भीलवाड़ा।मानवता की सेवा में समर्पित की देह
शहर में आजादनगर निवासी 49 वर्षीय हेमलता मेहता के गुरुवार तड़के निधन पर परिजन उनके संकल्प को पूरा करने के लिए पार्थिव देह को उदयपुर ले गए, जहां पार्थिव देह रवीन्द्रनाथ टैगोर मेडिकल कॉलेज के शरीर रचना (एनाटोमी) विज्ञान विभाग को सौंप दी गई।
उनकी पार्थिव देह चिकित्सा विज्ञान के विद्यार्थियों के शोध कार्यों में उपयोग आएगी ताकि मानवता की जटिल बीमारियों से मुक्ति दिलाने की राह आसान हो सके। उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रही हेमलता ने 19 नवम्बर को ही देहदान के लिए पंजीयन कराया था।
पूरा परिवार ले चुका देहदान का संकल्प
हेमलता और उनके पति अनिल मेहता ने गत 18 अक्टूबर को ही भीलवाड़ा में तेरापंथ युवक परिषद् की ओर से आयोजित कार्यक्रम में परिषद् के प्रकल्प देहदान महादान के तहत देहदान की घोषणा की थी। इसके बाद गत 11 नवम्बर को उनके पुत्र अनमोल ने भी देहदान की घोषणा कर समाज के लिए प्रेरक उदाहरण पेश किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें