Big news: पिकअप नदी में गिरी, दो बच्चों की मौत, 22 घायल
मोड़क (कोटा). कोटा-झालावाड़ मार्ग पर दरा गांव से आगे शनिवार देर रात साढ़े दस बजे सवारियों से भरी एक पिकअप अनियंत्रित होकर अमझार पुलिया से टकराती हुई नदी में जा गिरी। इस हादसे में दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 22 से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है। घायलों को मोड़क, सुकेत, कनवास की एम्बुलेंस से झालावाड़ भेजा गया है। तीन गंभीर घायलों को कोटा के लिए रैफर किया गया है।जानकारी के अनुसार कोटा निवासी कुछ परिवार झालावाड़ जिले के कामखेड़ा बालाजी मंदिर में एक गोठ में शामिल होने गए थे। शनिवार रात वे एक पिकअप में सवार होकर वापस लौट रहे थे। पिकअप में 20 से 25 लोग बताए जाते हैं। इनमें महिला और बच्चे भी शामिल थे। पिकअप में बैठे लोग भगवान के भजन करते चल रहे थे। अचानक अमझार नदी की पुलिया पर पिकअप अनियंत्रित हो गई और चालक अपना संतुलन खो बैठा।
चालक को कुछ समझ आता इससे पहले ही पिकअप पुलिया की रैलिंग तोड़ती हुई नदी में जा गिरी। कुछ लोग किसी तरह पिकअप से निकले और घायलों को बचाने में जुटे। इस बीच किसी ने पुलिस को सूचित किया तो मोड़क थाने से पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घायलों को पिकअप से निकाला और अस्पतालों के लिए लोगों के सहयोग से रवाना किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें