जालोर महोत्सव को यादगार बनाये जाने की दिशा में कार्य करें- कलेक्टर
जालोर 5 जनवरी - जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने कहा कि जालोर महोत्सव के तहत जिले की सभी प्रतिभाओं को उचित ढंग से प्रौत्साहित करते हुए उन्हें आगे लाया जाकर महोत्सव को यादगार बनायें तथा सौपे गये कार्यो को जोश व उत्साह से सम्पन्न करें क्योकि जालोर महोत्सव जालोर जिलेवासियों का है तथा इससे जिले को एक पहचान मिली है।
जिला कलेक्टर मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में जालोर महोत्सव -2016 के लिए आयोजित बैठक में उपस्थित विभिन्न व्यवस्थाओं से जुडे अधिकारियों व गणमान्य नागरिकों को सम्बोधित कर रहे थें। उन्होनें कहा कि राज्य के पर्यटन एवं जिला प्रशासन तथा जालोर विकास समिति के संयुक्त तत्वावधान में इस बार भी 15 से 17 फरवरी को जालोर महोत्सव का आयोजन किया जायेगा जिसमें इस वर्ष भी सांचैर, चितलवाना, रानीवाडा, भीनमाल, सायला एवं आहोर में महोत्सव के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। उन्होनें बताया कि जालोर जिला मुख्यालय पर तीन दिवस के दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जायेगे वही निर्धारित स्थानों पर ही स्थानीय समितियों के माध्यम से भी जालोर जिले की ग्रामीण प्रतिभाओं को तराशते हुए उन्हें उचित सम्मान दिया जायेगा।
जिला कलेक्टर ने कहा कि जालोर महोत्सव से जिले को राज्य में एक पहचान मिली है तथा यह पहचान अक्षुण्य बनी रहे इसके लिए सभी जिलेवासियों को संयुक्त रूप से बिना किसी मान मनौव्वल के स्वयं प्रेरणा से आगे आना होगा तथी जालोर महोत्सव अधिक सार्थक ढंग से मनाया जा सकेगा । बैठक में उन्होनें जालोर जिला मुख्यालय पर तीन दिवस के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को पाॅवर पाईन्ट प्रजेटेशन के माध्यम से जानकारी दी वही अन्य स्थानों के सम्बन्धित उपखण्ड अधिकारियों व प्रभारियों से कहा कि वे आगामी 15 जनवरी के पूर्व अपने स्तर पर बैठक आयोजित कर कार्यक्रमों का निर्धारण कर इसकी सूचना जालोर महोत्सव समिति को देवें ताकि अन्य आवश्यक व्यवस्थायें भी की जा सकें। बैठक के दौरान जिला कलेक्टर ने उपस्थित सभी लोगों को बताया कि जालोर शहर को नर्मदा नहर से पीने का शुद्ध पानी दिए जाने के लिए बुधवार को स्थानीय सहायक अभियन्ता कार्यालय पर प्रातः 9.30 बजे समारोह पूर्वक इसका विधिवत शुभारभ्भ किया जायेगा इसलिए अधिक से अधिक संख्या में पहुचें।
बैठक में जालोर विकास समिति के सचिव मोहन पाराशर ने तीन दिवसीय महोत्सव के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के समन्वयकों के सम्बन्ध में बताया वही सांचैर के समन्वयक महेन्द्रसिंह, रानीवाडा के समन्वयक मुकेश खण्डेलवाल, सायला के अश्विनी राजपुरोति एवं आहोर के समन्वयक बंशीसिंह चैहान ने भी कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी। बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रधुनाथ गर्ग, जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज, आहोर उपखण्ड अधिकारी प्रकाशचन्द्र अग्रवाल, सायला संजय कुमार, भीनमाल उपखण्ड अधिकारी चुन्नाराम, रानीवाडा उपखण्ड अधिकारी निसार खाॅ एवं सांचैर उपखण्ड अधिकारी केशव मिश्रा,जालोर नगर परिषद के आयुक्त रोहित कुमार चैधरी, जालोर महोत्सव समिति से जुडे मानवेन्द्र सिंह, ईश्वरलाल शर्मा, परमानन्द भट्, कालूराम मेहता, दलपतसिंह आर्य, केशव व्यास, बंशीलाल सोनी, दिलीप जैन, मुकेश राजपुरोहित, शंातिलाल दवे, के.एन. भाटी, निशा एम कुट्टी, अनिल शर्मा, पदमाराम चैधरी सहित अन्य अधिकारी व सदस्य आदि उपस्थित थें।
----000---
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें