए। उन पर आरोपियों ने परिवादी के हस्ताक्षर करवा लिए। पुलिस ने इस मुकदमे में आरोपी महिला और उसके एक सहयोगी को गिरफ्तार किया है।

मुनीम और बेटे को करवाया फोन

जांच अधिकारी शर्मा ने बताया कि परिवादी को पूरी तरह काबू करने के बाद उससे मुनीम के पास फोन कराकर दस लाख रुपए तत्काल गंगानगर भिजवाने के लिए कहलवाया गया। मुनीम ने बताया कि दुकान पर एक लाख रुपए ही नकद हैं इसलिए सारी रकम का इंतजाम नहीं हो सकेगा। इस पर मुनीम से एक लाख रुपए नकद और तीन खाली चेक लेकर गंगानगर आने के लिए कलवाया गया। इसके बाद आरोपियों की ओर से फिल्माई वीडियो क्लिप को परिवादी के बेटे के मोबाइल पर भेजा गया। उसको फोनकर दस लाख रुपए का इंतजाम करने का कहा गया।

पीडि़त आरोपियों के चंगुल से भाग छूटा

थाना प्रभारी अवधेश सांधू ने बताया कि परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि 12 दिसंबर की सुबह उसका बेटा रुपए लेकर गंगानगर आ रहा था। इधर से आरोपी पीडि़त को जीप में बैठाकर कुंज विहार से पदमपुर रोड की ओर रवाना हो गए। पीडि़त ने बताया कि पदमपुर रोड पर पहुंचते ही उसे मौका मिला और वह जीप से छलांग लगाकर भाग छूटा। आरोपियों की लोगों को आते-जाते देख पकडऩे की हिम्मत नहीं हुई। इस कारण अपहरण की साजिश नाकाम हो गई।

कॉल लॉकेशन के आधार पर पकड़े आरोपी

जांच अधिकारी शर्मा ने बताया कि मुकदमा दर्ज होते ही घटनास्थल पर कुंज विहार में दबिश दी गई लेकिन मौके पर से सभी आरोपी गायब हो गए। पुलिस ने उस मोबाइल की लॉकेशन को ट्रेकिंग पर लगाया जिससे आरोपिया माया कुम्हार ने परिवादी को फोनकर अपने पास बुलाया था। इसकी लॉकेशन के आधार पर आरोपिया को पकड़ा गया। उससे दूसरे आरोपी का पता चल गया और उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया।

बाड़मेर महिला को फेसबुक पर अश्लील कमेंट करना पड़ा भारी,आरोपी गिरफ्तार



बाड़मेर महिला को फेसबुक पर अश्लील कमेंट करना पड़ा भारी,आरोपी गिरफ्तार
बालोतरा। सोशल मीडिया फेसबुक पर एक युवक द्वारा एक महिला को अश्लील मैसेज व कमेंट करना उस वक्त भारी पड़ गया तब उक्त महिला ने थाने आकर रिपोर्ट दी। पुलिस ने भी इसे गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार एक विवाहिता ने पुलिस थाने में उपस्थित होकर एक लिखित रिपोर्ट पेश करने पर कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा फैसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर उसके फोटो अपलोड कर तथा उसके प्रति अश्लील कमेन्ट कर फैसबुक पर शेयर किये जा रहे है। जिससे वह मानसिक रूप से प्रताडि़त हो रही है तथा समाज में उसके चरित्र को कलुशीत किया जा रहा है।

जिस पर पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख के निर्देशानुसार थानाधिकारी गौरव अमरावत मय टीम दिलिपसिंह, कानि. लजपतसिंह, विद्याधर व कम्प्यूटर ऑपरेटर उदयसिंह द्वारा उक्त मामले को गम्भीरता से लेते हुए अलग अलग नाम से फर्जी फैसबुक आईडी को बनाकर अश्लील फोटो व कमेन्टस् शेयर करने वाले शक्स अनुराग उर्फ अशोक पुत्र प्रेमचन्द जाति प्रजापत निवासी मेहमुदगंज, मकान नं. 08, गुर्जर बस्ती, टोंक को नोएडा, दिल्ली से दस्तयाब कर उसके कब्जा से लेपटोप व मोबाईल जिससे उक्त फोटो व कमेन्टर किये गये को बरामद किये गये। मुलजिम को अनुसंधान व पुछताछ के बाद अदालत में पेश किया गया।

विवाहिता ने फंदा लगाकर दी जान

विवाहिता ने फंदा लगाकर दी जान

कोटा. महावीर नगर थाना क्षेत्र में रंगबाड़ी निवासी विवाहिता ने मंगलवार सुबह फंदा लगाकर जान दे दी।

थानाधिकारी भंवरसिंह ने बताया कि रंगबाड़ी निवासी नरेंद्रसिंह राजपूत की पत्नी मिथलेश कंवर (26) ने आत्महत्या की है। नरेंद्रसिंह सुबह काम पर गया था। पीछे मिथलेश ने चुन्नी से फंदा लगा लिया। उधर, मामले का पता चलते ही परिजनों ने विवाहिता को फंदे से नीचे उतारा।

उसे न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर गए, जहां पर उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस का कहना है कि विवाहिता काफी समय से बीमार थी। मृतका की आठ साल पहले शादी हुई थी। उसके दो बच्चे हैं।

जैसलमेर जिला कलक्टर शर्मा ने नगर विकास न्यास की बहुउद्धेषीय आवासीय योजना किया निरीक्षण



जैसलमेर जिला कलक्टर शर्मा ने नगर विकास न्यास की बहुउद्धेषीय अमर शहीद सागरमल

गोपा आवासीय योजना और गजरुप सागर फिल्टर प्लांट प्रयोगषाला का मंगलवार को किया निरीक्षण

जैसलमेर , 5 जनवरी। मंगलवार को जिला कलक्टर श्री विष्वमोहन शर्मा द्वारा नगर विकास न्यास, जैसलमेर की अमर शहीद सागरमल गोपा बहुउद्देषीय आवासीय योजना, रामगढ रोड, जैसलमेर का निरीक्षण किया साथ ही रामगढ रोड पर मिनी सचिवालय के लिए भूमि चिन्हित करने के लिए निर्देष दिये।

उन्होंने जेठवाई रोड पर स्थित आवसीय योजना, सीमा क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत आजीविका एवं कौषल विकास हेतु आवासीय प्रषिक्षण केन्द्र भवन निर्माण के लिए भूमि एवं आवासीय विद्यालय के लिए भूखण्ड का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण वक्त निर्देष दिये कि मौके पर समस्त कन्टीली झाडियां हटाकर सर्वे करवाकर पूर्ण योजना तैयार की जाये।

जिला कलक्टर शर्मा ने गजरूप सागर का फिल्टर प्लांट, प्रयोगषाला का निरीक्षण किया तथा निरीक्षण के दौरान चार दीवारी के भीतर समस्त कन्टीली झाडियां हटाकर मौके पर पडी सामग्री को व्यवस्थित करने के लिए पीएचईडी के कनिष्ठ अभियन्ता निर्देष प्रदान किये। जिला कलक्टर के मौका निरीक्षण के दौरान साहबराम जोषी, सहायक अभियन्ता, नगर विकास न्यास जैसलमेर उनके साथ में उपस्थित रहे।

केन्द्रीय जलसंसाधन मंत्राी प्रो. जाट कल अजमेर में

केन्द्रीय जलसंसाधन मंत्राी प्रो. जाट कल अजमेर में



अजमेर, 05 जनवरी, 2016 । केन्द्रीय जलसंसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्राी प्रो. सांवर लाल जाट कल अजमेर आएंगे। प्रो. जाट कल 11 बजे अजमेर पहुंचेंगे। यहां स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेने के पश्चात प्रो. जाट पीसांगन के भटसूरी गांव में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के पश्चात जयपुर के लिए रवाना हो जाएंगे। 

गृहकर एवं नगरीय विकास कर एक मुश्त जमा कराने पर छूट
अजमेर, 05 जनवरी, 2016 । राज्य सरकार ने गृहकर एवं नगरीय विकास कर 31 मार्च 2016 तक एक मुश्त जमा कराने पर छूट प्रदान की है। 
उपायुक्त विकास श्री गजेन्द्र सिंह रलावता ने बताया कि नगर निगम क्षेत्रा में समस्त सम्पत्ति स्वामियों द्वारा 31 मार्च 2016 तक कर जमा कराने पर मूल राशि एवं शास्ति पर छूट प्रदान की गई है। बकाया गृहकर 31 मार्च 2016 तक सम्पूर्ण राशि एक मुश्त जमा कराने पर मूल गृहकर में 50 प्रतिशत छूट एवं शास्ति पर शत प्रतिशत छूट प्रदान की गई है। इसी तरह नगरीय विकास कर राशि एक मुश्त जमा कराने पर वर्ष 2015-16 तक शास्ति में शत प्रतिशत छूट प्रदान की गई है। 

प्रशिक्षण कार्यक्रम  7 जनवरी को 
अजमेर, 05 जनवरी, 2016 । महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न (निवारण, प्रतिषेध एवं प्रतितोष) अधिनियम 2013 के तहत गठित स्थानीय एवं आन्तरिक शिकायत समितियों के अध्यक्ष व सदस्यों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 7 जनवरी को प्रातः 11 बजे जिला परिषद के सभागार में जिला प्रमुख सुश्री वन्दना नोगिया की अध्यक्षता में आयोजित किया जाएगा।

जालोर सीडिंग शिविरों का होगा आयोजन

जालोर सीडिंग शिविरों का होगा आयोजन
जालोर 5 जनवरी - जिले में भामाशाह योजनान्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायतवार व शहरी क्षेत्रों मंे वार्डवार सीडिंग शिविरों का आयोजन किया जायेगा।

जिला कलक्टर एवं जिला भाामाशाह प्रबन्धक डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि भामाशाह योजनान्तर्गत सामाजिक सुरक्षा, पेंशन, नरेगा, भुगतान, राशन वितरण, बीपीएल, पालनहार इत्यादि योजनाओं के लाभ हस्तान्तरण प्रारम्भ हो चुके हैं। इन योजनाओं के अतिरिक्त विभिन्न राजकीय योजनाओं में नकद व गैर नकद लाभ भी भामाशाह प्लेटफार्म के माध्यम से वितरित किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि आयोजन विभाग के निर्देशानुसार जिले मे ंग्राम पंचायतवार व शहरोें में वार्डवार 3 दिवसीय सीडिंग शिविरों का आयोजन किया जायेगा जिसमें विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को भामाशाह प्लेटफार्म से जोडते हुए सीडिंग कार्य किया जायेगा।

उन्होंने जिले के समस्त उपखण्ड अधिकारियों, तहसीलदार व विकास अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे निर्धारित तिथियों में निर्धारित स्थल पर ग्राम पंचायत व शहरी वार्डवार व्यापक प्रचार-प्रसार कर शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन करना सुनिश्चित करंे।

---000---

को-आॅपरेटिव बैंक की जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक सम्पन्न

जालोर 5 जनवरी - जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में को-आॅपरेटिव बैंक की जिला स्तरीय समीक्षा समिति की द्वितीय त्रौमासिक बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक में जिला कलक्टर डाॅ. सोनी ने बैंक की अमानतें व ऋण वितरण में लक्ष्यों की पूर्ति करने, जिले के कृषकों को कृषि भूमि के सुधार के लिए लैण्ड लेवलिंग के लिए ऋण देने के निर्देश दिये। उन्होंने बैंक को स्वयं सहायता समूह तथा किसान क्लब योजनान्तर्गत लक्ष्यों की पूर्ति के लिए कहा। उन्होंने अधिकारियों को बैंक की शाखाओं एवं अधीनस्थ ग्राम सेवा सहकारी समितियों के निरीक्षण प्राथमिकता से करने के निर्देश दिये। उन्होंने ग्राम सेवा सहकारी समितियों द्वारा अटल सेवा केन्द्रों पर मिनी बैंक का कार्य प्रारम्भ करने की भी बात कही।

बैठक के अन्त में बैंक की आगामी त्रौमास तक बैंक की वार्षिक योजना के अनुरूप आवंटित सभी लक्ष्यों की पूर्ति करने के लिए पाबन्द किया गया।

---000---

जीरे की फसल को कीट-व्याधियों से बचाव के उपाय



जीरे की फसल को कीट-व्याधियों से बचाव के उपाय

जालोर 5 जनवरी -उद्यान विभाग द्वरा जीरा फसल में विभिन्न कीट-व्याधियों का प्रकोप होने की

संभावना को देखते हुए नियन्त्राण के उपाय बताये गये हैं।

उद्यान विभाग के सहायक निदेशक एल.एन.यादव ने बताया कि वर्तमान में दिन-रात के तापमान में उतार-चढाव एवं आकाश में बादल छाये रहने की स्थिति में जीरे की फसल मंे विभिन्न कीट-व्याधियों का प्रकोप होने की संभावना हो जाती हैं जिसके नियन्त्राण के लिए विभिन्न प्रकार के उपचार किये जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि मोयला का प्रकोप प्रायः फसल की फूल आने की अवस्था में होता हैं। मोयला पौधों से रस चूस कर हानि पहुंचाता हैं। इसके प्रकोप से फसल बढवार प्रभावित होती हैं। इस कीट के प्रभावी नियन्त्राण के लिए इमिडाक्लोप्रिड 200एसएल 25 ग्राम सक्रिय तत्व या थायोमिथाक्साम 25 प्रतिशत घुलनशील चूर्ण 100 ग्राम प्रति हैक्टर की दर से छिडकाव करे तथा आवश्यकता हो तो छिडकाव को 10-15 दिन बाद पुनः दोहरावें।

इसी प्रकार जीरे की फसल के छाछ्या रोग से प्रभावित होने की स्थिति में पत्तियों पर सफेद चूर्ण दिखाई देने लगता हैं। इसका समय पर नियन्त्राण करना अति आवश्यक हैं। नियन्त्राण के अभाव में इसकी गंभीरता बढ जाती हैं तथा फसल में बीज नहीं बनते हैं। इसके प्रभावी नियन्त्राण के लिए घुलनशील गंधक 2.5 किग्रा प्रति हैक्टर की दर से छिडकाव करें या कैराथेन एल.सी. एक मिलीलीटर प्रति लीटर पानी की दर से घोल बनाकर रोग का प्रकोप होते ही छिडकाव करें। आवश्यकता हो तो यह उपाय 10-15 दिन बाद पुनः प्रयोग में लेवे। झुलसा रोग फसल की फूल वाली अवस्था के समय यदि आकाश में बादल छाये रहते हैं तो इस रोग का प्रकोप होना निश्चित हो जाता हैं। प्रभावित पौधों के सिरे मुड जाते हैं तथ पत्तियों एवं तनों पर भूरे रंग धब्बे पड जाते हैं। इस रोग का प्रकोप दिखते ही नियन्त्राण उपाय नही किये जाये तो फसल को बचाना मुश्किल हो जाता हैं। इस रोग के प्रभावी नियन्त्राण के लिए टाॅप्सिन एम या मैन्कोजेब या थाईराम 2 ग्राम प्रतिलीटर पानी की दर से छिडकाव करें। आवश्यकता हो तो यह नियन्त्राण उपाय 10-15 दिन के अंतराल में दो बार दोहरावें।

---000---

खाद्य सुरक्षा लाभार्थियों के लिए सीडिंग कार्य

जालोर 5 जनवरी - जिले में भामाशाह प्लेटफार्म के माध्यम से जनवरी माह में आयोजित होने वाले शिविरों में खाद्य सुरक्षा चयनित लाभार्थियों का सीडिंग कार्य किया जायेगा।

जिला रसद अधिकारी धर्मपाल शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार सभी सरकारी योजनाओं के नकद व गैर नकद लाभ चरणबद्ध रूप से भामाशाह प्लेटफार्म के माध्यम से वितरित किये जायेंगे। इसलिए खाद्य सुरक्षा चयनित लाभार्थियों का सीडिंग कार्य किया जायेगा । इस सम्बन्ध में आयोजना विभाग द्वारा जनवरी माह के प्रथम सप्ताह में ग्राम पंचायतों व शहरी वार्डो में दो-तीन दिवसीय सीडिंग शिविरों का आयोजन किया जायेगा।

उन्होंने जिले के समस्त उचित मूल्य दुकानदारों को निर्देश दिये हैं कि वे अपने क्षेत्रों में शिविर दिवस पर निर्धारित शिविर स्थान (ग्रामीण क्षेत्रा में अटल सेवा केन्द्र व शहरी क्षेत्रों में राजकीय भवन) पर आवश्यक रूप से एनएफएसए लाभार्थियों की सूची, समस्त एनएफएसए लाभार्थियों के डिजिटाईज्ड राशन कार्ड की संख्या की सूची व एनएफएसए लाभार्थियों के आधार कार्ड एवं बैंक खाता संख्या सम्बन्धी सूचना सहित उपस्थित रहकर एनएफएसए लाभार्थियों का शत-प्रतिशत सीडिंग कार्य करवाना सुनिश्चित करें।

---000---

जालोर महोत्सव को यादगार बनाये जाने की दिशा में कार्य करें- कलेक्टर


जालोर महोत्सव को यादगार बनाये जाने की दिशा में कार्य करें- कलेक्टर



जालोर 5 जनवरी - जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने कहा कि जालोर महोत्सव के तहत जिले की सभी प्रतिभाओं को उचित ढंग से प्रौत्साहित करते हुए उन्हें आगे लाया जाकर महोत्सव को यादगार बनायें तथा सौपे गये कार्यो को जोश व उत्साह से सम्पन्न करें क्योकि जालोर महोत्सव जालोर जिलेवासियों का है तथा इससे जिले को एक पहचान मिली है।

जिला कलेक्टर मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में जालोर महोत्सव -2016 के लिए आयोजित बैठक में उपस्थित विभिन्न व्यवस्थाओं से जुडे अधिकारियों व गणमान्य नागरिकों को सम्बोधित कर रहे थें। उन्होनें कहा कि राज्य के पर्यटन एवं जिला प्रशासन तथा जालोर विकास समिति के संयुक्त तत्वावधान में इस बार भी 15 से 17 फरवरी को जालोर महोत्सव का आयोजन किया जायेगा जिसमें इस वर्ष भी सांचैर, चितलवाना, रानीवाडा, भीनमाल, सायला एवं आहोर में महोत्सव के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। उन्होनें बताया कि जालोर जिला मुख्यालय पर तीन दिवस के दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जायेगे वही निर्धारित स्थानों पर ही स्थानीय समितियों के माध्यम से भी जालोर जिले की ग्रामीण प्रतिभाओं को तराशते हुए उन्हें उचित सम्मान दिया जायेगा।

जिला कलेक्टर ने कहा कि जालोर महोत्सव से जिले को राज्य में एक पहचान मिली है तथा यह पहचान अक्षुण्य बनी रहे इसके लिए सभी जिलेवासियों को संयुक्त रूप से बिना किसी मान मनौव्वल के स्वयं प्रेरणा से आगे आना होगा तथी जालोर महोत्सव अधिक सार्थक ढंग से मनाया जा सकेगा । बैठक में उन्होनें जालोर जिला मुख्यालय पर तीन दिवस के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को पाॅवर पाईन्ट प्रजेटेशन के माध्यम से जानकारी दी वही अन्य स्थानों के सम्बन्धित उपखण्ड अधिकारियों व प्रभारियों से कहा कि वे आगामी 15 जनवरी के पूर्व अपने स्तर पर बैठक आयोजित कर कार्यक्रमों का निर्धारण कर इसकी सूचना जालोर महोत्सव समिति को देवें ताकि अन्य आवश्यक व्यवस्थायें भी की जा सकें। बैठक के दौरान जिला कलेक्टर ने उपस्थित सभी लोगों को बताया कि जालोर शहर को नर्मदा नहर से पीने का शुद्ध पानी दिए जाने के लिए बुधवार को स्थानीय सहायक अभियन्ता कार्यालय पर प्रातः 9.30 बजे समारोह पूर्वक इसका विधिवत शुभारभ्भ किया जायेगा इसलिए अधिक से अधिक संख्या में पहुचें।

बैठक में जालोर विकास समिति के सचिव मोहन पाराशर ने तीन दिवसीय महोत्सव के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के समन्वयकों के सम्बन्ध में बताया वही सांचैर के समन्वयक महेन्द्रसिंह, रानीवाडा के समन्वयक मुकेश खण्डेलवाल, सायला के अश्विनी राजपुरोति एवं आहोर के समन्वयक बंशीसिंह चैहान ने भी कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी। बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रधुनाथ गर्ग, जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज, आहोर उपखण्ड अधिकारी प्रकाशचन्द्र अग्रवाल, सायला संजय कुमार, भीनमाल उपखण्ड अधिकारी चुन्नाराम, रानीवाडा उपखण्ड अधिकारी निसार खाॅ एवं सांचैर उपखण्ड अधिकारी केशव मिश्रा,जालोर नगर परिषद के आयुक्त रोहित कुमार चैधरी, जालोर महोत्सव समिति से जुडे मानवेन्द्र सिंह, ईश्वरलाल शर्मा, परमानन्द भट्, कालूराम मेहता, दलपतसिंह आर्य, केशव व्यास, बंशीलाल सोनी, दिलीप जैन, मुकेश राजपुरोहित, शंातिलाल दवे, के.एन. भाटी, निशा एम कुट्टी, अनिल शर्मा, पदमाराम चैधरी सहित अन्य अधिकारी व सदस्य आदि उपस्थित थें।

----000---

जैसलमेर ऋण स्वीकृति के लिए 16 जनवरी को होगा साक्षात्कार का आयोजन



जैसलमेर ऋण स्वीकृति के लिए 16 जनवरी को होगा साक्षात्कार का आयोजन

जैसलमेर 06 जनवरी/ राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम जैसलमेर द्वारा राष्ट्रीय निगम योजनाओं के तहत वर्ष 2015-16 में ऋण स्वीकृत करने के लिए अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति तथा सफाई कर्मचारी वर्ग के व्यक्तियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये थे। इन आवेदन पत्रों की सवींक्षा एवं पात्र व्यक्तियों को ऋण स्वीकृत करने के लिए आगामी 16.जनवरी 2016 को सुबह 11.00 बजे साक्षात्कार का आयोजन रखा हैं।

परियोजना प्रबन्धक अनुजा निगम जैसलमेर हिम्मतसिंह कविया ने बताया कि इस वर्ग के जिन व्यक्तियों ने ऋण के लिए इस कार्यालय में आवेदन पत्र प्रस्तुत किये हैं वे सभी निर्धारित तिथि को अपने मूल दस्तावेजो के साथ निर्धारित समय पर जिला परिषद् जैसलमेर कार्यालय में साक्षात्कार के लिए उपस्थित होवें। साक्षात्कार मे अनुपस्थित होने पर प्रार्थी के आवेदन पर कोई विचार नही किया जायेगा एवं स्वत ही निरस्त समझा जावेगा।