बुधवार, 6 जनवरी 2016

महिलाओं ने किया शर्मसार, पुरुष के साथ गंदी करतूत

महिलाओं ने किया शर्मसार, पुरुष के साथ गंदी करतूत


केकड़ी। पाल टाकीज रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा से रुपए निकलवा कर लौट रहे निजी डेयरी संचालक के बैग में कट लगा कर महिलाओं ने एक लाख दस हजार रुपए उड़ा लिए। घटना के बाद हरकत में आई केकड़ी थाना पुलिस ने स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर शाखा के बाहर संदिग्ध अवस्था में घूम रही एक किशोरी को पकड़ कर पूछताछ शुरू की है।

तीतरिया गांव में निजी डेयरी चलाने वाले तितरिया निवासी पोखरलाल जाट पुत्र श्योनारायण जाट ने बैंक ऑफ बड़ौदा की स्थानीय शाखा से एक लाख 31 हजार रुपए निकलवा कर बैग में रख लिए। लौटते समय वह बैंक के पास स्थित एक इलेक्ट्रिक की दुकान पर मोबाइल फोन रिचार्ज करवाने के लिए रुका। इसी दौरान उसके पीछे खड़ी दो महिलाओं में से एक ने मौका लगते ही बैग में कट लगा कर एक लाख दस हजार रुपए पार कर लिए।

बैग में कट लगने का पता चलने पर पोखरलाल ने बैग संभालने पर उसमें इक्कीस हजार रुपए व बैंक पासबुक इत्यादि सलामत मिल गए। लेकिन पांच सौ रुपए के नोटों की दो व सौ-सौ के नोटों की एक गड्डी गायब मिली। पोखरलाल ने दुकानदार एवं आसपास खड़े लोगों को घटना से अवगत करवाया। लेकिन तब तक दोनों महिलाएं वहां से रफूचक्कर हो गई।

किशोरी से पूछताछ

सूचना मिलने पर केकड़ी थाना पुलिस ने पीडि़त से पूछताछ व बताए हुलिए के आधार पर महिलाओं की तलाश शुरू की। इसी दौरान पुलिस को एसबीबीजे के पास एक 12-13 वर्षीय लड़की संदिग्ध अवस्था में घूमती नजर आई। पूछताछ पर वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाई। पुलिस उसे थाने ले कर आ गई। यहां अपनी पहचान मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिलान्तर्गत पचोर थाना क्षेत्र के कडिय़ा गांव की निवासी के रूप में दी।

लेकिन वह केकड़ी किसलिए आई इसका जवाब नहीं दे सकी। देर शाम पुलिस टीम ने बैंक के सीसीटीवी फुटेज खंगाले लेकिन संदिग्ध महिलाओं की गतिविधियां कैमरे में दर्ज नहीं हो सकी। पुलिस फिलहाल पूछताछ में जुटी हुई है। थानाधिकारी ओमप्रकाश वर्मा ने बताया कि आरोपित महिलाओं की तलाश में मालपुरा, टोडारायसिंह, देवली, सावर, सरवाड़, भिनाय सहित अन्य थाना पुलिस को इत्तला दी गई है। पुलिस ने पोखरलाल की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें