थानागाजी. अलवर.एक हजार से ज्यादा पट्टे जारी कर अब किए निरस्त
ग्राम पंचायत थानागाजी द्वारा प्रशासन गांवों के संघ अभियान 2010 तथा 2013 में जारी किए गए एक हजार से अधिक पट्टे निरस्त कर दिए गए हैं। जांच कमेटी ने दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए कलक्टर व सीईओ को पत्र व जांच रिपोर्ट भेजी है।
पंचायत समिति थानागाजी के पंचायत प्रसार अधिकारी श्याम सुन्दर छीपी ने बताया कि थानागाजी प्रधान ललिता देवी की अध्यक्षता में की प्रशासन स्थापना समिति की बैठक हुई थी। गठित चार सदस्यीय जांच कमेटी ने जांच में पट्टे अवैध पाए जाने पर उक्त समस्त पट्टों को निरस्त कर दिया गया है।
ये पट्टे हुए निरस्त
पट्टा बुक नंबर 8 नियम 157 (24), पट्टा बुक नंबर 13 नियम 157 (1), पट्टा बुक नंबर 16 नियम 157 (1), पट्टा बुक संख्या 17 नियम 157 (1), पट्टा बुक नंबर 24 नियम 158, पट्टा बुक संख्या 47 नियम 157 (2), पट्टा बुक नंबर 8 नियम 157 (1), पट्टा बुक संख्या 18 नियम 157 (1), पट्टा बुक संख्या 4 नियम 157 (1), पट्टा बुक 14 व 56 नियम 157 (1), पट्टा बुक संख्या 7 नियम 157 (1), पट्टा बुक नंबर 51, 07, 11, 19 नियम 157 (24), पट्टा बुक नंबर 7, 15, 26, 29 नियम 158 तथा पट्टा बुक 15, 19 नियम 157 (1)।
इसके अलावा ग्राम पंचायत सालेटा की तत्कालीन सरपंच कमला देवी एवं ग्रामसेवक के निवेदन पर जांच में अवैध पाए गए पट्टा बुक नंबर 47 का पट्टा नंबर 96 व 98 हनुमान सहाय पुत्र पन्ना मीणा तथा पट्टा नंबर 97 जगदीश, धूडाराम पुत्र चौथमल गूर्जर निवासी हींसला एवं ग्राम पंचायत दुहार चौगान का 20 जून 2002 को जारी पट्टा नियम 167 (1) वास्ते आंगनबाड़ी भवन का पट्टा भी निरस्त किया गया।
जांच रिपोर्ट भेज दी
श्याम सुन्दर छीपी पंचायत प्रसार अधिकारी थानागाजी ने बताया कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए उच्च अधिकारियों को जांच रिपोर्ट भेज दी गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें