मंगलवार, 5 जनवरी 2016

जैसलमेर ऋण स्वीकृति के लिए 16 जनवरी को होगा साक्षात्कार का आयोजन



जैसलमेर ऋण स्वीकृति के लिए 16 जनवरी को होगा साक्षात्कार का आयोजन

जैसलमेर 06 जनवरी/ राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम जैसलमेर द्वारा राष्ट्रीय निगम योजनाओं के तहत वर्ष 2015-16 में ऋण स्वीकृत करने के लिए अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति तथा सफाई कर्मचारी वर्ग के व्यक्तियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये थे। इन आवेदन पत्रों की सवींक्षा एवं पात्र व्यक्तियों को ऋण स्वीकृत करने के लिए आगामी 16.जनवरी 2016 को सुबह 11.00 बजे साक्षात्कार का आयोजन रखा हैं।

परियोजना प्रबन्धक अनुजा निगम जैसलमेर हिम्मतसिंह कविया ने बताया कि इस वर्ग के जिन व्यक्तियों ने ऋण के लिए इस कार्यालय में आवेदन पत्र प्रस्तुत किये हैं वे सभी निर्धारित तिथि को अपने मूल दस्तावेजो के साथ निर्धारित समय पर जिला परिषद् जैसलमेर कार्यालय में साक्षात्कार के लिए उपस्थित होवें। साक्षात्कार मे अनुपस्थित होने पर प्रार्थी के आवेदन पर कोई विचार नही किया जायेगा एवं स्वत ही निरस्त समझा जावेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें