शुक्रवार, 25 दिसंबर 2015

बाड़मेर। लुप्त हो रही लोक कला संस्कृति :-धोधे खा

बाड़मेर। लुप्त हो रही लोक कला संस्कृति :-धोधे खा




बाड़मेर। नेहरू युवा केन्द्र द्वारा आयोजित राष्ट्रीय युवा कोर स्वंय सेवक प्रषिक्षण कार्यक्रम मे अन्र्तराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार अलगोजा वादक धोधे खा ने युवाओ से लुप्त हो रही लोक कला संस्कृति के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आज की नई पीढी इस क्षेत्र में रूचि नहीं ले रही है जिससे जो पुराने गायक व वादक है उन्ही के साथ वह वाद्य यंत्र व गायकी भी खत्म होते जा रहे है।


घोघे खा ने स्वय सेवको से अपील कि वे आम जन में इस बात का प्रचार प्रसार करावे कि वे संगीत व वाद्ययंत्रो के वादन में रूचि लेवे तथा अभिभावक अपने बच्चो को बाल्यकाल से ही इस प्रकार के वातावरण में उन्हें तालीम देने हेतु भिजवावे। उन्होने स्वंय सेवको को अलगोजा के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा अलगोजा पर पणिहारी, केशरियो हजारी गुल रो फुल, डोरा आदि राजस्थानी गीतो की स्वर लहरियो से स्वंयसेवको को आनंददित किया।

इस अवसर पर जैसलमेर के स्वंय सेवक मांगीलाल बाना, बाड़मेर केन्द्र के स्वंय सेवक सुजानसिंह, भरत कुमार,पेमी, चुनी ने राजस्थानी गीतो की प्रस्तुति दी। प्रांरभ में नेहरू युवा केन्द्र के जिलाह युवा समन्वयक ओम प्रकाश जोशी ने स्वंय सेवको को सूचना के अधिकार, व नेहरू युवा केन्द्र के कोर कार्यक्रमो के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की ।

बाड़मेर जिला रोजगार व उद्यमिता विकास शिविर 28 दिसम्बर को।

जिला रोजगार व उद्यमिता विकास शिविर 28 दिसम्बर को।



बाड़मेर 25 दिसम्बर। राज्य सरकार के गौरवमयी 2 वष पूर्ण होने के उपलक्ष्य मंें राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन के सानिध्य में जिला रोजगार कार्यालय, कौशल एवं आजीविका विकास निगम,जिला उद्योग केन्द्र व औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय जिला रोजगार व उद्यमिता विकास शिविर का आयोजन स्थानीय आदर्श स्टंेडियम बाड़मेर में सोमवार 28 दिसम्बर को किया जायेगा।

उक्त जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी भवानी प्रताप ंिसह चारण ने बताया िकइस रोजगार व उद्यमिता विकास शिविर में बेरोजगार युवाओ को प्लसमेन्ट एजेन्सी के माध्यम से रोजगार दिलाये जाने के साथ ही विभिन्न विभागो द्वारा युवाओ को विभाग की कल्याणकारी योजनाओ की जानकारी प्रदान की जायेगी।इसी के साथ विभिन्न बैको द्वारा ऋण स्वीकृति के आदेश जारी किये जायेगें।

चारण ने बताया कि इस शिविर में सिक्युरिटी गार्ड की राष्ट्रीय कम्पनियो को आमंत्रित किया गया है जो कि शिविर स्थल पर ही साक्षात्कार लेकर युवाओ का प्रारंम्भिक चयन करेगी। इसी शिविर के दौरान नेहरू युवा केन्द्र द्वारा भी देश भक्ति एवं राष्ट्र निर्माण विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा जिसमें जो युवा प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करेगे उन्हें क्रमशः 5 हजार रू,2 हजार रू व 1 हजार रूप्ये का नकद पुरस्कार प्रदान किया जायेगा साथ ही इस अवसर पर श्रेष्ठ युवा मंडल पुरस्कार का भी वितरण किया जायेगा।

चारण ने बेरोजगार युवाओ को अपील कि की वे इस शिविर में अधिक से अधिक संख्या में पहुच कर शिविर का लाभ उठावे इस शिविर में श्रम विभाग द्वारा इस शिविर स्थल पर कमठे पर कार्य करने वाले व नरेगा पर कार्य करने वाले निर्माण श्रमिको का पंजीयन किया जायेगा तथा बेरोजगार युवाओ को को विभिन्न व्यवसायो में आर0एस0एल0डी0सी0 के माध्यम से कौषल विकास में प्रषिक्षण की जानकारी व पंजीयन कर चयन किया जायेगा।ताकि ये युवा अपने हाथ में हुनर लेकर अपनी आजीविका चला सके।

जिला रोजगार अधिकारी ने बेरोजगार युवाओ से आह्वान किया कि वे मेले में अपने शैक्षणिक योूग्यता के प्रमाण पत्र व आवष्यक दस्तावेज मय तीन फोटोग्राफ लेकर षिविर स्थल पर दिनांक 28 दिसम्बर को प्रातः10 बजे उपस्थित होवे।

फलोदी चिप्स-कुरकुरे की आड़ में शराब तस्करी का पर्दाफाश



फलोदी चिप्स-कुरकुरे की आड़ में शराब तस्करी का पर्दाफाश


थाना पुलिस ने गुरुवार को अवैध शराब की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस ने नेशनल हाइवे संख्या 15 पर रेलवे फाटक के पास अवैध शराब से भरे कंटेनर को जब्त किया है।

जब्त की गई पंजाब निर्मित शराब व हरियाणा निर्मित बीयर के 810 कार्टन की अनुमानित कीमत करीब 50 लाख रुपए आंकी गई है। कंटेनर में चिप्स-कुरकुरे की आड़ में अवैध शराब की तस्करी की जा रही थी।

थानाधिकारी वीरेन्द्रसिंह ने बताया कि मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर नेशनल हाइवे-15 पर एसपी, एएसपी, डीएएसपी के निर्देशन में सीआई, एसआई गोपालसिंह, हेड कांस्टेबल जबराराम, दमाराम, कांस्टेबल सुरेन्द्र, भंवरलाल, घमूराम, मालाराम की टीम द्वारा नाकाबंदी की गई। नाकाबंदी के दौरान कंटेनर को रोककर उसके चालक व खलासी से पूछताछ करने पर संतोषप्रद जवाब नहीं दिया गया।

जिस पर पुलिस ने कंटेनर को पुलिस थाना में लाकर तलाशी ली गई। तलाशी में ट्रोले पर रखे दो कंटनरों में से एक कंटेनर में चिप्स व कुरकुरे व दूसरे कंटेनर में अवैध शराब व बीयर भरी हुई थी। उन्होंने बताया कि कंटेनर के चालक जितेन्द्रसिंह (40) पुत्र शेर सिंह निवासी मण्डी, अहमदगढ़, पंजाब व खलासी करनेरङ्क्षसह (42) पुत्र प्यारासिंह निवासी मण्डी, अहमदगढ, पंजाब को आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। यह अवैध शराब पंजाब से बाड़मेर के रास्ते गुजरात में सप्लाई होनी थी।

जब्त अवैध शराब की कीमत 50 लाख रुपए

पुलिस के अनुसार जब्त किए गए कंटेनर में अवैध शराब व बीयर के 810 कार्टन पाए गए। जिसमें पव्वे, बोतलें व बीयर केन शामिल है। जिसकी की अनुमानित कीमत करीब 50 लाख रुपए आंकी गई है। गौरतलब है कि अवैध शराब से भरे ट्रोले की बिल्टी चिप्स व कुरकुरे के नाम की बनी हुई थी।

एक ट्रोले पर थे दो कंटेनर

पुलिस द्वारा जब्त किए गए अवैध शराब से भरे ट्रोले पर 20-20 फीट के दो कंटेनर रखे हुए थे। जिसमें पीछे वाले कंटेनर में चिप्स व कुरकुरे भरे थे तथा आगे वाले कंटेनर में अवैध शराब व बीयर भरी थी। पुलिस द्वारा आगे वाले कंटेनर को हाइड्रोलिक मशीन की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद खोला गया।

चूरू छह जिलों की एएनएम को मिलेंगे टेबलेट पीसी



चूरू छह जिलों की एएनएम को मिलेंगे टेबलेट पीसी


मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को नियंत्रित करने के लिए महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं (एएनएम) को सरकार अब हाइटेक बनाने जा रही है। प्रसूताओं व शिशुओं के स्वास्थ्य, टीकाकरण व जांच आदि की मॉनिटरिंग के लिए उन्हें अब टेबलेट पीसी दिए जाएंगे। इसमे ई-जन स्वास्थ्य एन्ड्रॉइड एप्लीकेशन इंस्टॉल होगा, जिस पर टीकाकरण आदि की जानकारी अपलोड की जाएगी। चूरू जिले में चूरू ब्लॉक की कुल 95 एएनएम को टेबलेट दिए जाएंगे।

इन जिलों में शुरू होगी योजना: सरकार ने छह संभाग के छह जिलों में प्रयोगिक तौर पर इस प्रोजेक्ट को आठ ब्लॉकों में शुरू करने जा रही है। चूरू के अलावा धौलपुर के बसेडी, झालावाड़ के डग, झालरापाटन, खानपुर, झुंझुनूं के उदयपुरवाटी, पाली में पाली ब्लॉक व टोंक के उनियारा ब्लॉक को शामिल किया गया है। बीसीएमएचओ डा. सुनील जांदू ने बताया कि इससे प्रसूताओं व शिशुओं के टीकाकरण आदि में आसानी होगी।

यह है प्रमुख उद्देश्य

- योग्य दंपतियों, गर्भवती महिलाओं तथा नवजात शिशुओं की समय पर ट्रेकिंग करना।, गुणवत्तापूर्ण उचित परामर्श करना।, खतरे के संकेतों को समय पर चिन्हित करना।स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के कार्य कौशल में अभिवृद्धि करना।

सरकार की तरफ से महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को टेबलेट पीसी देने के लिए आदेश प्राप्त हुआ है। जल्द ही सभी को टे्रनिंग देकर वितरित किए जाएंगे। -डा. अजय चौधरी, सीएमएचओ, चूरू

मातृ एवं शिशु मृत्युदर को नियंत्रित करने के लिए सरकार ई जन स्वास्थ्य के माध्यम से यह योजना शुरू कर रही। पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर छह संभाग के आठ ब्लॉकों को लिया गया है। सफल होने इसका विस्तार पूरे प्रदेश में किया जाएगा।--राजेन्द्र राठौड़, चिकित्सा एवं वास्थ्य मंत्री, राजस्थान

जालोर।'मैंने कोई गलत नहीं किया है, मैं मर्द हूं कभी झूठ नहीं बोलता'



जालोर।'मैंने कोई गलत नहीं किया है, मैं मर्द हूं कभी झूठ नहीं बोलता'


दुकान के बाहर रखे सामान को अंदर रखने की बात को लेकर गुरुवार को डीएसपी की एक दुकानदार से तकरार हो गई। इसके बाद व्यापारियों ने शहर की दुकानें बंद करा दी तथा रैली के रूप में कलक्ट्री पहुंच गए। जहां एएसपी कार्यालय में व्यापारियों के प्रतिनिधि मंडल की एएसपी व एसडीएम के साथ वार्ता हुई।

वार्ता के दौरान व्यापारियों ने डीएसपी से खेद व्यक्त कराने की बात रखी, लेकिन डीएसपी बोले 'मैंने कोई गलत नहीं किया है, मैं मर्द हूं कभी झूठ नहीं बोलता, मैं गलत बात के लिए कोई माफी नहीं मांगता।' थोड़ी देर तनातनी के बाद आखिर व्यापारी मामला शांत करने पर राजी हो गए। हुआ यूं कि शहर में ईद मिलादुन्नबी को लेकर जुलूस निकाला जा रहा था।

इस दौरान मुख्य बाजार में एक दुकान के बाहर रखे सामान को अंदर रखने की बात को लेकर पुलिस उपाधीक्षक डॉ. दुर्गसिंह राजपुरोहित व दुकानदार कुंदनमल प्रजापत के बीच तकरार हो गई। इसके बाद डीएसपी जुलूस समाप्त होने पर कोतवाली थाने पहुंच गए। इस दरम्यान व्यापारियों ने डीएसपी पर व्यापारियों के साथ बदसूलकी का आरोप लगाते हुए दुकानें बंद कर दी। वहीं एकत्रित होकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।

समझाइश का प्रयास

व्यापारियों के लामबंद होने की सूचना के बाद उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज व डीएसपी मौके पर पहुंचे। उन्होंने डीएसपी से व्यापारियों से समझाइश का प्रयास किया, लेकिन व्यापारी डीएसपी से माफी मंगवाने की बात पर अड़ गए। लेकिन डीएसपी ने माफी मांगने से इनकार कर दिया।

जाप्ता रहा तैनात

व्यापारियों के लामबंद होने की सूचना के बाद पुलिस व प्रशासन का लवाजमा भी सतर्क हो गया। कलक्टे्रट परिसर के आस-पास पुलिस जाप्ता तैनात कर दिया गया। कोतवाली थाना प्रभारी चम्पाराम, सायला थाना प्रभारी राजेन्द्रसिंह, बागरा थाना प्रभारी मोतीसिंह राजपुरोहित, महिला थाना प्रभारी विष्णुदत्त के नेतृत्व में पर्याप्त पुलिस जाप्ता तैनात रहा।

एएसपी कक्ष में हुई वार्ता

कलक्ट्री पहुंचने के बाद व्यापारियों के प्रतिनिधि मंडल की एएसपी रघुनाथ गर्ग के कक्ष में वार्ता हुई। वार्ता में एसडीएम व डीएसपी भी मौजूद रहे। व्यापार मंडल के अध्यक्ष जालमसिंह के नेतृत्व में व्यापारियों के प्रतिनिधि मंडल की वार्ताहुई। जिसमें समझाइश के बाद व्यापारी दुकानें खोलने को राजी हो गए।

वार्ता के दौरान डीएसपी ने कहा कि शहर में सड़कों पर किए गए अतिक्रमण को प्रशासन व पुलिस की ओर से हटाया जाएगा। जिसमें व्यापारियों को भी सहयोग करना होगा। जिस पर प्रतिनिधि मंडल ने सहयोग का आश्वासन दिया।

डीएसपी की ओर से माफी नहीं मांगने के बावजूद प्रतिनिधि मंडल की ओर से दुकानें खोलने की सहमति देने की बात को लेकर कुछ व्यापारियों ने विरोध जताना शुरू कर दिया। व्यापारी कलक्ट्री परिसर के बाहर आकर नारेबाजी करने लगे।

इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर आशाराम डूडी व एसडीएम हरफूल पंकज ने बाहर आकर से व्यापारियों से समझाइश की। इसके बाद व्यापारी वहां से रवाना हो गए। प्रशासन के साथ वार्ताके बाद व्यापारियों ने प्रतिष्ठान वापस खोल दिए। करीब दो-तीन घंटे बाजार बंद रहा। इसके बाद करीब तीन बजे बाजार में दुकानें वापस खुल गई।

अजमेर।कॉलेज में कोचिंग..करें आईएएस, आरएस और एनडीए एग्जाम की तैयारी

अजमेर।कॉलेज में कोचिंग..करें आईएएस, आरएस और एनडीए एग्जाम की तैयारी

राज्य के 33 कॉलेजों में श्री विद्या अनुशिक्षण (कोचिंग) योजना शुरू होगी। विद्यार्थियों को आरएएस, बैंक, नेट-जेआरएफ, एनडीए और अन्य परीक्षाओं की तैयारी कराई जाएगी। कॉलेज शिक्षा निदेशालय ने प्राचार्यों को तत्काल कोचिंग शुरू करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने वर्ष 2015-16 के बजट में 33 कॉलेजों में प्रतियोगिता परीक्षाओं की कोचिंग शुरू करने की घोषणा की थी। इसके तहत विद्यार्थियों को आरएएस, आईएएस, नेट-जेआरएफ, राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, कर्मचारी चयन आयोग, राजस्थान लोक सेवा आयोग और अन्य परीक्षाओं की कोचिंग दी जानी है। कॉलेज शिक्षा आयुक्त अनूप खींची ने प्राचार्यों को पत्र लिखकर सेल्फ फाइनेसिंग योजना के तहत कोचिंग शुरू करने के निर्देश दिए हैं। कॉलेजों में यह कक्षाएं शाम को संचालित होंगी।


यह कॉलेज शामिल
अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, उदयपुर, टोंक, सिरोही, सीकर, श्रीगंगानगर, बारां, बाडमेर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बीकानेर, सवाई माधोपुर, राजसमंद, प्रतापगढ़, पाली, नागौर, कोटा, करौली, बूंदी, चित्तौडग़ढ़, चूरू दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, जयपुर, जैसलमेर, जालौर, झालावाड़, झुंझुनूं और जोधपुर।

उदयपुर 40 फीट नीचे जंगल से युवती का नग्न शव बरामद



उदयपुर 40 फीट नीचे जंगल से युवती का नग्न शव बरामद


जिले के सायरा थाना क्षेत्र स्थित रणकपुर में सड़क से करीब 40 फीट नीचे जंगल में युवती का सिर कटा शव मिलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस कार्रवाई में पहले तो ट्रोली बैग से युवती का कटा सिर मिला। कुछ दूरी पर झाड़ में प्लास्टिक की बोरी में शॉल में लपेटा हुआ नग्न धड़ पुलिस ने बरामद किया। फिलहाल शव की शिनाख्तगी नहीं हो पाई है। प्राथमिक पड़ताल में सामने आया कि हत्या के बाद कहीं दूर से लाकर शव को यहां फेंका गया है। शव चार दिन पुराना बताया गया है।

इससे पहले शाम करीब साढ़े पांच बजे सिंगाणा ग्राम पंचायत सरपंच के पति उम्मेद सिंह ने पुलिस को एक ट्रोली बैग से दुर्गंध की शिकायत की। सूचना पर पहुंचे सायरा थानाधिकारी लीलाधर मालवीय एवं जाप्ते ने बैग खोला, तो उसमें प्लास्टिक की थैली में युवती का कटा हुआ सिर मिला। चेहरे से लिपटे बाल बड़े थे।

गुरुवार, 24 दिसंबर 2015

मुंबई।पुलिस ने बार में मारी रेड, सुरंग में मिली 21 लड़कियां



मुंबई।पुलिस ने बार में मारी रेड, सुरंग में मिली 21 लड़कियां


मुंबई में बार के अंदर मिली सुरंग का दरवाजा खोला तो सब दंग रह गए। बार में कांच की इस सुरंग के अंदर से कुल 21 लड़कियां निकलीं। दरअसल, शीशे का तहखाना बाहर से देखने में मेक अप रूप की तरह नजर आ रहा था, लेकिन जब पुलिस ने उसके दरवाजे को खोला तो दंग रह गई।

बीती देर रात मुंबई पुलिस ने जब बार के इस खूफिया रास्ते का पर्दा फाश किया तो सभी की आंखें फटी की फटी रह गईं। खूफिया रास्ते के जरिए एक सीक्रेट कमरे में बार गल्र्स को छिपाकर रखा गया था। कमरा इतना छोटा था कि 10 लोग भी मुश्किल से यहां बैठ सकें, लेकिन इस सीक्रेट कमरे में 1 दो नहीं, बल्कि 22 लड़कियों को छिपाया गया था।

नजारा देख दंग रह गई पुलिस

दरअसल, एक एनजीओ ने मुंबई पुलिस में शिकायत की थी कि बार की आड़ में लड़कियों से गैर-कानूनी काम कराया जाता है। इस शिकायत पर मुंबई पुलिस की एक टीम ने इस बार में रेड की। चारों ओर से कांच से सजे इस बार में पुलिस को सब कुछ ठीक-ठाक लगा, लेकिन एक जगह आकर पुलिस ठहर गई।

कांच की रंगबिरंगी दीवार में पुलिस को गड़बड़ लगी। जैसे ही पुलिस ने दीवार में धक्का दिया, उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। दरवाजे के पीछे एक खूफिया रास्ता था और उस खूफिया रास्ते के जरिए कमरे में लड़कियों को छिपाया गया था।

बाड़मेर बहुचर्चित 1468 पट्टा प्रकरण। पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता गम फाइल मिली हलवाई के गोदाम में ,एक और हिरासत में

बाड़मेर बहुचर्चित 1468 पट्टा प्रकरण। 

पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता गम फाइल मिली हलवाई के गोदाम में ,एक और हिरासत में 

बाड़मेर बाड़मेर नगर परिषद के खिलाफ कोतवाली थाना में दर्ज 1468 खसरा प्रकरण में गम हुई फैलो के मामले में आज बाड़मेर पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई ,आखिरकार पुलिस ने गम फाइल ढूंढा निकाली ,इस प्रकरण में गिरफ्तार वरिष्ठ लिपिक योगेश आचार्य की निशानदेही पर उसके दोस्त बल्लू श्रीमाली के गोदाम में राखी फाइल पुलिस ने बरामद कर दी ,इससे पूर्व पुलिस ने निजी कम्प्यूटर ऑपरेटर को भी , और ऑपरेटर सात दिन के रिमांड पर चल रहे हैं ,वाही तत्कालीन आयुक्त जोड़झाराम विश्नोई अपने पद स्थापना स्थल नागौर से लापता हैं ,पुलिस दल उनकी तलाश में दबिसे दे रही हैं ,जांच अधिकारी ओम प्रकाश उज्जवल ने तत्परता से कार्यवाही अम्ल में लाकर प्रकरण के पते खोल दिए ,

श्रीनगर।राष्ट्रगान: उमर अब्दुल्ला के निशाने पर PM, कहा- मोदी जी के लिए भूल है तो उपराष्ट्रपति के साथ क्यों हुआ गलत व्यवहार?



श्रीनगर।राष्ट्रगान: उमर अब्दुल्ला के निशाने पर PM, कहा- मोदी जी के लिए भूल है तो उपराष्ट्रपति के साथ क्यों हुआ गलत व्यवहार? 

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने रूस में राष्ट्रगान के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अचानक आगे बढऩे पर निशाना साधा लेकिन, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी की तरफ से हुई इसी तरह की एक भूल के बाद उनके साथ हुए व्यवहार का भी जिक्र किया है।

उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी के वाक्ये से की तुलना

अब्दुल्ला ने गुरुवार को ट्विटर पर कहा, 'रूस में जो भी हुआ उसे प्रधानमंत्री मोदी की मामूली भूल कहा जा सकता है लेकिन याद किया जाना चाहिए कि ऐसी ही मिलती जुलती घटना पर उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी के साथ किस तरह का व्यवहार किया गया था।' अंसारी इस वर्ष एक कार्यक्रम के दौरान तिरंगे को सलामी नहीं देने की वजह से आलोचना के घेरे में आ गए थे।

अब्दुल्ला ने एक ट्वीट के जवाब में कहा

अब्दुल्ला ने एक ट्वीट के जवाब में यह बात कही जिसमें प्रधानमंत्री मोदी की घटना का हवाला देते हुए सवाल किया गया था कि अगर यही गलती कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी या फिर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से हुई होती तो क्या अंजाम होता।

क्या किया था PM मोदी ने?

रूस की यात्रा पर गए प्रधानमंत्री को जब सेना की एक टुकड़ी गॉर्ड ऑफ ऑनर दे रही थी और 'जन गण मन' की धुन बजाई जा रही थी, उसी दौरान मोदी आगे बढ़ गए। इसी बीच एक रूसी अधिकारी ने विनम्रता से उनका हाथ पकड़ा और ध्यान दिलाया कि राष्ट्रगान की धुन बज रही है।

भीलवाड़ा।मानवता की सेवा में समर्पित की देह



भीलवाड़ा।मानवता की सेवा में समर्पित की देह

शहर में आजादनगर निवासी 49 वर्षीय हेमलता मेहता के गुरुवार तड़के निधन पर परिजन उनके संकल्प को पूरा करने के लिए पार्थिव देह को उदयपुर ले गए, जहां पार्थिव देह रवीन्द्रनाथ टैगोर मेडिकल कॉलेज के शरीर रचना (एनाटोमी) विज्ञान विभाग को सौंप दी गई।

उनकी पार्थिव देह चिकित्सा विज्ञान के विद्यार्थियों के शोध कार्यों में उपयोग आएगी ताकि मानवता की जटिल बीमारियों से मुक्ति दिलाने की राह आसान हो सके। उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रही हेमलता ने 19 नवम्बर को ही देहदान के लिए पंजीयन कराया था।

पूरा परिवार ले चुका देहदान का संकल्प

हेमलता और उनके पति अनिल मेहता ने गत 18 अक्टूबर को ही भीलवाड़ा में तेरापंथ युवक परिषद् की ओर से आयोजित कार्यक्रम में परिषद् के प्रकल्प देहदान महादान के तहत देहदान की घोषणा की थी। इसके बाद गत 11 नवम्बर को उनके पुत्र अनमोल ने भी देहदान की घोषणा कर समाज के लिए प्रेरक उदाहरण पेश किया।

जयपुर।पार्टी में दागियों को नहीं रहने दूंगा-तिवाडी



जयपुर।पार्टी में दागियों को नहीं रहने दूंगा-तिवाडी


राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री घनश्याम तिवाडी ने कहा है कि पार्टी में मैं असंतुष्ट नहीं हूं तथा अपने राजनीतिक जीवन पर कोई दाग नहीं लगने दूंगा लेकिन पार्टी में दागियों को भी नहीं रहने दूंगा। तिवाडी आज यहां पंड़ित दीनदयाल स्मृति संस्थान के प्रदेश स्तरीय प्रतिनिधि सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में विधायक एवं सांसद की जीत को क्षेत्र में पांच साल तक लूटपाट करने का लाईसेंस नहीं समझना चाहिए। उन्होंने कहा कि नेता कहते हैं कि मेरे क्षेत्र में मेरी सिफारिश के बिना कार्य नहीं हो सकता और इस क्षेत्र में मेरा राज है।लेकिन वह ये भूल जाते हैं कि लोकतंत्र में जनता मालिक होती है और मालिकों पर राज नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि ऐसे नेताओं को सुधारने के लिए जनता इंतजार कर रही है।

उन्होंने कहा कि भाजपा पंड़ित दीनदयाल उपाध्याय ,पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, पूर्व उपराष्ट्रपति भैरों सिंह शेखावत की सोच से चलने वाली पार्टी है और इस विचारधारा से अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति के विकास एवं भले के लिए कार्य किए जाते है और शेखावत ने प्रदेश में अंत्योदय योजना लागू की जबकि वाजपेयी ने ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों का जाल बिछाया। उन्होंने कहा कि अब पार्टी में अंत्योदय की जगह अपनोदय एवं उपरोदय के सिद्धांत लागू किये जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में नदियों को जोडऩे का कार्य उन लोगों को सौंपा गया है जिनको यही नहीं पता कि कौनसी नदी कहां से कहां तक बहती है। इसी प्रकार कला एवं संस्कृति बोर्ड का गठन किया गया है जिसके ग्यारह सदस्यों में से एक भी राजस्थान की कला एवं संस्कृति से जुडा हुआ व्यक्ति नहीं है।

तिवाडी ने कहा कि राजनेता एवं कार्यकर्ताओं के बीच कृष्ण एवं सुदामा जैसे रिश्ते होने चाहिए और पार्टी में कार्यकर्ता का सम्मान होना चाहिए। उन्होंने दो अक्टूबर को सांगानेर कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर में हुए हमले पर कहा कि मैंने इसको भी सकारात्मक सोच रखते हुए माफ कर दिया था और इस मामले में कार्यवाही करने के लिए रिपोर्ट उन्हीं लोगों को दी गई जो हमला करवाने में शामिल थे। उन्होंने कहा कि राजस्थान में कार्यकर्ताओं का स्वाभिमान बचाने के लिए ये कदम उठाए गये हैं । लेकिन कुछ लोग भय के कारण सामने आने से कतरा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान ,बलिदान एवं स्वाभिमान का प्रतीक रहा है और प्रदेश को चारागाह एवं सैरगाह नहीं बनने देंगे ।उन्होंने कहा कि संस्थान राज्य में सामाजिक न्याय एवं समरसता के लिए कार्य करेगा तथा गरीबों के लिए भी आरक्षण देने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति का सामाजिक , आर्थिक एवं राजनीतिक विकास होना चाहिए और इसके लिए गरीबों को आरक्षण देना आवश्यक हो गया है जिससे समाज में समरसता बढेगी। उन्होंने सम्मेलन में अधिक प्रतिनिधि शामिल होने पर व्यवस्थाओं को लेकर क्षमा मांगी और कहा कि संस्थान का अगला कार्यक्रम बिड़ला सभागार की बजाये अमरुदों के बाग में किया जायेगा।

उन्होंने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि उठो और चुनौती को स्वीकार करे आज तुम्हारी बारी है। इस अवसर पर उन्होंने पीढियों से पार्टी को सीचने वाले नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को याद करते हुए कहा कि ये उन्हीं की तपस्या है जिसके बलबूते यह संगठन यहां तक पहुंचा है और ऐसे नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की भावना का सम्मान होना ही चाहिए। उन्होंने कहा कि पंड़ति दीन दयाल उपाध्याय के शताब्दी वर्ष होने के नाते वह प्रदेश के हर विधानसभा क्षेत्र में जायेंगे तथा उनके विचारों और आदर्शो का प्रचार प्रसार करेंगे।

60वें B'Day पर दाऊद चुनेगा अपना उत्तराधिकारी? ये होगा अंडरवर्ल्ड का नया KING

60वें B'Day पर दाऊद चुनेगा अपना उत्तराधिकारी? ये होगा अंडरवर्ल्ड का नया KING

अंडरवर्ल्ड डॉन और भारत का नंबर वन भगोड़ा दाऊद इब्राहिम अपने 60 वें बर्थ-डे पर अपने काले साम्राज्य के उत्तराधिकारी की घोषणा कर सकता है। बता दें कि 26 दिंसबर को दाऊद इब्राहिम का जन्मदिन है। जानकारी के मुताबिक दाऊद इब्राहिम अपना बर्थ डे कराची या दुबई में मना सकता है।

अनीस इब्राहिम होगा डी-कंपनी का नया किंग

अंग्रेजी अखबार 'मुंबई मिरर' में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान की सिक्योरिटी एजेंसियों के संरक्षण में रह रहा दाऊद अपने काले कारोबार के लिए उत्तराधिकारी की घोषणा कर सकता है। इसके लिए सबसे आगे दाऊद के छोटे भाई अनीस इब्राहिम का नाम है। सूत्रों के मुताबिक दाऊद का सबसे खास छोटा शकील गैंग डी कंपनी के सीईओ की भूमिका में ही रहेगा। हालांकि इस संबंध में डी-कंपनी की ओर से ऐसा कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है। डी कंपनी के करीबियों का कहना है कि उन्हें भी ऐसी कोई जानकारी नहीं है भाई (दाऊद) ऐसी कोई घोषणा करने वाले हैं।
अरबों डॉलर का है दाऊद का कारोबार
रिपोर्ट के मुताबिक दाऊद का कारोबार 10 बिलियन डॉलर (10 अरब डॉलर) है। जिसमें ड्रग्स, बैटिंग, हवाला और ऑर्म्स सप्लाई का कारोबार है। दाऊद की बढ़ती उम्र और गिरती सेहत उसे इतना बड़ा कारोबार संभालने की इज्जत नहीं दे रही। हालांकि ऐसा नहीं है दाऊद उत्तराधिकारी घोषित करने के बाद एक्टिव नहीं रहेगा। वह डी कंपनी में कुछ साल काम करता रहेगा।
दाऊद के दो भाई डी-कंपनी में ज्यादा एक्टिव नहीं
भाई नूरूल हक उर्फ नूरा की मौत और इकबाल कासकर के दुबई से डेप्युटेशन के बाद दाऊद अपने तीन भाइयों अनीस, हुमायूं और मुस्तकीम के साथ दुबई में रहता है। हुमायूं और मुस्तकीम गैंग में ज्यादा एक्टिव नहीं रहते हैं। मुस्तकीम एक पुरानी बीमारी से परेशान है, जिसके चलते वह घर पर ही रहता है।
टैलेंट की जगह परिवारवाद को महत्व
1994 में छोटा राजन के डी-कंपनी से अलग होने और दाऊद के किनारा कर लेने के बाद छोटा शकील दाऊद का सबसे करीबी बन गया था। लेकिन माफिया परिवार में पॉलिटिक्स की तरह टैंलेट और वफादारी से ज्यादा परिवारवाद को महत्व दिया जाता है। इसके लिए अनीस की तुलना में छकील का गैंग में बहुत ऊपर तक जाना संभव नहीं है।
साम्रज्य नहीं छोड़ना चाहता है दाऊद
दाऊद के मारुख और मोईन नाम के दो बच्चे हैं, जिनमें मारुख की शादी पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर जावेद मियांदाद के बेटे जुनैद मियांदाद से हुई है। वहीं दाऊद का बेटे मोईन ने साम्राज्य को संभालने को लेकर दाऊद को आश्वस्त किया है। हालांकि, दाऊद पर उसकी पत्नी मेहजबीन एक नई पारी शुरू करने के लिए दबाब डालती रही है लेकिन वह अपने साम्राज्य को छोड़ना नहीं चाहता।
दावत में शामिल होने वालों पर खुफिया एजेंसियों की नजर
मुंबई पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों की उन लोगों पर कड़ी नजर है जिन्हें दाउद ने अपने जन्मदिन की पार्टी में आमंत्रित किया है। सुरक्षा एजेंसियों के पास 35 ऐसे लोगों की सूची पहले से ही है। इस सूची में यूएई के शाही परिवार के सदस्य और प्रभावशाली राजनयिक भी शामिल हैं। हालांकि डी कंपनी ने ऐसे किसी भी आयोजन से इनकार किया है।

मुंबई।1 जनवरी से थाने जाने का झंझट खत्म, फोन से करें FIR, वॉट्सएप पर मिलेगी कॉपी



मुंबई।1 जनवरी से थाने जाने का झंझट खत्म, फोन से करें FIR, वॉट्सएप पर मिलेगी कॉपी


महाराष्ट्र में नए साल (1 जनवरी) से एफआईआर दर्ज कराने के लिए आपको थाने के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। दरअसल महाराष्ट्र सरकार के फैसले के मुताबिक एक जनवरी से राज्य के सभी पुलिस स्टेशनों को ऑनलाइन कर दिया जाएगा।

पुलिस स्टेशनों के ऑनलाइन के बाद लोग अपने मोबाइल से ही एफआईआर दर्ज करा सकेंगे। इसकी कॉपी भी उन्हें वॉट्सएप के जरिए मिल जाएगी, साथ ही फाइलिंग की सूचना भी एसएमएस से दी जाएगी। यह घोषणा मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस ने राज्य विधानसभा में शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए कही।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हर थानों को ऑनलाइन और पेपरलैस किया जाएगा। हर थाने केन्द्र सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप ऑनलाइन शिकायत दर्ज करेंगे। फडनवीस ने कहा कि अभी तक किसी भी राज्य सरकार ने यह कदम नहीं उठाया है। हम इसका नवाचार करने जा रहे हैं।

नई दिल्ली।आजाद संस्पेंशन: DDCA में जेटली के लिए खिलाफ जांच चाहता है BJP का मार्गदर्शक मंडल



नई दिल्ली।आजाद संस्पेंशन: DDCA में जेटली के लिए खिलाफ जांच चाहता है BJP का मार्गदर्शक मंडल

सांसद कीर्ति आजाद को 'पार्टी विरोधी गतिविधियों' के चलते निलंबित किए जाने के बाद भाजपा के चार वरिष्ठ नेताओं ने एक बैठक की। लालकृष्ण आडवाणी, शांता कुमार और यशवंत सिन्हा, मुरली मनोहर जोशी के घर पर मिले। बैठक में क्या बात हुई यह खुलासा नहीं हुआ है।

सूत्रों के मुताबिक पार्टी के मार्गदर्शक मंडल में शामिल आडवाणी और जोशी के साथ-साथ ये नेता चाहते हैं कि जेटली के खिलाफ डीडीसीए को लेकर लगे आरोपों की जांच कराई जाए। वो चाहते हैं कि अरुण जेटली के खिलाफ जांच कमीशन नियुक्त किया जाए।

विरोधियों को हमला करने का मिला मौका

वरिष्ठ नेताओं का मानना है कि कीर्ति के खिलाफ हुई कार्रवाई से फायदा कम और नुकसान ज्यादा हुआ है। इससे विरोधी दलों को हमला करने का मौका मिलेगा। सरकार और पार्टी दोनों का जनता के बीत ऐसा संदेश जा रहा है कि कीर्ति व्हिसल ब्लोअर थे, जिनकी आवाज दबाने की कोशिश की गई। इन नेताओं के बीच दो महीने में यह दूसरी मुलाकात है, इससे पहले बिहार चुनाव में भाजपा की हार के बाद बैठक की थी और खुले आम पार्टी नेतृत्व पर सवाल उठाया था।

पार्टी फोरम में उठाएंगे मुद्दा

वरिष्ठ नेता इस मसले पर कोई संयुक्त बयान जारी नहीं करेंगे, वो इस मुद्दे को पार्टी फोरम में उठाएंगे। कीर्ति के निलंबन, जांच कमिशन के जरिए डीडीसीए की जांच और बिहार की हार समेत कई मुद्दे उठाए जाएंगे।

कीर्ति ने पीएम पर दागे सवाल

कीर्ति ने पीएम नरेंद्र मोदी से अपने निलंबन की वजह पूछी है। उन्होंने कहा, 'मैं पीएम नरेंद्र मोदी से कहना चाहता हूं कि उन्हें सामने आकर सामने आकर बताना चाहिए कि मेरा कसूर क्या है। मैं जानना चाहता हूं कि क्या मुझे इसलिए निलंबित किया गया है कि मैंने डीडीसीए में भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई है। क्या मुझे इसलिए निलंबित किया गया है कि मैंने बीसीसीआई में भी भ्रष्टाचार के अन्य मामलों में आवाज उठाई थी। पार्टी को साफ करना चाहिए कि मैंने किनके साथ सांठ-गांठ की है।