विवाहिता ने फंदा लगाकर दी जान
कोटा. महावीर नगर थाना क्षेत्र में रंगबाड़ी निवासी विवाहिता ने मंगलवार सुबह फंदा लगाकर जान दे दी।
थानाधिकारी भंवरसिंह ने बताया कि रंगबाड़ी निवासी नरेंद्रसिंह राजपूत की पत्नी मिथलेश कंवर (26) ने आत्महत्या की है। नरेंद्रसिंह सुबह काम पर गया था। पीछे मिथलेश ने चुन्नी से फंदा लगा लिया। उधर, मामले का पता चलते ही परिजनों ने विवाहिता को फंदे से नीचे उतारा।
उसे न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर गए, जहां पर उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस का कहना है कि विवाहिता काफी समय से बीमार थी। मृतका की आठ साल पहले शादी हुई थी। उसके दो बच्चे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें