मुंबई।1 जनवरी से थाने जाने का झंझट खत्म, फोन से करें FIR, वॉट्सएप पर मिलेगी कॉपी
महाराष्ट्र में नए साल (1 जनवरी) से एफआईआर दर्ज कराने के लिए आपको थाने के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। दरअसल महाराष्ट्र सरकार के फैसले के मुताबिक एक जनवरी से राज्य के सभी पुलिस स्टेशनों को ऑनलाइन कर दिया जाएगा।
पुलिस स्टेशनों के ऑनलाइन के बाद लोग अपने मोबाइल से ही एफआईआर दर्ज करा सकेंगे। इसकी कॉपी भी उन्हें वॉट्सएप के जरिए मिल जाएगी, साथ ही फाइलिंग की सूचना भी एसएमएस से दी जाएगी। यह घोषणा मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस ने राज्य विधानसभा में शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए कही।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हर थानों को ऑनलाइन और पेपरलैस किया जाएगा। हर थाने केन्द्र सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप ऑनलाइन शिकायत दर्ज करेंगे। फडनवीस ने कहा कि अभी तक किसी भी राज्य सरकार ने यह कदम नहीं उठाया है। हम इसका नवाचार करने जा रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें