मंगलवार, 5 जनवरी 2016

नई दिल्ली।शरीफ ने PM मोदी को फोन कर कहा- नहीं बख्शे जाएंगे आतंकी



नई दिल्ली।शरीफ ने PM मोदी को फोन कर कहा- नहीं बख्शे जाएंगे आतंकी


पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन कर आश्वासन दिया कि उनकी सरकार आतंकवादियों के खिलाफ तत्काल एवं ठोस कार्रवाई करेगी।

शरीफ ने मोदी को फोन कर पंजाब के पठानकोट में हुए आतंकी हमले के बारे में बातचीत की। इस बातचीत में उन्होंने आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया।

मोदी ने बातचीत में इस बात पर जोर दिया कि पाकिस्तान को पठानकोट हमले से जुड़े आतंकवादियों तथा जिम्मेदार लोगों एवं संगठनों के खिलाफ तत्काल कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। इस पर शरीफ ने मोदी को भरोसा दिलाया कि वह आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।

इससे पहले सोमवार रात भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार को आतंकियों से जुड़े सबूत देकर कहा था कि इन पर प्रमाणित कार्रवाई होनी चाहिए।अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने भी सोमवार को मोदी को फोन कर पठानकोट पर आतंकवादी हमले के बारे में जानकारी ली थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें