रविवार, 27 दिसंबर 2015

बाड़मेर खारा राठौड़ान् में गहलोत का हुआ भव्य स्वागत



बाड़मेर  खारा राठौड़ान् में गहलोत का हुआ भव्य स्वागत


पूर्व मुख्यमंत्री अषोक गहलोत के रिफायनरी के मुद्दे पर दो दिवसीय बाड़मेर प्रवास के दौरान षिव विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत खारा राठौड़ान् में भव्य स्वागत उपप्रधान मगरसिंह खारा ने किया। भव्य स्वागत के बाद जनसभा का सम्बोधित किया।

पूर्व मुख्यमंत्री अषोक गहलोत ने खारा राठौड़ान् में भव्य स्वागत के बाद एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि रिफायनरी बाड़मेर मे ही लगनी चाहिए रिफायनरी बाड़मेर के लोगो का हक है जो उन्हे मिलना ही चाहिए। रिफायनरी लगने से रोजगार बढ़ेगा और जिले सहित प्रदेष विकास की ओर अग्रसर होगा। गहलोत ने कहा कि रिफायनरी हमारी सरकार ने पचपदरा में षिलान्यास भी किया लेकिन भाजपा सरकार ने पिछले दो साल से उद्योगपतियो को फायदा पहुचाने के लिए लटका रखी है और प्रदेष पांच साल पिछे चला गया है। गहलोत कहा हमारी पार्टी काग्रेस 36 कौम की पार्टी है।

भव्य स्वागत के दौरान पूर्व सांसद हरीष चैधरी, पूर्व मंत्री अमीन खान, गफूर खान, विधायक मेवाराम जैन, जिलाध्यक्ष फतेह खानं, प्रधान पदमाराम मेघवाल, पूर्व विधायक मदन प्रजापत, गणपतसिंह सिवाना, गंगाला सरपंच नाथुराम जागिड़, रिड़मलसिंह दांता, तानु सरपंच मानसिंह भाटी, पहाड़सिह, शैतानसिह, हेमसिह, हसण खान, हाजी हासम खान सहित सैकड़ो ग्रामीण मौजूद थे।

राजस्थान को घाटे में पहुंचाकर श्रेय लेने में जुटे गहलोत: चैधरी


राजस्थान को घाटे में पहुंचाकर श्रेय लेने में जुटे गहलोत: चैधरी

बाड़मेर/जयपुर, 27 दिसम्बर। राजस्व राज्यमंत्री श्री अमराराम चैधरी ने कहा है कि मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे के प्रयासों से राजस्थान में रिफाइनरी लाभ की शर्तों के साथ धरातल पर आ रही है। इसी की बौखलाहट में पूर्व मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने बाड़मेर में प्रदर्शन किया। वे चाहते हैं कि रिफाइनरी का श्रेय उनको मिल जाए, जोे उन्हें मिलने वाला नहीं है।

श्री चैधरी ने रविवार को एक बयान जारी कर कहा कि रिफाइनरी को लेकर बाड़मेर में लोगों को भड़काने वाले पूर्व मुख्यमंत्री श्री गहलोत ने चुनाव जीतने के लालच में पेट्रोलियम कम्पनी के साथ ऐसा करार किया, जिससे राजस्थान को नुकसान के सिवाय कुछ भी हासिल नहीं होता। राजस्व मंत्री ने सवाल किया कि पैसा हमारा, जमीन हमारी, तेल हमारा और हिस्सेदारी केवल 26 प्रतिशत। ऊपर से 56 हजार 400 करोड़ का ब्याज मुक्त ऋण। 4 हजार 800 एकड़ जमीन औने-पौने दामों में। क्या यह घाटे का एमओयू नहीं था ? राज्य सरकार द्वारा नियुक्त सलाहकार कंपनी प्राइस वाटरहाऊस कूपर्स ने भी एमओयू को राज्य के लिये घाटे का सौदा बताया है।

श्री चैधरी ने कहा कि श्री गहलोत राज्य को वैट और राॅयल्टी में हो रहे नुकसान की बात कह रहे हैं, लेकिन यदि रिफाइनरी के लिये राजस्थान सरकार द्वारा दी जाने वाली राशि के बदले में उचित हिस्सेदारी नहीं मिले, तो वैट और राॅयल्टी की राशि से उसका घाटा कभी पूरा नहीं हो सकता।

राजस्व मंत्री ने कहा कि राजनीतिक रूप से अपनी किरकिरी होती देख अब कांग्रेस के नेता रिफाइनरी को मुद्दा बनाकर लोगों की सहानुभूति बटोरना चाहते हैं। लेकिन जनता उनके बहकावे में आने वाली नहीं है, क्योकि जनता वादों में नहीं काम में विश्वास करती है और हमारी सरकार जनता के सपने पूरे करने में दिन-रात जुटी हुई है।

श्री चैधरी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और उसके नेताओं की बौखलाहट मुख्यमंत्री के बाड़मेर में सफल ’आपका जिला, आपकी सरकार’ दौरे को लेकर है, जिसमें श्रीमती राजे ने स्थानीय लोगों के साथ आत्मीयता से जुड़कर उनकी समस्याओं का निराकरण किया है।

------

जयपुर।आशा सहयोगिनियों के लिए बनेगा वेलफेयर फंड



जयपुर।आशा सहयोगिनियों के लिए बनेगा वेलफेयर फंड


प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में सेहत का जिम्मा संभालने वाली आशाओं के लिए अब आशा वेलफेयर फंड बनाया जाएगा। साथ ही एएनएम प्रशिक्षण में 15 फीसदी सीटें आशा सहयोगिनियों के लिए आरक्षित की जाएंगी।

चिकित्सा मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने रविवार को आशा सहयोगिनियों के सम्मान समारोह में यह संकेत दिए हैं। राठौड़ ने वैशाली नगर स्थित ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सभागार में आशा सॉफ्ट का प्रथम वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित राज्यस्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित किया।

इस दौरान आंगनबाड़ी केंद्रों पर श्रेष्ठ कार्य करने वाली 254 आशाओं, पांच ब्लॉक हैल्थ सुपरवाइजर, पांच पीएचसी हैल्थ सुपरवाइजर, पांच जिला आशा समन्वयक एवं पांच जिला नोडल अधिकारियों सहित आशा सॉ ट के सफल क्रियान्वयन में राज्यस्तरीय अधिकारियों को स मानित किया गया।

प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में सेहत का जिम्मा संभालने वाली आशाओं के लिए अब आशा वेलफेयर फंड बनाया जाएगा। साथ ही एएनएम प्रशिक्षण में 15 फीसदी सीटें आशा सहयोगिनियों के लिए आरक्षित की जाएंगी।

चिकित्सा मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने रविवार को आशा सहयोगिनियों के सम्मान समारोह में यह संकेत दिए हैं। राठौड़ ने वैशाली नगर स्थित ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सभागार में आशा सॉफ्ट का प्रथम वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित राज्यस्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित किया।

इस दौरान आंगनबाड़ी केंद्रों पर श्रेष्ठ कार्य करने वाली 254 आशाओं, पांच ब्लॉक हैल्थ सुपरवाइजर, पांच पीएचसी हैल्थ सुपरवाइजर, पांच जिला आशा समन्वयक एवं पांच जिला नोडल अधिकारियों सहित आशा सॉ ट के सफल क्रियान्वयन में राज्यस्तरीय अधिकारियों को स मानित किया गया।

समारोह की अध्यक्षता करते हुए बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष डॉ. दिगंबर सिंह ने कहा कि आशासहयोगिनियां प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ कराने में महत्वपूर्ण सहयोग देंगी। बेटी बचाओ अभियान की ब्रांड एम्बेसेडर एवं विधायक दीया कुमारी ने कहा गर्भवती महिलाओं के चिकित्सकीय देखरेख एवं शिशुओं के टीकाकरण के मामले में गांव की आशा महत्वपूर्ण कार्य कर रही हैं।

आशा सहयोगिनियों का किया सम्मान

आशा साफ्टवेयर को विकसित कर प्रभावी ढंग से क्रियान्वित करने के लिए मिशन निदेशक नवीन जैन, निदेशक आरसीएच डॉ. वीके माथुर, निदेशक सीफू डॉ. एमएल जैन, निदेशक वित रामस्वरूप सिंह, बैंक आफॅ बड़ौदा के महाप्रबंधक नागेश श्रीवास्तव, यूएनएफपीए के सुनील थॉमस, परियोजना निदेशक डॉ. तरूण चौधरी, परियोजना अधिकारी आशा वीना प्रधान और डेमोग्राफर आरसी राणावत को सम्मानित किया गया।

पांच श्रेष्ठ जिला आशा समन्वयकों में अजमेर के महेश बिहारी माथुर, जयपुर द्वितीय के देवेश्वर शर्मा, करौली के आशुतोष पांडे, कोटा महेन्द्र कुमार वर्मा, राजसमंद के हरिशंकर शर्मा।

पांच सर्वश्रेष्ठ जिला नोडल अधिकारियों में अजमेर सुखपाल, बारां के अवनीश सक्सेना, श्रीगंगानगर के कमल गुप्ता, हनुमानगढ़ के सुरेश कुमार जांगिड एवं सीकर के अजीज मोहम्मद सईद।

सर्वश्रेष्ठ ब्लॉक हैल्थ सुपरवाईजरों में नोखा बीकानेर के डॉ. सुरेश स्वामी, बाड़ी धौलपुर की सरिता देवी,आमेठ राजसमंद के जय उपाध्याय, निवाई टोंक के राजेश गुर्जर, कूदन सीकर के लोकेश कुमार।

सर्वश्रेष्ठ पीएचसी हैल्थ सुपरवाईजरों में शम्भूगढ भीलवाड़ा के हंसराज मीणा, सुजानगढ़ चुरू के अजय कुमार, बीछीवाडा डूंगरपुर के अवधेश कुमार शर्मा, धनावाद झालावाड़ के यशपाल शर्मा एवं ब बोरी प्रतापगढ़ के गोपाललाल मेघवाल।

Big news: पिकअप नदी में गिरी, दो बच्चों की मौत, 22 घायल

Big news: पिकअप नदी में गिरी, दो बच्चों की मौत, 22 घायल

मोड़क (कोटा). कोटा-झालावाड़ मार्ग पर दरा गांव से आगे शनिवार देर रात साढ़े दस बजे सवारियों से भरी एक पिकअप अनियंत्रित होकर अमझार पुलिया से टकराती हुई नदी में जा गिरी। इस हादसे में दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 22 से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है। घायलों को मोड़क, सुकेत, कनवास की एम्बुलेंस से झालावाड़ भेजा गया है। तीन गंभीर घायलों को कोटा के लिए रैफर किया गया है।जानकारी के अनुसार कोटा निवासी कुछ परिवार झालावाड़ जिले के कामखेड़ा बालाजी मंदिर में एक गोठ में शामिल होने गए थे। शनिवार रात वे एक पिकअप में सवार होकर वापस लौट रहे थे। पिकअप में 20 से 25 लोग बताए जाते हैं। इनमें महिला और बच्चे भी शामिल थे। पिकअप में बैठे लोग भगवान के भजन करते चल रहे थे। अचानक अमझार नदी की पुलिया पर पिकअप अनियंत्रित हो गई और चालक अपना संतुलन खो बैठा।

चालक को कुछ समझ आता इससे पहले ही पिकअप पुलिया की रैलिंग तोड़ती हुई नदी में जा गिरी। कुछ लोग किसी तरह पिकअप से निकले और घायलों को बचाने में जुटे। इस बीच किसी ने पुलिस को सूचित किया तो मोड़क थाने से पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घायलों को पिकअप से निकाला और अस्पतालों के लिए लोगों के सहयोग से रवाना किया।

सासाराम।LOVE अफेयर में खूनी खेल, लड़की और मां-बाप के साथ हुआ खौफनाक सलूक



सासाराम।LOVE अफेयर में खूनी खेल, लड़की और मां-बाप के साथ हुआ खौफनाक सलूक


बिहार में रोहतास जिले के संझौली थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग को लेकर कल देर रात एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी गई। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि खेतलपुर गांव निवासी वकील यादव (60) की पुत्री पुष्पा कुमारी (19) विक्रमगंज स्थित एक कॉलेज की छात्रा थी और उसका एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था।

वकील यादव और उसकी पत्नी अनिता देवी (55) प्रेम प्रसंग का समर्थन करती थी जबकि वकील यादव का भतीजा प्रदीप यादव और अमित यादव इसका विरोध किया करता था।

सूत्रों ने बताया कि कल रात इसी को लेकर चाचा और भतीजों के बीच विवाद हो गया। इसी दौरान प्रदीप और अमित ने अपनी चचेरी बहन पुष्पा और चाची अनिता देवी को गोली मार दी जिससे मौके पर दोनों की मौत हो गई। इसके बाद दोनों ने चाचा को चाकू मारकर गंभीर रुप से घायल कर दिया।

जबलपुर। दुष्कर्म की शिकायत करने वाली युवती के साथ आईपीएस ने लिए फेरे

जबलपुर। दुष्कर्म की शिकायत करने वाली युवती के साथ आईपीएस ने लिए फेरे
जबलपुर। आईपीएस अधिकारी के खिलाफ दर्ज दुष्कर्म मामले में शनिवार को नया मोड़ आ गया। पुलिस का शिकंजा कसता देख आईपीएस लोहित मतानी ने उसके खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराने वाली युवती से गुपचुप विवाह कर लिया।
शुक्रवार देर रात मतानी युवती के साथ जबलपुर के ग्वारीघाट थाने पहुंचा और शपथ पत्र देकर विवाह कर लेने की जानकारी पुलिस को दी। थाने ने जानकारी लेने के बाद दोनों को इंदौर जाने की सलाह दी। शनिवार सुबह दोनों इंदौर पहुंचे और अपनी बात पुलिस के सामने रखी।
फिलहाल मामले की जांच इंदौर पुलिस ही करेगी। मामले में युवती ने कहा कि अब उसको आईपीएस से कोई शिकायत नहीं है, वह अपनी शिकायत को वापस लेना चाहती है। जबलपुर पुलिस इस संबंध में कुछ भी कहने से बचती रही।
क्या है मामला
महाराष्ट्र काडर के आईपीएस अधिकारी लोहित मतानी पर पोलीपाथर निवासी एक युवती ने दुष्कर्म का आरोप लगाया था। युवती का आरोप था कि आईपीएस अफसर ने इंदौर के होटल में उसके साथ दुष्कर्म किया था।
घटनास्थल इंदौर होनेे के कारण ग्वारीघाट पुलिस ने मतानी के खिलाफ शून्य पर दुष्कर्म की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज करते हुए केस डायरी इंदौर भेज दी। इंदौर में वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में मामले की जांच पड़़ताल चल रही है।

नई दिल्ली।DDCA मामले में जेटली को 'क्लीन चिट' मिलने पर BJP बोली- 10 करोड़ तैयार रखें केजरीवाल



नई दिल्ली।DDCA मामले में जेटली को 'क्लीन चिट' मिलने पर BJP बोली- 10 करोड़ तैयार रखें केजरीवाल


बीजेपी ने डीडीसीए में कथित वित्तीय अनियमितताओं की जांच से जुड़ी समिति की रिपोर्ट में केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली को क्लीनचिट दिए जाने के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। बीजेपी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नसीहत दी कि वह बेबुनियाद आरोपों के लिए जेटली से माफी मांगें।

भाजपा के प्रवक्ता एम जे अकबर और श्रीकांत शर्मा ने मीडिया ब्रीफ्रिंग के दौरान कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में गंभीर धोखाधड़ी जांच संगठन (एसआईएफओ) की जांच में भी जेटली बेदाग साबित हुए थे और अब आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा कराई गई जांच में भी केंद्रीय वित्त मंत्री के खिलाफ कोई आरोप नहीं हैं।

माफी मांगें केजरीवाल

अकबर ने कहा कि 15 नवम्बर 2015 को सौंपी गई जांच रिपोर्ट में जेटली के खिलाफ लेसमात्र का आरोप भी नहीं है। इसलिए आप के राष्ट्रीय संयोजक (केजरीवाल) को जेटली से तो माफी मांगनी ही चाहिए, अदालत में भी जाकर यह कबूल करना चाहिए कि केंद्रीय मंत्री ने कोई गलती नहीं की है। उन्होंने कहा, 'केजरीवाल का यह कहना कि तीन-सदस्यीय समिति ने किसी व्यक्ति विशेष के खिलाफ जांच नहीं की है, हास्यास्पद है, क्योंकि उसी रिपोर्ट में पांच अन्य लोगों के नाम अंकित हैं। केजरीवाल अब और कितना झूठ बोलेंगे। उन्हें जनता को तो जवाब देना ही होगा।'

मानहानि के 10 करोड़ रुपए देने को तैयार रहें केजरीवाल

बीजेपी के प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा- दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप (आम आदमी पार्टी) ने गलत नंबर डायल कर दिया है। उन्होंने कहा कि अब मानहानि के 10 करोड़ रुपये देने को तैयार रहें।

जांच से क्यों डर रही है बीजेपी?

बीजेपी के हमले के विरोध में रविवार को आम आदमी पार्टी ने पलटवार किया है। आप ने बीजेपी और जेटली को निशाने पर रखते हुए कहा कि अगर जेटली निर्दोष हैं तो जांच से क्यों डर रहे हैं।

जेटली ने किया था 10 करोड़ की मानहानि का दावा

डीडीसीए में कथित घोटाले के आरोपों में घिरे वित्त मंत्री अरुण जेटली, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत 6 के खिलाफ आपराधिक मानहानि का केस पटियाला हाउस कोर्ट में और दस करोड़ रुपए की मानहानि (सिविल मानहानि) का मुकदमा दिल्ली हाईकोर्ट में दर्ज कराया था।

जेटली को 'क्लीन चिट'

डीडीसीए (दिल्ली एंड डिस्ट्रिक क्रिकेट एसोसिएशन) विवाद में वित्तीय अनियमितताओं के आरोप झेल रहे वित्त मंत्री अरुण जेटली को दिल्ली सरकार के तीन सदस्यीय आयोग ने क्लीन चिट दे दी है। बता दें कि डीडीसीए में कथित घोटाले की जांच को लेकर केजरीवाल सरकार द्वारा कमीशन गठित किया गया था।

पटना।बिहार में जंगलराज-2? रंगदारी न देने पर दो इंजीनियरों की हत्या, पुलिस अफसर सस्पेंड



पटना।बिहार में जंगलराज-2? रंगदारी न देने पर दो इंजीनियरों की हत्या, पुलिस अफसर सस्पेंड


दरभंगा जिले में दो इंजीनियरों की हत्या के मामले में कोई भी सुराग न ढूंढ़ पाने और किसी की गिरफ्तारी न कर पाने के एक दिन बाद, बहेरी पुलिस थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि शनिवार को एक निजी निर्माण कंपनी के दो इंजीनियरों की कथित तौर पर रंगदारी की रकम न देने के कारण गोली मार कर हत्या कर दी गई।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'इस मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है। बिहार पुलिस प्रमुख ने दरभंगा के पुलिस अधीक्षक से घटना के बारे में विस्तृत रपट मांगी है।'

दरभंगा के पुलिस अधीक्षक ए. के. सत्यार्थी ने बहेरी पुलिस थाने के प्रभारी राम शंकर सिंह को काम में लापरवाही बरतने के कारण निलंबित कर दिया। विशिष्ट कार्य बल के पुलिस अधीक्षक शिवदीप लांडे की अगुवाई में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित किया गया है।

पुलिस को इन हत्याओं में कुख्यात अपराधी संतोष झा और उनके शूटर मुकेश पाठक का हाथ होने का संदेह है। पुलिस के मुताबिक, सबूतों से पता चला है कि 7.5 करोड़ रुपये के राज्य राजमार्ग परियोजना में शामिल गुडग़ांव की 'ए सी एण्ड सी कंस्ट्रक्शन लिमिटेड' से रंगदारी मांगी गई थी।

दोनों इंजीनियरों की हत्या बहेरी पुलिस थाने के अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत शिवराम गांव के नजदीक की गई थी। पुलिस ने कहा कि इस मामले में छह लोगों से पूछताछ की गई है।

प्रेम प्रसंग में दो की हत्या

सिरसा प्रेम प्रसंग में दो की हत्या

सिरसा. डबवाली क्षेत्र के गांव अबूबशहर में शनिवार रात प्रेम-प्रसंग के मामले में गैंगवार हुआ। इस दौरान एक पक्ष के दो युवकों की हमलावरों ने तेजधार हथियार से हत्या कर दी, जबकि चार युवक घायल हो गए। मृतकों की पहचान गांव अबूबशहर निवासी प्रिंस उर्फ सुखविंद्र सिंह पुत्र सतपाल और गांव जंडवाला बिश्नोईयान निवासी सोनू उर्फ राजकुमार पुत्र मांगेलाल खीचड़ के रूप में हुई है। संघर्ष में मृतकों के साथी चेतन, अशोक कुमार, संजय कुमार, संदीप घायल हो गए, वहीं संजय की गंभीर हालत को देखते हुए उसे रेफर कर दिया गया।

बताया जा रहा है कि डबवाली के पास पंजाब क्षेत्र की नर सिंह कॉलोनी में युवती से प्रेम प्रसंग को लेकर दोनों गुटों में कई दिनों से तनातनी थी, इससे हमलावरों ने शनिवार रात गांव अबूबशहर पहुंचकर हमला किया था। बताया जा रहा है कि इस दौरान लोगों ने चौटाला पुलिस को सूचित भी किया लेकिन पुलिस नहीं पहुंची। कुछ देर बाद बाइकों पर निकले घायल युवकों को दूसरी गैंग के हमलावरों ने चौटाला हाइवे पर गांव के बाहर फिर से घेर लिया। इनमें एक बाइक पर सवार तीन युवक विनोद, प्रिंस और सोनू जंडवाला ने बाइक को आसाखेड़ा रोड पर मोड़ लिया। बताया गया है कि हमलावर गैंग ने उनकी बाइक को अपनी गाड़ी से साइड मारकर गिरा दिया। इससे पहले की तीनों संभलते हमलावरों ने प्रिंस और सोनू को दबोच लिया, जबकि विनोद दूर गिरने से खेतों में भाग गया। इसके बाद हमलावरों ने दोनों की तेजधार हथियारों से हत्या कर दी तथा शव पास ही के खेतों में फेंककर फरार हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।

बाद में विनोद ने दोस्तों से संपर्क किया और मौके पर खून से लथपथ दोनों के शव का पता चला। घटना के बाद चौटाला पुलिस सुबह मौके पर पहुंची और शवों की पहचान करते हुए उन्हें पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में पहुंचाया।

पुलिस ने विनोद के बयानों के आधार पर कार्रवाई करते हुए अबूबशहर के रहने वाले लखबीर पुत्र अजैब सिंह, जंटा सिंह पुत्र कर्मजीत, दीपक पुत्र सतपाल, अमन पुत्र ओमप्रकाश, रवि पुत्र दलीप, राजेंद्र पुत्र प्रेम कुमार, राजकुमार व प्रवीण निवासी जंडवाला बिश्नोइयां, हर्ष पुत्र केवल कृष्ण निवासी डबवाली सहित 15 लोगों पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

पचपदरा में रिफाइनरी लगे तो सारी शर्तें मंजूर : गहलोत

पचपदरा में रिफाइनरी लगे तो सारी शर्तें मंजूर : गहलोत


बाड़मेर सरकार जो चाहे करे। तेल के दाम गिरे हैं, तो ब्याजमुक्त ऋण को घटा दें। मिनी रिफाइनरी मंजूर कर लें। अन्य शर्तें जोड़ दें, लेकिन रिफाइनरी पचपदरा में ही लगनी चाहिए। जो नुकसान होना था वो वसुंधरा सरकार दो साल की देरी कर कर चुकी। अब और देरी नहीं कर इसका निर्णय होना चाहिए। गहलोत ने रविवार को बाड़मेर में पत्रकार वार्ता के दौरान यह बात कही।

वे यह कहने से भी नहीं चूके कि अंबानी और एसआर जैसे ओद्यौगिक घरानों को लाभ पहुंचाने के लिए रिफाइनरी में देरी हुई है। गुजरात तेल जाने से 105 करोड़ रुपए प्रतिवर्ष सेलटैक्स जा रहा है। यह सीधा दर्शाता है कि राजस्थान को नुकसान हुआ है। बड़े घरानों को लाभ पहुंचाने का संदेह होना लाजमी है। उन्होंने कहा कि हमारे समय में 6 हजार करोड़ यहां का तेल राजस्व दे रहा था। उस समय 134 डॉलर प्रतिबैरल की कीमत थी जो अब 35 डॉलर पर आ गई है। फिर भी तेल की कीमतें नहीं गिर रही है। 3737 करोड़ का ब्याजमुक्त ऋण देने की बात हुई थी। उसे कम करने में हर्ज नहीं है। राज्य की 26 प्रतिशत की भागीदारी को बढ़ा दीजिए। रिफाइनरी को लेकर हम लगातार दबाव बना रहे हैं। जहां भी दो साल तक कार्यक्रम में गए हैं रिफाइनरी, मेट्रो और रतलाम रेल की बात पुरजोर रखी है। हमारी तो एक ही मांग है कि रिफाइनरी पचपदरा में ही लगे।

वो महिला है इसलिए वे चुप हैं

रिफाइनरी के मुद्दे पर अशोक गहलोत को घेरते रहे कर्नल सोनाराम के भाजपा में आने के बाद इस मुद्दे पर नहीं बोलने के सवाल पर गहलोत ने चुटकी लेते हुए कहा कि मैं सामान्य कार्यकर्ता था, लेकिन अब मुख्यमंत्री महिला है, इसलिए वे नहीं बोल पा रहे हैं।

वसुंधरा के कहने पर

गहलोत ने कहा कि रिफाइनरी जालोर में लगाने की मांग भी वसुंधराराजे के इशारे पर उठाई गई है, यह गलत है। रिफाइनरी तो पचपदरा में ही लगे। देरी दुर्भाग्यपूर्ण है।

जयपुर।हुक्का बार पर छापा, होटल संचालक सहित पांच जने गिरफ्तार



जयपुर।हुक्का बार पर छापा, होटल संचालक सहित पांच जने गिरफ्तार


जयपुर के झोटवाड़ा थाना पुलिस ने देर रात एक स्थान पर छापामार कर हुक्का बार पकड़ा। पुलिस ने यहां से एक हुक्का,दो डिब्बे लेवर जब्त कर होटल संचालक सहित पांच जनों को पकड़ा।

यह हुक्का बार 31 नम्बर बस स्टेण्ड के पास एक होटल में चल रहा था। पुलिस होटल संचालक झोटवाड़ा निवासी करणीसिंह व हुक्का लगा रहे झोटवाड़ा निवासी हिम्मतसिंह, देवेंद, अभिमन्यू और नरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर जानकारी जुटा रही है।

पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने पर होटल पर छापा मारा गया था। जहां हुक्का बार चल रहा था। फिलहाल होटल संचालक सहित पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है। जिनसे पूछताछ जारी है।

शनिवार, 26 दिसंबर 2015

मऊ।डॉयवोर्सी लेडी से किया LOVE, घर बुलाकर बाप-बेटे ने दी दर्दनाक मौत



मऊ।डॉयवोर्सी लेडी से किया LOVE, घर बुलाकर बाप-बेटे ने दी दर्दनाक मौत


उत्तर प्रदेश की मऊ पुलिस ने सोमवार को एक युवक को गिरफ्तार कर 17 दिन पूर्व हुई बुनकर कालोनी में युवती की हत्या का खुलासा करने का दावा किया है। पुलिस अधीक्षक शिवप्रसाद उपाध्याय ने आज यहां कहा कि सरायलखन्सी पुलिस टीम ने जैनुल और उसके पिता को गिरफ्तार कर हत्या का खुलासा किया है।

पुलिस अधीक्षक के सामने गिरफ्तार जैनुल बशर ने बताया की संजीदा से उसका लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। वह मुझ पर शादी का दबाव बना रही थी। उसके तलाक शुदा होने के कारण मेरे परिवार वाले शादी के खिलाफ थे। उसके बार-बार दबाव बनाने पर मैने उसे नौ दिसम्बर की रात घर से भाग कर शादी करने के लिए बुलाया। वह 65000 हजार रूपये लेकर आई।

गला काटते हुए पिता ने देखा

रात में जब मैं संजीदा का गला काट रहा था तभी मेरे पिता हम्माद जग गए। दोनों ने उसकी हत्या कर शव को कालोनी के पीछे कब्रिस्तान में फेंक दिया। गिरफ्तार बशर की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू, मृतका के कपड़े, मोबाईल एंव नगद 60 हजार रुपया बरामद किया गया। पुलिस अधीक्षक ने हत्या का पर्दाफाश करने वाली टीम को पांच हजार रूपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है।

थानागाजी. अलवर.एक हजार से ज्यादा पट्टे जारी कर अब किए निरस्त



थानागाजी. अलवर.एक हजार से ज्यादा पट्टे जारी कर अब किए निरस्त


ग्राम पंचायत थानागाजी द्वारा प्रशासन गांवों के संघ अभियान 2010 तथा 2013 में जारी किए गए एक हजार से अधिक पट्टे निरस्त कर दिए गए हैं। जांच कमेटी ने दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए कलक्टर व सीईओ को पत्र व जांच रिपोर्ट भेजी है।

पंचायत समिति थानागाजी के पंचायत प्रसार अधिकारी श्याम सुन्दर छीपी ने बताया कि थानागाजी प्रधान ललिता देवी की अध्यक्षता में की प्रशासन स्थापना समिति की बैठक हुई थी। गठित चार सदस्यीय जांच कमेटी ने जांच में पट्टे अवैध पाए जाने पर उक्त समस्त पट्टों को निरस्त कर दिया गया है।

ये पट्टे हुए निरस्त

पट्टा बुक नंबर 8 नियम 157 (24), पट्टा बुक नंबर 13 नियम 157 (1), पट्टा बुक नंबर 16 नियम 157 (1), पट्टा बुक संख्या 17 नियम 157 (1), पट्टा बुक नंबर 24 नियम 158, पट्टा बुक संख्या 47 नियम 157 (2), पट्टा बुक नंबर 8 नियम 157 (1), पट्टा बुक संख्या 18 नियम 157 (1), पट्टा बुक संख्या 4 नियम 157 (1), पट्टा बुक 14 व 56 नियम 157 (1), पट्टा बुक संख्या 7 नियम 157 (1), पट्टा बुक नंबर 51, 07, 11, 19 नियम 157 (24), पट्टा बुक नंबर 7, 15, 26, 29 नियम 158 तथा पट्टा बुक 15, 19 नियम 157 (1)।

इसके अलावा ग्राम पंचायत सालेटा की तत्कालीन सरपंच कमला देवी एवं ग्रामसेवक के निवेदन पर जांच में अवैध पाए गए पट्टा बुक नंबर 47 का पट्टा नंबर 96 व 98 हनुमान सहाय पुत्र पन्ना मीणा तथा पट्टा नंबर 97 जगदीश, धूडाराम पुत्र चौथमल गूर्जर निवासी हींसला एवं ग्राम पंचायत दुहार चौगान का 20 जून 2002 को जारी पट्टा नियम 167 (1) वास्ते आंगनबाड़ी भवन का पट्टा भी निरस्त किया गया।

जांच रिपोर्ट भेज दी

श्याम सुन्दर छीपी पंचायत प्रसार अधिकारी थानागाजी ने बताया कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए उच्च अधिकारियों को जांच रिपोर्ट भेज दी गई है।

मुजफ्फरनगर दंगों के आरोपी BJP विधायक को IS की धमकी, कहा- हमारे लड़के तुम्हें उड़ाने के लिए पहुंच गए हैं



मेरठ।मुजफ्फरनगर दंगों के आरोपी BJP विधायक को IS की धमकी, कहा- हमारे लड़के तुम्हें उड़ाने के लिए पहुंच गए हैं


उत्तर प्रदेश के सरधना सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक संगीत सोम को आईएस (इस्लामिक स्टेट) ने जान से मारने की धमकी दी है। संगीत सोम उत्तर प्रदेश में हुए मुजफ्फरनगर दंगों के आरोपी हैं।

विधायक के मुताबिक, चिली से शनिवार सुबह आए एक फोन कॉल पर उन्हें धमकी दी गई। आईजी के आदेश पर इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है। फोन करने वाले ने धमकी देते हुए कहा कि वह इस्लामिक स्टेट से है, जो हर काम कह कर करता है। उनके लड़के भारत पहुंच गए हैं और वे बहुत जल्दी तुम्हें उड़ा देंगे।

विधायक ने इस धमकी की शिकायत आईजी से की है। विधायक ने बताया कि शनिवार सुबह उनके सरकारी मोबाइल पर एक कॉल आई, जिसे पहले किसी ने नहीं उठाया। लगातार तीन बार कॉल आने पर उनके निजी सहायक विकास ने फोन उठाया।

सोम के मुताबिक, फोन करने वाला व्यक्ति टूटी-फूटी हिन्दी में बात कर रहा था। उस व्यक्ति ने कहा कि संगीत सोम से बात कराओ। जब पीए ने पूछा कि कौन बोल रहे हो, तो उधर से जवाब आया कि इंसान हूं और इंसान से बात करनी है, विधायक को फोन दो।

विधायक के मुताबिक, उनके निजी सहायक ने उन्हें फोन दे दिया और जैसे ही उन्होंने हैलो कहा तो उधर से कहा गया कि वह आईएसआईएस से बोल रहा है और आईएसआईएस के बारे में तो अब इंडिया वाले भी जानते ही होंगे। ''हम कोई भी काम बिना कहे नहीं करते और हम जो करते हैं, कहकर करते हैं। तुम्हें भी बता रहे हैं कि हमारे लड़के वहां पहुंच चुके हैं, जो तुम्हें उड़ा देंगे। अब तुम जहां चाहे वहां भाग लो, तुम्हें कोई नहीं बचा सकता।'

विधायक ने बताया कि यह फोन कॉल दक्षिणी अमेरिका के चिली से आई है और इसके बारे में उन्होंने आईजी जोन मेरठ तथा सुरक्षा एजेंसियों और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को बता दिया है और मामले की जांच की जा रही है।

आईजी आलोक शर्मा ने कहा कि संगीत सोम ने उनसे इस मामले में शिकायत की है और मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच प्रारंभ कर दी गई है। जिस नंबर से धमकी दी गई है, वह दक्षिणी अमेरिका के चिली का बताया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि संगीत सोम की छवि हिन्दूवादी नेता की है और वह विभिन्न मामलों को लेकर खासा विवादित रहे हैं। मुजफ्फरनगर दंगे में भी उन पर आरोप लगे थे और वह जेल भी गए थे। केंद्र में भाजपा की सरकार बनने के बाद उन्हें जेड श्रेणी की सुरक्षा दी गई है।

नई दिल्ली।BJP महासचिव राम माधव का बयान- भारत, PAK और बांग्लादेश बिना किसी जंग के फिर से एक होंगे

नई दिल्ली।BJP महासचिव राम माधव का बयान- भारत, PAK और बांग्लादेश बिना किसी जंग के फिर से एक होंगे

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने कहा है कि भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश एक दिन फिर से एक होंगे और अखंड भारत का निर्माण करेंगे। उन्होंने कहा कि अखंड भारत का निर्माण बिना किसी जंग के आपसी रजामंदी से मुमकिन है। आरएसएस के पूर्व प्रवक्ता और बीजेपी नेता राम माधव ने एक विदेश चैनल को दिए इंटरव्यू में यह बात कही।
RSS को अखंड भारत निर्माण की उम्मीद
राम माधव का कहना है कि आरएसएस को अभी भी लगता है कि करीब 60 साल पहले ये हिस्से जो कुछ ऐतिहासिक वजहों से अलग हो गए थे, वे फिर से सद्भावनापूर्वक एक साथ हो जाएंगे और अखंड भारत का निर्माण करेंगे। राम माधव ने स्पष्ट किया कि इसका मतलब यह नहीं है कि अखंड भारत बनाने के लिए हम किसी देश के साथ युद्ध करेंगे या उस पर कब्जा कर लेंगे। उन्होंने कहा कि यह बिना किसी जंग के आपसी सहमति से मुमकिन हो सकता है।
कांग्रेस ने प्रोपेगैंडा (प्रचार) करार दिया
वहीं, कांग्रेस ने माधव के बयान को महज प्रचार करार दिया है। कांग्रेस प्रवक्ता अजय कुमार ने कहा है कि आरएसएस और भाजपा अपनी असफलता से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए देश को भ्रमित कर रहे हैं। ये लोग एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी की तरह प्रोपेगैंडा में लगे हुए हैं।
भारत को बताया था हिंदू देश
राम माधव ने हाल ही में अपने विवादास्पद बयान में भारत को हिंदू देश बताया था। उनके इस बयान पर काफी हंगामा हुआ था। उन्होंने कहा था कि भारत में एक विशेष तरह की संस्कृति-सभ्यता और जीवन शैली का पालन किया जाता है। हम इसे हिंदू कहते हैं, तो क्या आपको इससे कोई परेशानी है? उन्होंने कहा था कि भारत में एक संस्कृति है और हम सब एक हैं।