बाड़मेर महिला को फेसबुक पर अश्लील कमेंट करना पड़ा भारी,आरोपी गिरफ्तार
बालोतरा। सोशल मीडिया फेसबुक पर एक युवक द्वारा एक महिला को अश्लील मैसेज व कमेंट करना उस वक्त भारी पड़ गया तब उक्त महिला ने थाने आकर रिपोर्ट दी। पुलिस ने भी इसे गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार एक विवाहिता ने पुलिस थाने में उपस्थित होकर एक लिखित रिपोर्ट पेश करने पर कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा फैसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर उसके फोटो अपलोड कर तथा उसके प्रति अश्लील कमेन्ट कर फैसबुक पर शेयर किये जा रहे है। जिससे वह मानसिक रूप से प्रताडि़त हो रही है तथा समाज में उसके चरित्र को कलुशीत किया जा रहा है।
जिस पर पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख के निर्देशानुसार थानाधिकारी गौरव अमरावत मय टीम दिलिपसिंह, कानि. लजपतसिंह, विद्याधर व कम्प्यूटर ऑपरेटर उदयसिंह द्वारा उक्त मामले को गम्भीरता से लेते हुए अलग अलग नाम से फर्जी फैसबुक आईडी को बनाकर अश्लील फोटो व कमेन्टस् शेयर करने वाले शक्स अनुराग उर्फ अशोक पुत्र प्रेमचन्द जाति प्रजापत निवासी मेहमुदगंज, मकान नं. 08, गुर्जर बस्ती, टोंक को नोएडा, दिल्ली से दस्तयाब कर उसके कब्जा से लेपटोप व मोबाईल जिससे उक्त फोटो व कमेन्टर किये गये को बरामद किये गये। मुलजिम को अनुसंधान व पुछताछ के बाद अदालत में पेश किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें