रविवार, 27 दिसंबर 2015

जयपुर।आशा सहयोगिनियों के लिए बनेगा वेलफेयर फंड



जयपुर।आशा सहयोगिनियों के लिए बनेगा वेलफेयर फंड


प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में सेहत का जिम्मा संभालने वाली आशाओं के लिए अब आशा वेलफेयर फंड बनाया जाएगा। साथ ही एएनएम प्रशिक्षण में 15 फीसदी सीटें आशा सहयोगिनियों के लिए आरक्षित की जाएंगी।

चिकित्सा मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने रविवार को आशा सहयोगिनियों के सम्मान समारोह में यह संकेत दिए हैं। राठौड़ ने वैशाली नगर स्थित ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सभागार में आशा सॉफ्ट का प्रथम वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित राज्यस्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित किया।

इस दौरान आंगनबाड़ी केंद्रों पर श्रेष्ठ कार्य करने वाली 254 आशाओं, पांच ब्लॉक हैल्थ सुपरवाइजर, पांच पीएचसी हैल्थ सुपरवाइजर, पांच जिला आशा समन्वयक एवं पांच जिला नोडल अधिकारियों सहित आशा सॉ ट के सफल क्रियान्वयन में राज्यस्तरीय अधिकारियों को स मानित किया गया।

प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में सेहत का जिम्मा संभालने वाली आशाओं के लिए अब आशा वेलफेयर फंड बनाया जाएगा। साथ ही एएनएम प्रशिक्षण में 15 फीसदी सीटें आशा सहयोगिनियों के लिए आरक्षित की जाएंगी।

चिकित्सा मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने रविवार को आशा सहयोगिनियों के सम्मान समारोह में यह संकेत दिए हैं। राठौड़ ने वैशाली नगर स्थित ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सभागार में आशा सॉफ्ट का प्रथम वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित राज्यस्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित किया।

इस दौरान आंगनबाड़ी केंद्रों पर श्रेष्ठ कार्य करने वाली 254 आशाओं, पांच ब्लॉक हैल्थ सुपरवाइजर, पांच पीएचसी हैल्थ सुपरवाइजर, पांच जिला आशा समन्वयक एवं पांच जिला नोडल अधिकारियों सहित आशा सॉ ट के सफल क्रियान्वयन में राज्यस्तरीय अधिकारियों को स मानित किया गया।

समारोह की अध्यक्षता करते हुए बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष डॉ. दिगंबर सिंह ने कहा कि आशासहयोगिनियां प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ कराने में महत्वपूर्ण सहयोग देंगी। बेटी बचाओ अभियान की ब्रांड एम्बेसेडर एवं विधायक दीया कुमारी ने कहा गर्भवती महिलाओं के चिकित्सकीय देखरेख एवं शिशुओं के टीकाकरण के मामले में गांव की आशा महत्वपूर्ण कार्य कर रही हैं।

आशा सहयोगिनियों का किया सम्मान

आशा साफ्टवेयर को विकसित कर प्रभावी ढंग से क्रियान्वित करने के लिए मिशन निदेशक नवीन जैन, निदेशक आरसीएच डॉ. वीके माथुर, निदेशक सीफू डॉ. एमएल जैन, निदेशक वित रामस्वरूप सिंह, बैंक आफॅ बड़ौदा के महाप्रबंधक नागेश श्रीवास्तव, यूएनएफपीए के सुनील थॉमस, परियोजना निदेशक डॉ. तरूण चौधरी, परियोजना अधिकारी आशा वीना प्रधान और डेमोग्राफर आरसी राणावत को सम्मानित किया गया।

पांच श्रेष्ठ जिला आशा समन्वयकों में अजमेर के महेश बिहारी माथुर, जयपुर द्वितीय के देवेश्वर शर्मा, करौली के आशुतोष पांडे, कोटा महेन्द्र कुमार वर्मा, राजसमंद के हरिशंकर शर्मा।

पांच सर्वश्रेष्ठ जिला नोडल अधिकारियों में अजमेर सुखपाल, बारां के अवनीश सक्सेना, श्रीगंगानगर के कमल गुप्ता, हनुमानगढ़ के सुरेश कुमार जांगिड एवं सीकर के अजीज मोहम्मद सईद।

सर्वश्रेष्ठ ब्लॉक हैल्थ सुपरवाईजरों में नोखा बीकानेर के डॉ. सुरेश स्वामी, बाड़ी धौलपुर की सरिता देवी,आमेठ राजसमंद के जय उपाध्याय, निवाई टोंक के राजेश गुर्जर, कूदन सीकर के लोकेश कुमार।

सर्वश्रेष्ठ पीएचसी हैल्थ सुपरवाईजरों में शम्भूगढ भीलवाड़ा के हंसराज मीणा, सुजानगढ़ चुरू के अजय कुमार, बीछीवाडा डूंगरपुर के अवधेश कुमार शर्मा, धनावाद झालावाड़ के यशपाल शर्मा एवं ब बोरी प्रतापगढ़ के गोपाललाल मेघवाल।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें