मंगलवार, 5 जनवरी 2016

बीकानेर बैरक में बंदी ने लगाई फांसी

बीकानेर बैरक में बंदी ने लगाई फांसी


बीकानेर केन्द्रीय कारागार में सोमवार को एनडीपीएस मामले में सजा भुगत रहे एक बंदी ने फांसी लगा आत्महत्या कर ली।

जेल अधीक्षक कैलाश द्विवेदी ने बताया कि हरियाणा के सिरसा जिले में कालावाली निवासी लीलू उर्फ ललित कुमार सोनी (40) को सोमवार करीब साढ़े तीन अपने बैरक के बाथरुम के नल से फांसी लगा पाया गया था।

शव रात आठ बजे पीबीएम मोर्चरी में शिफ्ट करवाया। घटना की इत्तला पर बीछवाल पुलिस मौके पर पहुंच गई। लीलू को एनडीपीएस मामले में हरियाणा में 10 साल की सजा काटने के बाद 2014 में बीकानेर केन्द्रीय कारागार शिफ्ट किया गया था।

बीछवाल हैड कांस्टेबल श्रवण कुमार ने बताया कि परिजनों को रात को ही घटना की इत्तला दे दी गई।










मृतक के भाई लालचंद व अन्य परिजन के पहुंचने पर पोस्टमार्टम करा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। इस बारे में जेल प्रशासन ने मर्ग दर्ज कराई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें