मऊ।डॉयवोर्सी लेडी से किया LOVE, घर बुलाकर बाप-बेटे ने दी दर्दनाक मौत
उत्तर प्रदेश की मऊ पुलिस ने सोमवार को एक युवक को गिरफ्तार कर 17 दिन पूर्व हुई बुनकर कालोनी में युवती की हत्या का खुलासा करने का दावा किया है। पुलिस अधीक्षक शिवप्रसाद उपाध्याय ने आज यहां कहा कि सरायलखन्सी पुलिस टीम ने जैनुल और उसके पिता को गिरफ्तार कर हत्या का खुलासा किया है।
पुलिस अधीक्षक के सामने गिरफ्तार जैनुल बशर ने बताया की संजीदा से उसका लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। वह मुझ पर शादी का दबाव बना रही थी। उसके तलाक शुदा होने के कारण मेरे परिवार वाले शादी के खिलाफ थे। उसके बार-बार दबाव बनाने पर मैने उसे नौ दिसम्बर की रात घर से भाग कर शादी करने के लिए बुलाया। वह 65000 हजार रूपये लेकर आई।
गला काटते हुए पिता ने देखा
रात में जब मैं संजीदा का गला काट रहा था तभी मेरे पिता हम्माद जग गए। दोनों ने उसकी हत्या कर शव को कालोनी के पीछे कब्रिस्तान में फेंक दिया। गिरफ्तार बशर की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू, मृतका के कपड़े, मोबाईल एंव नगद 60 हजार रुपया बरामद किया गया। पुलिस अधीक्षक ने हत्या का पर्दाफाश करने वाली टीम को पांच हजार रूपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें