शुक्रवार, 25 दिसंबर 2015

बाड़मेर। लुप्त हो रही लोक कला संस्कृति :-धोधे खा

बाड़मेर। लुप्त हो रही लोक कला संस्कृति :-धोधे खा




बाड़मेर। नेहरू युवा केन्द्र द्वारा आयोजित राष्ट्रीय युवा कोर स्वंय सेवक प्रषिक्षण कार्यक्रम मे अन्र्तराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार अलगोजा वादक धोधे खा ने युवाओ से लुप्त हो रही लोक कला संस्कृति के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आज की नई पीढी इस क्षेत्र में रूचि नहीं ले रही है जिससे जो पुराने गायक व वादक है उन्ही के साथ वह वाद्य यंत्र व गायकी भी खत्म होते जा रहे है।


घोघे खा ने स्वय सेवको से अपील कि वे आम जन में इस बात का प्रचार प्रसार करावे कि वे संगीत व वाद्ययंत्रो के वादन में रूचि लेवे तथा अभिभावक अपने बच्चो को बाल्यकाल से ही इस प्रकार के वातावरण में उन्हें तालीम देने हेतु भिजवावे। उन्होने स्वंय सेवको को अलगोजा के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा अलगोजा पर पणिहारी, केशरियो हजारी गुल रो फुल, डोरा आदि राजस्थानी गीतो की स्वर लहरियो से स्वंयसेवको को आनंददित किया।

इस अवसर पर जैसलमेर के स्वंय सेवक मांगीलाल बाना, बाड़मेर केन्द्र के स्वंय सेवक सुजानसिंह, भरत कुमार,पेमी, चुनी ने राजस्थानी गीतो की प्रस्तुति दी। प्रांरभ में नेहरू युवा केन्द्र के जिलाह युवा समन्वयक ओम प्रकाश जोशी ने स्वंय सेवको को सूचना के अधिकार, व नेहरू युवा केन्द्र के कोर कार्यक्रमो के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें