मंगलवार, 5 जनवरी 2016

केन्द्रीय जलसंसाधन मंत्राी प्रो. जाट कल अजमेर में

केन्द्रीय जलसंसाधन मंत्राी प्रो. जाट कल अजमेर में



अजमेर, 05 जनवरी, 2016 । केन्द्रीय जलसंसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्राी प्रो. सांवर लाल जाट कल अजमेर आएंगे। प्रो. जाट कल 11 बजे अजमेर पहुंचेंगे। यहां स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेने के पश्चात प्रो. जाट पीसांगन के भटसूरी गांव में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के पश्चात जयपुर के लिए रवाना हो जाएंगे। 

गृहकर एवं नगरीय विकास कर एक मुश्त जमा कराने पर छूट
अजमेर, 05 जनवरी, 2016 । राज्य सरकार ने गृहकर एवं नगरीय विकास कर 31 मार्च 2016 तक एक मुश्त जमा कराने पर छूट प्रदान की है। 
उपायुक्त विकास श्री गजेन्द्र सिंह रलावता ने बताया कि नगर निगम क्षेत्रा में समस्त सम्पत्ति स्वामियों द्वारा 31 मार्च 2016 तक कर जमा कराने पर मूल राशि एवं शास्ति पर छूट प्रदान की गई है। बकाया गृहकर 31 मार्च 2016 तक सम्पूर्ण राशि एक मुश्त जमा कराने पर मूल गृहकर में 50 प्रतिशत छूट एवं शास्ति पर शत प्रतिशत छूट प्रदान की गई है। इसी तरह नगरीय विकास कर राशि एक मुश्त जमा कराने पर वर्ष 2015-16 तक शास्ति में शत प्रतिशत छूट प्रदान की गई है। 

प्रशिक्षण कार्यक्रम  7 जनवरी को 
अजमेर, 05 जनवरी, 2016 । महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न (निवारण, प्रतिषेध एवं प्रतितोष) अधिनियम 2013 के तहत गठित स्थानीय एवं आन्तरिक शिकायत समितियों के अध्यक्ष व सदस्यों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 7 जनवरी को प्रातः 11 बजे जिला परिषद के सभागार में जिला प्रमुख सुश्री वन्दना नोगिया की अध्यक्षता में आयोजित किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें